प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने गिनाई विभाग की उपलब्धियां।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ऊर्जा विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान दो दशक पूर्व की दिग्गी कांग्रेस सरकार पर व्यंग्यात्मक लहजे में निशाना साधा है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस के राज में बिजली कब आएगी यह लोग पूछते थे, लेकिन अब यह पूछते हैं कि कब चली गई। इतना ही नहीं कांग्रेस की उस सरकार में रात-रात भर बिजली कटौती में चीखते बच्चों को मां अपने पल्लू से हवा करती थीं, लेकिन आज शिवराज सरकार में हालात बदल गए हैं। शिवराज सिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। बिजली सरप्लस हुई है। पर्याप्त मात्रा में बिजली शहर और गांव-गांव तक पहुंच रही है।
शनिवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर – ने अपने ऊर्जा विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारे मध्य प्रदेश में कृषकों के लिए कृषि मित्र योजना लागू की गई है। यह योजना आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। 3 HP (हॉर्स पॉवर) से अधिक के स्थायी पंप कनेक्शन लोगों को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दिए जाएंगे। 50 फीसदी मध्य प्रदेश सरकार भरेगी और 50 प्रतिशत किसान भाई भरेंगे। पंप कनेक्शन का मेंटेनेंस प्रदेश सरकार करेगी। किसानों को स्थाई पंप लगाने की योजना में लाभ दिया गया है। 1 किलो वाट तक के जो बिल है अगस्त तक के मध्य प्रदेश सरकार ने फ्रिज किए हुए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग में 997 करोड़ रुपए की लागत से पूरे सिस्टम का सुदृढ़ीकरण मतलब SMD योजना से ट्रांसफार्मर का उन्नयन किया जा रहा है। जिसमें विद्युत लाइनों का मेंटेनेंस का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है। साथ ही सामान्तर लाइन का प्रयास है। जिससे यदि एक लाइन पर लोड हो तो उसे दूसरी लाइन पर डायवर्ट किया जा सके। इससे ट्रिपिंग की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर पूंछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि अभी शहर में एक भी स्मार्ट मीटर नहीं लगा है। ना ही इसके लिए किसी कंपनी या एजेंसी को टेंडर हुआ है। इसलिए यह अफवाह है कि स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन ऊर्जा मंत्री तोमर ने सफाई दी कि स्मार्ट मीटर इसलिए लगेंगे लोगों को सुविधा मिले वह देख सकें हमारे घर में कितनी बिजली जल रही है। बिजली ज्यादा खर्च ना करके उसकी सेविंग कर सकें। बिजली से जुड़ा पूरा डेटा अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। परंतु स्मार्ट मीटर के लिए अभी कोई टेंडर नहीं हुए हैं, कोई एजेंसी भी फिक्स नहीं हुई है।
कांग्रेस के बिजली कटौती के आरोपों पर जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कि कांग्रेस के शासन काल में पता ही नहीं चलता था बिजली कब आती है। पर शिवराज सिंह के शासन काल में बिजली कटौती सिर्फ मेंटेनेंस के लिए होती है। सड़कों के चौड़ीकरण का काम हो रहा है। मोनोपल लगने का काम हो रहा है, इसलिए बिजली जा रही है। कुछ घंटे बिजली को रोका जाना आवश्यक होता है।