प्रदेश पंचायत सचिवों कि सौ प्रतिशत अनुकम्पा, विभाग में संवेलियन मुख्य मांग रखेंगे, हाकिम सिंह यादव.
Hakim Singh Yadav stated that ninety percent of the District Panchayat Secretaries will demand compassion in the department with a focus on supervision
भोपाल ! विगत दिनों में बिधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड बहुमत से पुनः सरकार बनने जा रही इस के लिए 20 हजार पंचायत सचिवों कि और से आजाद पंचायत सचिव कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम सिंह यादव ने शुभकामनाएं दी साथ ही आने बाले सरकार से प्रदेश के पंचायत सचिवों कि प्रमुख मांगे सौ प्रतिशत अनुकम्पा, विभाग में संवेलियन, सेवानिवृत्त सचिव साथियों को अर्जित अवकाश,नगदीकरण का लाभ दिया जाए यही मांग मजबूती से रखेंगे और सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी यह पूर्ण उम्मीद है
प्रदेश के पंचायत सचिवों कि और से मैं सरकार को भरोसा दिलाता हूं कि प्रदेश के विकास और जन मानस तक योजना का लाभ पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करेंगे
प्रदेश में संचालित होने बाली योजनाओं में आने बाली समस्या जैसे फ़र्जी सी सी एम हेल्प लाइन, मनरेगा के कार्यों का ओनलाइन मूल्यांकन, पोर्टल संम्बधि कार्यों को सरलीकरण किया जाने हेतु प्रयास करेंगे