बीवी से मार खाने वाला खुशनसीब, देवी होती है पत्नी, मार खाओ : जज रोहित आर्या
One who gets beaten by his wife is lucky, wife is a goddess, get beaten: Judge Rohit Arya
भारत में न्यायपालिका हो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कोर्ट में भारत के हर नागरिक के साथ हुए अन्याय के लिए इंसाफ दिया जाता है. हालाँकि. भारत की न्यायपालिका अपनी लेट-लतीफी की वजह से बदनाम भी है. ऐसे कई मामले हैं, जो कई सालों से कोर्ट में अटकी पड़ी है. तारीख पर तारीख का कांसेप्ट इसी कोर्ट रुम से आया है. फैसलों में देरी की वजह से अपराधी अपराध करने से हिचकते नहीं है.
कोर्ट में जज की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. किसी मामले पर वकीलों के दलील को सुनने के बाद जज साहब अपना फैसला सुनाते हैं. जज की जिम्मेदारी है कि वो मामले पर न्याय कर सके. भारत के संविधान में भी कहा गया है कि भले ही सौ बेगुनाह छूट जाए लेकिन एक मासूम को सजा नहीं मिलनी चाहिए. जज को काफी होशियारी और जिम्मेदारी से फैसले लेने होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से मध्यप्रदेश के जज श्री रोहित आर्या के वीडियोज शेयर किये जा रहे थे. अब श्री रोहित आर्या रिटायर हो चुके हैं.
पति को कही थी ऐसी बात
रिटायरमेंट के दौरान श्री रोहित आर्या को काफी भावुक विदाई दी गई. जज साहब अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके एक हियरिंग का वीडियो शेयर किया गया, जो वायरल हो रहा है. इस मामले में एक पति ने अपनी पत्नी की पिटाई से तंग आकर न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले पर जज साहब ने कहा कि बीवी से मार खाने वाला पति धन्य हो जाता है.
देवी होती है बीवी
क्लिप में जज साहब को और भी काफी कुछ कहते हुए देखा गया. उन्होंने आगे कहा कि पत्नी देवी होती है. उससे मार खाना गलत कहां है? हालांकि, लोगों को जज साहब का ये चुटीला अंदाज कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि अगर यही एक पति ने किया तो उसे जेल की हवा खानी पड़ती है. कई लोगों ने इसे भारतीय न्याय व्यवस्था का पतन बताया. आपको बता दें कि श्री रोहित आर्या अपने इस तरह के फैसलों के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब उनके रिटायरमेंट के बाद कई लोगों ने इन वीडियोज को फिर से शेयर करना शुरू किया है.