चंदला विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेश प्रजापति के खिलाफ जन आक्रोश: 5 वर्ष कुछ किया नहीं, अवैध बालू के कारोबार को ही बढ़ावा स्वयं अपने करीबियों की बड़ाई अकूत दौलत.!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में छतरपुर जिले से चंदला विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक राजेश प्रजापति की राजनीतिक हालात वर्तमान में ठीक नहीं बताई जा रही है। पार्टी सर्वे एवं मीडिया सर्वे में बेहद चिंता जनक हालत सामने निकलकर आई l भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधायकों की करवाई गई गोपनीय सर्वे रिपोर्ट भी नकारात्मक आई है l एड़ी चोटी का जोर लगाकर टिकट पाही लेते हैं, तो जनता के द्वारा दरकिनार किया जाएगा l क्षेत्र से निकलकर जनता के द्वारा जो बातें सामने आ रही हैं, उनमें कहा जा रहा है कि बीते 5 वर्ष तक विधायक राजेश प्रजापति के द्वारा कोई भी ठोस विकास के प्रयास नहीं किए गए और नई क्षेत्र में विकास किया गया है l उन्होंने गिने चुने अपने दो चार चाटुकारों के अलावा स्वयं का विकास किया है l जनता के विकास से उनका कोई सरोकार नहीं रहा है। क्षेत्र में खुलेआम अवैध बालू का कारोबार भी राजेश प्रजापति के संरक्षण में उनके ही चिंतकों के द्वारा किया जा रहा है l विधायक निधि में भी बेहद हेर फेर के आरोप लगे हैं। विधायक निधि से क्षेत्र में नलकूपों के खनन करवाए गए, जिनके बिल भारी भरकम लगाय गए है l
चंदला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में भी विधायक निधि में भारी स्तर पर गड़बड़ घोटाले निकलकर सामने आए है l अब ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दूसरे उम्मीदवार पर नजर रखी जा रही है l वा मुश्किल राजेश प्रजापति टिकट पाही लेते हैं, तब भी चुनाव जीतना टेढ़ी खीर बना हुआ है। जनता का स्पष्ट कहना है कि बीते 5 साल में विधायक राजेश प्रजापति ने स्वयं के कारोबार के अलावा और दूसरा कोई विकास का कार्य गंभीर रूप से नहीं किया। वही उनके के पिता आरडी प्रजापति के द्वारा रोजाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को खुलेआम कई बार अपमानित किया जा चुका है l भारतीय जनता पार्टी को दिन रात पानी पी पी कर विधायक के पिता के द्वारा कोसा जाता है। अब ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राजेश प्रजापति को अपना उम्मीदवार कैसे बनती है देखना दिलचस्प होगा ?