November 21, 2024

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम

0

*अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दिव्य भव्य एवं अलौकिक मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट समिति के सदस्यों की ओर से की गई प्राण-प्रतिष्ठा का चतुर्दिक मनाया गया उत्सव**श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व आलापुर तहसील परिसर स्थित मंदिर समेत सभी प्रमुख मठ मंदिरों एवं जय बजरंग इंटर मीडिएट कालेज रामनगर समेत कई शिक्षण संस्थानों में अखंड रामायण पाठ भजन कीर्तन के किये गये आयोजन तथा हवन पूजन के भी हुए जगह जगह कार्यक्रम**आलापुर तहसील परिसर स्थित मंदिर में एलईडी टीवी पर लाइव प्रसारण के जरिए अयोध्या में हुए प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के साक्षी बने लोग**उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ल एवं उनकी धर्मपत्नी बंदना शुक्ला एवं तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव तथा उनकी धर्मपत्नी प्रगति श्रीवास्तव ने जहां हवन पूजन में निभाई थी सहभागिता वही आज उपजिलाधिकारी की धर्मपत्नी बंदना शुक्ला, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी प्रगति श्रीवास्तव व नायब तहसीलदार द्वय कौशलकांत मिश्र राजकपूर, लेखपाल संघ अध्यक्ष विपिन त्रिपाठी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष काली प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष अशोक मिश्र, सुनीत द्विवेदी, सुरेन्द्र नाथ उपाध्याय, अधिवक्ता संघ के महामंत्री शेषनाथ सिंह, पूर्व महामंत्री पंडित राकेश त्रिपाठी राजमणि यादव, एडवोकेट राजवर्धन पाण्डेय, एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र, एडवोकेट जेपी सिंह विनय मिश्र,सुनील यादव, भाजपा नेता अनूप सिंह पिंटू, शेषनाथ दुबे, चिंतामणि पाण्डेय, तरुण उपाध्याय, धीरेन्द्र पाण्डेय, लेखपाल दयाशंकर, कानूनगो मुन्नीलाल समेत सभी राजस्व कर्मी एवं अधिवक्ता व क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिक भी लाइक प्रसारण के जरिए बने साक्षी, तत् पश्चात आयोजित भंडारे में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण**रामनगर विकासखंड कार्यालय को खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश वर्मा के नेतृत्व में कल से ही भव्य सजावट के साथ आज मनाया गया प्राण-प्रतिष्ठा का महा उत्सव**रामनगर में समाज सेविका डॉक्टर पूनम राय के कार्यालय पर भाजपा नेत्री अम्बिका जायसवाल, कुमुद सिंह, अनुपम सिंह समेत कई अन्य महिलाओं ने बाकायदा किया सुन्दर काण्ड का पाठ, समाज सेविका डॉक्टर पूनम राय ने सभी उपस्थित लोगों को सुंदर काण्ड की पुस्तक भेंट कर किया सम्मानित वहां भी लगी एलसीडी टीवी के जरिए प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन को लाइव देख बने सभी साक्षी**अन्नापुर ग्राम पंचायत के पंडित पूरा में स्थित काली माता के स्थान पर अखंड रामायण पाठ का किया गया आयोजन, आयोजन में सभी ग्राम वासियों की रही सहभागिता, सभी ने हवन पूजन व भंडारे में किया प्रतिभाग**मसेना मिर्जापुर रामनगर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं विद्युत उपकेंद्र परिसर स्थित श्रीमन कामेश्वरम मंदिर में भी किये गये धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन**जहांगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सभी मंदिरों पर अधिशाषी अधिकारी विनय द्विवेदी के नेतृत्व में भव्य सजावट कराकर भजन कीर्तन का किया गया था आयोजन एलसीडी के जरिए भी आज प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने लोग**अछती ग्राम पंचायत में वीरेन्द्र मौर्य व उनके अनुज रणविजय मौर्य व दिग्विजय मौर्य ने अछती बाजार स्थित मंदिर की भव्य सजावट कराकर कराया रामायण पाठ एवं भंडारे का आयोजन**प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आलापुर सर्किल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये गये थे खास इंतजाम, अब सांयकाल घर-घर श्रीराम ज्योति प्रज्वलित कर मनाया जायेगा दीपोत्सव आतिशबाजी के साथ महा उत्सव का गांव गांव घर घर मनेगा जश्न*

महेंद्र तिवारी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor