केस्को के साथ 1.68 करोड़ का फ्रॉड, कौन हजम कर गया 1905 उपभोक्ताओं का पैसा?
कानपुर में कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी(केस्को) के साथ 1.68 करोड़ रुपये का फ्रॉड सामने आया है. इससे केस्को विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस कमिश्नर ने इस ठगी का खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को 1-1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक केस्को को जून और जुलाई महीने मे 1900 से अधिक उपभोक्ताओं का पैसा नहीं मिला था.
पैसा ट्रांसफर न होने और खाते से हेराफेरी की शिकायत करते हुए केस्को ने आईसीआईसीआई बैंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. केस्को के राजस्व में करोड़ों रुपये की ठगी के मामला सामने आने के बाद कमिश्नरेट के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया. उसने सर्विलांस, साइबर सेल, स्वाट टीम समेत एक स्पेशल टीम को मामले की जांच में लगाया गया.
इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली और बागपत से ठगी करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है. बता दें कि केस्को में बिल जमा करने के लिए कानपुर के उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक के गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन अपना बिल जमा करते हैं.
कोस्को को लगा करोड़ों का चूना
उपभोक्ता के बिलों की जमा राशि आईसीआईसीआई बैंक केस्को के खाते में ट्रांसफर करता है. लेकिन बीते महीने जब केस्को को 1905 उपभोक्ताओं के रुपये का ट्रांसफर नही हुआ तो विभाग ने छानबीन शुरू की. इसमें सामने आया कि बैंक ने किसी दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. इस पर केस्को ने ग्वालटोली थाने में आईसीआईसीआई बैंक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इधर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो मामले के तार बागपत मेरठ दिल्ली समेत अलग-अलग जिलों से जुड़ते नजर आए.?
कैसे लगाते थे चूना?
अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने अलग-अलग जिलों में छानबीन शुरू की. इसके बाद ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया. जांच में सामने आया कि हैकर्स आईसीआईसीआई बैंक की बड़ौत शाखा में उपभोक्ताओं की जमा हो रही रकम के गेटवे का यूआरएल हर एक से 2 घंटे में चेंज करते थे. इस तरह से वह लाखों रुपये की रकम केस्को इलेक्ट्रॉनिक के नाम से खुले अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे थे. ये अकाउंट बागपत निवासी सुमन के नाम पर था.
ठगी करने वालों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल
इस ठगी करने वाले गिरोह में सॉफ्टवेयर इंजीनियर. बिजली विभाग का ठेकेदार समेत अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस को पकड़े गए बैंक के 6 शातिरों के पास से 30 से अधिक मोबाइल, दर्जनों एटीएम कार्ड और 90 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस टीम कई जनपदों में ठगी के नेटवर्क को खंगाल रही है. शानदार काम करने वाली साइबर सर्विलांस की टीम को एक-एक लाख रुपये का इनाम भी दिया गया है.