ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे गुजरात के दामाद हैं, मेरा उनसे दूसरा रिश्ता है :- नरेंद्र मोदी
ग्वालियर सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री का बच्चों ने किया जोरदार स्वागत, पीएम ने बच्चों को दिलाए नौ संकल्प।
उदित नारायण
ग्वालियर / भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे, उन्होंने यहाँ युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्वालियर की यह धरती पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। उन्होंने कहा कि आपके सपने और संकल्प दोनों बड़े होने चाहिए। उन्हाेंने कहा कि शार्ट कट तात्कालिक लाभ पहुंचता है लेकिन लांग टर्म की सोच के साथ काम करना होगा। जो भी व्यक्ति तात्कालिक स्वार्थ के लिए काम करता है। उससे समाज व राष्ट्र का नुकसान होता है। मोदी ने स्टूडेंट्स को नवरात्रि के अवसर पर 9 संकल्प भी दिलाये ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिंधिया स्कूल की स्थापना दिवस समारोह में अपने संबोधन के जरिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपनी नजदीकी बताकर भाजपा में उनके कद को लेकर उठते रहने वाले सवालों पर भी विराम लगा दिया। मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘गुजरात का दामाद’ बताया और उनकी दिल खोलकर तारीफ की। इसके बहाने पीएम मोदी ने बीजेपी में सिंधिया का कद भी बढ़ा दिया। सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हरदीपपुरी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड गायक नितिन मुकेश, कम्पोजर मीत ब्रदर्स आदि मौजूद रहे।
सिंधिया परिवार का काशी के विकास में विशेष योगदान
प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर की यह धरती पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। ग्वालियर से मेरा विशेष नाता है, एक तो मैं काशी का सांसद हूं और काशी का संरक्षण करने में सिंधिया परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। काशी में गंगा घाटों और काशी हिंदु विश्वविद्यालय का निर्माण सिंधिया परिवार ने ही कराया था। आज काशी का विकास हो रहा है, उसे देखकर वैजाबाई और महाराज माधोराव की आत्मा प्रसन्न हो रही होगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामाद
पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर से मेरा दूसरा नाता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे गुजरात के दामाद हैं, इसलिए मेरा उनसे दूसरा रिश्ता है। इतना ही नहीं, एक और बात है। मेरा गांव गायकबाड़ स्टेट का गांव था और उन्होंने पहला प्राथमिक स्कूल बनवाया था। उसमे मैंने मुफ्त में शिक्षा ग्रहण की थी। इसी गायकबाड़ परिवार में सिंधिया की ससुराल है।
हमने असंभव को संभव करके दिखाया है
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने दस साल में दीर्घकालीन योजना के साथ काम किया। देश में 60 साल से डिमांड हो रही थी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई जाए। यह काम हमारी सरकार ने किया है। दशकों से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक कानून बनाने की डिमांड कर रही थीं, वह भी हमने करके दिखाया है। मेरे पास काम की इतनी बड़ी लिस्ट है कि बताते हुए पूरी रात बीत जाएगी।
मोदी ने कहा – ड्रीम बिग अचीव बिग
मोदी ने कहा कि आज की यंग जनरेशन के लिए देश में एक पोजिटिव माहौल बने ऐसी मेरी सोच है, एक ऐसा माहौल जिसमें आज की जनरेशन के पास अवसर की कोई कमी ना हो, एक ऐसा माहौल जिसमें भारत का युवा बड़े सपने देखे और उसे प्राप्त भी करे, ड्रीम बिग अचीव बिग। आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे बड़ा सोचें क्योंकि उसी से वे स्वयं को और देश को गौरवांवित करेंगे।
पीएम मोदी ने शार्ट कट से किया सावधान
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल शार्ट कट की सोच बहुत बढ़ती जा रही है लेकिन चाहे शिक्षा हो, करियर हो, जीवन हो या फिर पोलिटिक्स यहाँ शोर्ट कट तात्कालिक लाभ पहुंचा सकता है लेकिन आपको लॉन्ग टर्म सोचना चाहिए, जो भी व्यक्ति समाज में या सियासत में तात्कालिक लाभ के लिए काम करता है उससे समाज का राष्ट्र का नुकसान हो होता है।
प्रधानमंत्री का बच्चों ने किया जोरदार स्वागत
पीएम मोदी के पहुंचने पर हवाई पट्टी से अश्वारोही छात्रों का एक दस्ता उनको एस्कॉर्ट करके मंच तक लेकर गया। मंच पर पहुंचने पर वहां उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत भाषण दिया। बच्चों ने नृत्य और स्वागत गीतों की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में देशभर से आए सिंधिया स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट ने भी शिरकत की।
पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को दिलाये 9 संकल्प
1. आप लोग यहाँ जल संरक्षण पर काम करेंगे, लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएंगे।
2. सिंधिया स्कूल में गांव गोद लेने की परम्परा है आप लोग और गाँव जाइए डिजिटल लेन देन के प्रति लोगों को सूचित कीजिये, जागरूक कीजिये ।
3. स्वच्छता का मिशन, स्वच्छता में इंदौर नंबर एक हो तो ग्वालियर क्यों नहीं हो सकता ? आप अपने शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का बीड़ा उठाइए।
4. वोकल फॉर लोकल, जितना हो सके आप लोकल प्रोडक्ट को प्रमोट कीजिये , मेड इन इण्डिया का ही इस्तेमाल कीजिये।
5. ट्रेवल इन इण्डिया फर्स्ट , पहले अपना देश देखिये फिर विदेश घूमिये।
6. क्षेत्रीय किसानों के बीच प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता पैदा करें।
7. मिलेट्स को अपने जीवन में शामिल कीजिये ये सुपर फ़ूड होता है, फिटनेस, योग, स्पोर्ट्स को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइये।
8. खेल, योग या किसी भी प्रकार की फिटनेस को लाइफस्टाइल का हिस्सा जरूर बनाएं।
9. कम से कम एक गरीब परिवार की मदद करें।