November 22, 2024

व्यापार और वैश्वीकरण ने करोड़ों लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला

0

#image_title

वीडियो संदेश के माध्यम से जयपुर में व्यापार और निवेश मंत्रियों की जी20 बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था में वर्तमान वैश्विक आशावाद और विश्वास का उल्लेख किया, इसका श्रेय निरंतर प्रयासों और रणनीतिक सुधारों को दिया।

जयपुर। G20 व्यापार एवं निवेश मंत्रालयी बैठक (टीआईएमएल) जयपुर में 24 और 25 अगस्त को आयोजित की गई। इन दोनों ही बैठकों में G20 के सदस्य देशों, आमंत्रित देशों के व्यापार मंत्रियों एवं सचिवों, क्षेत्रीय समूहों एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों सहित 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लिया ।इस दौरान वैश्विक व्यापार और निवेश के मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। पीएम मोदी ने G20 ट्रेड और इनवेस्टमेंट मिनिस्टर की मीटिंग को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार और वैश्वीकरण ने करोड़ों लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है।

इन विषयों पर हुई चर्चा

इससे पहले G20 की व्यापार और निवेश कार्य समूह -टीआईडब्ल्यूजी की चौथी और अंतिम बैठक 21 एवं 22 अगस्त को जयपुर में हो चुकी है। पहली और दूसरी टीआईडब्ल्यूजी बैठकों के दौरान G20 के सदस्य, आमंत्रित देशों के बीच विकास एवं समृद्धि के लिए व्यापार, गतिशील व्यापार एवं वैश्विक मूल्य श्रृंखलाएं (जीवीसी), विश्व व्यापार में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को समेकित करने, व्यापार के लिए लॉजिस्ट्क्सि तथा विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सुधार पर व्यापक रूप से चर्चा की गई थी।

वैश्विक चुनौतियों ने विश्व अर्थव्यवस्था की परीक्षा ली

पीएम मोदी ने कहा कि महामारी से लेकर भू-राजनीतिक तनाव तक की मौजूदा वैश्विक चुनौतियों ने विश्व अर्थव्यवस्था की परीक्षा ली है। व्यापार और वैश्वीकरण ने करोड़ों लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है। हमारे लिए एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को अधिकतम समर्थन है। पिछले नौ साल में सरकार के निरंतर प्रयास का ही नतीजा है कि देश आज पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत रेड टेप से रेड कार्पेट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। भारत को खुलेपन, अवसरों और विकल्पों के संयोजन के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि भारत डब्ल्यूटीओ के मूल में नियम-आधारित, खुली, समावेशी और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली में विश्वास करता है।

निवेश प्रक्रियाओं में विश्वास बहाल हो

पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश प्रक्रियाओं में विश्वास बहाल करना एक परिवार की तरह G20 सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वैश्विक व्यापार प्रणाली को धीरे-धीरे अधिक समावेशी भविष्य में परिवर्तित करने को सुनिश्चित करने के लिए कार्य समूह सामूहिक रूप से आगे बढ़ेगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया बैठक का महत्व

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत को विश्वास है कि मंत्रिस्तरीय बैठक से ‘ठोस कार्रवाई योग्य परिणाम’ निकलेगा जो दुनिया को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा। एमएसएमई और व्यापार का विस्तार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए G20 सदस्य देशों के समर्थन से कार्रवाई करने के लिए “जयपुर कॉल” का आह्वान किया। G20 के लिए उन व्यवधानों को दूर करना भी महत्वपूर्ण है जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को समेकित करने में बाधा पहुंचाते हैं।

भारतीय व्यंजनों की सजी गैलरी

टीआईएमएम के दौरान प्रतिनिधियों के लिए भारतीय चाय, कॉफी, मसाले और मोटे अनाजों की एक व्यापक किस्म को प्रदर्शित करने के लिए एक अनुभव क्षेत्र (एक्सपेरिएंस जोन) का निर्माण किया गया हैं। साथ ही राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए जयपुर एक्सपेरिएंस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor