LATEST NEWS

ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय हॉकी टीमों का ऐलान

ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय हॉकी टीमों का ऐलान, रानी रामपाल और मनप्रीत सिंह संभालेंगे कमान हॉकी इंडिया (Hockey India) ने आगामी एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर (FIH Hockey Olympic Qualifier) के लिये शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम की घोषणा की. अठारह सदस्यीय पुरुष टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) करेंगे जबकि फॉरवर्ड एस वी सुनील (SV Sunil) उप कप्तान होंगे. वहीं इंग्लैंड दौरे पर गयी महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसकी कप्तान रानी (Rani Rampal) होंगी जबकि उप कप्तान गोलकीपर सविता (Savita) होंगी.

रेसलर बजरंग पूनिया ने कोच शेको बेनतिनिडिस को निकाला

नई दिल्‍ली: पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) अपने कोच शेको बेनतिनिडिस (Shako Bentinidis) से अलग हो गए हैं. टोक्‍यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में पदक जीतने के सबसे बड़े दावेदार बजरंग लंबे समय से बेनतिनिडिस के साथ थे. दोनों के बीच हाल के दिनों में दूरियां आ गई थीं. बजरंग ने ओलिंपिक से 9 महीने पहले यह फैसला लिया है. जॉर्जिया के रहने वाले बेनतिनिडिस की कोचिंग में बजरंग दुनिया के नंबर 1 पहलवान बने थे. द ट्रिब्‍यून की खबर के अनुसार, पूनिया नया कोच ढूंढने में भी लग गए हैं. क्‍यूबा के यांद्रो मिगुएल क्विंटाना (Yandro Miguel Quintana) पिछले कुछ दिनों से बजरंग का कोच बनने के लिए ऑडिशन दे रहे हैं. क्विंटाना ने 2004 के एथेंस ओलिंपिक में 60 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्‍ड जीता था. हालांकि अभी तक उनका चयन तय नहीं है क्‍योंकि बजरंग रूसी पहलवान सोसलान रामोनोव (Soslan Ramonov) में ज्‍यादा रूचि दिखा रहे हैं. रामोनोव ने रियो ओलिंपिक के 65 किलो भार वर्ग में गोल्‍ड जीता था.

सुपरमॉडल दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

सुपरमॉडल बेला हदीद (Bel’a Hadid) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्‍कि ग्रीक के गणितज्ञों का मानना है कि बेला संसार की सबसे सुंदर स्‍त्री हैं. goss.ie. की रिपोर्ट के अनुसार ‘Golden Ratio of Beauty Phi Standards’ के मुताबिक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का निर्धारण करने वाले वैज्ञानिकों ने विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल के चेहरे का चयन किया है, जो इस पैमाने पर करीब-करीब सटीक बैठता है.

गैर-सचिवालय क्लर्क, कार्यालय सहायक के पदों पर होगी परीक्षा

गैर-सचिवालय क्लर्क, कार्यालय सहायक के पदों पर 17 नवंबर को होगी परीक्षा, 12वीं पास ले सकेंगे भाग नई दिल्ली:  गुजरात सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि गैर-सचिवालय क्लर्क और कार्यालय सहायक पदों की भर्ती के लिए अब परीक्षा 17 नवम्बर को होगी. पात्रता मापदंड में बदलाव के कारण इसे पहले रद्द कर दिया गया था. सरकार ने पहले जारी की गई अधिसूचना को भी रद्द करने का फैसला लिया है, जिसमें कहा गया था कि केवल स्नातकों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा कि 12वीं कक्षा पास और स्नातक दोनों यह परीक्षा दे सकते हैं. राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा की शुक्रवार को परीक्षा रद्द करने के लिए काफी आलोचना की गई थी. राज्य भर में प्रत्याशियों सहित छात्र निकायों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुराने नियम को बहाल करने और जल्द से जल्द परीक्षा कराने की मांग की थी. पटेल ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को इस मुद्दे पर विभिन्न वर्गां से ज्ञापन मिला. हमने उन 10 लाख प्रत्याक्षियों के हित में यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है, जिन्होंने भर्ती परीक्षा के लिए पहले से ही अपना पंजीकरण कराया था.”

सालाना 9 लाख से भी ज्यादा कमाने का मौका,

IBPS recruitment 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (Institute of Banking Personnel Selection) ने रिसर्च एसोसिएट (टेकनिकल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आईबीपीएस (IBPS) की अधिकारिक वेबसाइट ibps.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नियुक्त किये जाने वाले उम्मीदवारों को सालाना 9 लाख से भी ज्यादा का पैकेज मिलेगा. इन पदों पर जॉब पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में देना होगा. इस भर्ती के जरिए रिसर्च एसोसिएट (टेकनिकल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए कुल 2 पदों को भरा जाएगा.

सपना चौधरी, गोपाल कांडा के लिए प्रचार करेंगी

नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) की सदस्यता ले चुकीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने यू-टर्न ले लिया है. खबर है कि हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी सिरसा(Sirsa) से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के लिए शनिवार को प्रचार करेंगी. बीते लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हुई थी. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सपना चौधरी को बीजेपी में शामिल कराया था. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी की प्राथमिक सदस्य होने के बावजूद सपना चौधरी दूसरी पार्टी के लिए कैसे प्रचार कर रही हैं? गुरुवार को सपना चौधरी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर सिरसा शहरी सीट से गोपाल कांडा और उनके भाई गोविंद कांडा का समर्थन करने की अपील की है. गोपाल कांडा का भाई गोविंद कांडा सिरसा के रानियां से उम्मीदवार हैं.

वॉट्सऐप,  फेसबुक  पर टैक्स

लेबनान. लेबनान में वॉट्सऐप,  फेसबुक  सहित इंटरनेट से की जाने वाली हर तरह की वॉइस कॉल (voice call tax) पर टैक्स लगाने की योजना को वापस ले लिया गया. दरअसल सरकार को बजट की रकम जुटाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. यह बोझ कम करने के लिए उसने गुरुवार (17 अक्टूबर) को वॉट्सऐप और फेसबुक की वॉइस कॉल पर हर महीने 150 रुपये का चार्ज लगाने का ऐलान किया था. मगर इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उनके हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपनी ये योजना कुछ ही घंटे में वापस ले ली.

रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 11.5% बढ़कर 11,262 करोड़ रुपये हुआ| नई दिल्ली. मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी आरआईएल RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 11.5 फीसदी बढ़कर 11,262 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इस दौरान कंपनी की आमदनी  1.48 लाख करोड़ रुपये रही है. आपको बता दें कि शेयर बाजार खुलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी की मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी. ऐसा करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है. हालांकि, शेयर बाजार बंद होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 8.97 लाख करोड़ रुपये रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों पर एक नज़र- रिलायंस का जुलाई-सितंबर मुनाफा 10,104 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,262 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इस दौरान कंपनी की आमदनी 1.48 लाख करोड़ रुपये रही है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होंगे. महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर चुनाव होगा. इनमें से 150 सीटें भाजपा और 124 सीटें शिवसेना के हिस्से में आई हैं. जबकि 14 सीटें दूसरे दलों के पास हैं. वहीं यूपीए गठबंधन में कांग्रेस और एनसीपी दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अन्य छोटे दलों के खाते में 38 सीटें आई हैं.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live