LATEST NEWS

वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बोले- हम चीन व पाकिस्तान को एक साथ सबक सीखा सकते हैं

नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को साफ कहा कि उत्तरी इलाके में मौजूदा हालातों में चीन के पास ऐसा कोई रास्ता नहीं कि वो हमें हरा सके। लद्दाख में हमारी पोजिशन मजबूत है और दो मोर्चों पर जंग के लिए भी तैयार हैं। भदौरिया ने कहा कि मौजूदा समय में पड़ोसियों की तरफ से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए हमें मजबूती के साथ जंग के हर मोर्चे पर पूरी क्षमता से लड़ने की जरूरत है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि ऑपरेशनली हम बेस्ट हैं। लद्दाख में तैनाती के बारे में एक सवाल के जवाब में एयरफोर्स ची‌फ ने कहा- हमने सभी जरूरी ऑपरेशनल लोकेशन पर तैनाती की है। हमारी पोजिशन अच्छी है और तनाव बढ़ता है तो चीन को बेहतर जवाब मिलेगा। ‘वायुसेना किसी भी विवाद से निपटने को तैयार’ भदौरिया के मुताबिक, वायुसेना किसी भी विवाद से निपटने के लिए तैयार है। अगर दो मोर्चों पर जंग होती है तो उस स्थिति में भी हम लड़ने के लिए मुस्तैद हैं। हमने रिकॉर्ड समय में राफेल, अपाचे और चिनूक को ऑपरेशन में शामिल किया और इन्हें अपने कॉन्सेप्ट से जोड़ा। अगले तीन साल में राफेल और एलसीए मार्क-1 स्क्वॉड्रन अपनी पूरी क्षमता के साथ ऑपरेट करेगी और इसके साथ एडिशनल मिग-29 भी शामिल होंगे, जिनका ऑर्डर किया जा रहा है। हमने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट में भरोसा दिखाया है और अगले 5 साल में हम 83 एलएसी मार्क 1-ए को शामिल करने की शुरुआत करेंगे। एयरफोर्स डे पर ताकत दिखाएगा राफेल 8 अक्टूबर को पहली बार राफेल इंडियन एयरफोर्स डे परेड में शामिल होगा और आसमान में ताकत दिखाएगा। राफेल 4.5 जनरेशन का फाइटर जेट है।

जो MP : सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों गड़बड़ कर रहे हैं, उन्हें सबक सिखाएंगे : जीतू पटवारी

इंदौर। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, सांवेर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू डीआईजी से मिलने पहुंचे। उनका आरोप था कि भाजपा द्वारा कहीं ना कहीं उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन सरकार की पूरी तरह मदद कर रहा है। हम उन सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के नाम लिख रहे हैं जो गड़बड़ कर रहे हैं, इन सभी को एक-एक कर सजा मिलेगी। पटवारी का कहना है कि सरकारी तंत्र नाैकराें की तरह काम कर रहा है। उनका कहना है कि उक्त मेडिकल काॅलेज कई मामलों में संदिग्ध है। उनके ऑनर कई बार जेल जा चुके हैं। कोविड को लेकर भी कई शिकायतें मिली हैं। जिसमें वे अवैध तरीके से मरीजों को भर्ती करते हैं और सरकारी लाभ लेते हैं। इसमें स्थानीय मंत्री की भी मिलीभगत है। हमारे पास इसके पूरे सबूत हैं। इस चुनाव में सरकारी तंत्र का पूरी तरह से गलत इस्तेमाल हो रहा है। रविवार को जो सरकारी तंत्र वहां इस काम के लिए बैठा था, हमने मामले में एफआईआर दर्ज करवाने आए हैं। पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं सरकारी कर्मचारियों को फिर से आगाह करना चाहता हूं कि एक भी गलत काम करते पकड़ाया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम सबके नाम लिखे जा रहे हैं। जो अपनी नौकरी और संविधान के विपरीत काम करेगा, उसे सजा मिलेगी। सरकार तो बनेगी, पर कोर्ट से भी सजा दिलाने में प्रेमचंद गुड्डू सक्षम हैं। सिलावट फिर कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पटवारी का कहना है कि भाजपा के पास कुछ कहने को है नहीं। उन्होंने लोकतंत्र की हत्या, वोट बेचकर सरकार गिराई और दूसरे की बनाई। जो रुपए उन्होंने लिए हैं, उसे बांटकर चुनाव जीतना चाहते हैं। जहां-जहां गड़बड़ कर रहे हैं, वहां हम दो-दो हाथ करेंगे। जनता सब जान चुकी है। तुलसी सिलावट आगे कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, जनता उनकी ऐसी हालत करके छोड़ देगी। वहीं, गुड्डू ने यह भी कहा कि भाजपा के कई वीडियो हमारे पास हैं, जो समय आने पर वायरल हो हो जाएंगे। यह है मामला रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू निजी मेडिकल कॉलेज पंहुचे। कांग्रेस ने दावा किया कि यहां सांवेर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ, आरआई और पटवारी बैठकर मतदाता सूची में छह हजार फर्जी नाम जोड़ रहे थे। यहां मतदाता सूची में जोड़े जाने वाले नामों का फर्जी सत्यापन चल रहा था। दावा है कि गुड्डू को यह सूचना सुबह मिली। इसके बाद वे अपने साथियों के साथ कॉलेज पहुंच गए। यहां एक हॉल में 20 बीएलओ, आरआई और पटवारी बैठे थे। इसके साथ ही यहां करीब छह हजार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन भी पाए गए।

MP: खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का लोगों को 100-100 के नोट बांटते वीडियो वायरल

उपचुनाव जीतने के लिए रुपए बांटते हुए BJP नेता की तस्‍वीर वायरल, सियासत गर्मायी भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में बीजेपी नेता को रुपए के बंडलों के साथ देखा जा सकता ह। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए मंत्री बिसाहूलाल सिंह नोट बांट रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बिसाहूलाल सिंह को मंत्रिमंडल मंत्री पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग को वायरल फोटो की पूरी निष्पक्ष जांच करा कर जरूरी कार्रवाई करना चाहिए. दरअसल, प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री जी हाथ में 100 के नोट की गड्डी के साथ दिख रहे हैं. खास बात यह है कि वे सौ रुपए बांटते हुए नजर भी आ रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वायरल फोटो को फेक करार दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस एडिटेड फोटो और वीडियो के सहारे नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश में है. गृह मंत्री के मुताबिक, लंबे समय से राजनीति कर रहे और विधायक रह चुके मंत्री बिसाहूलाल सिंह की छवि साफ है, लेकिन उनकी छवि को खराब करने के लिए इस तरीके से एडिटेड फोटो बनाकर वायरल कराए जा रहे हैं. मंत्री बिसाहूलाल सिंह के वायरल फोटो को लेकर प्रदेश की सियासत चरम पर है, जिसके जल्द थमने के आसार नहीं हैं.

MP : लैपटॉप योजना में भ्रष्टाचार के आरोप, 20 हजार का लैपटॉप 50 हजार रुपए में खरीदेगी शिवराज सरकार

भोपाल। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक ने एक बयान में कहा कि अब लैपटॉप के नाम पर शिवराज सरकार बड़ा फर्जीवाड़ा करने जा रही है। इसकी खरीदी प्रक्रिया में जमकर अनियमितता है और इसको लेकर अजीबो-गरीब शर्त रखी गई है। सरकार 10 साल पुराने लैपटॉप खरीदने जा रही है। इनकी कीमत 20 हजार रुपए है, लेकिन सरकार यह 50 हजार रुपए में खरीदेगी। प्रदेश के सभी पटवारियों को सरकार ने लैपटाॅप देने की योजना बनाई है। जिसके तहत कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। बाकायदा विभागीय आदेश जारी कर निर्देश दिया गया है कि 6वें जेनरेशन के प्रोसेसर वाला खरीदी लैपटॉप मान्य होगा। आश्चर्य की बात यह है कि इसकी अनुमानित कीमत सिर्फ 20 हजार है और सरकार इसके लिए 50 हजार का भुगतान करेगी। वर्ष 2012-2013 में इस जेनरेशन के लैपटॉप बनते थे। अब यह लैपटॉप कंपनियों ने बनाना बंद कर दिया है। राजस्व विभाग ने टेंडर जारी किए 29 सितंबर को राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर लैपटाॅप खरीदी की शर्तें तय की हैं। जिसमें कहा गया है कि 6वें जेनरेशन के प्रोसेसर वाला लैपटाॅप या इसके समकक्ष मान्य है, जो अब बंद हो चुके हैं। मजे की बात है कि 8-10 साल पुराने लैपटाॅप की देखरेख भी 7 साल तय की गई है। यानि वर्षों पुराने प्रोसेसर के लैपटाॅप वर्ष 2020 में खरीदे जाएंगे और उनकी उम्र 7 सात तक वैध रहेगी। जबकि मौजूदा समय पर आई-9 प्रोसेसर के लैपटॉप बाजार में बिक रहे हैं। खास बात है कि जैम के जरिए लैपटॉप खरीदा जाना था। मगर सरकार ने पटवारियों को खुद ही खरीदने के लिए कहा है। जानकारों का कहना है कि आई-5 के लैपटाप बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पुराने ही लैपटॉप की खरीदी होगी और भुगतान 50 हजार का।

रेप ही नहीं, बुजुर्गों पर अत्याचार के मामले में भी देश में नंबर-1 है मध्यप्रदेश

भोपाल. देश में मध्य प्रदेश बुजुर्गों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन है. यह खुलासा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के 2019 के आंकड़ों में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में 2019 में बुजुर्गों से मारपीट के देशभर में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं. अब तक बुजुर्गों से मारपीट के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हुआ करता था. साल 2019 में देशभर में बुजुर्गों से मारपीट के 6002 मामले दर्ज हुए थे. इनमें से 2012 मामले मध्य प्रदेश में हुए हैं. जबकि बुजुर्गों की हत्या, लूट समेत सभी तरह के अपराध मिला लिए जाएं तो देशभर में 27,696 अपराध हुए हैं. इनमें से मध्य प्रदेश में 4184 अपराध हुए हैं. इस लिहाज से मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है. जबकि महाराष्ट्र 6163 अपराधों के साथ पहले स्थान पर है. पुलिस की जांच में अधिकांश मामलों में बुजुर्गों से मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके ही रिश्तेदार निकले हैं. वैसे बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए एक्ट में प्रावधान है, जिसके तहत बुजुर्ग की अपील में सक्षम अधिकारी 90 दिनों में प्रकरण में फैसला करें. जाने-अनजाने में प्रताड़ित किए जाने और घर से बेदखल किए जाने की स्थित में दोषी पाए जाने पर कम से कम 6 माह की सजा का प्रावधान है. थानों में बुजुर्गों की शिकायत प्राथमिकता से लिखी जाए. ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों का संबंधित थानों में वैरिफिकेशन हो. बुजुर्गों से मारपीट के मामले में शीर्ष पांच राज्य राज्य मामले मध्य प्रदेश 2012 महाराष्ट्र 973 आंध्रप्रदेश 571 छत्तीसगढ़ 554 तमिलनाडू 551 बुजुर्गों से सभी अपराध के मामले में शीर्ष पांच राज्य राज्य मामले महाराष्ट्र 6163 मध्यप्रदेश 4184 गुजरात 4088 तमिलनाडू 2509 आंध्रप्रदेश 2430 रेप के मामलों में भी आगे मध्य प्रदेश के लिए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के शर्मिंदा करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दलित बच्चियों से रेप , छेड़छाड़ के मामले में एमपी देश में पहले नंबर पर है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार दलित बच्चियों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटना में प्रदेश देश में नंबर वन है. ये खुलासा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के 2019 आंकड़ों में हुआ है. 2019 में मध्य प्रदेश में दलित बच्चियों के साथ रेप की 214 घटनाएं हुई, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र, तीसरे नम्बर पर हरियाणा है. महाराष्ट्र में दलित बच्चियों के साथ रेप की 181 घटनाएं और हरियाणा में 101 घटनाएं हुईं. देशभर में दलित बच्चियों के साथ रेप की कुल 1116 घटनाएं हुईं. दलित बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले में भी देश में नंबर वन एमपी है.

MP: नहीं थम रहीं गैंगरेप की घटनाएं ,खरगोन, नरसिंहपुर, रीवा और अब होशंगाबाद में गैंगरेप

भोपाल . देश में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस के बाद मध्य प्रदेश के होशंगाबाद मे एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई है. पीड़िता का आरोप है कि आदिवासी ग्राम पुनोर में गांव के दबंगों ने घर से उसे उठा लिया और उसके साथ रायसेन के सिलवानी में गैंगरेप किया. इस मामले में होशंगाबाद पुलिस ने राजेन्द्र किरार, धर्मेंद्र किरार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार आरोपी भी फरार हैं. बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पीड़िता का आरोप है कि दबंगों उसे घर से ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले की रिपोर्ट पीड़िता ने जब पुलिस में दर्ज कराई तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई और तीन लोगों को गिरफ्तार की है, हालांकि 4 लोग अभी भी फरार हैं. पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापा मार रही है. एमपी में रेप की घटनाओं पर राज्य कांग्रेस एमपी सरकार पर हमलावर है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि ,”बेटियों की चीख से दहला मध्यप्रदेश, भोपाल और रीवा में हुई घिनौनी वारदात; शिवराज की सत्ता हवस ने मध्यप्रदेश की बेटियों को फिर से असुरक्षित कर दिया है. शिवराज जी, जनता को यही दिन दिखाने के लिये ग़द्दारों के साथ मिलकर सरकार गिराई? बेटियों की ये चीख शवराज को कब सुनाई देगी.?”

MP : रीवा में विधवा महिला से गैंगरप पीड़िता की हालत गंभीर

रीवा। मध्यप्रदेश में गैंगरेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जबलपुर में 2 साल की मासूम बच्ची की रेप और हत्या के बाद अब प्रदेश में एक और पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ है। रीवा के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से गैंगरप की खबर सामने आई है। गांव के सरपंच पति सहित 5 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गैंगरेप के बाद पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 2 साल की बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने लोगों के दिल को दहला कर रख दिया। इसके अलावा नरसिंगपुर में गैंगरेप की शिकार पीड़िता का पुलिस ने केस दर्ज नहीं। जिसके बाद पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले खरगोन में भी दरिंदों ने दिनदहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। रूहं कपा देने वाली घटनाएं सामने आने के बाद भड़के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

MP : गैंगरेप का दर्द सहती रही दलित महिला, आतंक इतना की 7 दिनों बाद सुनाई आपबीती

होशंगाबाद . खरगोन, नरसिंहपुर, पन्ना तो अब होशंगाबाद में दलित पीड़िता की व्यथा सामने आई. यहां एक हफ्ते पहले, 7 दबंगों ने एक विवाहित दलित महिला के साथ गैंगरेप किया. दबंगों के आतंक से पीड़िता इतना डर गई थी कि 7 दिनों तक दर्द सहने के बाद अपने परिजनों को दर्द बयां कर सकी. होशंगाबाद के पिपरिया थाना क्षेत्र के पुनोर ग्राम से सामने आया ये मामला प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति को दर्शाता है. कुछ दिनों पहले प्रदेश में दबंगों ने इसी तरह एक दलित पीड़िता को गैंगरेप के बाद जिंदा जला दिया था. और अब 7 दबंगों ने मिलकर विवाहित के साथ गैंगरेप किया, 7 दिनों बाद जब पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया. गैंगरेप के 4 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. प्रदेश में बढ़ते महिला गैंगरेप के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें गैरजिम्मेदार बता दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि भोपाल, रीवा में घिनौनी वारदात हो रही है, लेकिन शिवराज की सत्ता हवस ने प्रदेश की बेटियों को फिर से असुरक्षित कर दिया है. उन्होंने पूछा कि बेटियों की ये चीख शवराज को कब सुनाई देगी?

MP : डबरा में बीजेपी कार्यकर्ता मंत्री इमरती देवी से खफा, न प्रचार करेंगे और न वोट देंगे

ग्वालियर। डबरा विधानसभा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है। इस वीडियो में शिवराज सिंह सरकार के राज्य मंत्री कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डबरा सीट से भाजपा के प्रत्याशी इमरती देवी का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सही है या नहीं, कब का है और कहां का है, ये स्पष्ट नहीं हुआ था परंतु वायरल वीडियो में कार्यकर्ता कह रहे हैं कि आप इमरती देवी के लिए प्रचार करने आए हैं, लेकिन हम उन्हें वोट नहीं देंगे क्योंकि इमरती देवी पैसे लेकर मंत्री बन गई, उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 में मंत्री इमरती देवी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो में वह लोगों से कह रही है कि यदि मुझे अच्छे वोटों से जीता दिया तो मैं उप मुख्यमंत्री बन जाऊंगी। एक अन्य वीडियो में जातिवाद की बात करती हुई नजर आ रही है। तीसरे वीडियो में बता रही है कि यदि मैं चुनाव हार भी गई तभी मंत्री बनी रहूंगी।

MP : जबलपुर में 500 से ज्यादा महिला-पुरुष शिक्षकों की मीटिंग बीच में चलने लगी अश्लील फिल्म

जबलपुर। विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम की लिंक को खोलने पर अश्लील फिल्म चलने लग गई. जबलपुर में आज सोमवार को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने ऑनलाइन शिक्षक संवाद आयोजित किया था. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ संवाद, शिक्षक पुरस्कार व अन्य विषयों पर चर्चा होनी थी. जिसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम से जुड़ने वाले 500 से अधिक शिक्षकों को कार्यक्रम की लिंक भेजी गई थी. लेकिन जैसे ही शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्यक्रम की लिंक को खोला, स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी. बस फिर क्या था? मीटिंग को आनन-फानन में बंद कर दिया गया. और मीटिंग में मौजूद 500 से ज्यादा महिला और पुरुष शिक्षकों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. मीटिंग में 500 सम्मानित शिक्षकों के साथ ही एनसीईआरटी और प्रदेश के शिक्षा सचिव भी जुड़े हुए थे.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live