पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीतासरन शर्मा के भाई हैं गिरजा शंकर शर्मा ने भाजपा छोड़ी।
भाजपा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीतासरन शर्मा के भाई हैं गिरजा शंकर शर्मा ने भाजपा छोड़ी। गिरिजाशंकर शर्मा 2003 और 2008 में भाजपा से विधायक रहे
भाजपा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीतासरन शर्मा के भाई हैं गिरजा शंकर शर्मा ने भाजपा छोड़ी। गिरिजाशंकर शर्मा 2003 और 2008 में भाजपा से विधायक रहे
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय मैंने पहले बढ़ाकर ₹6,500 किया था, आज उसे फिर बढ़ाकर ₹7,250 कर रहा हूं। इसी तरह आंगनवाड़ी सहायिकाओं का भी मानदेय ₹5,750 से बढ़ाकर ₹6,500 किया जाएगा: CM
नई दिल्ली। चीन अपनी विस्तारवादी नीति के तहत पड़ोसियों की भूमि पर कब्जे करना, उनकी संप्रभुता को चोट पहुंचाने की लगातार कोशिश करता रहता है। भारत के अरुणाचल प्रदेश समेत पड़ोस के कई क्षेत्रों को चीन अपना बताता है। इसका भारत कड़ा विरोध करता रहा है। हाल ही में चीन ने आधिकारिक रूप से “मानक मानचित्र” का 2023 संस्करण जारी कर उसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन के हिस्से को अपना क्षेत्र बताया था। चीन अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत होने का दावा करता है। नए नक्शे में ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को भी चीनी क्षेत्र में शामिल किया गया है। मानचित्र में नाइन-डैश लाइन पर भी चीन ने अपना दावा किया है। दक्षिण चीन सागर क्षेत्रों पर वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया और ब्रुनेई भी अपना दावा करते हैं। वियतनाम, फिलीपिंस और मलेशिया ने कठोर शब्दों में की निंदा इधर, चीन के दबंग रवैये के खिलाफ वियतनाम भी खुलकर सामने आया है। वियतनाम सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि चीन उनके समुद्री क्षेत्र को अपना बताने का प्रयास कर रहा है। यह उनकी संप्रभुता के खिलाफ है। फिलीपींस और मलेशिया ने भी चीन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। जयशंकर ने कहा, चीन ने पहले भी ऐसे नक्शे जारी किए हैं जो उन क्षेत्रों पर दावा करते हैं जो चीन के नहीं हैं, जो अन्य देशों के हैं। ये उनकी पुरानी आदत है। यह कोई नई बात नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने आज चीन के तथाकथित 2023 ‘मानक मानचित्र’ पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से कड़ा विरोध दर्ज कराया है जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है। उन्होंने कहा, हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है।
मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों की मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है। अतिथि शिक्षक वर्ग 1 की मानदेय 9 हजार से बढ़कर 18 हजार, वर्ग 2 की 7 हजार से बढ़कर 14 हजार और वर्ग 3 की 5 हजार से बढ़कर 10 हजार कर दी गई है।