LATEST NEWS

पुलिस ने मारपीट कर चयनित पटवारियों जबरन गाड़ियों बैठाया

भोपाल। राजधानी के नीलम पार्क में ज्वाइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता करने का मामला सामने आया है। बता दें कि पुलिस जवानों ने लात-घूंसे और डंडों से चयनित अभ्यर्थियों के साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि पुलिस वेन में ठूंसकर अपने साथ भी ले गए। चयनित अभ्यर्थियों के साथ हुई इस बेरहमी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिस जवानों द्वारा चयनित पटवारियों के साथ क्या सलूक किया है। वहीं पुलिस का कहना है चयनित पटवारियों ने धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया है। गिरफ्तारी नहीं की गई है। बतादें कि रविवार को चयनित पटवारी बड़ी संख्या में भोपाल के नीलम पार्क में धरना देने पहुंचे। इनकी प्रमुख मांग नौकरी जॉइन कराने की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपनिरीक्षक और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाए। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद रोकी नियुक्ति प्रक्रिया पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आया था और उन्हें नियुक्ति 15 अगस्त तक देना थी। लेकिन दस्तावेजों की चेकिंग 17 अगस्त से होनी थी। इस बीच कुछ परीक्षार्थियों के बारे में संदेह होने पर यह प्रक्रिया रोक दी गई। जिससे प्रदेश भर के करीब 8 हजार 600 चयनित पटवारी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जिसके चलते नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं। यह लोग खुद को चयनित पटवारी बता रहे हैं यही अनुशासन भंग कर रहे हैं। इन्होंने धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। यह धरना पूरी तरह से अवैधानिक है। लिहाजा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को नीलम पार्क से हटा दिया है। इन्हें हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। चंद्रशेखर पांडे, एसीपी टीटी नगर

स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार की शाला त्यागी व अप्रेशी बच्चों की सूची

भोपाल। प्रदेश के 6 से 14 वर्ष के स्कूल छोड़ने वाले और अप्रवेशी करीब 18331 बच्चों को वापस शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा और स्कूल लाया जाएगा। इसमें 10,178 लड़के और 8153 लड़कियां हैं। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कवायत तेज कर दी है। हालांकि कुछ जिलों की जानकारी आना शेष है, ऐसे में बच्चों की यह संख्या बढ़ सकती है। इस सूची में फिलहार भोपाल जिले से कोई नाम नहीं है। दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रदेशभर के कलेक्टर्स को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल से बाहर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाना जरूरी है। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी इसे प्राथमिकता के रूप् में समावेश किया गया है। 6 से 14 वर्ष आयु के स्कूल से बाहर के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से लर्निंग गेप को दूर करते हुए शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 में भी प्रावधान किया गया है। माॅानिटरिंग के लिए प्रबंधन पोर्टल: सरकार द्वारा चिन्हित बच्चों के प्रभावी माॅानिटरिंग के लिए प्रबंधन पोर्टल बनाया गया है। विकास खंड स्रोत समन्वयक द्वारा स्कूल से बाहर बच्चों को पंजीयन की कार्यवाही प्रबंध पोर्टल पर की जाएगी। सत्र 2023-24 में प्रबंध पोर्टल पर की गई प्रविष्टि के अनुसार जिलेवार चिन्हित स्कूलों से बाहर बच्चों की संख्या की सूची भी तैयार की गई है। यह कार्य 15 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश जिलों को दिए गए हैं।

पूरी तैयारी के साथ दिल्ली से आए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य, संभावित प्रत्याशियों के नाम लिफाफे में नहीं देने वाले हुए तलब

भोपाल – मध्य प्रदेश कांग्रेस के इलेक्शन इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला स्क्रीनिंग कमेटी के साथ पूरी तैयारी से आए हैं। संभाग और जिला स्तर के साथ विधानसभा सीटों की भी पूरी रिपोर्ट तैयार की है। इसी के आधार पर दूसरे दिन भी जिला अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बैठक हुई। सबसे ज्यादा मंथन भोपाल की सीटों पर हुआ। जिला अध्यक्ष स्थानीय प्रत्याशी को लेकर संशय में है। भोपाल संभाग की पांच सीटों पर नाम फाइनल नहीं हो सके हैं। इसका कारण है कि स्थानीय नेतृत्व नाराज है। जिसकी रिपोर्ट रणदीप सुरजेवाला को जिला अध्यक्ष और प्रभारी ने दी है। खास बात यह है कि सील बंद लिफाफे में नाम देने के बाद भी कई जिला अध्यक्ष और प्रभारी एक साथ केंद्रीय आलाकमान के सदस्यों के सामने चर्चा करने के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद अकेले में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की गई। रविवार को शहडोल, भोपाल जबलपुर और नर्मदापूरम के संभागों के साथ बैठक हुई। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान जिला अध्यक्षों ने प्रत्याशियों के नाम दिए गए। इसके अलावा केंद्रीय आलाकमान ने भी कई अन्य प्रत्याशियों के नाम की चर्चा की। आला कमान ने भी सर्वे कराया और सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों के नाम जिला अध्यक्षों ने नहीं दिए। इसके पीछे की वजह भी स्क्रीनिंग कमेटी ने पूछी। फिर जिला अध्यक्ष प्रभारी ने अलग से 121 चर्चा करके प्रत्याशियों के नाम नहीं देने की वजह भी बताई। माना जा रहा है कि 15 से 20 सितंबर के बीच में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। विधायकों के साथ आज बैठक, नाथ ने कहा – इशारा कर दिया है – जिला अध्यक्ष और प्रभारी के साथ चर्चा करने के बाद अब विधायकों के साथ भी चर्चा की जाएगी सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में सभी मौजूदा विधायकों को बुलाया गया है। जिला अध्यक्ष और प्रभारी की तरफ से मिले फीडबैक के आधार पर केंद्रीय आलाकमान चर्चा करेगा इसमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। जिन विधायकों की स्थानीय स्तर पर पकड़ कमजोर है। उन्हें बैठक के दौरान ही जानकारी दी जाएगी। वही मीडिया के साथ चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जिन प्रत्याशियों का नाम तय हुआ है उन्हें इशारा कर दिया गया है उन्होंने अपनी क्षेत्र में तैयारी भी शुरू कर दी है। टिकट का ऐलान अभी फिलहाल संभव नहीं है। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा सर्वे और स्थानीय नेतृत्व के साथ चर्चा कर रहा है जिसका कारण है कि टिकट वितरण के बाद कोई विवाद की स्थिति ना बने। इसलिए सभी से राय मशवरा लेकर मंथन कांग्रेस कर रही है। पैराशूट प्रत्याशी को नहीं मिलेगा टिकट, जिताऊ पर संगठन करेगी फैसला – इधर मीडिया से चर्चा करते हुए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठन सभी प्रत्याशियों पर चर्चा कर रहा है। बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले पैराशूट प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया जाएगा। फामूर्ला सिर्फ एक ही है कि जीताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। अगर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नेता भी स्थानीय नेता और संगठन के रिपोर्ट में जीताऊ है तो टिकट देने पर विचार होगा।

शराब कारोबारी से महिला अधिकारी ने मांगी थी 1.2 लाख रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त ने की थी कार्रवाई

भोपाल – आबकारी विभाग ने उमरिया जिले में पदस्थ रही जिला आबकारी अधिकारी गुप्ता की पदस्थापना में 48 घंटे में बदलाव कर दिया है। रविवार को जारी आदेश में रिश्वत लेते ट्रैप हुई रिनी गुप्ता को सागर के संभागीय उड़न दस्ते की पदस्थापना से हटाकर आबकारी मुख्यालय ग्वालियर पदस्थ किया गया है। शुक्रवार को वाणिज्यिक कर विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी उमरिया रिनी को सागर संभागीय उड़न दस्ते में पदस्थ किया था। इस पदस्थापना के बाद विभाग के अफसर की किरकिरी होने लगी और निलंबन की सजा देने के बजाय कमाई वाली पदस्थापना में भेजने के आरोप कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने लगाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद रविवार को राज्य शासन ने गुप्ता की पदस्थापना में संशोधन करते हुए उसे आबकारी मुख्यालय ग्वालियर में पदस्थ किया है। गौरतलब है कि रिनी गुप्ता चार दिन पहले उमरिया में 1.2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा ट्रेप की गई थी। महिला अधिकारी शराब कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वह उत्सव मोड से बाहर आएं और तत्काल सर्वे कार्य शुरू कर किसानों को राहत देने की व्यवस्था शुरू करें। – कमलनाथ

भोपाल – प्रदेश में इस बार भीषण सूखे की स्थिति बन रही है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में कम वर्षा हुई है। जलाशयों में पानी पूरी तरह से नहीं भर पाया है। फसलें सूख रही हैं। प्रदेश की अधिकांश किसान आबादी इससे सीधी प्रभावित हो रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वह उत्सव मोड से बाहर आएं और तत्काल सर्वे कार्य शुरू कर किसानों को राहत देने की व्यवस्था शुरू करें। कल मुख्यमंत्री का जो बयान सामने आया, वह चुनौती का सामना करने से अधिक आपदा को अवसर में बदलने की चालबाजी जैसा प्रतीत हुआ। प्रदेश की जनता ने पूर्व में भी देखा है कि शिवराज सरकार आपदा को अपने हित में अवसर में बदल लेती है और जनता के लिए संत्रास पैदा करती है। जनता को झूठे वादों की नहीं, सच्चे इरादों की जरूरत है। वहीं नाथ ने चयनित शिक्षकों की ज्वानिंग का भी मुद्दा उठाया है। नाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3) भर्ती परीक्षा 2020 में चयनित 882 ओबीसी अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए हैं। ये अभ्यर्थी आयुक्त स्कूल शिक्षा के कार्यालय के सामने नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। मुझे प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पर इनमें से कई अभ्यर्थियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं। आपराधिक प्रकरण दर्ज होने से उनकी नियुक्ति में बाधा आएगी। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि तत्काल इन सभी अभ्यर्थियों पर लगाए गए मामले वापस लिए जाएं। रिक्त पदों पर चयन की विधिवत प्रक्रिया पूरी करने के बाद नियुक्ति आदेश जारी न करना सरकार की मनमानी व तानाशाही को दशार्ता है। इन शिक्षकों की मांगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए यह आश्वासन देता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर नियमानुसार चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी तथा चयनित शिक्षकों के द्वारा नियुक्ति की मांग को लेकर दर्ज किए गए अपराधिक प्रकरण समाप्त करने पर न्यायपूर्ण कार्यवाही की जाएगी।

पेंडेंसी को लेकर काम किया जा रहा है, उम्मीद है कि अगले दो दिनों यह पेंडिंग सभी फाइलों का निपटारा कर दिया जाएगा। गिरजेश वर्मा, प्रभारी आरटीओ भोपाल

भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में पिछले कुछ माह में लगातार आरटीओ के तबादलों के कारण आवेदकों की फाइलें पेडिंग हो गई। दरअसल पहले आरटीओ संजय तिवारी का ट्रांसफर होने से कुछ समय तक फाइलें पेडिंग पड़ी रही,तो वहीं इसके बाद रंजना कुशवाहा ने जैसे-तैसे कामकाज संभाला था। लेकिन पिछले माह उनका भी ट्रांसफर हो गया। जिसके बाद विदिशा आरटीओ गिरजेश वर्मा को प्रभार दिया गया है। लेकिन कई दिनों तक उनकी आईडी नहीं बनने से फाइलों की पेडिंसी बढ़ गई। इसमें ट्रांसफर, डुप्लीकेट कार्ड, एनओसी, लोन आदि से संबंधित फाइले हैं। हालकि अब प्रभारी आरटीओ की आईडी बन गई है। इसमें सोमवार को अधिकांश पेडिंग फाइलों का पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद आवेदकों का काम बहुत हद तक हो सकेगा। लगाने पड़ रहे चक्कर पुराने भोपाल के कमला पार्क के रहने वाले फरजान खान (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू होना है। करीब महीने भर बाद भी मेरा कार्ड नहीं आया है। मैं कई चक्कर लगा चुका हूं। सुना है अभी हाल ही में आरटीओ का भी ट्रांसफर हो गया है। पहले जो मेडम थीं मेरा उनके समय की फाइल है। अब मुझसे बोला गया है कि अगले हफ्ते तक मेरा काम पूरा होगा। रोजाना आवेदकों की संख्या न्यू रजिस्टेशन- 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर- 120 से अधिक डुप्लीकेट कार्ड 20-25 लायसेंस पमार्नेंट- 100-150 फिटनेस – 80 से अधिक इनका कहना है पेंडेंसी को लेकर काम किया जा रहा है, उम्मीद है कि अगले दो दिनों यह पेंडिंग सभी फाइलों का निपटारा कर दिया जाएगा। गिरजेश वर्मा, प्रभारी आरटीओ भोपाल

देश राज्यों से बड़ी खबरें

1 साइबर अपराध को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, कहा- डार्क नेट-मेटावर्स का फायदा उठा रहे आतंकवादी संगठन 2 गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है’, राजस्थान में बोले शाह; दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 3 ‘हिन्दू धर्म का नाश है INDIA का एजेंडा’, सनातन पर उदयनिधि स्टालिन के बिगड़े बोल से सियासी उबाल; बीजेपी ने जमकर घेरा 4 असम के सीएम ने कहा, “ये राहुल गांधी के लिए एक परीक्षा है. उन्हें इस बारे में निर्णय लेना होगा कि वह सनातन धर्म का सम्मान करते हैं या नहीं है. अगर उन्होंने डीएमके से नाता नहीं तोड़ा तो लोग पुष्टि कर देंगे कि वे हिंदू विरोधी हैं 5 ‘एक देश-एक चुनाव’ की कमेटी के लिए अधीर रंजन चौधरी ने पहले भरी थी हामी, बाद में क्यों किया इनकार 6 पीएम मोदी के शासन में भारत को मिली राॅकेट की गति’, ब्रिटिश मीडिया ने की सरकार की सराहना 7 मध्यप्रदेश:सनातन विरोधी ‘INDIA’ को हराओ, BJP चीफ नड्डा की अपील, जन आशीर्वाद यात्रा का किया श्रीगणेश 8 I.N.D.I.A में आसान नहीं सीटों का बंटवारा, दो महीने में तीन बैठकों के बाद भी नहीं निकला हल 9 नौसेना का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से, शीर्ष कमांडर करेंगे समीक्षा 10 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर समिति बनाना एक चाल है. यह भारत के संघीय ढांचे को खत्म करने का एक हथकंडा है 11 युपी: मंत्री ने गांव वालों से पूछा उज्जवला का सिलिंडर मिला, जनता चिल्लाई नहीं; मौके पर मौजूद अफसर रह गए सन्न 12 प्रफुल्ल पटेल बोले- उद्धव चाहते तो बच जाती MVA सरकार, हमने ढाई साल के लिए CM पद मांगा था, लेकिन जवाब नहीं मिला 13 एक देश एक चुनाव में केंद्र की नीयत पर शक’, गहलोत बोले- पेट्रोल और डीजल में भारत सरकार लूट रही है, बदनाम हम होते हैं 14 पाकिस्तान में महंगाई से आवाम त्रस्त; अब चीनी की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सर्वकालिक उच्च स्तर पर,चीनी की कीमतें रिकॉर्ड 220 के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। 15 भारत के दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने 89% आशंका जताई; एशिया कप में आज नेपाल से पहली बार भिड़ेगा इंडिया

मसाज के नाम पर स्पा सैंटरो की आड़ में सेक्स का गोरख धंधा

शब्द पावर कटनी । स्पा सेंटरों की आड़ में बैखौफ सेक्स का गोरख धंधा चल रहा है शहर में मसाज के नाम पर मोटी रकम भी वसूली जाती है शहर में कई जगह स्पा सेंटर संचालित होते हैं जिम्मेदारों को भी सब मालूम रहता है लेकिन मजबूत कार्यवाही से परहेज किया जाता है हालांकि समय-समय पर कार्यवाही की जाती है इसी कड़ी में फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी श्रीमति मधु पटेल ने मामले पर एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से करवाई की। मौके से पुलिस को एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले करवाई के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस ने सभी को थाने थाने भेज दिया है और लड़कियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि शहर में संचालित कई मसाज सेंटर्स कि आड़ मे अनैतिक रूप से देह व्यापार का कारोबार संचालित हो रहा है। शिकायत के बाद महिला थाना प्रभारी ने टीमें बनाई और स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई की माधव नगर थाना क्षेत्र में संचालित गोल्डन स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर कई लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद कार्रवाई की बात पुलिस कर रही है।

बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के धल्लले से दबाई कर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे, झोला छाप डॉक्टर

पन्ना सिमरिया तहसील में प्रशासन की उदाशीनता के चलते जो आम जन मानस की दबाई के नाम पर लुटाई हो रही है। क्षेत्र में झूला छाप डॉक्टरों ने अपना सिक्का जमा लिया है जो बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के धल्लले से दबाई कर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। एवं अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर दवा के नाम पर लुटाई करने में जरा भी संकोच नहीं करते। एमबीबीएस की तरह मरीज का इलाज कर रहे हैं ।दबाइयो का पर्चा लिख रहे है यहां तो हद इस बात की हो गई की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया की मुख्य मार्ग पर मंदिर की दुकान में धड़के से क्लीनिक चला रहे हैं । जब उनसे प्रतिनिधि द्वारा पूछा गया की डॉक्टर साहब आपके पास क्या दस्तावेज है तो उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं है हम तो सिर्फ प्राथमिक उपचार करते हैं उन्ही डॉक्टर साहब के द्वारा बाटले और इंजेक्शन लगा करआनब शनाब पैसा मरीजों से लिए जाते है । आम जनता बेहोश होकर मजबूरन लूट रही है। शासन प्रशासन से अपेक्षा कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिको की जांच करवाई जाए और अवैध क्लिनिक संचालक डॉ गौतम श्रीवास्तव जबलपुर वाले डॉक्टर प्रशांत रे लखनऊ वाले पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।

कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस की चुनावी तैयारी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने की नियुक्ति, चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

चुनावी यात्रा के लिए खंडवा पहुंचे मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट को पर्याप्त बिजली और पानी ना मिलने पर किसानों ने घेरा !

चुनावी यात्रा के लिए खंडवा पहुंचे मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट को पर्याप्त बिजली और पानी ना मिलने पर किसानों ने घेरा ! सुनाई खरी खोटी, जवाब नहीं दे पाए मंत्री।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई अहम बैठक, प्रदेश में सूखे की स्थिति से निपटने पर की चर्चा

भोपाल – सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई अहम बैठक, प्रदेश में सूखे की स्थिति से निपटने पर की चर्चा, मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के एसीएस समेत तमाम आला अधिकारी रहे मौजूद

पटवारी परीक्षा के अभियार्थियो द्वारा भोपाल में प्रर्दशन

व्यापम द्वारा करवाए गए पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी हुई। धरना प्रर्दशन के बाद सीएम ने जांच के आदेश दिए और पूरी नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई। उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जांच में देरी होने पर आज अभियार्थियो द्वारा भोपाल में प्रर्दशन किया गया पर पुलीस द्वारा लात घुसो का उपहार देकर उनको विदा किया।

भाजपा के महेंद्र बागरी बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल

भाजपा के गुन्नौर से पूर्व विधायक महेंद्र बागरी कांग्रेस में हुए सम्मिलित,प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के हाथों ली सदस्यता इस अवसर पर पन्ना काँग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह भी उपस्थित थे।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live