LATEST NEWS

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव2023 विश्लेषण

महाकौशल के चुनाव समर में जबलपुर पर सबकी नजर . उदित नारायण महाकौशल क्षेत्र की विधानसभा सीटो को साधने के लिए चुनाव के नजदीक आते ही, भाजपा व कांग्रेस दोनों में घमासान बचा हुआ है । जबलपुर जहां पर कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी कांग्रेस की वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता श्रीमती प्रियंका गांधी ने , नर्मदा जी का पूजन करके , पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में , मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ संदेश स्पष्ट था , सनातन और आस्था पर किसी दल विशेष का एकाधिकार , राजनैतिक धरातल पर नहीं रहेगा । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर से ही जन। आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ करके , मतदाताओ को साधने के लिए कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड पर ला दिया है । वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा जबलपुर से चार सीट केंट पनागर सिहोरा पाटन पर विजयी रही । वहीं कांग्रेस पूर्व पश्चिम , बरगी और उत्तर मध्य विधानसभा पर अपना परचम लहरा कर इस चुनाव में मजबूत परिस्थितियों से खड़ी हुई है । जबलपुर में दो सीट्स की घोषणा करके भाजपा ने जहां प्रचार में बढ़त बनाई हुई है वही इस क्षेत्र में भाजपा को इस बार की विधानसभा मैं विरोध के स्वर और भीतर घात, झेलने का खतरा बना हुआ है । कांग्रेस की हारी हुई सीट पर इस बार भी पकड़ कमजोर नजर आ रही है । कैट सीट कभी कांग्रेस की परंपरागत हुआ करती थी , जो भीतर घाट के कारण 1992 से भाजपा का गढ़ बनी हुई है इस अभेद दुर्ग में कांग्रेस फिर से आपस की खीचतान झेल रही है । यहां से महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू के चुनाव लडने से संभावना बेहतर होती परंतु अभी उनके चुनाव लडने से मना करने पर कांग्रेस को स्वच्छ छवि के युवा उम्मीदवार की तलाश है । दागियों के सहारे चुनाव को पार पाना मुश्किल है । केंट विधानसभा में कांग्रेस संगठन बेहद कमजोर नजर आ रहा है । और पूर्व विधानसभा में भाजपा के घोषित प्रत्याशी आंचल सोनकर ने, जोरो से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है । वही लखन घंघोरिया इस बार पहले से चुनावी मोड पर है । यहां पूर्व विधानसभा में ए आई एम आई एम की उपस्थिति उनकी राह को कठिन बना रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में पाटन से और पनागर से भाजपा की स्थिति मजबूत नजर आती है , परंतु पाटन विधानसभा से यदि श्री अजय विश्नोई का टिकट बदलता है तो पाटन विधानसभा और आसपास के क्षेत्र में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा । बरगी क्षेत्र में कांग्रेस इस बार भी बढ़त बनाए दिखाई दे रही है ।भाजपा के घोषित प्रत्याशी की व्यक्तिगत दबंगई, चुनाव में पार्टी को किसी तरफ ले जाती है , इस चुनाव परिणाम बताएंगे । सिहोरा विधानसभा में विधायक नंदनी मरावी की निष्क्रियता से सिहोरा क्षेत्र की जनता भाजपा से मुंह फेर सकते हैं । पार्टी ने स्थिति को भांप कर खिलाड़ी सिंह की घर वापसी विगत माह में करवा दिए हैं । कांग्रेस से जनता को बेहतर उम्मीदवार मिलता है तो सीट कांग्रेस के खाते में आ सकती है । जबलपुर का चुनावी परिणाम , जहां एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार 2023 चुनाव के लिए मायने रखता है । वहीं अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भी इसका सीधा प्रभाव होना निश्चित है ।

विदिशा, ग्यारसपुर, 2 से 4 दिन के अंदर पानी नहीं गिरा तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी – किसान संघ ग्यारसपुर,

ग्यारसपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में 20 दिन से बारिश न होने की वजह से किसने की सोयाबीन धन उड़द कि फसले पानी न मिलने के कारण सूखने लगी है । किसान संघ के द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किसने की फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है । फुर्तला के किसान बुंदेल सिंह मैना ने बताया है कि 30 बीघा में हमारी धान की फसल लगाई थी परंतु बारिश न होने की वजह से सूखने लगी है और खेत में मोटी-मोटी दरार चलने लगी है । यदि 2 से 4 दिन के अंदर पानी नहीं गिरा तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी । किसान संघ के द्वारा आवेदन देते हुए मांग की है कि किसानों को ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिलना चाहिए । जिन किसानों के पास पर्याप्त पानी है बिजली न मिलने के कारण वह अपनी फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । वहीं किसानों ने ग्यारसपुर में बड़ा जलाशय निर्माण की मांग की है जिससे की नहर के माध्यम से क्षेत्र में सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में बारह महीने पानी मिल सके । ज्ञापन देने वालों में किसान संघ के तहसील अध्यक्ष अरविंद जैन, सचिन कुंदन कुशवाह, हुकम कुशवाह, महेंद्र यादव, करोडी कुशवाह, तुलाराम लोधी, राजेश प्रजापति सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे ।

छिंदवाड़ा, आदिवासी महिला से छेड़छाड़ के मामले में अमरवाड़ा थाने में विभिन्न धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर

छिंदवाड़ा (चंन्ददीप तेकाम) जिले के अमरवाड़ा नगर के हिवरासानी ग्राम पंचायत की एक आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया जिसमें यत्तु जैन ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ किया है ऐसी मामले को लेकर आदिवासी समाज के युवाओं द्वारा रात्रि के लगभग 12:00 बजे थाना पहुंचकर दर्ज कराई आफआईआर जिसमें संबंधित धाराएं 341 354 354 का (1) 354 (घ)1 294 वा 506 धाराओं के साथ अमरवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज हुई ज्ञात हुआ है

“राहुल गांधी की उम्र 50 साल से भी ज़्यादा हो गई हैं, आंख मारना, झप्पी लेना ये सब क्या है, वे गंभीर नेता नहीं बन पाए हैं” -भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

“राहुल गांधी की उम्र 50 साल से भी ज़्यादा हो गई हैं, आंख मारना, झप्पी लेना ये सब क्या है, वे गंभीर नेता नहीं बन पाए हैं” -भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान

मैहर मध्यप्रदेश का नया जिला नोटिफिकेशन जारी

नोटिफिकेशन में सतना जिले से काटकर अलग मैहर जिला बनाने की पूरी जानकारी दी गई है माँ शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की घोषणा और घोषणा के कुछ घंटों बाद ही इसका गजट नोटिफिकेशन जारी जिला बनाने संबंधित कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश

भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा पर अँधाधुंध पथराव, कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री और विधायक बाल – बाल बचे, पुलिस फोर्स तैनात.

भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा पर अँधाधुंध पथराव, कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री और विधायक बाल – बाल बचे, पुलिस फोर्स तैनात. मनासा विधानसभा के गांव रावली कुड़ी गांधीसागर के पास भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुआ पथराव, कुछ वाहनो के कांच फुटे, यात्रा गांधीसागर मे पहुंची

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला आजाद नगर थाना के बरझर गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला पुलिस ने धारा 376, 363 और 366 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव गिरफ्तार हो गए, साथ ही 10 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को भी पुलिस ने नजरबंद किया.

विदिशा। खरीफाटक ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर खींचतान हुई है जिसके बाद कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव गिरफ्तार हो गए, इनके साथ ही 10 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को भी पुलिस ने नजरबंद किया है। मिली जानकारी के अनुसार खरीफाटक ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर खींचतान हुई है जिसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते भी मुझे नहीं बुलाया गया ।

खजुराहो से लेकर राजनगर के अधिकारियों से बात करने के बाद भी साम 7 बजे तक लाइट नही सुधरी – ग्रामीण कलीम

खजुराहो से लेकर राजनगर के अधिकारियों से बात करने के बाद भी साम 7 बजे तक लाइट नही सुधरी – ग्रामीण कलीम विधुत विभाग वितरण केंद्र खजुराहो (ग्रामीण) राजनगर, कलीम खान का कहना है कि 3 बजे से लाइट गुल है खजुराहो से लेकर राजनगर के अधिकारियों से बात करने के बाद भी साम 7 बजे तक लाइट नही सुधरी आलम यह है कि आये दिन लाइट खराब रहती है राजनगर जे ,ई नही उठाते किसी का फोन कंट्रोल रूम का फोन हमेसा जाता है बन्द।

निवाड़ी, मुख्यमंत्री “जल जीवन मिशन” के अंतर्गत नल जल परियोजनाओं का लोकार्पण

निवाड़ी, मुख्यमंत्री “जल जीवन मिशन” के अंतर्गत नल जल परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने आज निवाड़ी जिले के ओरछा में आयोजित कार्यक्रम में “जल जीवन मिशन” के अंतर्गत नल जल परियोजनाओं का लोकार्पण कर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत निवाड़ी जिले के 55 हजार 645 परिवारों के लगभग 3 लाख 95 हजार सदस्यों को नल से जल उपलब्ध हो रहा है। ₹397.44 करोड़ की लागत से जिले के 253 ग्रामों के घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

विदिशा, ग्यारसपुर, 2 से 4 दिन के अंदर पानी नहीं गिरा तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी – किसान संघ ग्यारसपुर,

ग्यारसपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में 20 दिन से बारिश न होने की वजह से किसने की सोयाबीन धन उड़द कि फसले पानी न मिलने के कारण सूखने लगी है । किसान संघ के द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किसने की फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है । फुर्तला के किसान बुंदेल सिंह मैना ने बताया है कि 30 बीघा में हमारी धान की फसल लगाई थी परंतु बारिश न होने की वजह से सूखने लगी है और खेत में मोटी-मोटी दरार चलने लगी है । यदि 2 से 4 दिन के अंदर पानी नहीं गिरा तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी । किसान संघ के द्वारा आवेदन देते हुए मांग की है कि किसानों को ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिलना चाहिए । जिन किसानों के पास पर्याप्त पानी है बिजली न मिलने के कारण वह अपनी फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । वहीं किसानों ने ग्यारसपुर में बड़ा जलाशय निर्माण की मांग की है जिससे की नहर के माध्यम से क्षेत्र में सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में बारह महीने पानी मिल सके । ज्ञापन देने वालों में किसान संघ के तहसील अध्यक्ष अरविंद जैन, सचिन कुंदन कुशवाह, हुकम कुशवाह, महेंद्र यादव, करोडी कुशवाह, तुलाराम लोधी, राजेश प्रजापति सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे ।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोला हमला

विदिशा, ग्यारसपुर के बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने आज आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते वह कहा है कि । कांग्रेस बहरूपिया पार्टी है चुनाव आने पर अलग-अलग रूप धारण करती है । कांग्रेस में कोई नेतृत्व करने वाला नहीं बचा है । दिग्विजय के कार्यकाल की याद करते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी जमाने में गढ़ों में सड़क और सड़कों में गड्ढा हुआ करते थे । लाइट ऐसे आती थी जैसे चिमनी जल रही हो दोनों करंट के वायर किसी व्यक्ति के हाथ में लगा दो तब भी करंट नहीं लगता था । तारों में करंट ही नहीं आता था । भाजपा सरकार की उपलब्धियां के बारे में और योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर । जनता के लिए जन कल्याणकारी योजना चला रही है । गरीब किसानों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है आज प्रदेश का और देश का किसान खुशहाल है । मध्य प्रदेश में पिछले 7 साल से लगातार कृषि क्षेत्र में अवार्ड मिल रहे । उन्होंने कहा क्षेत्र की किसानो की जो भी मांग है वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे । उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को ही सपोर्ट करें, कई दल के नेता आएंगे आपको बरगलाआएंगे पर आप उनकी बातों में नहीं आना । मंच से ही उन्होंने जनता कि जेब से मोबाइल निकलवा कर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई । किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रयागराज रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य गायत्री रघुवंशी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बघेल, सदस्यता अभियान के प्रभारी बलबीर सिंह रघुवंशी, उपाध्यक्ष बाबूलाल कुशवाह, प्रताप सिंह रघुवंशी, सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

कांग्रेस को रोहाणी के खिलाफ नए दावेदार की तलाश, महापौर की अब विधायक बनने में नहीं दिलचस्पी

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा-कांग्रेस के अंदरखानों से रोज नई खबरें सामने आ रही है। इस समय जबलपुर कैंट विधानसभा से महापौर और नगर अध्यक्ष जगह बहादुर सिंह अन्नू के चुनाव नहीं लडऩे की खबरें सामने आ रही है। कुछ समय पूर्व तक राजनीतिक गलियारों में प्रमुखता से यह अटकलें तेजी से वायरल हो रही थी कि अन्नू इस सीट के लिए प्रबल दावेदार है और संभवत: पार्टी उन्हें ही टिकट देेगी। लेकिन कांग्रेस पार्टी सूत्रों की मानें तो अन्नू इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live