LATEST NEWS

जेलों में महिला क़ैदी बुनियादी सुविधाओं से वंचित, पुरुषों की तुलना में बदतर हालात: रिपोर्ट

जेलों में महिला क़ैदी बुनियादी सुविधाओं से वंचित, पुरुषों की तुलना में बदतर हालात: रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की जेल सुधार समिति की रिपोर्ट में महिला क़ैदियों को केवल 10 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार या उत्पीड़न के लिए जेल कर्मचारियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करने की अनुमति है. देश की 40 प्रतिशत से भी कम जेलें महिला क़ैदियों के लिए सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराती हैं. सोर्स- द वायर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, पन्ना जिले में जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरें हो सकते 58.पवई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से उम्मीदवार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों ने ताल ठोक कर मैदान क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरें की दावेदारी से 58.पवई विधानसभा चुनाव में मुकाबला रोचक होगा l आशीष खरें पवई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे, लगातार 15 वर्षों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतकर क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाया है l वर्ष 2006 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष, वर्ष 2010 में यूथ कांग्रेस पवई के अध्यक्ष बने l वर्ष 2010 में जनपद पंचायत शाहनगर के 20.पुरैना जनपद क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतकर विजई हासिल की, पुनः दूसरी बार वर्ष 2015 में 25.कचौरी जनपद क्षेत्र से जीत कर जनपद पंचायत शाहनगर से उपाध्यक्ष बने l आशीष खरे ने लगातार तीसरी बार वर्ष 2022 में 19.रोहनिया जनपद क्षेत्र से जीतकर अपना जलवा बरकरार रखा l आशीष खरें जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष है l पवई विधानसभा क्षेत्र से उनकी दावेदारी कांग्रेस से सबसे सशक्त मानी जा रही है l आशीष खरे के जनसमर्थन में हजारों हाथ उठे हैं, हाईकमान के सर्वे में उन्हें क्षेत्र की जनता जनार्दन का साथ मिला है l पवई विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को उठाकर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाया l क्षेत्र में घर घर पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे हैं, उनके साथ हजारों लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है l पवई विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है, आशीष खरे जनता का सहारा बनकर जनसेवा का कार्य कर रहे हैं l किसानों व गरीबों के साथ हाथ मिलाकर आशीष खरे दुख दर्द में सहारा बने हैं l जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरे पवई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से प्रवल दावेदार है l

डीजीसीआई के परामर्श के बाद एबॉट इंडिया ने ‘डाइजीन सीरप’ के बैच वापस लिए

डीजीसीआई के परामर्श के बाद एबॉट इंडिया ने ‘डाइजीन सीरप’ के बैच वापस लिए After the advice of the DGCI, Abbott India has recalled batches of ‘Digene Syrup.’ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बीते माह चर्चित एंटासिड ‘डाइजीन’ सीरप के संबंध में शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की थी. इसने केमिस्ट और थोक विक्रेताओं से भी इसकी बिक्री बंद करने को कहा था. सोर्स- द वायर

इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट को दिया अस्वासन

इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट को दिया अस्वासन इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि EVMs को हैक नहीं किया जा सकता और नहीं खिलवाड़ किया जा सकता है। 450 पेजों के एक अफिडेविट में, चुनाव आयोग ने कहा कि EVMs “पूरी तरह से एकल मशीनें हैं जिनमें एक बार के लिए प्रोग्राम किए जाने वाले चिप्स हैं।”

भिंड, लहार, पुलिस की अवैध शराब पर कारवाही, एक करोड़ पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी.

भिंड, लहार, पुलिस की अवैध शराब पर कारवाही, एक करोड़ पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी. भिण्ड, लहार थाना पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को शाहपुरा मोड़ से पकड़ा

अडानी ग्रुप से जुड़े लोगों ने जिन 8 फंड्स के जरिए ग्रुप के शेयरों को खरीदा था, उनमें से 6 फंड्स बंद हो चुके हैं.

अडानी ग्रुप से जुड़े लोगों ने जिन 8 फंड्स के जरिए ग्रुप के शेयरों को खरीदा था, उनमें से 6 फंड्स बंद हो चुके हैं. अडानी समूह को लेकर अब एक और नई जानकारी सामने आई है. कथित तौर पर अडानी ग्रुप से जुड़े लोगों ने जिन 8 फंड्स के जरिए ग्रुप के शेयरों को खरीदा था, उनमें से 6 फंड्स बंद हो चुके हैं. बिजनेस पेपर मिंट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है सोर्स – लल्लनटॉप

ग्वालियर, रक्षाबंधन मनाने आई 40 वर्षीय महिला से गैंगरेप !

ग्वालियर, रक्षाबंधन मनाने आई 40 वर्षीय महिला से गैंगरेप ! एमपी के ग्वालियर में ससुराल से रक्षाबंधन पर मायके आई 40 साल की महिला के साथ गांव के तीन युवकों ने – लोकेन्द्र, रूस्तम और इंद्रभान गुर्जर – ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना तब हुई जब महिला आंगन में अकेली सो रही थी। तभी देर रात 2 बजे तीनों ने धक्का मारकर मेन गेट खोला और उसे सोते वक्त दबोच लिया। शोर नहीं मचाए इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। हंगामा हुआ तो दो भाग निकले और जो पकड़ा गया उसे परिजनों ने पीट कर हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। पुलीस ने मामला दर्ज़ कर एक को हिरासत में लिया।

अंबिकापुर, भाजपा पार्षद का पति गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार

अंबिकापुर, भाजपा पार्षद का पति गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार अंबिकापुर : पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के होश तब उड़ गए जब उन्हें पता चला कि गांजे की तस्करी में शामिल ये आदमी कोई और नहीं बल्कि पार्षद का पति है।

पत्रकारों के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए शिवराज सरकार की बड़ी घोषणाएं

पत्रकारों के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए शिवराज सरकार की बड़ी घोषणाएं Announcements by the Shivraj government for the protection of journalists’ interests and rights. भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणाएं बीमा कंपनी द्वारा इस साल प्रीमियम राशि में की गई 27% की वृद्धि की अतिरिक्त राशि भरेगी राज्य सरकार। 65 वर्ष से अधिक आयु वाले पत्रकारों एवं उनकी पत्नी के बीमा का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी। – बीमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर हुई। – पत्रकारों और उनके आश्रितों के उपचार हेतु मिलने वाली आर्थिक राशि में हुई वृद्धि । – सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि ₹20 हजार से बढ़ाकर की गई ₹ 40 हजार – गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि ₹50 हजार से बढ़ाकर की ₹1 लाख। – प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह दी जाने वाली सम्मान निधि ₹10 हजार से बढ़कर हुई ₹20 हजार । – सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार के निधन पर उनकी पत्नी को मिलेगी एकमुश्त ₹8 लाख की सहायता राशि – भोपाल के मालवीय नगर में बनेगा पत्रकार भवन, स्टेट मीडिया सेंटर के रूप में किया जायेगा विकसित, पत्रकारों के लिए होंगी आधुनिक सुविधाएं। – अधिमान्य पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना में अधिकतम ऋण राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की जायेगी। – अधिमान्य पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा के लिए बैंक लोन पर 5 % ब्याज अनुदान 5 साल के लिए राज्य सरकार भरेगी। – छोटे शहरों एवं कस्बों के पत्रकारों को आवश्यकतानुसार भोपाल में डिजिटल तकनीकी प्रशिक्षण माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहयोग से दिलाया जाएगा। इसकी संपूर्ण व्यवस्था जनसंपर्क विभाग द्वारा की जायेगी। – जिला स्तरों पर पत्रकारों की सोसायटी के लिए कॉलेनी हेतु जमीन आवंटन की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। – पत्रकार सुरक्षा कानून बने इसके लिए हम तत्काल एक कमेटी का गठन करेंगे जिसमें सीनियर पत्रकार होंगे, यह कमेटी जो सुझाव देगी उसके आधार पर यह कानून बनाया जाएगा।

देश राज्यों से बड़ी खबर

देश राज्यों से बड़ी खबर 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लिया 2. जी20: शिखर सम्‍मेलन के संबंध में सभी जानकारी प्रदान करने के लिए ‘जी20 इंडिया’ मोबाइल ऐप 3. श्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम-मालवीय मिशन का शुभारंभ किया 4. ‘Green Hydrogen Pilots in India’ सम्मेलन का आयोजन किया गया 5. G20 शिखर सम्मेलन में डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस ज़ोन को प्रदर्शित किया जाएगा 6. वायु सेना और भारतीय ड्रोन संघ, उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में भारत ड्रोन शक्ति- 2023 की सह-मेजबानी 25 सितम्‍बर से करेंगे 7. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा – भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते से वर्ष 2030 तक व्यापार दोगुना होने की संभावना 8. हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेफ सिटी योजना शुरू की जाएगी 9. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश की पहली सोलर सिटी सांची का लोकार्पण किया 10. जी-20 शिखर सम्मेलन में महाराष्ट्र की कोल्हापुरी चप्पल और पैठनी साड़ी शिल्प बाजार में प्रदर्शित की जाएगी 11. एनपीसीआई ने भुगतान मंच यूपीआई पर संवादात्‍मक लेनदेन सहित कई भुगतान विकल्‍पों का शुभारंभ किया 12. यूआईडीएआई की “रीइमेजिन आधार” थीम के साथ ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में वापसी 13. मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर अतिरिक्त स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किया 14. सरकार ने बैटरी ऊर्जा भंडारण योजना के विकास के लिए लगभग नौ हजार 400 करोड़ रुपये के प्रारंभिक परिव्यय को मंजूरी दी 15. भारत में सिंचाई क्षेत्र में विद्युत उपयोग बढ़ा: MIC के छठे संस्करण की रिपोर्ट 16. भारतीय वायुसेना के त्रिशूल अभ्यास का पश्चिमी वायु कमान की तत्परता हेतु परीक्षण 17. इज़रायली प्रधानमंत्री द्वारा एशिया और मध्य पूर्व से यूरोप को जोड़ने हेतु फाइबर ऑप्टिक लिंक का प्रस्ताव 18. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक डॉ. यशपाल सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया 19. ई-कॉमर्स निर्यात इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए इंडिया पोस्ट और शिपरॉकेट ने भागीदारी की 20. आरईसी ने एक्जिम बैंक के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के विदेशी मुद्रा सावधि ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए 21. एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत ने कांस्य पदक हासिल किया

राजनीतिक सौहार्द धूमिल, 3 साल से नहीं भरा गया विधानसभा उपाध्यक्ष का पद

राजनीतिक सौहार्द धूमिल, 3 साल से नहीं भरा गया विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भोपाल. प्रदेश की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ जब विधानसभा उपाध्यक्ष का पद 3 साल से भरा नहीं जा सका। ऐसा सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच राजनीतिक सौहार्द नहीं होने की वजह से हुआ। अब यह भरा भी नहीं जायेगा, क्योंकि अगले माह विधानसभा आम चुनाव की आचार संहिता लग जायेगी। वर्ष 1956 में मप्र के गठन के बाद से विधानसभा में उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को न देने की आम परम्परा थी। हालांकि नर्मदा प्रसाद श्रीवास्तव पहली बार विरोधी दल की ओर से वर्ष 1962 में उपाध्यक्ष चुने गये। वर्ष 1964 में भी वे पुनः उपाध्यक्ष बने, परन्तु इसके बाद 3 मार्च 1990 तक किसी विपक्षी विधायक को उपाध्यक्ष का पद नहीं दिया गया। पटवा ने विधानसभा उपाध्यक्ष के पद विपक्ष को सौंपा था भाजपा के कद्दावार नेताओं का हमेशा राजनीतिक सुचिता का दावा करते रहे हैं। इसी कड़ी में 90 के दशक में मप्र में भाजपा की सरकार के आने पर पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा ने राजनैतिक सौहार्द्र दिखाते हुये विधानसभा का उपाध्यक्ष पद विपक्षी दल कांग्रेस को सौंपा तथा कांग्रेस विधायक श्रीनिवास तिवारी 23 मार्च 1990 से 15 दिसम्बर 1992 तक उपाध्यक्ष रहे। इसके बाद कांग्रेस की सरकार आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी राजनैतिक सौहार्द्र की इस परिपाटी को आगे बढ़ाया और उनके दस साल के कार्यकाल में विपक्षी दल भाजपा के भेरुलाल पाटीदार 28 दिसम्बर 1993 से 1 दिसम्बर 1998 तक और ईश्वरदास बनाया गया है। रोहाणी 11 फरवरी 1999 से 5 दिसम्बर 2003 तक उपाध्यक्ष रहे। तत्पश्चात पुनः भाजपा की तीन बार सरकार आने पर विपक्षी दल कांग्रेस के क्रमशः हजारीलाल रघुवंशी 18 दिसम्बर 2003 से 11 दिसम्बर 2008 तक, हरवंश सिंह 13 जनवरी 2009 से 14 मई 2013 तक तथा राजेन्द्र कुमार सिंह 10 जनवरी 2014 से 13 दिसम्बर 2018 तक उपाध्यक्ष रहे। कमलनाथ के आने पर टूटी परंपरा 2018 में कांग्रेस सत्ता में लौटी। लंबे समय से संसदीय कार्य का अनुभव उठाने वाले रखने वाले कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस की सरकार आने पर यह राजनैतिक सौहार्द्र टूट गया। तत्कालीन सीएम कमलनाथ के पन्द्रह मह के कार्यकाल में उनकी ही पार्टी की हिना कांवरे 10 जनवरी 2019 से 24 मार्च 2020 तक उपाध्यक्ष रहीं। परन्तु इसके बाद भाजपा की सरकार के आने बाद पक्ष या विपक्ष से किसी को भी अब तक उपाध्यक्ष नहीं बनाया।

आशीष खरें हो सकते है पवई विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार

आशीष खरें हो सकते है पवई विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरें पवई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते है आशीष खरें जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष है पवई विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है, जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरे क्षेत्रीय संघर्ष समिति पवई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे है,

गठबंधन की ओट में सनातन धर्म पर चोट।

ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी द्वारा क्षेत्रीय घटक दलों को साथ लेकर बनाये गए I.N.D.I.A गठबंधन का असली चेहरा सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रमुख विरोधी के रूप में खुलकर उजागर हो रहा है। ऐसा लगता है जैसे देश मे विपक्षी राजनीतिक दलों के द्वारा सनातन धर्म को लेकर खुद को सबसे बड़ा सनातन संस्कृति का विरोधी दिखाने की एक होड़ सी लगी हुई है। कांग्रेस एवं सहयोगी विपक्षी दलों द्वारा लगातार सनातन धर्म एवं संस्कृति को लेकर जिस तरह की अमर्यादित, अनर्गल एवं धर्म विरोधी और अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हुए सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है। वह इस I.N.D.I.A गठबंधन को ही पतन की ओर ले जाता दिखाई दे रहा है। जहाँ एक ओर कांग्रेस विपक्षी दलों को साथ लेकर बनाए गए I.N.D.I.A गठबंधन के भरोसे भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए हुंकार भर रही है। वहीं गठबंधन के द्वारा लगातार सनातन धर्म पर तीखे प्रहार कर समस्त सनातनियों को अपमानित कर रही है। अभी हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री स्टॉलिन के बेटे एवं कर्नाटक सरकार में खेल मंत्री उदय निधी स्टॉलिन ने जिस तरह सनातन धर्म की तुलना कॉरोना वायरस और डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से करते हुए सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही गई है। वह बहुत ही गंभीर एवं चिंताजनक है। इसके भी दो कदम आगे आकर कर्नाटक सरकार के ही एक ओर मंत्री जी परमेश्वर द्वारा सनातन हिन्दू धर्म का अपमान करते हुए यहां तक कह दिया कि जैन और बौद्ध धर्म का उदय भारत में हुआ है और ईसाई और इस्लाम धर्म बाहर से भारत में आये हैं लेकिन हिन्दू धर्म का कहीं कोई इतिहास नहीं मिलता है। जबकि इसके पूर्व गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कभी सनातनियों के प्रमुख धार्मिक ग्रंथ श्री राम चरित मानस का खुले आम अपमान किया तो कभी अयोध्या में राम मंदिर, काशी के विश्वनाथ मंदिर, उत्तराखंड के प्रमुख केदारनाथ सहित तमाम हिंदु मंदिरों को बौद्धमठ तोड़कर बनाया जाना बताकर एक नया विवाद खड़ा करते हुए देश की शांति और धार्मिक सदभावना को तोड़ने का प्रयास किया। इतना ही नहीं खुद कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी द्वारा कई वार हिन्दू धर्म को लेकर विवादित बयान दिए गए हैं। अपने आप को जनेऊधारी ब्राह्ममण बताने वाले राहुल गांधी तो यहाँ तक कह चुके हैं कि हिन्दू मंदिरों में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं। इस तरह के एक नहीं कई बयान हैं। जिनमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे सहित कई नेताओं द्वारा हिन्दू धर्म के ऊपर कुठाराघात किया गया है। यहाँ गौरतलब है कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेताओं को सिद्ध सनातन हिंदु धर्म और भारत देश के करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों को अपमानित करने से पहले यह भी सोचना चाहिए कि जिस तरह लगातार सनातन धर्म एवं संस्कृति का अपमान किया जा रहा है। इस अपमान से आक्रोशित होकर यदि सनातनियों ने एकजुटता दिखाई तो भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का सपना देख रहे कांग्रेसनीत I.N.D.I.A गठबंधन के दिग्गज नेताओं को अपनी-अपनी सीटों को बचाने के लाले न पड़ जाएं और भाजपा विहीन भारत का स्वपन कहीं कांग्रेस सहित विपक्ष विहीन भारत में तब्दील न हो जाए।

नेताओं द्वारा आम आदमी की जमीन हड़पना दिनदहाड़े डक़ैती: मद्रास हाईकोर्ट

नेताओं द्वारा आम आदमी की जमीन हड़पना दिनदहाड़े डक़ैती: मद्रास हाईकोर्ट मद्रास हाईकोर्ट एक वृद्धा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कहा गया था कि डीएमके वार्ड सचिव 13 साल से अधिक समय तक उनकी भूमि पर कब्ज़ा कर रखा था. अदालत ने कहा कि राजनीतिक ताक़त का इस्तेमाल करके एक शक्तिहीन आम आदमी से ज़मीन छीनना दिनदहाड़े हुई डक़ैती के अलावा कुछ नहीं है. सोर्स – द वायर

निशा बांगरे फिर आयी चर्चा में, GAD ने इस्तीफे को अमान्य घोषित कर किया .

निशा बांगरे फिर आयी चर्चा में, GAD ने इस्तीफे को अमान्य घोषित कर किया . मध्य प्रदेश में कुछ महीनों पहले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने से नाराज निशा बांगरे ने SDM पद से इस्तीफा दिया था. इस पूरे मामले में GAD ने उनके इस्तीफे को अमान्य घोषित कर दिया है.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live