LATEST NEWS

केंद्र सरकार सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित करने पर विचार करें

कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार सोशल मीडिया को लेकर एक अहम सुझाव दिया है। कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित करने पर विचार करें ताकि बच्चों को इसका उपयोग करने से रोका जा सके। कर्नाटक हाईकोर्ट 2021 और 2022 में कुछ ट्वीट्स और खातों को ब्लॉक करने के भारत सरकार के आदेशों से संबंधित मामले में एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) की अपील पर सुनवाई कर रहा था।

गुंडा टैक्स वसूली को लेकर हुई मारपीट चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

छतरपुर / टीला गांव से निकलने वाले रेत से भरे ट्रैक्टरों से गुंडा टैक्स वसूली को लेकर हुई मारपीट गांव के ही चार युवकों ने कल रात को करीब 12:30 बजे बजे छतरपुर निवासी योगेंद्र पांचाल पिता उत्तम पांचाल उम्र में 27 वर्ष निवासी सनसिटी कॉलोनी एवं उनके साथी अब्दुल खान के साथ टीला गांव के निवासी जय सिंह यादव और पृथ्वी यादव ने ट्रैक्टर रोकर की मारपीट योगेश पांचाल के साथ हुई मारपीट को लेकर गरौली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं टीला गांव से निकाल कर अलीपुर होते हुए हरपालपुर जा रहा था तो जयसिंह यादव और पृथ्वी यादव मोटरसाइकिल से आए और हमारा ट्रैक्टर रास्ते में रोक कर गाली गलौज करने लगे तब मैं अपने ट्रैक्टर से नीचे उतरा और मैं गालियां देने से मना किया तो जय सिंह यादव और पृथ्वी यादव ने अपने हाथ में लिए डंडे से मेरी मारपीट कर दी तभी मेरे साथी अब्दुल खान मुझे बचाने के लिए आया तो तो वहां पर रघु यादव और दिनेश यादव भी आ गए और इन दोनों लोगों ने अब्दुल खान के साथ भी मारपीट हमारे चिल्लाने के बाद जब गांव के कुछ लोग आए तो उन लोगों ने हमें इन दोनों लोगों से बचाया इसके बावजूद भी जय सिंह यादव एवं पृथ्वी यादव हमें गंदी-गंदी गालियां देने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठे और जाते समय बोलने लगे कि हम लोग टीला गांव के गुंडे हैं अगर यहां से दोबारा निकले तो तुम्हें जान से भी खत्म कर देंगे और यदि यहां से ट्रैक्टर निकालना है तो हमें गुंडा टैक्स देना होगा उसके बाद हम लोग गैरोली चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई

बालाघाट के बडे़ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बोध सिंह भगत कांग्रेस में शामिल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला तेजी से जारी है। कभी कांग्रेस बीजेपी के खेमें में सेंध लगा रही है तो कभी बीजेपी कांग्रेस के किले को भेद रही है। इसी कड़ी में आज बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस ने महाकौशल में बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है। बालाघाट के बडे़ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बोध सिंह भगत कांग्रेस में शामिल हो गए है

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

रीवा लोकायुक्त ने आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पंच को भी गिरफ्तार किया गया है । रीवा लोकायुक्त पर कार्रवाई के दौरान सरपंच समर्थकों द्वारा हमले की भी खबर सामने आई है। हालांकि टीम सरपंच को लेकर रीवा पहुंच गई है। सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र में सरपंच को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। रीवा लोकायुक्त द्वारा सतना जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। अमरपाटन क्षेत्र के चोरहटा ग्राम पंचायत में हुई इस कार्रवाई में सरपंच को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

सिंधिया समर्थक नेता रामेश्वर चौधरी और उनके बेटे के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज

शाजापुर (Shajapur) में करोड़ों रुपये के अनाज खराब होने का मामला सामने आया है. किसान मोर्चा के पदाधिकारी और सिंधिया समर्थक नेता रामेश्वर चौधरी और उनके बेटे के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल एक कॉन्ट्रेक्ट के तहत रामेश्वर चौधरी के निजी वेयर हाउस में रखरखाव के लिए 35 हजार मेट्रिक टन गेहूं और चना रखा गया था. दोनों उपज की सुरक्षा वेयर हाउस संचालक की जिम्मेदारी थी. लेकिन रामेश्वर चौधरी ने वेयर हाउस का गेहूं और चना हटाकर उसमें सीमेंट और प्याज का भंडारण कर लिया. जिसके बाद कार्रवाई की गई.

“महिला अधिकारी को सियाचिन में तैनात किया जा सकता है तो एक पुरुष को सेना में नर्स के रूप में भी नियुक्त किया जा सकता है”

“महिला अधिकारी को सियाचिन में तैनात किया जा सकता है तो एक पुरुष को सेना में नर्स के रूप में भी नियुक्त किया जा सकता है” दिल्ली HC ने एक मामले में टिप्पणी करते हुए कहा

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता के कनेक्शन के लिए 11KV लाईन का विस्तार एवं ट्रांसफार्मर स्थापित किये जायेंगे ।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता के कनेक्शन के लिए 11KV लाईन का विस्तार एवं ट्रांसफार्मर स्थापित किये जायेंगे ।”Under the Chief इस योजना के अंतर्गत विद्युत अधोसंरचना विकास लागत की केवल 50% राशि ही कृषक/कृषकों के समूह को खर्च करनी होगी: CM

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर कमेटी गठित

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर कमेटी गठित पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर कमेटी गठित, ACS होम की अध्यक्षता में गठित समिति में प्रमुख सचिव विधि, सचिव जनसंपर्क, माखनलाल चतुर्वेदी विवि के एक प्रतिनिधि और सरकार की तरफ से नामांकित एक पत्रकार होंगे सदस्य

नर्सिंग छात्र छात्राओं की घंटाघर के पास, पुलिस ने आंदोलनकारियों पर चलाया वाटर कैनन

नर्सिंग छात्र छात्राओं की घंटाघर के पास, पुलिस ने आंदोलनकारियों पर चलाया वाटर कैनन जबलपुर : नर्सिंग छात्र छात्राओं की घंटाघर के पास पुलिस से जमकर झड़प, परीक्षाएं नहीं होने और रिजल्ट जारी न होने के कारण कर रहे हैं आंदोलन, पुलिस ने आंदोलनकारियों पर चलाया वाटर कैनन

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ ने बुजुर्ग पर हमला किया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। मंगलवार देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई। ये तीन दिन में बाघ के हमले की तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को और सोमवार को बाघ ने दो ग्रामीणों पर हमला किया था। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बाघ पतौर परिक्षेत्र के बमेरा गांव में दम्मा यादव (60) के घर के आंगन में भैंस का शिकार कर रहा था। गाय की तेज आवाज सुन दम्मा की नींद खुली। वह घर के बाहर निकला, तभी बाघ उस पर लपक गया। इस पर घर में सो रहे लोग जाग गए। बाघ हमले के बाद जंगल की तरफ भाग गया। पतौर परिक्षेत्र की टीम को इसकी जानकारी दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मैराल टीम के साथ दम्मा को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण के नारी शक्ति वंदन विधेयक पर बुधवार को संसद के निचले सदन लोकसभा की मुहर लग गई

महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण के नारी शक्ति वंदन विधेयक पर बुधवार को संसद के निचले सदन लोकसभा की मुहर लग गई। सभी दलों ने एकजुट होकर विधेयक का समर्थन किया। पर्ची से हुई वोटिंग में 454 सांसदों ने महिला आरक्षण बिल के पक्ष में वोट दिया और केवल दो वोट इसके विरोध में मिले। इसके साथ ही यह लोकसभा में पास हो गया।

चुनाव आयोग के निर्देश पर किए गए तबादले: रामविशाल पटैरिया

छतरपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत आने वाली विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत स्थित सहकारी बैंक की शाखाओं के शाखा प्रबंधक कई वर्षों से जमे हुए थे। सेवा नियम के शर्तों के अनुुसार एवं चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार तीन वर्ष से अधिक एक ही जगह पदस्थ कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाने थे। सहकारी बैंक के महाप्रबंधक रामविशाल पटैरिया ने बैंक के अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह की अनुशंसा पर जिले की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ शाखा प्रबंधकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। जिसमें अजय असाटी को बिजावर से नौगांव, सुरेन्द्र सुल्लेरे को बड़ामलहरा से बिजावर, आनंद मोहन खरे को राजनगर से बमीठा, सुनील रावत को बमीठा से राजनगर, हरिशंकर तिवारी को छतरपुर से महाराजपुर, संतोष सेन जो कि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक हैं उन्हें नौगाांव से छतरपुर की मैन शाखा में पदस्थ किया है। इसी प्रकार संतोष पांडे जो कि अभी जिला मुख्यालय में पदस्थ थे उन्हें बड़ामलहरा में पदस्थ किया गया है। देवेन्द्र सोलंकी जो कि महाराजपुर में थे उन्हें जिला सहकारी बैंक में पदस्थ किया है। गौरतलब हो कि सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक विभिन्न शाखाओं में विगत 4 और 5 वर्षों से पदस्थ थे। सेवा शर्त नियम के अनुसार किसी भी कर्मचारी को तीन वर्ष से ज्यादा एक स्थान पर नहीं रखा जा सकता है। हालांकि अभी आगामी चुनाव विधाानसभा के होने वाले हैं और चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि तीन वर्ष से ज्यादा एक ही जगह कर्मचारी पदस्थ है उसे तत्काल हटाया जाए। जिला बैंक के अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देश एवं सेवा शर्त नियम के अनुसार इन सभी शाखा प्रंधकों के स्थानांतरण किए हैं।

निरंतर कार्यवाही के बाद भी अवैध शराब पर नहीं लग पा रही है लगाम बड़वारा क्षेत्र में हुई मटका फोड़ कार्यवाही

जिले में अवैध मदिरा का व्यापार धड़ले से फल फूल रहा है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है कई जगह तो सरेआम चौराहा चौराहा पर स्वरा प्रेमियों को शराब पीते देखा जा सकता है निरंतर कार्यवाही के बाद भी नहीं लग पा रही है लगाम हालांकि विभाग के द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित है। जिला आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि इसी अभियान के तहत गत दिवस आबकारी वृत्त बड़वारा क्षेत्र में विभागीय अमले द्वारा दबिश की कार्रवाई की गई। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर गत दिवस आबकारी दल द्वारा बड़वारा क्षेत्र के ग्राम भदौरा, अमाडी, बसाडी, सुड्डी, निगहरा, बगेहा, नदावन, एवं पिपरिया कला में दबिश देते हुये 2175 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। इसके साथ ही 36 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा भी जप्त की गई है। कार्रवाई में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के तहत 9 न्यायालयीन प्रकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा दर्ज किये गये हैं। इस कार्रवाई में जप्तशुदा लाहन का सैम्पल लेकर नष्ट किया गया है। कार्रवाई में जप्त की गई मदिरा एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 2 लाख 23 हजार रुपये है।

पोस्ट ऑफिस विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने बरही के पुराने तालाब के पास बिखरे पड़े आधार कार्ड मिले

शब्द पावर न्यूज कटनी ।नगर परिषद बरही के अंतर्गत पुराने तालाब के पास खुले क्षेत्र में मूल आधार कार्ड बिखरे हो पड़े होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने मुख्य पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर कटनी को इस पूरे घटनाक्रम की जांच 7 दिन में करके जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई का प्रस्ताव देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर कटनी ने मुख्य पोस्ट मास्टर कटनी को लिखें पत्र में उल्लेखित किया है कि आधार कार्ड बिखरे पड़े होने की सूचना के बाद तहसीलदार बरही व नायब तहसीलदार बरही के द्वारा संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया। मौका स्थल की जांच कर वस्तु स्थिति का संदर्भित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार पुराने तालाब के पास एवं तालाब के अंदर लगभग 500से 600 मूल आधार कार्ड खुले में बिखरे हुए पाए गए ।आधार कार्ड बरही पोस्ट ऑफिस क्षेत्र अंतर्गत के हैं। जिन्हें मौके पर एकत्रित कर जप्त किया गया है। आधार कार्ड की जब्ती उपरांत पोस्ट ऑफिस बरही का निरीक्षण किया गया। वहां पर उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई एवं कथन अंकित किये गये। लेकिन पोस्ट आफिस कर्मियों द्वारा इस घटना के परिपेक्ष में संतोष जनक जवाब नहीं दिए गए। इस प्रकार इस जांच में पोस्ट ऑफिस प्रबंधन की लापरवाही प्रदर्शित होती है ।यह घटना अत्यंत गंभीर है ।जिससे पोस्टल विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठता है ।प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर मुख्य पोस्ट मास्टर कटनी को निर्देशित किया गया है कि वे 7 दिन के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।

न्यायालय कलेक्टर के आदेश पर दर्ज हुआ मामला, अवैध कालोनाइजर पर कसा शिकंजा, रीठी की अवैध कॉलोनी का मामला

शब्द पावर न्यूज कटनी।रीठी में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी और अवैध प्लाटिंग के प्रकरण में न्यायालय कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा हाल ही में कालोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई के दिए गए निर्णय के बाद से इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त तमाम लोगों में हड़कंप व्याप्त है। न्यायालय कलेक्टर के निर्देश के बाद रीठी में अवैध आवासीय कॉलोनी निर्माण एवं विक्रय के मामले मे रीठी निवासी राजेश पटेल के विरुद्ध मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 61 (घ) एक ,दो एवं तीन के तहत मंगलवार को पुलिस थाना रीठी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में नायब तहसीलदार बड़गांव की ओर से राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद कोरी ने पुलिस थाना रीठी में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए कृषि भूमि के 0.26 हेक्टेयर रकवा में अवैध आवासीय कॉलोनी निर्माण एवं प्लाटिंग कर विक्रय करने वाले रीठी निवासी राजेश पिता मोहन पटेल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया। इस आधार पर रीठी पुलिस थाना ने मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। रीठी में अवैध प्लाटिंग और प्लाट बिक्री के इस मामले की सुनवाई करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद के कोर्ट ने निर्णय दिया था कि मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा के तहत अवैध कॉलोनी निर्माण करने वाला कोई व्यक्ति यदि नियमों का उल्लंघन करके यदि किसी भूमि या उसके भाग को व्यपवर्तित करता है तो वह भूमि के अवैध व्यपवर्तन का अपराध करता है ।इसी मामले में भूमि के खसरे अभिलेख में प्रबंधक कलेक्टर की प्रविष्टि दर्ज किए जाने हेतु विधिवत कब्जा भूमि स्वामी से प्राप्त किए जाने का न्यायालय कलेक्टर ने आदेश भी पारित किया था। 5 व्यक्तियों को बेचे गए भूखंड ग्राम रीठी पटवारी हल्का नंबर 23 की भूमि खसरा नंबर 727/3/1/1/1/1 रकवा 0.26 हे. सुहागा बाई, भूरी बाई, रैना बाई, राजेश पिता मोहन पटेल के नाम पर दर्ज है। जिसमें राजेश पटेल द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर उक्त प्लॉटों में से कुछ भूखंड अलग अलग तिथियों को 5 अलग अलग व्यक्तियों हैप्पी अग्रवाल, अनिला विश्वकर्मा, अभिषेक जैन, सोमवती और रामसुजान को बेचे गए। कालोनी निर्माण और विकास से संबंधित दस्तावेज नहीं किए प्रस्तुत प्रतिवेदन पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मप्र ग्राम पंचायत (कालोनियों का विकास) नियम 2014 के नियम 21(1) के तहत अनावेदक को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही करने, कालोनी का प्रबंध ले लिए जाने के आशय से जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित करते हुए कालोनी विकास से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया था। जिसमें अनावेदक द्वारा 5 व्यक्तियों को भूखंड विक्रय करना स्वीकार करते हुए कालोनी निर्माण और विकास से संबंधित कोई दस्तावेज कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत नही किए गए। प्रबंधक कलेक्टर की प्रविष्टि दर्ज कराने के आदेश पारित आदेश में न्यायालय कलेक्टर श्री प्रसाद ने धारा 61(च) की उपधारा 3 के प्रावधानों के अनुसार विहित प्राधिकारी को पक्षकारों को कारण दर्शित करने की सूचना देने के पश्चात उस भूमि का प्रबंध धारण करने, उस क्षेत्र के संबंध में योजना बनाने और उसे विकसित करने के उद्देश्य से भूमि का प्रबंधक ग्रहण करने का आदेश दिया गया था ।रीठी तहसीलदार को खसरे में प्रबंधक कलेक्टर की प्रविष्टि दर्ज करने और विधिवत भूमि का कब्जा भूमि स्वामी से प्राप्त करने के आदेश भी दिए गए हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live