LATEST NEWS

विंध्य गौरव अवार्ड का सीजन 3 जल्द एक बार फिर मुंबई में इसका आयोजन

सतना मध्यप्रदेश सतना की स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले गौरवशाली अवार्ड “विंध्य गौरव अवार्ड ” का आयोजन जल्द मुंबई में में आयोजित किया जायेगा जिसका आधिकारिक पोस्टर स्नेह इवेंट एंड मैनेजमेंट द्वारा जारी किया गया है। मध्यप्रदेश इवेंट का पोस्टर हुआ जारी स्नेहा इवेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर विष्णु मिश्रा जी द्वारा मीडिया में जानकारी देते हुए बताया गया विंध्य गौरव अवार्ड जो कि मध्य प्रदेश का एक गौरवपूर्ण प्रतिष्ठित अवार्ड है और जल्द ही हमारी संस्था द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पर “विंध्य गौरव अवार्ड” फंक्शन का भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित है । जिसकी तारीख भी 25 नवंबर को घोषित की गई है, अभी स्नेहा इवेंट मैनेजमेंट संस्था मध्यप्रदेश सतना की एक प्रतिष्ठित इवेंट मैनेजमेंट संस्था है । स्नेहा इवेंट द्वारा विगत माह मुंबई में 29 दिसंबर को विंध्य गौरव अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया था। स्नेहा इवेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर श्री विष्णु मिश्रा जी और प्रोजेक्ट हेड सचिन दुबे द्वारा संचालित स्नेहा इवेंट मैनेजमेंट द्वारा इस गरिमामय आयोजन में सामाजिक, सांस्कृतिक ,कृषि, उद्योग, शिक्षा, राजनीति, स्वास्थ्य, समाजसेवी,और भारतीय सेना के जांबाज सेनिको के सम्मान में, धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड देकर सम्मान करने का कार्य किया जाता रहा हे।

थाना गौरिहार पुलिस ने दो आरोपियों को 7 पेटी अवैध शराब व एक मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्‍तार

लवकुशनगर/पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में, ASP विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में निरी0 गजेन्द्र सिंह धाकड थाना प्रभारी गौरिहार व पुलिस टीम को आज दिनांक 21/09/2023 को प्रभात गश्त के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि चूहाखेडा–निधौली कच्ची रास्ता से होते हुए दो व्यक्ति एक स्प्लेण्‍डर प्लस मो0सा0 पर एक चादर में उ.प्र. से सात पेटी शराब की रख कर बेनीपुर तरफ जा रहे है जो मुखविर के बताए स्थान अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चूहाखेडा–निधौली कच्ची रास्ता नाला के पास जैसे ही दोनो मोटरसाइकिल सवार मोटर साईकिल से आये तभी पुलिस स्टाफ के द्वारा उन्हे घेरा बंदी कर पकड लिया, दोनो मोटरसाइकिल सवार आरोपीगणों के कब्जे से बीच में 07 पेटी शराब मस्तीहू (मसाला) कंपनी की रखे हुये मिला। दोनो आरोपीगण से शराब के संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा कोई लाईसेस नहीं होना बताया गया । आरोपीगण का क्रत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंण्‍डनीय अपराध पाये जाने से एक आरोपी के कब्जे से 07 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 45 क्वार्टर शराब, कुल 315 क्वार्टर शराब, प्रत्येक क्वार्टर में 200 मिली. मदिरा कुल मदिरा 63 लीटर, कुल कीमती 22050 रूपये की एवं दूसरे आरोपी से एक काले रंग की स्प्लेण्‍डर प्लस मो0सा0 क्र.MP16MR0210 को समक्ष गवाहान मुताविक जब्ती पत्रक के जब्त किया गया एवं दोनो आरोपीगण को अभिरक्षा में लिया गया। थाना गौरिहार में अप.क्र.198/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया। आरोपीगण को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगण को जेल भेज दिया गया है । भूमिका – निरी. गजेन्द्र सिंह धाकड थाना प्रभारी गौरिहार, उपनिरी. किशोर पटेल, सउनि धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सउनि राजकुमार सिंह, आर. राममूर्ति जुलानिया, आर. शिवम परमार, आर. कुलदीप राय, आर. पुष्‍पेन्द्र सिंह, आर. संजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

ज़िला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में लापरवाही के कारण एक प्रसूता की उपचार के दौरान मौत

बुरहानपुर। ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में एक प्रसूता की मौत की खबर लगते ही ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष एवं यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर सीधे अस्पताल पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख दावे करें लेकिन ज़मीनी हकीक़त और कुछ ही बयां कर रही है। बुरहानपुर के ज़िला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में लापरवाही के कारण एक प्रसूता की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना लगते ही कांग्रेस के कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाक़ात कर डॉक्टरो से चर्चा की और इसकी जानकारी बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल को देेते हुए लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ज़िला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है। आए दिन ऐनेस्थेसिया के डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार द्वारा ऐसे डॉक्टरों की भर्ती नहीं की जा रही है जिसका खामियाज़ा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। आज आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाली प्रसूता मुस्कान की भी लापरवाही के चलते मौत हो गई। ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई हों, ऐसी मांग उनके द्वारा कलेक्टर से की गई है।

यूपी पुलिस ने टीचर के खिलाफ एनसीआर को एफआईआर में बदला, ‘बाल क्रूरता’ के संबंध में जेजे एक्ट का प्रावधान जोड़ा

सोर्स – लाइव लॉ मुजफ्फरनगर छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला स्कूल शिक्षक के खिलाफ दर्ज एफआईआर में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75 जोड़ा है। महिला टीचर ने अन्य छात्रों को एक मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहा था, जिसका एक वीडियो पिछले महीने सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गौरतलब है कि इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद पहले दर्ज एनसीआर को आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) के तहत परिवर्तित कर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब एफआईआर में जेजे एक्ट की धारा 75 (बच्चे के खिलाफ क्रूरता) को भी जोड़ा गया है।

मतदाता सूची के लिए अनिवार्य नहीं रहेगा आधार नंबर, नामांकन के लिए जारी फॉर्म में होगा बदलाव

सोर्स – लाइव लॉ सुप्रीम कोर्ट को भारत के चुनाव आयोग ने अंडरटेकिंग दिया कि वह फॉर्म 6 और 6बी (ई-रोल में रजिस्ट्रेशन के लिए) में उचित स्पष्टीकरण परिवर्तन जारी करेगा, जिसमें नए मतदाता सूची प्रमाणीकरण के उद्देश्य से मतदाता का आधार नंबर का विवरण आवश्यक है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की खंडपीठ को चुनाव आयोग की ओर से पेश सीनियर वकील ने यह भी बताया कि मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन (संशोधन) नियम 2022 के नियम 26-बी के तहत आधार संख्या जमा करना अनिवार्य नहीं है।

मऊगंज जिले की जानकारी के लिए कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने वेबसाइट का शुभारंभ किया

मऊगंज, मऊगंज जिले के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। इस वेबसाइट का शुभारंभ कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव टीएल बैठक के दौरान किया। वेबसाइट में मऊगंज जिले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को समाहित किया गया है।

कलेक्टर ने किया विभिन्न शालाओं का भ्रमण

कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने आज राजगढ़ विकासखंड के बगा संकुल अंतर्गत ग्राम पाड़ली खाती एवं करेडी संकुल अंतर्गत ग्राम मोरपीपली शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने बच्चों के शैक्षणिक स्तर, एफएलएन, पुस्तकालय क्रियान्वन, गणवेश वितरण, पोषण आहार वितरण एवं 03 नवंबर को आयोजित होने वाली स्टेट अचीवमेंट सर्वे परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर दीक्षित द्वारा स्कूल में लगभग एक-एक घंटे स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु बच्चों को स्वयं के द्वारा करावाया। उन्‍होंने बच्चों को किस तरह से प्रश्न आएंगे तथा वह कैसे उनका बहुत आसानी से उत्तर दे सकते हैं शिक्षकों को अच्छी तैयारी कराने अध्ययन/ अभ्यास कराने, समय -समय पर प्राप्त साप्ताहिक टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डी.पी.सी. राजेन्‍द्र कुमार, ए.पी.सी. ओ.पी. नामदेव, निपुण भारत से सुश्री गीताक्षी दीक्षित भी मौजूद रहें।

तीन महिलाओं का व्यापारियों में खौफ

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर तहसीलदार सुश्री रंजना यादव, नायब तहसीलदार संध्या अग्रवाल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन के द्वारा पूरे बाजार में इस समय मिलावट खाद्य सामग्री की चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के गंभीर आरोप व्यापारियों द्वारा लगाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में शहर के चौक बाजार स्थित कुमार एजेंसी का निरीक्षण कर पान मसालों की जांच का नमूना लेकर संयुक्त जांच दल द्वारा व्यापारी को जबरन धमकाया जा रहा है। मजेदार बात ये है कि पान मसाला पूरा यूपी के उप्र कानपुर से लाया जाता है और उप्र सरकार के द्वारा इसकी जांच पूर्व में ही की जा चुकी होती है। आज राजश्री पान मसाला के डीलर के यहां भी अचानक छापामार कार्यवाही की गई। तीन महिलाओं के द्वारा पूरे शहर में दुकानदारों के यहां छापामार कार्यवाही कर दहशत का माहौल बना दिया है। फिलहाल व्यापारियों में इनके द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही से आक्रोश पनप रहा है। संभवत: एक दो दिन में इन तीनों महिला अधिकारियों के खिलाफ व्यापारी लामबंद होकर आंदोलन कर सकते हैं।

कुलियों के बीच पहुँचे राहुल गांधी।

नई दिल्ली। राहुल गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने, हांथ में 756 नंबर का बिल्ला और सिर पर सामान उठाये हुए, भीड़ में राहुल गांधी और उनके साथ तमाम कुलियों की भीड़ और रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान देखकर अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली का वो दृश्य याद आ गया जिसमें अमिताभ बच्चन सिर पर समान उठाकर (सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं।)गाना गाते हुए दिखाई देते हैं। लोगों के मुस्कुराने की एक बजह और भी नजर आई वो ये की शायद बोझा उठाये हुए कुली के साथ जेड प्लस सिक्योरिटी पहली बार देखी होगी। दरअसल गुरुवार की सुबह अचानक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां राहुल गांधी कुलियों के रंग में रंगे नजर आए। इस दौरान राहुल कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं। पिछले कुछ महीनों से राहुल गांधी इसी तरह कई बार अचानक कभी खेतों में काम करते हुए तो कभी ट्रक में सवार तो कभी डिलेवरी बॉय के स्कूटर पर बैठे और कभी स्टूडेंट्स के बीच में सड़क पर नजर आए और मोटरसाइकिल मैकेनिक के रूप में बाइक रिपेयरिंग करते हुए भी दिखाई दिए। राहुल गांधी जिस तरह से अचानक लोगों के बीच में पहुंचकर जिस तरह से उनके रंग में रंगने का प्रयास करते हैं। इसे देखकर समझ नहीं आता की राहुल गांधी लोगों से जुड़कर अपनी पप्पू वाली छवि को खत्म कर एक जिम्मेदार राजनेता बनकर उभरने की कोशिश कर रहे हैं या फिर यह दिखावा केवल गरीब आम जनता को बहला-फुसला कर कांग्रेस पार्टी का बोट बैंक बढ़ाने और सत्ता पर काविज होने के लिए कर रहे हैं। खैर जो भी हो लेकिन आज कुलियों के बीच मे राहुल गांधी के पहुंचने के बाद उस वक्त राजनीति गर्म गई जब कांग्रेस ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले। राहुल गांधी के पहिए वाले सूटकेस के सिर पर उठाने को लेकर बीजेपी ने तंज कसते हुए सवाल पूछे। वहीं कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया। इसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया- ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि केवल राहुल गांधी जैसा व्यक्ति ही सिर पर सूटकेस ले जाएगा, जबकि उसमें पहिए हों। अमित मालवीय ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वह पिछले कुछ समय से किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं गए। अब यात्रियों और कुलियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर या रैंप हैं। ये सब ड्रामा के अलावा कुछ नहीं है। हम आपको याद दिला दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। जिसके चलते राहुल गांधी मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। राहुल गांधी ने हाल में लद्दाख पहुंचकर विभिन्न सामाजिक समूहों से बातचीत की थी। हाल में एक वीडियो काफी प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। अब देखना यह है कि इस तरह लोगों के बीच में पहुंचकर और आम जनता से मेलजोल बढ़ाकर राहुल गांधी क्या अपनी पार्टी को सत्ता में ला पाएंगे ? क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने का कांग्रेसी नेताओं का सपना पूरा होगा ? क्या राहुल गांधी कांग्रेस नीत गठबंधन I.N.D.I.A. की सनातन विरोधी विचारधारा को बदल पाएंगे।

क्या पार्टी में कमलनाथ की पकड़ ढीली हो गई है..?

भोपाल. जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे मध्य प्रदेश कांग्रेस में दिल्ली की दखल बढ़ती जा रही है. इसका ताजा उदाहरण जीतू पटवारी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नापसंद नेता जीतू पटवारी को अब चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बना दिया है. हाई कोर्ट जबलपुर से एफआईआर रद्द होने के बाद युवा आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के संकेत मिले है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ऊपर से जितनी एकता दिखाई दे रही है, वह नहीं है और यही वजह से अब दिल्ली से हाईकमान द्वारा सबकुछ कंट्रोल में रखने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला कैंप कर रहे हैं और लगातार नेताओं, लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. सुरजेवाला हरियाणा में जिस तरह मुख्यमंत्री को दो बार हराकर विधायक बने थे, वह उनके चुनाव लड़ने का तरीका दर्शाता है और मध्य प्रदेश में वे अपनी रणनीति के तहत काम में जुटे हैं. प्रदेश कांग्रेस की डे-टू-डे की वर्किंग में भले ही हस्तक्षेप नहीं करें मगर कंट्रोल में सब चीजें रख रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं को कमजोर करने के लिए जिस तरह के फैसले लिए गए उससे संतुलन बनाने के लिए पिछले दिनों अजय सिंह, अरुण यादव और सुरेश पचौरी को चुनाव समिति में समिति की घोषणा के कुछ दिन बाद ही शामिल किया गया. अब पटवारी को चुनाव अभियान समिति को चुनाव अभियान समिति में सह अध्यक्ष बनाकर संतुलन का बनाने के प्रयासों का दूसरा फैसला माना जा रहा है. संतुलन बनाने एक और फैसला मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के युवा नेताओं की उपेक्षा जैसे स्थितियां बनने की वजह से एआईसीसी ने जीतू पटवारी को चुनाव अभियान कमेटी का सह अध्यक्ष बनाया है. कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया हैं. वे भी दिग्विजय सिंह के समर्थक कहे जाते हैं लेकिन यह कहा जा रहा है कि जीतू पटवारी की दिल्ली को कहीं न कहीं उपेक्षा होने की खबरें मिली होंगी तभी उन्हें चुनाव कमेटियों से जुड़े महत्वपूर्ण काम को सौंपने का फैसला किया गया. उमंग सिंघार को मिल सकती है नई जिम्मेदारी पत्नी की कथित प्रताड़ना के मामले मे हाई कोर्ट जबलपुर ने पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर रद्द कर दिया है. हाई कोर्ट के इस निर्णय के बाद हाई कमान युवा आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को नई जवाबदारी देने पर मंथन कर रही है. सिंघार एकमात्र ऐसे आदिवासी नेता है, जिनका पूरे प्रदेश में युवाओं और आदिवासियों के बीच लोकप्रिय है. वे प्रदेश के बड़े नेताओं के सामने आदिवासियों के हित में साफगोई से अपनी बात रखते हैं. प्रदेश कांग्रेस के पास ऐसे आदिवासी नेताओं का अभाव है, जो बिना लाग-लपेट के अपने समाज और संगठन के हित में खुलकर बात करें. वर्तमान में दिग्विजय सिंह के एसमैन कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे के सहारे कांग्रेस चुनाव में आदिवासियों के वोट साधने में लगी है. प्रदेश की राजनीति में कांतिलाल भूरिया की छवि चुके हुए नेता की है. उनके गृह जिले झाबुआ के आदिवासी ही उन्हें अपना नेता नहीं मानते हैं. इसकी वजह भी स्पष्ट है कि वे कांग्रेस की पट्ठावाद संस्कृति से नेता बने हैं.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live