LATEST NEWS

कांग्रेसी विधायक अजब सिंह एमपी एमएलए कोर्ट से बरी।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ी राहत मिली है। ग्वालियर में एमपी एमएलए कोर्ट ने तीन दिन में लगातार दो गंभीर आपराधिक मामलों में सुमावली विधायक को दोषमुक्त कर दिया। जून 2016 में बहोड़ापुर थाना में कब्रिस्तान की करोड़ों रुपए की जमीन के विवाद पर गोलीबारी में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट ने फैंसला सुनाते हुए विधायक को निर्दोष करार देकर दोषमुक्त कर दिया है। कांग्रेस विधायक अजब सिंह के साथ ही उनके साथियों को भी कोर्ट ने राहत दी है। अजब सिंह को दो दिन पहले बुधवार को हजीरा में एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के षड़यंत्र के मामले में भी दोषमुक्त किया गया था। दो दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता को दोषमुक्त किया गया है। मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक व प्रॉपर्टी कारोबारी अजब सिंह कुशवाह के लिए बीते दो दिन बड़ी राहत लेकर आए हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 20 सितंबर 2023 को हजीरा में जमीन की धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने विधायक को निर्दोष करार देते हुए दोषमुक्त कर दिया है। विधायक के साथ ही उनके दामाद रंजीत सिंह भी इस मामले में आरोपी थे इसलिए उनको भी राहत मिली है। कोर्ट ने किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाया है। इसके ठीक दो दिन बाद 22 सितंबर 2023 को बहोड़ापुर में जमीन को लेकर हत्या के प्रयास के मामले में भी कांग्रेस विधायक अजब सिंह को कोर्ट ने दोषमुक्त घोषित किया है। यह था पूरा मामला शहर के बहोड़ापुर थानाक्षेत्र स्थित शील नगर सागरताल रोड अंबेड़कर पार्क किन्नर कब्रिस्तान के पास कब्रिस्तान की जमीन है। 18 जून 2016 को इस जमीन पर JCB, ट्रैक्टर चलाने की सूचना मिलने पर आरिफ और रज्जाक वहां पहुंचे तो आरोपी अजब सिंह कुशवाह ट्रैक्टर चलवाते हुए मिला था। जिस पर आरिफ ने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन कैसे उसकी हो गई। इस पर अजब सिंह ने कहा था कि एक काम करते हैं मैं और तुम दोनों कागज लेकर बैठ जाते हैं। जिसके पास कागज होंगे वह जमीन का मालिक होगा। इसके बाद दोनों पक्ष चले गए, लेकिन अगले दिन 19 जून 2016 को जब सुबह 9.45 बजे जब आरिफ और रज्जाक जमीन पर पहुंचे तो वहां अजब सिंह JCB, ट्रैक्टर चलवाते मिला। इस पर आरिफ ने टोका कि कागज लेकर बातचीत की बात हुई थी फिर यह काम क्यों करवा रहे हो। इस समय अजब सिंह के साथ दयानंद यादव, शैलू व इन्द्रजीत व अन्य लोग थे। सभी के हाथ में बंदूकें थीं। यहां दयानंद ने गोली मारी जो आरिफ के पेट में लगी। इस झगड़े में अजब सिंह की ओर से तीन फायर हुए थे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

मेहगांव की जनआक्रोश रैली में लहराईं बंदूकें।

ग्वालियर/भिंड। जिले के मेहगांव में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में जहां एक ओर अंचल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए वहीं कुछ युवक हांथों में बंदूकें थामे हुए भी नजर आए।जन आक्रोश रैली में हथियारबंद युवकों के शामिल होने की खबर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इन हथियारबंद युवकों को समझा-बुझाकर वापिस भेज दिया। पता चला है कि विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले एक नेता इस रैली में अपनी अलग छवि दिखाने के लिए हथियारबंद सहयोगियों के साथ शामिल हुए थे। वैसे तो चंबल क्षेत्र में बंदूकों का लहराया जाना कोई बड़ी बात नहीं है। हथियारों से चंबल इलाके का पुराना नाता है और यह बात देशभर में जाहिर है लेकिन बंदूक का शौक चुनाव के दौरान चरम पर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई। जो कल बुधारा पुल से होते हुए गोरमी में पहुंची थी। शुक्रवार को यह रैली गोहद, मेहगांव समेत दूसरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। मेहंगाव विधानसभा क्षेत्र में टिकट की दावेदारी करने वाले एक नेता अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। यह समर्थक नेताजी के साथ हाथों में बंदूकों को लेकर चल रहे थे। हालांकि यह बंदूके लाइसेंसी थी और आत्मरक्षार्थ दी गई थी। परंतु जिस तरह से बंदूकें का जन आक्रोश रैली में शामिल हुई है। वह सब देखकर क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। जब जन आक्रोश रैली में बंदूकों के साथ कुछ युवकों के चलने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली तो पुलिस हरकत में आई और रैली में बंदूकें लेकर चल रहे युवकों को सार्वजनिक रूप से हथियारों का प्रदर्शन ना करने के लिए समझाया। जिसके बाद उक्त सभी हथियारबंद युवकों को पुलिस ने रैली से वापिस लौटा दिया। इस मामले में मेहगांव एसडीओपी का कहना है कि जन आक्रोश रैली में नेताओं के समर्थक बंदूक लेकर शामिल हुए हैं। यह बंदूकें लाइसेंसशुदा है जो की आत्मरक्षार्थ लेकर चल रहे थे। बंदूकधारियों को रैली से वापिस भेजते हुए हिदायत दी गई है कि रैलियों में बंदूक लेकर चलना प्रतिबंधित है यद्यपि आगे से ऐसा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

विवादों में भोपाल डीईओ, महिलाओं ने लगाए अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने के आरोप

भोपाल। अपनी विवादित कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सुखियों में रहने वाले जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अंजनी कुमार त्रिपाठी पर इन दिनों फिर चर्चाओं में हैं। इस बार त्रिपाठी पर कार्यालय में पदस्थ अनुसूचित जाति की महिला कर्मचारी ने जिला अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच कर कमरे से बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं। वहीं एक अन्य मामले में एक महिला प्राचार्य ने भी डीईओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। दोनों मामलों में महिलाओं ने आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव व संभागीय संयुक्त संचालक अरविंद कुमार चैरगढ़े के पास लिखित शिकायत की है। इस मामले को लेकर अजाक्स ने सोमवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दोनो ही शिकायत की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पहला मामला: अभद्र व्यवहार करते हुए कमरे से बाहर निकाल दिया: सहायक ग्रेड तीन अजा वर्ग की महिला कर्मचारी ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि शमी व संभागीय संयुक्त संचालक को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया है कि पिछले 10 अगस्त व 21 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने अपने कक्ष में बुलाकर एक फाइल को लेकर मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच की। उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए मुझे से कमरे से बाहर निकाल दिया। साथ ही कहा कि कभी इस आफिस में दिख मत जाना, नहीं तो अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दूंगा। महिला का कहना है कि पहली बार हुई इस तरह की घटना को लेकर डर के कारण कोई शिकायत नहीं की। इसकी पुनरावृत्ति होने परशिकायत करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पत्र में महिला कर्मचारी ने कहा है कि त्रिपाठी की कार्यशैली एवं व्यवहार से कार्यालय के समस्य कर्मचारी और आमजनता पेरशान है। वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्व भी कर्मचारियों के समक्ष अभद्र शब्दों का प्रयोग करते रहते हैं। महिला कर्मचारियों के साथ भी उनका व्यवहार आपत्तिजनक रहता है। दूसरा मामला: ऐसे व्यवहार से मैं मानसिक दवाब में रहती हूूं: फंदा ग्रामीण इलाके की एक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य ने डीईओ त्रिपाठी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगात हुए संभागीय संयुक्त संचालक को लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि जब भी मैं जिला शिक्षा अधिकारी के पास अपनी कोई भी समस्या लेकर जाती हूं, तो वह मेरी बात सुनते ही नहीं हैं। अगर सुनते भी हैं, तो कहते हैं हो गई आपकी बात, अब जाईए यहां से। प्राचार्य ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी अन्य स्कूल में पदस्थ एक महिला शिक्षक मेरे स्कूल में आकर बैठी थीं। जब उनसे कारण पूछा और यह कहा कि इस समय आपको अपने स्कूल में होना चाहिए, तो वह भड़क गई और मारपीट के लिए तैयार हो गई। यह पूरी घटना कैमरे में रिकार्ड हुई है। जब इस पूरी घटना की लिखित और मौखिक जानकारी डीईओ त्रिपाठी को दी तो उन्होने इस पर ध्यान नहीं दिया। बल्कि इसके उलट डीईओ त्रिपाठी ने उक्त शिक्षिका के लिए व्यक्तिगत फोन किया। जब कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देना चाहा, तो वह भी लेने से इंकार कर दिया। न मिलते हैं डीईओ, न उठाते हैं फोन, एक दिन पहले किया था एबीवीपी ने प्रदर्शन : मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी को उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया तो उन्होने फोन नहीं उठाया । उल्लेखनीय है कि बीते गुरूवार को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीईओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीईओ की कुर्सी पर लापता डीईओ के पोस्टर भी लगा दिया था। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि डीईओ त्रिपाठी न कार्यालय में मिलते हैं और न ही फोन उठाते हैं। इनका कहना है: एक महिला प्राचार्य व एक महिला कर्मचारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई है। दोनों के मामलों में जांच की जाएगी। इसके साथ इसे आगे की कार्यवाही के लिए आयुक्त लोक शिक्षण को भेजा गया हंै। दोनों मामलों में जांच के बाद शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।-अरविंद कुमार चौरगढ़े, संभागीय संयुक्त संचालक, भोपाल संभाग

अब नया अभ्यारण्य वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर होगा, 1.41 लाख हेक्टेयर में होगी बाघों की टेरेटरी

भोपाल – टाइगर स्टेट का खिताब लगातार दूसरी बार कायम रखने वाले मध्यप्रदेश के लोगों को अब एक और टाइगर रिजर्व की सौगात मिल गई है। यह नया टाइगर अभ्यारण्य वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के नाम से जाना जाएगा। यह टाइगर रिजर्व सागर जिले के नौरादेही और रानी दुर्गावती अभ्यारण्य को मिलाकर बना है। जिसमें नौरादेही वन्यजीव व दमोह वन मंडल मुख्य रूप से शामिल है। इस टाइगर रिजर्व के बाद मध्यप्रदेश में अब कुल सात टाइगर रिजर्व हो गए हैं। वन महकमे द्वारा इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो प्रभावशील हो गया है। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के केंद्र के पास भेजा था। केंद्र की ओर से सहमति जारी की गई है। इस रिजर्व में सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले के राजस्व और वन ग्राम शामिल किए गए हैं। टाइगर रिजर्व में दो कोर एरिया तय किए गए हैं। पहले कोर एरिया में 1390.031 वर्गकिमी और दूसरे कोर एरिया में 23.97 वर्ग किमी क्षेत्र शामिल किया गया है। इस तरह रिजर्व में कुल रकबा 141400.860 हेक्टेयर शामिल किया गया है। राजस्व से ज्यादा निजी भूमि अधिग्रहण में फंसेगा पेंच टाइगर रिजर्व में पहले से जिन ग्रामों को विस्थापित कैटेगरी में शामिल किया गया है उसमें उन राजस्व और वन ग्रामों की राजस्व और निजी भूमि शामिल है। निजी भूमि के लिए सरकार को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी। इनमें बरपानी गांव की 90.600 हेक्टेयर, तरा की 256.550, भडरा की 250.680, करनपुर की 72.680, मढ़िया की 91.800, बंधा की 95.060, बिजनी वन ग्राम की 50.02, कुसुमी लगरा की 426.880, तिंदनी की 86.90, खापा की 90.61, महका की 88.32 हेक्टेयर जमीन शामिल है। इसके अलावा सिंगपुुरी जामुन झिरी की 142.00, जामुन हटरी की 94.63, महगवां की 158.25, आमापानी की 102.513 हेक्टेयर भूमि से विस्थापन हो चुका है। कुल 2130.593 हेक्टेयर राजस्व और वन ग्राम की भूमि विस्थापन प्रक्रिया पूरी करना बताई गई है। 16722 हेक्टेयर भूमि का होगा विस्थापन सरकार द्वारा किए गए नोटिफिकेशन से पता चलता है कि अभी 52 ग्रामों की 16722.679 हेक्टेयर जमीन से विस्थापन का काम किया जाना बाकी है। इस टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में 81 ग्राम आएंगे। रिजर्व एरिया घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में वन्य जीवों के संरक्षण, वृद्धि और विकास के प्रयोजन को पूरा करने में मदद मिल सकेगी। यहां की पारिस्थितिकी भी टाइगर रिजर्व घोषित होने में सहायक बनी है।पहले 6 टाइगर रिजर्व, अब हुए 7- इस प्रदेश में पहले से छह टाइगर रिजर्व हैं और नए टाइगर रिजर्व के बनने के बाद इसकी संख्या सात हो गई है। प्रदेश में पहले से कान्हा नेशनल पार्क मंडला, बांधवगढ़ नेशनल पार्क उमरिया, पन्ना टाइगर रिजर्व,, पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम और संजय गांधी डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं। इन टाइगर रिजर्व के कारण प्रदेश में सैलानियों की संख्या में भी पिछले सालों में तेजी से इजाफा हुआ है।

सब्जी की दुकान में शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। क्राइम ब्रांच अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जो सब्जी दुकान की आड़ में अवैध शराब बेच रहा था। इसके अलावा दो अन्य शराब तस्करों को पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों से एक स्कूटर और अवैध शराब समेत करीब सवा लाख का माल बरामद किया गया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि पंचवटी कालोनी स्थित ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति सब्जी की आड़ में अवैध शराब बेच रहा है। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने पुल के ऊपर से दुकान पर नजर रखी और बाद में युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम रूपसिंह कुशवाह (23) निवासी उदयपुरा जिला रायसेन बताया। उसके पास से 2 पेटी देशी प्लेन और मसाला मदिरा जब्त की गई। इसी प्रकार क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने नर्मदा भवन के पास मुकेश गोंडाने (33) निवासी अर्जुन नगर फेस-2 टीटी नगर को पकड़ा। इसी प्रकार क्राइम ब्रांच की तीसरी टीम ने द्वारिका नगर स्थित अंडर ब्रिज के पास दीपक उर्फ कल्लू कुचबंदिया (28) निवासी स्टेशन बजरिया के पास से एक स्कूटर और चार पेटी अवैध शराब जब्त की। जब्त हुए माल की कुल कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई गई है।

पेड न्यूज को लेकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशलमीडिया में निगरानी रखी जाएगी कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को योजना भवन में एमसीएमसी की समीक्षा बैठक ली

नैनपुर/मंडला – कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एमसीएमसी का गठन कर लिया गया है। निर्वाचन में पेड न्यूज को लेकर एमसीएमसी के द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशलमीडिया में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पेड न्यूज प्राप्त होने पर व्यय राशि अभ्यर्थी के चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा। भ्रामक एवं असत्य खबरों का खंडन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को विज्ञापन प्रसारित करने के पूर्व अनुमति लेनी होगी, जिससे व्यय राशि को उनके चुनावी खर्चों में जोड़ा जा सके। उन्होंवने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और फेसबुक की जानकारी भी देनी होगी, जिससे उनके सोशल मीडिया अकाउंट और फेसबुक पर भी निगरानी रखी जा सके। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना बुधवार को कलेक्ट्रेट के योजना भवन सभाकक्ष में एमसीएमसी की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मंडला ऋषभ जैन, एसडीएम घुघरी सोनल सेडाम, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर डीपी मिश्रा और श्रीकांत श्रीवास्तव सहित समिति सदस्य मौजूद थे। डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि कोई भी ऑपरेटर या न्यूज चैनल किसी ऐसे विज्ञापन का प्रसारण नहीं करेगा जो विधि के अनुरूप न हो एवं जो नैतिकता भावना, मर्यादा या विचारों को ठेस पहुंचाता हो। उन्होंने बताया कि सभी राजनैतिक विज्ञापन जो कि टीव्ही चैनल एवं केबल नेटवर्क पर प्रसारित किया जाना प्रस्तावित है, उसे प्रसारण के पूर्व प्रमाणित किया जाना चाहिए। गठित एमसीएमसी चुनाव के दौरान विज्ञापनों, पेड न्यूज, वॉईस एसएमएस, बल्क एसएमएस, सोशल मीडिया, ई-न्यूज पेपर, ऑडियो और वीडियो सहित समस्त प्लेटफॉर्मों पर निगरानी रखेगी। जिससे इन माध्यमों से किए जा रहे प्रचार-प्रसार की व्यय राशि को अभ्यर्थी के खातों में जोड़ा जा सके। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि जिला स्तरीय एमसीएमसी के द्वारा प्रतिदिन प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की जांच की जाएगी। एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज के मामलों में रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा अभ्यर्थी को नोटिस जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उक्त राशि अभ्यर्थी के चुनावी खर्चे में जोड़ दी जाएगी। एमसीएमसी के उक्त निर्णय के विरूद्ध अभ्यर्थी राज्य स्तरीय एमसीएमसी में अपील कर सकता है। डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि व्हाट्सऐप ग्रुप में होने वाले चुनावी प्रचार-प्रसार को भी अभ्यर्थी के खर्चों में जोड़ा जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा जब यह बताया जाता है कि उनके द्वारा व्हाट्सऐप में इस प्रकार से प्रचार नहीं किया गया है तो मैसेज प्रसारित करने वाले व्यक्ति और व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अफवाहों और फेक न्यूज की जांच कर उनका भी खंडन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर चलने वाले पेड न्यूज के मामलों में चुनावी खर्च, वेतन, इंटरनेट चार्ज, पेपर वर्क और अन्य व्यय का आंकलन कर जोड़ा जाएगा।

मकान कुर्की और कब्जा पंचनामा की एवज में मांगी थी रिश्वत, 12 हजार हाथ में लेते ही बाबू चढ़ा पुलिस के हत्थे

मकान कुर्की और कब्जा पंचनामा की एवज में मांगी थी रिश्वत, 12 हजार हाथ में लेते ही बाबू चढ़ा पुलिस के हत्थे मनासा तहसील में लोकायुक्त पुलिस का छापा, बाबू ने मकान कुर्की और कब्जा पंचनामा की एवज में मांगी थी रिश्वत, 12 हजार हाथ में लेते ही बाबू चढ़ा पुलिस के हत्थे, बैंक के वकील को ही बना रहा था शिकार

नाबालिग से बलात्कार, रिपोर्ट लिखने में पुलिस की आनाकानी

जिले के महाराजपुर थाने के मनकारी गांव में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की वीभत्स और शर्मनाक घटना हुई। शिवराज सरकार की पुलिस ने दबंग आरोपियों से मिलीभगत कर मामले को दबाने की नीयत से रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की और पीड़ित अवयस्क लड़की के परिजनों को थाने से धमकाकर चलता कर दिया। इस मामले की जानकारी जैसे ही कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित को लगी, वह देर रात थाने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंच गए। लेकिन पुलिस तब भी एफआईआर दर्ज करने आनाकानी करती रही। शिवराज सरकार की कथनी और करनी पर प्रश्नचिन्ह लगाती रही। मजबूरन क्षेत्रीय विधायक को देर रात तक थाने का घेराव कर धरना देना पड़ा। बढ़ते जनाक्रोश के सामने और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अंत में पुलिस को मामले की एफआईआर लिखने विवश होना पड़ा। अब देखना है कि एक नाबालिग लड़की के बलात्कारी को बचाने में लगी रही महाराजपुर पुलिस के खाकीपोशों के खिलाफ सरकार और पुलिस के आला अफसरान क्या सख्त कार्यवाही करते हैं?

ग्वालियर जू में बाघ शावक की मौत।

ग्वालियर। शहर के गांधी प्राणी उद्यान में पांच माह की मादा बाघ शावक की अचानक मौत का मामला सामने आया है।गुरुवार देर रात चिड़ियाघर में अचानक तबियत बिगड़ने के कुछ देर बाद ही शावक ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर सेंट्रल “जू’ अथॉरिटी के नियम अनुसार पोस्टमार्टम के साथ ही प्रक्रिया को फॉलो करते हुए शावक पूरे विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया। प्राथमिक रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है। विस्तार से जांच के लिए शावक के ऑर्गन्स जबलपुर लैब भेजे गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर के फूलबाग स्थित गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में मादा बाघ शावक की गुरुवार रात अचानक पिंजरे में तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी सूचना कर्मचारियों द्वारा दी प्राणी उद्यान के डॉ. उपेन्द्र यादव को दी। इस सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने केज में जाकर शावक को चेक किया लेकिन बहुत देर हो गई थी और शावक ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद डी.एफ.ओ. अंकित पांडेय की मौजूदगी में शावक का पोस्टमार्टम किया गया। प्राथमिक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि शावक की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। सेंट्रल “जू’ अथॉरिटी के नियमों के तहत शावक का चिड़िया घर में ही दाह संस्कार किया गया, मौत की मुख्य वजह सामने आ सके इसके लिए डीएफओ की मौजूदगी में शावक के सभी अंगों की जांच करने के बाद उन्हें जबलपुर लैब भेजा गया है। लैब रिपोर्ट आने पर ही शावक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। इस मामले में डी.एफ.ओ. अंकित पांडेय का कहना है कि हाल ही में कुछ मामले ऐसे सामने आए है, जहां इंफेक्शन के चलते शावको की मौत हो चुकी है। ऐसे में शावकों के वेक्सीनेशन का प्रॉपर ध्यान रखा जा रहा है। चिड़ियाघर में अब कुल 9 बाघ बचे है। जिनमे 4 शावक शामिल हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर के चिड़ियाघर में 20 अप्रैल 2023 को मादा बाघ मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जिनमें एक सफेद और दो पीले शावक शामिल थे। मृतक शावक के पिता का नाम लव है, 45 दिन के लंबे आइसोलेशन पीरियड के बाद बाघ के शावकों को बाड़े में रिलीज किया गया था। तभी से हर रोज इन सभी शावकों का रुटीन चेकअप के साथ ही प्रोसीजर के तहत डाइट भी दी जा रही है, लेकिन गुरुवार देर रात अचानक पीली मादा टाइगर शावक के मुँह से झाग निकला और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया था। फिलहाल डीएफओ ने चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के बाद व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रबंधन को दिए हैं।

डेंगू ने जड़ा दोहरा शतक।

ग्वालियर। शहर में डेंगू ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है। शुक्रवार सुबह तक ग्वालियर में डेंगू के मरीजों की संख्या दो सैंकड़ा के पार हो चुकी है, जबकि डेंगू मलेरिया से एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन अलर्ट पॉजिशन में नहीं आया है। यहां बताना जरूरी है कि डेंगू के डेंजर जोन में सीमावर्ती मोहल्ले नहीं बल्कि हरिशंकरपुरम, माधव नगर, विवेक विहार, विजया नगर आदि शहर की पॉश कॉलोनियों है। यहां पढ़े लिखे और संभ्रांत लोग रहते हैं, लेकिन यहीं डेंगू का लार्वा पनप रहा है। ग्वालियर में हर दिन के साथ डेंगू जानलेवा होता जा रहा है। गुरुवार रात को ग्वालियर के जेएएच बायोलॉजिकल लैब, जिला अस्पताल में आई 149 संदिग्ध की रिपोर्ट में 24 को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। जिसमें से 10 ग्वालियर के मरीज हैं और शेष 14 आसपास के शहरों के हैं। अभी तक ग्वालियर शहर के मरीजों की संख्या 192 थी, लेकिन यह दस नाए केस मिलने के बाद कुल डेंगू मरीज की संख्या 202 हो गई है। शहर में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक शहर में डीडी नगर ही डेंजर जोन में गिना जाता था। इस बार माधव नगर, विवेक बिहार, विजया नगर, हरिशंकरपुरम का वार्ड 58 और सिकंदर कंपू, गुढ़ा गुढ़ी का नाका का वार्ड 52 डेंजर जोन में आ गए हैं। वार्ड 58 में तो डेंगू से 8 साल की बच्ची भावेशा की मौत भी हो चुकी है।शहर में डेंगू फैलने का प्रमुख कारण निर्माणाधीन मकानों में भरा पानी है। इसके अलावा जानवरों को पानी पिलाने के लिए रखी गई टंकियों में लार्वा पनप रहे हैं। मलेरिया विभाग की टीम को इनमें ही ज्यादा लार्वा मिल रहे हैं। शहर के 66 वार्डों के लिए मलेरिया विभाग के पास सिर्फ 23 कर्मचारी ही हैं। इनको डेंगू पीड़ित मरीजों के घर के आसपास सर्वे कर दवाओं का छिड़काव करना है। इतने कम कर्मचारियों से डेंगू पर कैसे कंट्रोल हो पाएगा यह बड़ा सवाल है। सीएमएचओ डॉ. आरके राजौरिया का कहना है कि जो कर्मचारी अटैच हैं उन्हें वापस भेजा जाएगा। जिससे डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। शहर के अंदर मच्छर जनित बीमारियां रफ्तार पकड़ रही हैं, लेकिन कार्रवाई में रफ्तार कम ही दिख रही है। अभी तक निगम ने सिर्फ 10 से 15 लोगों के घर डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माना किया है। हालांकि निगम की फोगिंग मशीनें मैदान से गायब हैं। अब निगम खाली प्लॉट मालिकों पर ज्यादा सख्ती करने जा रहा है। उन पर जुर्माना किया जाएगा। निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि फोगिंग शहर में कराई जा रही है। साथ भी पिछले दिनों भूखंड मालिकों सहित अन्य लोगों के घरों पर लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त। सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।

नई दिल्ली/ पंजाब। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। हाल ही में कनाडा-भारत विवाद में पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को वीडियो जारी कर धमकी दी थी। वह कनाडा और अमेरिका सहित दूसरे देशों में बैठकर लगातार भारत विरोधी गतिविधयां चलाता रहता है। NIA की तरफ से अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। यह एग्रीकल्चर लैंड है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15 C में पन्नू का घर है। पहले 2020 में इन्हें अटैच किया गया था। अब NIA ने इन्हें जब्त कर लिया। हम आपको बता दें कि 2020 में गुरपतवंत सिंह की पन्नू को आतंकी घोषित किया गया था और तब से ही वह फरार चल रहा है। भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेबपेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के तीन मामले भी हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्टों के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। जिसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर पंजाब-हरियाणा में सरकारी बिल्डिगों में खालिस्तान का झंडा लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मैट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी नारे भी लिखवा चुका है। वह सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को फंसाता है। कनाडा में हिंदुओं धमकाया था- अपने देश भारत लौटो आतंकी पन्नू ने कनाडा-भारत के बीच आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर तनातनी के बीच 3 दिन पहले 2 वीडियो जारी किए थे। एक वीडियो में उसने कहा- कनाडा की धरती सिर्फ खालिस्तानियों के लिए हैं। खालिस्तानी कनाडा के साथ हर समय खड़े हैं, यहां के संविधान को मानते हैं। आतंकी पन्नू ने कहा कि कनाडा के संविधान के अनुसार भी हिंदू यहां पर नहीं रह सकते हैं। उनका देश भारत है। उन्हें यहां रहने के लिए अपना धर्म बदलना होगा। दूसरे वीडियो में पन्नू ने 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी दी है। इसी के साथ SFJ ने डेथ ऑफ इंडिया यानी भारत मुर्दाबाद अभियान भी शुरू करने की बात कही है। माना जाता है कि पन्नू ब्रिटेन में रह रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के परमजीत सिंह पम्मा और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मलकीत सिंह फौजी के संपर्क में है। हाल ही में कनाडा में मारे गए KTF चीफ हरदीप सिंह निज्जर से भी पन्नू के करीबी संबंध रहे हैं। केंद्र सरकार ने 2019 में अलगाववादी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। साथ ही विदेशी धरती पर सुरक्षित ठिकानों से काम कर रहा है और दुश्मन देशों का उसे समर्थन मिल रहा है।

कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी निज्जर के घर की होगी कुर्की।

नई दिल्ली/ पंजाब। कनाडा में हाल ही में मारे गए भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पंजाब के जालंधर में स्थित घर पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चिपकाया है। निज्जर का घर जालंधर के गांव भारसिंहपुरा (फिल्लौर) में स्थित है। जिस पर ताला लगा हुआ है। यहां शनिवार को NIA की टीम पहुंची। निज्जर के घर पर जो नोटिस चिपकाया किया गया है वह मोहाली की स्पेशल CBI कम NIA कोर्ट से जारी हुआ है। नोटिस में कहा गया है कि NIA ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है। इस मामले में रिश्तेदार-नजदीकी 11 अक्टूबर को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रख सकता है। कई आतंकी गतिविधियों में शामिल हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल में 40 मोस्ट वांटेड आतंकियों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें निज्जर का नाम था। कनाडा के ब्रैपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में उसकी भूमिका थी। पंजाब में हिंसा और क्राइम से जुड़े कई केसों में निज्जर और उसके संगठन का नाम सामने आया था। इसके बाद ही उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया। सितंबर-2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निज्जर को आतंकी घोषित कर दिया। इसके बाद निज्जर की जालंधर के भारसिंहपुरा गांव की प्रॉपर्टी भी कुर्क कर ली गई। हाल ही में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरी में एक गुरुद्वारे के बाहर 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच काफी विवाद चल रहा है। कनाडा आरोप लगा रहा है कि निज्जर कनाडा का नागरिक था और उसकी हत्या भारत ने अपने एजेंट से करवाई है। कनाडा में RAW के अधिकारी पवन राय को देश छोड़ने के आदेश भी दिए हैं। भारत के पंजाब प्रान्त में जन्मा निज्जर यहीं आतंकवाद फैलाना चाहता था। हरदीप सिंह निज्जर पंजाब में जालंधर जिले के भारसिंहपुरा गांव का रहने वाला था। कनाडा में रहते हुए निज्जर प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीब आया। पन्नू और निज्जर की निकटता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि निज्जर की हत्या के बाद से ही पन्नू तिलमिलाया हुआ है और कनाडा में भारत के खिलाफ और खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह करवाने का दावा कर रहा है

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live