LATEST NEWS

दो हजार के ईनामी बदमाश को बचाने पुलिस से भिड़ी महिलाएं।

ग्वालियर/भिंड। चम्बल अंचल का अपराध और अपराधियों से यूँ तो पुराना नाता है लेकिन अब अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि आम आदमी ही नहीं पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। बीते दो दिन में भिंड जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस जवानों के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस जवानों के साथ मारपीट कर अपराधियों को बचाने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं। रौन थाना पुलिस ररूआ गांव में सिविल ड्रेस में वारंटी पकड़ने पहुंची, यहां दो जवानों की महिलाओं ने मारपीट कर दी। इधर भिंड के कोतवाली थाना पुलिस पर बीती रात स्वतंत्रत नगर में पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। पुलिस जवानों से मारपीट कर अपराधी को मौके से भागने में सहयोग करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र में लूट के आरोप में दो हजार का ईनामी बदमाश सौरभ चौहान पर रौन सहित अन्य थानों में लूट, डकैती, मारपीट और गोलीबारी के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। रोन थाना को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2000 रुपये का ईनामी बदमाश सौरभ चौहान अपने नाना के समरथ सिंह के घर मौसी के बेटे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया है। ये खबर लगते ही रौन थाना में पदस्थ सुनील और राहुल सिंह तोमर दोनों जवान सूचना की तस्दीक करने मौके पर पहुंचे तो उन्हें सौरभ चौहान वहां मिल गया। इनामी अपराधी को सामने पाकर पुलिस जवानों ने घर के अंदर जाकर उसे दबोच लिया लेकिन तभी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया। इन हमलावरों में महिलाएं आगे आकर पुलिस जवानों की जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में पुलिस जवानों को न सिर्फ चोटें आईं बल्कि उनके कपड़े तक फट गए। इसी बीच मौका पाकर इनामी बदमाश वहां से भाग निकला। पुलिस जवानों पर हमला करने वाली महिलाओं ने दोनों पुलिस वालों पर शराब के नशे में घर में घुसने और महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप मढ़ दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद रौन थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने पुलिस जवानों को महिलाओं के चुंगुल से छुड़ाने के साथ ही मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और अधिकारियों के निर्देश पर बदमाश को छुड़ाने और पुलिस जवानों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस पर किया पथराव इधर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर की आरोपी पकड़ा। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी से पूछताछ की। आरोपी द्वारा बाइक बेचने की बात बताते हुए स्वतंत्र नगर में रहने वाले विकास नाम युवक का नाम लिया। इसी संदेह के आधार पर स्वतंत्र नगर में कोतवाली थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। संदेही का घर घेरा। यहां महिलाएं आगे आ गई। पुलिस ने संदेही को पकड़ने की जोर जवर्दस्ती की तो महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया। इस घटना में पुलिस वाहन के कांच टूटने की खबर है, बताया जा रहा है कि पुलिस जवानों ने रातोंरात पुलिस वाहन का टूटा हुआ कांच बदलवा दिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है। इन मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक भिंड मनीष खत्री का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस के जवान 2000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंचे थे। जहां बदमाश को बचाने के लिए पुलिस जवानों से मारपीट की गई है। उक्त लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है इस मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है। जबकि फरार इनामी बदमाश सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

भाजपा की तृतीय सूची घोषित छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विस से प्रत्याशी मिला

भोपाल, भाजपा मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तृतीय सूची भी घोषित कर दी है इस सूची में सिंगल नाम है।हाल ही में भाजपा में सम्मिलित हुई मोनिका बट्टी को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विस से प्रत्याशी बनाया गया है मोनिका गोंडवाना के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी है।

शिविर में 182 नेत्र रोगियों की जांच की गई

ग्यारसपुर,जिला विदिशा, ग्यारसपुर के शासकीय चिकित्सालय में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के द्वारा नेत्र शिविर का किया गया आयोजन जिसमें नेत्र चिकित्सक डॉ अरुण कुमार कुर्मी नेत्र सहायक सुनील कुमार जैन ने 182 मरीज के नेत्र परीक्षण कर नेत्र रोगों से बचाव के तरीके बताएं इस अवसर पर स्वर्गीय नारायण सेवा संस्था के सुनील पिंगले ने कहा की स्वर्गीय रणछोड़ दास जी गुरु महाराज के आशीर्वाद से वर्ष भर में 45000 से अधिक ऑपरेशन नेत्र रोगियों के किया है । जिसमें 40000 ऑपरेशन निशुल्क किये गए हैं पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है कैंप में मरीज के शुगर एवं बीपी की जांच का कार्य किया इस अवसर पर 72 मरीजों को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई 23 मरीजों को चश्मा के नंबर दिए 53 मरीजों को मोतियाबिंद चिन्नित किया गया 24 मरीजों को चश्मा दिए गए इस अवसर पर कैंप संचालक लखन शर्मा अंकित बघेल रवि धाकड़ मिलन बघेल एवं गब्बर सिंह भी मौजूद रहे।

सर्व भारतीय समाज एवं राजनीतिक दलों के युवाओं ने बीजेपी सांसद का पुतला फूंका

बुरहानपुर। लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में भाजपा सांसद रमेश बिघुड़ी द्वारा सांसद दानिश अली के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी पर पूरे देश और देश में उनकी निंदा की जा रही है। इस क्रम में बुरहानपुर में सर्व भारतीय समाज एवं राजनीतिक दलों के युवाओं द्वारा बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी का पुतला जयस्तंभ पर गत दिवस पर फूंका गया। गौर तलब है की बीते दिन संसद में बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली को संसद में अमर्यादित टिप्पणी की थी जिससे सर्व भारतीय समाज सामान्य रुप से और मुस्लिम समाज खासतौर से आहत है। उज़ैर नक्काश अंसारी और उबैदुल्ला ने कहा कि ऐसी मानसिकता सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के आने से हो रही है। अगर इनकी संसद सदस्यता रद्द नही की गई तो आगे इसका नुकसान सर्व भारतीय समाज को होगा। हम मांग करते है की जल्द से जल्द इस बेतुके बयान, वो भी जो लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में दिया गया, इसपर कड़ी कारवाही की जाए। इस मौके पर उबैदुल्ला, नज़ीर अंसारी, सैय्यद इसहाक अली,मोहम्मद उजैर अंसारी सोहराब कुरैशी, वसीम शैख, नौशाद अली अंसारी, समीर अहमद बागवान, डॉक्टर फैसल, तनवीर रज़ा बरकाती, सय्यद नबील अली,अंजुम अंसारी, उजैर अली,संदीप जाधव, एडवोकेट निखिल खंडेलवाल, बाबा मीर, नफीस अहमद, रईस अहमद, और सर्व भारतीय समाज के युवा साथी उपस्थित थे।

मऊगंज में नवीन तहसील देवतलाब की स्वीकृति दी

मऊगंज. जिला मऊगंज में नवीन तहसील देवतालाब के कुशल संचालन के लिये कुल 17 पद स्वीकृत किये गये है। इसमें तहसीलदार का 1, नायब तहसीलदार का 1, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 4 सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 2, जमादार / दफतरी/ बस्तावरदार का 1, वाहन चालक का 1 और भृत्य के 5 पद शामिल है।

पटवारियों को एग्रीस्टेक सर्वे भत्ता दिए जाने का आज की कैबिनेट द्वारा लिया गया निर्णय

भोपाल, कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई।, पटवारियों को एग्रीस्टेक सर्वे भत्ता दिए जाने का निर्णय आज की कैबिनेट द्वारा लिया गया। जिसके तहत एग्रीस्टेक भत्ता हर महीने 3 हजार रुपए अतरिक्त हल्के का भत्ता में 500 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है और 500 रुपए के स्थान पर 1000 रुपए की गई है। कुल मिलाकर 4000 रुपए अतिरिक्त भत्ता बढ़ाने का निर्णय आज की बैठक में लिया गया है।

आज शिवराज कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर – Shivraj Cabinet Big Decision – पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 करने को कैबिनेट की स्वीकृति मिली। – आर्थिक सहायता 20000 से 40000 को भी मिली स्वीकृति। – मुख्यमंत्री श्री चौहान अगले सप्ताह में मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे। – जिला मउगंज में नई तहसील बनेगी देवतालाब। – पोरसा बनेगा नया अनुभाग। – पिछोर बनेगी नई तहसील। – कॉलेज के अतिथि विद्वानों को मिलेंगे ₹50,000 महीना। – राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान मिलेगा। – कोटवारों का मासिक पारिश्रमिक और ₹500 बढ़ेगा। – पटवारी को अतिरिक्त ₹4000 मिलेंगे। – संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी। – अब मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचेगा , शेष बचे गांवों के लिए भी कैबिनेट ने दी मंजूरी। – इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस लेगी सरकार।

ग्राम नगपुरा में मछुआरों को मछली मारने से रोक रहे असामाजिक तत्व, थाने में हुई शिकायत

बालाघाट, जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगपुरा में कहार मछुआ समाज के लोगों को मछली मारने से रोकने सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। विदित हो कि रविवार अपराह्न 1:00 बजे ग्राम के ही लल्लूलाल कुराह, बसंत शांडिल्य, लक्ष्मी शांडिल्य, शिवराम कुशमारे, अखिलेश कुशमारे, दिलीप बागड़े, शेकचंद बागड़े, अजय कुशमारे, राज कुशमारे, धुपेंद्र कुराह, संदीप शांडिल्य, सुरेश शांडिल्य, सुनील शांडिल्य, सावन कुशमारे, अंकित कुशमारे, मिथुन शांडिल्य सहित अन्य ग्राम नगपुरा निवासी स्थानीय शासकीय तालाब में मछली मारने गए तभी गांव के व्यवहारिक रूप से कठोर प्रवृत्ति के असामाजिक व्यक्ति अर्जुन पुरी, डोमार पुरी, राजू पुरी, राजेश, रोशन, नरेंद्र गिरी,अशोक गिरी द्वारा लठ्ठ लेकर मारने हेतु आमदा होने लगे एवं जान से मारने की धमकी देते हुए गंदी- गंदी अश्लील गालियां देते हुए कहार मछुआरा समाज के सभी लोगों को धमकाया गया और मछली मारने से मना करते हुए लठ्ठ के बल पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पीड़ित मछुआरों द्वारा रविवार शाम को लालबर्रा थाने में दर्ज करा दी गई है। जिनका मुख्य धंधा मछली मारना एवं सिंघाड़ा की फसल उत्पादन कर अपने परिवार का भरण पोषण करना है। ग्राम नगपुरा के शासकीय तालाब “माता तालाब, बेल तालाब एवं चमर तालाब” कहार समाज के मछुआरे मछली बीज, सिंघाड़ा बीज डालकर फसल का उत्पादन करते हैं। आरोपीगण व्यवहारिक रूप से कठोर प्रवृत्ति के लोग हैं तथा दाब दबाव बनाकर लोगों के साथ अभद्रता करते रहते हैं तथा शासकीय तालाब से भी गरीब मजदूर को उनका व्यवसाय करने से ताकत के बल पर रोका जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस बल भी पहुंच चुका था। पीड़ित शिकायतकर्ताओं को तालाब में मछली मारने, सिंघाड़ा तोड़ने से रोकने के लिए आरोपीगण कोई अप्रिय घटना को अंजाम भी दे सकते हैं। पीड़ित मछुआरों ने थाना प्रभारी से निवेदन करते हुए आरोपी गणों के विरुद्ध शीघ्र अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान मछुआरा परिवार के बाल बच्चे माता बहनें और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिन्होंने गरिब मछुआरों की रोजी-रोटी छीनने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इनका कहना है- दोनों पक्षों से शिकायत आवेदन प्राप्त हुए हैं, दोनों पक्षों को समझाईश दी गई है कि वाद- विवाद ना करें। शांति बनाए रखें, मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय का जो फैसला आएगा वह सर्वमान्य होना चाहिए। दोनों में से जो पक्ष लड़ाई झगड़ा मारपीट करेगा उस पर नियमानुसार विधिवत कार्रवाई करेंगे।

सेंट्रल बैंक में कर्मचारी कर रह रहे उपभोक्ताओं को परेशान ,नहीं हो रहे समय पर काम

लालबर्रा। नगर मुख्यालय के सिवनी रोड़ पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा लालबर्रा में अवस्था का आलम है बैंक में ना ठीक ढंग से सीसीटीवी कैमरे लगे है ना ही कोई सुरक्षा के इंतेंजाम है साथ ही बैंक कर्मचारी सीधे मुह उपभोक्ताओं से बात करना भी पसंद नहीं करते है,यदि कोई उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर कर्मचारी व अधिकारी के पास जाता है तो चिड़चिड़ें अंदाज में बात करते देखे जा सकते हैं। और अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ते हुए इसके पास जाओ उसके पास जाओ कह कर बोलते हुए हमेशा नजर आते हैं।,यदि कोई राजनीतिक दल का सदस्य बैंक में अपने काम से जाता है तो बैंक के कर्मचारियों के द्वारा उनको अंदर बुलाकर उनके काम सबसे पहले करते हुए भी देखे जा सकते हैं और कोई ग्रामीण उपभोक्ता बैंक के अंदर कर्मचारियों के पास जाने का प्रयास करता है तो बैंक कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते हुए उनको लाइन में रहने की हिदायत दी जाती है और कई घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनके काम समय पर बैंक कर्मी नहीं करते हैं उपभोक्ताओ को कई महीनो तक बैंकों के चक्कर काटना पड़ता है कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है तब जाकर बड़े मुश्किल से बैंक में उनके काम होते हैं, बैंक में लिंक फेल व अवस्थाएं का आलम ज्ञात रहे कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा लालबर्रा में हमेशा बैंक में लिंक फेल का बोर्ड लिखा हुआ देखा जा सकता है जबकि नगर में अन्य और भी बैंक है लेकिन वहां पर ऐसी अव्यस्था नहीं है और ऐसा व्यवहार भी नहीं किया जाता जैसा की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा लालबर्रा में कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है, हमेशा सेंट्रल बैंक का लिंक फेल होते रहता है लिंक फेल होता है या नहीं यह तो वही जाने लेकिन दूसरे बैंकों का लिंक महीने में एक या दो बार ही फेल होता है लेकिन सेंट्रल बैंक में हमेशा लिंक फेल होता हैं साथ ही बैंक में अवस्था का आलम है वही कर्मचारियों के द्वारा कई महीनो से खाता धारको कि पासबुकों में एंट्री नहीं की गई है तथा जॉइंट खाता धारक बहुत परेशान है उनके कोई कार्य नहीं हो रहे हैं सहित अन्य और भी अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं के नहीं होते समय पर काम विदित हो सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा लालबर्रा में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं के काम कभी समय पर नहीं होते हैं उपभोक्ताओं को अपने काम करवाने के लिए बैंकों के कई चक्कर काटना पड़ता है वही एक उपभोक्ता जिन्होंने 11.09.2023 को अपना चेक बैंक मे जाकर जमा करवाये थे जिसकी रसीद आज भी सुरक्षित है लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी उपभोक्ता के खाते में राशी जमा नहीं हुई हैं जब उपभोक्ता के द्वारा राशि को लेकर अनेको बार बैंक कर्मचारियों से जानने का प्रयास किया गया तो बैंक कर्मचारियों के द्वारा टालमटोल करते हुए कल आकर देख लेना, परसों आना बैंक की लिंक फेल है,खाते मे राशी जमा हो जायेगी कहकर प्रताड़ित व गुमराह करने का कार्य बैंक कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है साथ ही 25 सितम्बर को पुन: उपभोक्ता के द्वारा राशि जमा के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो बैंक बाबू के द्वारा लताड़ते हुए कहा गया कि तुमको बताये ना बैंक का लिंक फेल है कितने बार बतायेगे वही पीड़ित उपभोक्ता ने बैंक बाबू से कहा कि अखबार में खबर छपेगी तो बैंक बाबू ने कहा की जो छापना है छाप दो जहां शिकायत करना है कर दो मै किसी धमकी से डरने वाला नहीं हूं दुबारा मुझे ऐसी धमकी नहीं देना कहकर बैंक उपभोक्ता से कहा गया हैं इसी से आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं। कि बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों का उपभोक्ताओ के प्रति कैसा व्यवहार है इस तरह के व्यवहार से बैक के कर्मचारी व अधिकारी जन चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। वही कई उपभोक्ताओ ने तो ऐसे लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्यवाही की भी मांग की है। इनका कहना है अक्सर देखने मे आ रहा है कि सेंट्रल बैंक में कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा उपभोक्ताओं को प्रताड़ित व गुमराह करने का कार्य किया जा रहा हैं, समय पर कभी किसी के कोई कार्य नहीं होते हैं साथ ही बैंक कर्मचारियों को लिंक फेल का अच्छा बहाना मिल गया है कई बार देखने में आता है कि कर्मचारी अक्सर बैंकिंग समय में मोबाइल से बात करते हुए देखे जा सकते हैं जिससे कई बार उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि नगर में अन्य और भी बैंक है जो अच्छी तरह से चल रहे हैं और उपभोक्ताओं से अच्छे से व्यवहार करते हुए आ रहे हैं।

आम नागरिक की मौत का ज़िम्मेदार कौन

शाजापुर, बेरछा रेलवे स्टेशन के पास एक्सीडेंट में एक व्यक्ति घायल हो गया, बेरछा स्टेशन पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में घायल की पट्टी करने के बाद उसे सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां करीब 20 मिनट काफी तड़पता रहा. गंभीर स्थिति होने पर उसे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर चढ़ा दिया. स्टाफ पल्स ऑक्सीमीटर व जरूरी इंजेक्शन ढूंढता रहा, विशेषज्ञ डॉक्टर देरी से आए. करीब एक घंटे तक तड़पने के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से उसने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम राधेश्याम गुप्ता उम्र 40 साल निवासी छतरपुर बताया जा रहा है.

लोकायुक्त की टीम ने सीईओ को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

बड़वानी : इंदौर लोकायुक्त की टीम ने सेंधवा जनपद सीईओ रविकांत उईके को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, CEO ने मनरेगा का काम कराने के एवज में सचिव से मांगी थी घूस

एक अरब से अधिक की मूंग में हुई मिलावट, 2021-22 और 22-23 में हुई थी खरीदी, जांच शुरू

जबलपुर, रायसेन,नर्मदापुरम और कटनी में खरीदी गई मूंग में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। इन चारों जिलों में 1.81 लाख क्विंटल से अधिक मूंग को खरीददार ने लेने से मना कर दिया है। ऐसे में अब सरकार को डेढ़ अरब से अधिक के नुकसान होने की आशंका है। मूंग में बड़ी मात्रा में मिट्टी और कंकड मिले थे 1.81 लाख क्विंटल मूंग में मिलावट उजागर, समिति गठित कर मामले की जांच कराने के निर्देश जारी किए। भारत सरकार की प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के अंतर्गत प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत रबी सीजन 2021-22 एवं विपणन वर्ष 2022-23 में भंडारित मूंग को ई नीलामी द्वारा पिपरिया के मेसर्स महेश ट्रेडर्स ने खरीदा था। बोलीकर्ता ने कटनी, जबलपुर, रायसेन एवं नर्मदापुरम जिले में भंडारित मूंग की सम्पूर्ण मात्रा खरीदी थी। जब उसने परीक्षण कराया तो उसमें बड़े पैमाने पर मिलावट का पता चला। यह मामला मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ तक पहुंचा तो में बबाल मच गया। प्रबंध संचालक आलोक कुमार संबंधित चारों जिलों को पत्र जारी कर समिति गठित कर मामले की जांच कराने के निर्देश जारी किए। सोर्स – नयी दुनिया

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live