LATEST NEWS

उद्भव उत्सव का आगाज 25 अक्टूबर से।

ग्वालियर। भारत देश ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में ग्वालियर की पहचान बन चुका गीत, संगीत और नृत्य का अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव “उद्भव उत्सव“ इस बार खास होने जा रहा है। 5 दिवसीय इस उत्सव में हिस्सा लेने वाली देश-विदेश की दो दर्जन से अधिक टीम एवं बैंड ग्वालियर में अपना रंग जमाएगे। नृत्य-संगीत के साथ संस्कृति के विविध रंग, देश-विदेश के कलाकारों के संग 25 अक्टूबर से देखने को मिलेगा। इस आयोजन में पहली बार शिरकत करने आ रहे मैसेडोनिया और एस्टोनिया देश के कलाकारों के साथ ही अन्य देशों के नृत्य, गीत-संगीत से जुड़े कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे। उद्भव कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्य निशी मिश्रा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 18वां सिंधिया कन्या विद्यालय “उद्भव उत्सव 2023“ का आयोजन 25 से 29 अक्टूबर तक सिंधिया कन्या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। देश के ख्याति प्राप्त इस उत्सव में इस बार रसिया, बुल्गेरिया, मैसेडोनिया, एस्टोनिया, मलेशिया व किर्गिजस्तान देशों के दलों ने अपनी सहमति दे दी है। जबकि देश के विभिन्न प्रांतोंं में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की अनेक टीम और बैंड भी अपनी भागीदारी करेंगे। आयोजकों ने बताया का उत्सव का आगाज भव्य रंगारंग कार्निवाल के साथ होगा। जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल जल विहार इटालियन गार्डन से अपनी प्रस्तुतियां देते हुये बैजाताल के रास्ते से सिंधिया कन्या विद्यालय पहुंचेंगे। जहाँ भव्य समारोह में ‘‘उद्भव उत्सव 2023‘‘ का शुभारम्भ होगा। गौरतलब है कि उद्भव उत्सव में विगत वर्षों में फ्रांस, इटली, स्पेन, चीन, ईरान इजराइल, आस्ट्रिया, ताइवान, इजिप्ट, ग्रीस और स्लोवाकिया जैसे देशों के दलों ने ग्वालियर में अपनी-अपनी संस्कृतियों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दुनिया भर में वैश्विक एकता का संदेश दिया है। उत्सव के सहयोगी ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन किरण भदौरिया ने बताया कि हम सभी मिलकर ग्वालियर को सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक बड़ा मंच बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। जहाँ एक ओर विभिन्न देशों की टीमें उद्भव उत्सव में आकर अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुति देती हैं, वहीं ‘‘उद्भव उत्सव‘‘ के चयनित दलों को विदेशों में होने वाले अन्तरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सवों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है। उद्भव उत्सव में माय एफएम रेडियो तथा लोकनाद डिजिटल पार्टनर होंगे। उत्सव में यह रहेगा खास उद्भव उत्सव में समूह नृत्य, एकल नृत्य तथा बैण्ड (आर्केस्ट्रा) प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। समूह नृत्य प्रतियोगिताएं शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं लोक नृत्य कैटेगरी में तथा एकल नृत्य प्रतियोगिताएं शास्त्रीय एवं अर्धशास्त्रीय कैटेगरीज में होंगी। बैण्ड (आर्केस्ट्रा) में समूह किसी भी विधा में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। इस उत्सव के लिए प्रवीण शर्मा एवं आलोक द्विवेदी को संयुक्त रूप से आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है। 29 अक्टूबर को होगा समापन अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव “उद्भव उत्सव 2023“ का समापन 29 अक्टूबर को होगा। समापन समारोह पर गाला नाइट में चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी के माध्यम से विजेताओं को चयन किया जाएगा। 10 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन उद्भव उत्सव में भाग लेने के इच्छुक दल एवं एकल प्रतिभागी मोबाइल नंबर 89660-66666 पर उद्भव के सचिव दीपक तोमर से संपर्क कर 10 अक्टूबर तक अपनी पंजीयन करा सकते हैं।

किओ ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर के खाते में दो पदक

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सीनियर पुरुषों की टीम कुमिते स्पर्धा में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही साथ 50,000 रुपये का पुरस्कार एवं 21 वर्ष से कम आयु वर्ग की पुरूष टीम कुमिते में रजत पदक जीतकर 25,000 रुपए का पुरस्कार भी प्राप्त किया। शिहाँन सन्तोष पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ल्ड एवं एशियन कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त, कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 21 से 24 सितंबर तक देहरादून में आयोजित, किओ ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के खिलाड़ी गौतम यादव ने पुरुषों की 21 वर्ष से कम आयुवर्ग में टीम कुमिते स्पर्धा में एम.पी.स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। तथा प्रियांक ने जूनियर केटेगरी के -68 किग्रा भार वर्ग में काँस्य पदक प्राप्त किया। इसके अलावा पृथ्वीराज पाण्डेय ने भी व्यक्तिगत काता में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया, किंतु मात्र दशमलव दो अंको से पिछड़कर, पदक जीतने से वंचित रह गए इसके साथ ही महिला टीम कुमिते में योगिता भदौरिया ने भी तीसरे राउंड तक चुनौती पेश की । कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष-डॉ केशव पाण्डेय, टीम कोच-सतीश राजे, धर्मेन्द्र नगेले सहित सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

देश छोड़कर भागने वालों की संख्या में हो रही है वृद्धि………..

विचारणीय तथ्य है कि देश में श्री मोदी जी का स्वर्णकाल’ लोगों को रास क्यों नहीं आ रहा है और लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं? संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़ों पर आधारित नीचे दिया गया ग्राफिक बता रहा है कि जहां साल 2000 में देश छोड़कर विदेश चले गए लोगों की संख्या 7.9 मिलियन थी, वहीं 2020 में यह बढ़कर 17.9 मिलियन हो गई। जो पूरे विश्व में सर्वाधिक है। मोदीजी की सरकार के अनुसार देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और वह 1 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले एक वर्ष के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 81.35 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करेगी। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2014 मे भारत 57वे स्थान पर था 2020 में भारत 94वें स्थान पर था और 2021 में सात पायदान फिसलकर 101वें स्थान पर जा पहुंच गया और 2023 में 107 वें पहुंच गया है ।

रीति पाठक ने क्षेत्र में नहीं किया कोई काम – केदारनाथ शुक्ला

सीधी। बीजेपी की दूसरी लिस्ट ने राजनीति के बाजार को गरम कर दिया और विधायकों के टिकट कटने और उम्मीद लगाए लोगों को टिकट न मिलने का असंतोष भी देखने मिल रहा है।अब नाराज़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवरो ने राजनीती में तड़के लगाने का काम शुरू हो गया है। दिग्गजों के चुनावी मैदान में उतरने पर मामला और बड़ा हो गया है। अब आलम यह बन रहा है की हताश कार्यकर्ताओ ने अपनी ही पार्टी के निर्णयों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में आरोप और प्रत्यारोप अपनी चरम पर होगा ऐसा जान पड़ता है. बीते दिनों मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई थी। वहीं अब सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने नाराजगी जाहिर की है।

निगम सफाई मित्रों अधिकारी-कर्मचारियों के लिये केसीएस विद्यालय में 5 अक्टूबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कटनी। नगर पालिक निगम द्बारा नगर निगम के सफाई मित्रों अधिकारी कर्मचारियों के लिये चिकित्सा के क्षेत्र में मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।।आगामी 5अक्टूबर को शहर के बीचों बीच स्थित केसीएस विद्यालय में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।शिविर में शहर सहित अन्य शहर से रोग विशेषज्ञ कुशल चिकित्सकों द्बारा पीडित जनों का उपचार किया जायेगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्वास्थ्य शिविर के लिये आज केसीएस स्कूल का निरीक्षण किया गया।इस मौके पर एम आईसी सदस्य शिब्बू साहू रमेश सोनी डीसी पवन कुमार अहिरवार नागेद पटेल आदेश जैन तेज भान आदि की उपस्थिति रही।

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को कांग्रेस का मिला समर्थन

कटनी, नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देने के लिए नगर निगम के सामने धरना स्थल में वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट, पूर्व महापौर व पार्षद राजकुमारी जैन एडवोकेट, पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता एडवोकेट, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, पूर्व पार्षद इश्तियाक अहमद, कांग्रेस नेता रोहित द्विवेदी ने सफाई मित्रों को संबोधित किया और सभी सफाई मित्रों को आश्वासन दिलाया कि आपके अधिकार की लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है

ट्रेनों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

कटनी। कटनी स्टेशन से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गत रात्रि पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों शातिर आरोपी कई मामलों में नामजद हैं। गत रात्रि उक्त तीनों आरोपी जबलपुर की ओर से आने वाली काशी एक्सप्रेस में लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्र अंतर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेने, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसुरी एवं लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के ब्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती अरुणा वाहने के द्वारा करवाई की जा रही है। गत 28 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर कटनी जक्शन के जबलपुर छोर एवं साऊथ कटनी के बीच ओवर ब्रिज के नीचे झाडियों में छुपे बदमाश ग़जेश विश्वकर्मा पिता देवी प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिहोरा पडरिया थाना दमोह हाल गाँधी गंज, बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 20 साल निवासी फारेस्टर वार्ड झर्ग टिकुरिया कटनी एवं अनुराग निषाद पिता पुरुपोत्तम निषाद उम्र 18 साल निवासी वेंकट वार्ड काशी एक्स में चोरी करने की योजना बनाते हुये पकड़े गए । आरोपीगणी के पास से लोहे का कटर, पेचकस, ब्लेड एवं चाबी का गुच्छा जब्त कर उनके खिलाफ घारा 401 भा.द.वि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पकड़े गए आरोपी बिल्ला और बिल्लू के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जप्त की गई मोटरसाइकिल को आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने में उपयोग करते थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूर्व में चित्रकूट एक्सप्रेस, विंध्याचल, रेवांचल, काशी एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस सहित कई अन्य गाड़ियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीनों शातिर चोरों को पड़कर उनसे पूर्व में की गई चोरियों का लगभग 1लाख 2400 रुपए का माल बरामद किया है। जब्त किए गए माल में मोबाइल फोन, नगदी एवं सोने चांदी के जेवर शामिल है।

महापौर का आपदा में अवसर, शहर में गंदगी का साम्राज्य, सफाई कर्मचारी धरने पर

कटनी । नगर निगम कटनी के सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे शहर मे चारो तरफ पसरी गंदगी बाज़ार बस्ती गलिया चौराहा चारो तरफ लगा गंदी का अंबार नगर निगम सफाई कर्मचारीयो के द्वारा कटनी महापौर को 135 सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था, पर महापौर ने खुद हाँथ में झाड़ू उठा लिया और सफाई के नाम पर ढोंग रचते नज़र आये. कई मीडिया कर्मियों ने महापौर को अपनी अखबार में सुर्ख़ियों में रख दिया, नेता सिर्फ एक या दो दिन ही सफाई के नाम पर ढोंग रचते नज़र आते है, अब देखते है की महापौर कितने दिन कहाँ कहाँ सफाई करते नज़र आती है यह देखने योग्य होगा. नगर निगम के द्वारा मनमाने तारिके से कार्यवाही कि जा रही है| मांग पूरी नहीं होने पर सफ़ाई कर्मचारी बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जिस से शहर में जगह जगह लगा गंदगी का अंबार सफ़ाई कर्मचारियों ने बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हमारी हडताल जारी रहेगी| अगर सफाई कर्मचारी इसी तरह हड़ताल पर बैठे रहे सारे शहर में गंदी का अंबार लग जाएगा | जिस्से आम जनता का जीना दुश्वार हो रहा है,|

लोकायुक्त रीवा की बड़ी ट्रैप कार्यवाही

ट्रेप दिनाक 28.09.2023 नाम आवेदक- श्री अहमद शाह पिता मो0 गौस निवासी वार्ड क्रमांक 27 ईदगाह के सामने बुढार रोड शहडोल(म०प्र०) आरोपी – 1- श्री मग्घू बैगा, सरपंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल 2- मो० सलीम पत्नी राबिया पंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल ट्रेप रिश्वत राशि -₹50,000 रुपए घटना स्थल – पांडव नगर तिराहा स्थित चाय की दुकान शहडोल कार्य का विवरण -ग्राम पंचायत मैकी में आवेदक द्वारा स्टाफ डैम का निर्माण कराया जाने हेतु मैटेरियल सप्लाई किया गया था स्टाफ डैम का निर्माण करने की अनुमति देने के एवज में 1,00,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी आवेदक द्वारा कम करने के निवेदन पर 80,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई, जिसमें से 50,000 रुपए रिश्वत लेते आज आरोपी सरपंच मग्घू बैगा एवं पंच राबिया के पति सलीम को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है ट्रेपकर्ता अधिकारी श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय रीवा ट्रेप दल के सदस्य – श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम

यूपी राज्य कर विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, महकमे में मचा हड़कंप…

सीजीएसटी के बाद जीएसटी में फैले भ्रष्टाचार के मामले ने पूरे महकमे में हड़कंप मचा दिया है। हाल ही में सीजीएसटी में तैनात सोमेश तिवारी ने विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों पर 200 करोड़ करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस संदर्भ में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जांच करवाने की मांग की है। विभाग में कुछ अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से आईटीसी का लाभ लेने वाली कंपनियों को संरक्षण दिया जाता है। इसके बदले में मोटी रकम वसूली जाती है। चार साल पुराने 382 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के जिस मामले से पूरे प्रकरण के तार जुड़े हैं वह भी इसी का हिस्सा है। इस मामले में भी गलत तरीके से आईटीसी का लाभ लेने वाली कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की गई तो कार्रवाई करने वाले अधिकारी को ही शिकायत करके फंसा दिया गया। विभाग में इस प्रकार के कई मामले हो चुके हैं, जिनमें बड़ी टैक्स चोरी पकड़ने वाले अधिकारियों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया। राज्यकर विभाग में फैले भ्रष्टाचार के मामले में एक विधायक ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। विधायक द्वारा लिखा गया पत्र और उससे पहले इसी संबंध में शासन को भेजी गई एक अन्य शिकायत की शब्दावलियां एक जैसी हैं। दोनों पत्रों में आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा पर 70 लाख रुपये लेकर एक अधिकारी को भ्रष्टाचार मामले में आरोप मुक्त करने का आरोप लगाया गया है।

एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अभी नहीं, निर्वाचन आयोग ने विधि आयोग से कहा

दिल्ली, एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर निर्वाचन आयोग ने कहा है कि यह अभी नहीं हो सकता है, इसके लिए समय चाहिए। दरअसल चुनाव आयोग ने विधि आयोग से कहा है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने में कुछ समय लगेगा। विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रितु राज अवस्थी ने बताया कि चुनाव आयोग ने कानून पैनल के साथ परामर्श के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के कार्यान्वयन पर कोई टिप्पणी नहीं की। न्यायमूर्ति अवस्थी ने कहा, “चुनाव आयोग ने एक साथ चुनाव के कार्यान्वयन के लिए कोई विशिष्ट समयसीमा नहीं दी है। आयोग एक साथ चुनावों पर एक रिपोर्ट पर चुनाव निकाय, सरकारी विभागों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श कर रहा है। इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति ने 23 सितंबर को अपनी पहली बैठक की और एक साथ चुनाव के विचार पर हितधारकों और राजनीतिक दलों से सुझाव लेने का फैसला किया है।

2 स्वास्थ्य कर्मचारी व उनके परिजनों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज

रायसेन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हेंमत कुमार महोब, पूनम सिरोही, ओम प्रकाश महोबे, प्रीतम सिंह महोबे, साजिद अली, कैलाशनाथ, शहीद कुरैशी, अरविंद कुमार, विजय साहू, रामकुमार, ज्योति तोमर, महेश बाबू के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रायसेन के स्वास्थ्य विभाग में अभी कुछ ही दिन पहले भविष्य निधि में घोटाले का मामला सामने आया था। कोषालय की जांच के बाद, थाना कोतवाली पुलिस ने नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर 12 स्वास्थ्य कर्मचारी व उनके परिजनों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया है। 1 करोड़ 92 लाख 32 हजार 727 रूपए के घोटाले की रकम है

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live