LATEST NEWS

शिक्षा विभाग के परिसर में फैली गंदगी के लिए, डीईओ को फटकार…

छतरपुर। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने आज शिक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यालय परिसर में फैली गंदगी के लिए अच्छी खासी फटकार लगाई। स्कूल परिसर में बनी बिल्डिंगों के बंद कमरों पर रखी लकड़ी की कडिय़ों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए एवं शिक्षा विभाग के परिसर में फैली गंदगी के लिए डीईओ को फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग का फाटक बंद रहना चाहिए ताकि अनावश्यक वाहन परिसर में खड़े न हों।

महान खेल प्रशासक कै.माधवराव सिंधिया। कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जी की 22वी पुण्यतिथि पर विशेष।

कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया का नाम देश के सक्रिय राजनेताओं में शुमार है। उन्होंने पांचवी लोकसभा से लेकर तेरहवीं लोकसभा तक लगातार नौ बार सांसद के रूप प्रतिनिधित्व किया। वे भारत सरकार के कई जिम्मेदार विभागों में मंत्री रहे। जिसमें उनके रेलमंत्री के कार्यकाल (1984-1989)को विशेष रूप से याद किया जाता है। नागरिक उड्डयन, पर्यटन व मानव संसाधन एवं विकास जैसे मंत्रालयों का दायित्व भी उन्होंने कुशलतापूर्वक संभाला। माधवराव सिंधिया का जन्म 10 मार्च 1945 ई. को समुद्रमहल, बम्बई (मुंबई), महाराष्ट्र में हुआ था। माधवराव सिंधिया, महाराजा जीवाजीराव सिंधिया एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया के एकमात्र पुत्र थे। माधवराव सिंधिया ने खेलों के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्यों का संपादन किया। उन्होंने खेल प्रशासक के रूप में देश-विदेश में खासी ख्याति प्राप्त की थी। उन्होंने क्रिकेट, हॉकी सहित कई खेलों को अपना प्रत्यक्ष समर्थन दिया। उन्होंने संसद में रहते हुए भी खेलों की आत्मा को जीवित रखा और कई बार संसद की क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। वे स्वयं क्रिकेट, हॉकी, ब्रिज, गोल्फ आदि के अच्छे खिलाड़ी थे। माधवराव सिंधिया को क्रिकेट से अत्यधिक लगाव था, इसी कारण वे क्रिकेट प्रशासनिक बॉडी के सदस्य बने एवं कई बार विभिन्न क्रिकेट संघों के अध्यक्ष भी रहे। 1967 ई. में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना हुई और 1976 ई. में माधवराव सिंधिया इस एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान माधवराव सिंधिया की कप्तानी में ग्वालियर ने सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में उज्जैन को हराया। माधवराव सिंधिया वर्ष 1982-83 ई. में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने और तब से लगातार 19 वर्षो तक, मृत्युपर्यंत एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे। इस पद पर रहते उन्होंने एसोसिएशन और प्रदेश के क्रिकेट के विकास में जो महत्वपूर्ण कदम उठाए, वे मील के पत्थर साबित हुए। माधवराव सिंधिया 1991-1993 ई. तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने देश के इस संगठन को विश्व का सबसे धनी क्रिकेट संगठन के रूप में बदल दिया। माधवराव सिंधिया भारत में 1996 ई. में हुए ‘विल्स विश्वकप’ क्रिकेट मैंचों की समिति ‘पिल्कॉम’ के अध्यक्ष रहे। यह विश्वकप भारत, पाकिस्तान एवं श्रीलंका ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था। उनके नेतृत्व मेंं विश्वकप का सफल आयोजन हुआ था। माधवराव सिंधिया ने खेल प्रशासक के तौर पर ग्वालियर में क्रिकेट सुविधाओं का विकास पूर्ण मनोयोग से किया। ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह क्रिकेट स्टेडियम को अत्याधुनिक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया एवं उसमें सभी अत्यावश्यक सुविधाओं का विकास करवाया। ग्वालियर का रूपसिंह क्रिकेट स्टेडियम सेन्ट्रल जोन का पहला और देश का छठवां ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है, जहॉं खिलाडियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। वे रूपसिंह स्टेडियम को इंग्लैण्ड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की तरह भव्य और आकर्षक बनाना चाहते थे। माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्य किए। रूपसिंह स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित हो सकें, इस हेतु 1984 ई. में पिच विशेषज्ञ सीताराम को नियुक्त किया। ग्वालियर स्टेडियम की गैटिंग पिच को निकलवाकर उसकी जगह ‘टर्फ पिच’ बनवायी। रूपसिंह स्टेडियम में 1989 ई. में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच भारत एवं वेस्टइंडीज के बीच हुआ। रूपसिंह स्टेडियम, ग्वालियर में दिन-रात का मैच आयोजित करने के लिए फ्लड लाईट्स लगवाईं। यह फ्लड लाईट्स 1995 ई. में लगकर तैयार हुई और 21 फरवरी 1996 ई. में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूधिया रोशनी में पहला मैच रूपसिंह स्टेडियम में हुआ। रूपसिंह स्टेडियम में 1997 ई. में विश्व में प्रथम बार पांंच दिवसीय दिन-रात का मैच रणजी ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत ग्वालियर में खेला गया। माधवराव सिंधिया ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहते क्रिकेट खिलाड़ियों की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा। रेलमंत्री रहते उन्होंने रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी दिलवायी। उनके अध्यक्ष बनने के पहले मध्यप्रदेश के रणजी ट्राफी खिलाड़ियों को द्वितीय श्रेणी में यात्रा करनी पड़ती थी। उनके अध्यक्ष बनने के बाद खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी में यात्रा करने की सुविधा मिलना शुरू हुई। उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवायीं। माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए भी कई कार्य किए। माधवराव सिंधिया स्वयं भी हॉकी बहुत अच्छी खेला करते थे। उन्हें ग्वालियर की जनता ने प्रत्यक्षत: छतरी मंडी खेल मैदान में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ हॉकी खेलते देखा है। ग्वालियर के सिंधिया शासकों ने हॉकी की लोकप्रियता को देखते हुए 1919 ई. में स्थानीय स्तर पर ‘सिंधिया हॉकी गोल्ड कप’ की शुरुआत करवायी। 1924 ई. में इस प्रतियोगिता को अखिल भारतीय स्तर का दर्जा मिला। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद मध्यभारत हॉकी संघ ने सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन कराने की जिम्मेदारी ली। माधवराव सिंधिया ने रेल मंत्री बनते ही 1986 ई. में ग्वालियर में पृथक से ‘रेलवे हॉकी स्टेडियम’ की आधारशिला रखी एवं 1987 ई. में ‘एस्ट्रोटर्फ मैदान’ की व्यवस्था करवायी। इसका उद्घाटन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टैस्ट मैच के साथ हुआ। इस प्रकार माधवराव सिंधिया ने हॉकी को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवायीं। माधवराव सिंधिया जीवन पर्यन्त खेल एवं खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए कार्य करते रहे। माधवराव सिंधिया की मृत्यु एक विमान दुर्घटना में हुई। जब वे उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचार हेतु दिल्ली से कानपुर जा रहे थे। 30 सितम्बर, 2001 को हुई इस दुर्घटना के समय उनकी आयु 56 वर्ष, 6 माह, 19 दिन की थी। माधवराव सिंधिया के अचानक निधन से सारा देश स्तब्ध रह गया। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा, ‘वज्रपात हो गया! क्या काल भी इतना कू्र हो सकता हैं?’ ऐसे महान नेता एवं पथ प्रदर्शक सदियों में जन्म लेते हैं।

प्रसूता के घर पहुंच कलेक्टर ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक

मंडला, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आज बिछिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया से छुट्टी पाकर प्रसूता अपने नवजात शिशु के साथ जैसे ही घर पहुंची उसी समय कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना भी उसके घर पहुंच गई और उससे स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार ग्राम कोको निवासी मनीषा कुड़ापे प्रसव के उपरांत अपने नवजात शिशु के साथ संजीवनी 108 वाहन से अपने घर पहुंची। उसी समय कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना भी भ्रमण पर थी उन्होंने एम्बूलेंस से प्रसूता को उतरते देख अपनी गाड़ी रोकी और प्रसूता मनीषा कुड़ापे के पास जाकर टीकाकरण, संजीवनी 108 वाहन सुविधा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रदाय की गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। मनीषा कुड़ापे ने एएनसी रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रसव तक प्रदाय की गई सुविधाओं की सराहना की।

गलत इलाज से युवक की बिगड़ी तबीयत बड़वारा क्षेत्र का मामला

कटनी। बड़वारा क्षेत्र के एक युवक को सर्दी-खांसी का इलाज मेडिकल स्टोर संचालक से करवाना भारी पड़ गया। गलत उपचार की वजह से युवक की बोतली बंद हो गई और जीभ सूजकर बाहर आ गई है। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन गुरुवार दोपहर उसे बड़वारा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच व परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बड़वारा के ग्राम भुड़सा निवासी नरेश चौधरी ने बताया कि उनका बेटा अजय चौधरी (21) पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी से पीड़ित था। गत दिवस मेडिकल स्टोर संचालक के यहां दवा लेने गए। उसे दवा देने की बजाय इंजेक्शन लगा दिया। इससे सर्दी-खांसी तो ठीक नहीं हुई बल्कि हाथ-पैर एवं पूरे बदन में दर्द बढ़ना शुरू हो गया। मेडिकल स्टोर संचालक को जानकारी दी तो उसने ठीक करने के लिए दो इंजेक्शन और लगाए। नरेश चौधरी ने बताया कि कुछ ही घंटों बाद बेटे की जीभ चलना ही बंद हो गई। हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 24 घंटे से नहीं खाया खाना, सांस लेने में भी परेशानी बड़वारा अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया तो यह सामने आया कि युवक जीभ बाहर निकलने व दर्द की वजह से पिछले 24 घंटे से खाना नहीं खा पाया है। गलत उपचार की वजह से उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। इनका कहना है बड़वारा के बीएमओ डॉ अनिल झामनानी ने इस संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि गलत उपचार की वजह से युवक की जीव अकड़ गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। परिजनों द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोष साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

नशे के अवैध कारोबार पर नहीं लग पा रही लगाम, कोतवाली थाना क्षेत्र मे पकड़ी गई सवा दो लाख रुपए की स्मैक

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्मैक की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस जितने अधिक प्रयास कर रही है। उससे कहीं अधिक अपराधी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में स्मैक के कई मामले प्रकाश में आए, पुलिस ने कार्यवाही भी की, लेकिन बिक्री और तस्करी पर रोक नहीं लगा पाई। गत 27 सितंबर की देर रात एक बार फिर कोतवाली पुलिस के द्वारा जबलपुर से स्मैक की खेप लेकर कटनी आई एक महिला को मुड़वारा स्टेशन के पास पकड़ा गया। महिला आरोपी के पास से लगभग सवा दो लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खिरहनी क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय एक महिला 27 सितंबर की रात लगभग 9:30 बजे 15 ग्राम स्मैक की खेप लेकर जबलपुर से रेल द्वारा कटनी पहुंची थी। महिला जैसे ही ट्रेन से उतर कर घर जाने का प्रयास करने लगी इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने घेराबंदी करके 25 वर्षीय महिला को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के खिलाफ 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। महिला से जप्त की गई स्मैक की बाजारू कीमत 2लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस स्मैक तस्करी में शामिल मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

उमरिया, जिले में धारा 144 लागू .

उमरिया : जिले में धारा 144 लागू, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के दो दिन बाद कलेक्टर बुद्धेश् कुमार वैश्य ने जारी किया आदेश, 05 अक्टूबर तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा

यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव ना लड़ने की ऐलान किया

सोर्स – दैनिक भास्कर मध्य प्रदेश की खेल मंत्री और सिंधिया राज घराने कि यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव ना लड़ने की ऐलान किया है। फ़ोन पर बात करते हुए उन्होंने बताया, “ख़राब स्वास्थ की वजह से मैं चुनाव नहीं लडूगी और एक माह पहले ही पार्टी को सूचित कर दिया था।” हालाकि दो दिन पूर्व पार्टी द्वारा उनका टिकेट काटे जानें की अफ़वाह भी उड़ी थी। अटकलें लगाई जा रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए शिवपुरी सीट से उतारा जा सकता है। शिवपुरी ज़िले से 1998 से विधायक यशोधरा राजे आज तक चुनाव नहीं हारी। वह 2007 में ग्वालियर से सांसद भी चुनी गई थी।

अवैध हथियार कारोबारी गिरफ्तार।

ग्वालियर/शिवपुरी। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस अवैध हथियारों के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। ग्वालियर चम्बल अंचल में चुनावों के दौरान अक्सर गोलीबारी और लड़ाई झगड़ों की घटनाएं होती रही हैं। जिसके चलते पुलिस हथियारों के सौदागरों पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गाठ दिवस शिवपुरी पुलिस ने 2 लाख 60 हजार रुपए की कीमत के 20 देशी कट्टों व दो 315 बोर की बंदूक और 25 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर दखिलेहवालात कर दिया। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आंढर गांव का रहने वाला उदयभान पिता प्रीतम रावत (35) अवैध हथियार बेचने का काम करता है। छानबीन के लिए करेरा थाने से उनि बी.आर पुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम को आंढर गांव भेजा गया था। जहां नरेश पाल के कुआं के पास एक झोपड़ी पर मौजूद उदयभान ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उदयभान की तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा और दो जिंदा राउंड मिले। पुलिस ने उदयभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने कुए पर भारी मात्रा में अवैध हथियार रखे होने का खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस उदयभान को लेकर वापिस ग्राम आंढर के हार मे आरोपी के कुंआ पर पहुंची। यहां से पुलिस ने आरोपी उदयभान की निशानदेही पर पुलिस ने उदयभान के खेत पर बने कमरे में एक बोरी में छुपाकर रखे 19 देशी कट्टे, दो सिंगल शॉट, 315 बोर की बंदूक, 315 बोर के 23 जिंदा कारतूस को बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी उदयभान के खिलाफ धारा-25/27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 25(1) ए.बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि उदयभान 1500 से 2 हजार रुपए कीमत के कट्टे भितरवार के किसी सप्लायर से खरीद कर लाता था। जिन्हें वह 4 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक बेच देता था। पुलिस सप्लायरों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा पकड़ा गया उदयभान पिछले 10 वर्षों से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा था। आरोपी दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी सहित आसपास के जिलों में भी हथियार सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही आरोपी उदयभान सीहोर, दतिया और करैरा थानों में दर्ज तीन मामलों का स्थाई वारंटी भी है।

“आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में अनियमितताओं को लेकर NSUI ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कुलपति खण्डेलवाल को हटाने की लगाई गुहार “

जबलपुर/भोपाल – मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले को जन्म देने वाले मध्यप्रदेश का एकमात्र शासकीय मेडिकल विश्वविद्यालय लगातार फर्जीवाड़ों की वजह से सुर्खियों में रहता हैं। इसी बीच एनएसयूआई नेता रवि परमार ने विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक एक दिन पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। परमार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर अयोग्य कुलपति को हटाने की मांग की। रवि परमार ने राज्यपाल को संबोधित पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश का एकमात्र शासकीय मेडिकल विश्वविद्यालय जो कि मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नाम से जबलपुर में स्थित है विश्वविद्यालय की स्थापना मध्यप्रदेश की चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई थी लेकिन आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अपने उद्देश्य से भटक गई जिससे मध्यप्रदेश की चिकित्सा शिक्षा का लगातार पतन हो रहा हैं। परमार ने आगे लिखा कि विश्वविद्यालय में ढेरों अनियमितताएं होने के बावजूद भी चिकित्सा शिक्षा विभाग विश्वविद्यालय पर भरोसा कर मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल और अन्य कोर्सेस की हिन्दी में पुस्तकें तैयार कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाने की तैयारी में है यह वही आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जिसकी कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 16/08/2022 में कार्यपरिषद के सदस्यों ने समस्त संकाय के छात्र छात्राओं की डिग्री को हिन्दी फार्मेट में प्रिंट करने से इंकार कर डिग्री सिर्फ अंग्रेजी फॉर्मेट में प्रिंट करने का निर्णय लिया था कार्यपरिषद की बैठक में ये बात सामने आई कि विवि हिंदी में डिग्री छापने में त्रुटियां आ रही है। पत्र के साथ आदेश की छायाप्रति संलग्न है। रवि ने पत्र में बताया कि अब सवाल ये उठता है कि जो विश्वविद्यालय एक पन्ने की डिग्री ट्रांसलेट नहीं कर सकती वह मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल का पूरा सिलेबस कैसे हिंदी में ट्रांसलेट करेगी। जबकि सरकार ने ट्रांसलेशन का जिम्मा विश्वविद्यालय को ही सौंपा है। यानी सिलेबस ट्रांसलेशन में भी लीपापोती और बड़े स्तर पर अनिमित्तताएं हो रही है। सवाल ये भी है कि ये वही विश्वविद्यालय है जहां तीन वर्ष से नर्सिंग स्टूडेंट्स की परिक्षाएं नहीं हुई है। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स तीन साल बाद भी फर्स्ट ईयर में हैं। रवि परमार ने लिखा कि विश्वविद्यालय का मूल काम छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना, समय पर परिक्षाएं करना और समय पर डिग्रियां प्रदान करना है। लेकिन मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय विश्व की ऐसी एकमात्र विश्वविद्यालय है जो अपना मूल काम छोड़कर बाकी सारे कार्य को अंजाम देती है। विश्वविद्यालय घोटालों का अड्डा बन चुका है। सूचना तो ये भी है कि विश्वविद्यालय द्वारा भोपाल के जेके जैन ब्रदर पब्लिशिंग एजेंसी को छपाई का ठेका दे रही है। इस पब्लिशिंग एजेंसी से चिकित्सा शिक्षा मंत्री का सांठ गांठ है और उन्होंने कुल कोटेशन का 50 फीसदी कमीशन लेने की डील पक्की कर ली है। परमार ने लिखा कि राज्यपाल महोदय के संज्ञान में यह भी लाना चाहता हूं कि राज्य सरकार द्वारा कहा गया था कि स्टूडेंट्स को निशुल्क हिंदी भाषा में पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन इसे मूल्य लेकर यानी छात्रों से मोटी रकम लेकर हिंदी भाषा में अनुवादित पुस्तक उपलब्ध कराने की तैयारी में है। यानी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में विश्वविद्यालय यहां भी लूट को अंजाम देने में लगा है। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं चाहते हैं कि विश्वविद्यालय को मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल और अन्य कोर्सेस की हिन्दी में पुस्तकें तैयार करने का जिम्मा नहीं दिया जाए। क्योंकि ये डिग्री का अनुवाद करने में भी सक्षम नहीं हैं। ये सिलेबस अनुवाद करेंगे तो स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। महोदय हम यह भी चाहते हैं कि विश्वविद्यालय के घोटालेबाज कुलपति को तत्काल पद से हटाकर किसी तेज तर्रार व्यक्ति को नियुक्त किया जाए और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग के नेतृत्व में हुए घोटालों की जांच की जाए। इस नेक कार्य के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं आपके सदा आभारी रहेंगे

कांग्रेस की महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज कराई छेड़छाड़ की एफ.आई.आर.।

मध्यप्रदेश में चुनावी समर के बीच कांग्रेस की महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। महिला विधायक ने पार्टी नेता पर शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले में जांच की बात कही है। जिस कांग्रेस नेता मनोज बागरी उर्फ बबलू पर विधायक से बदसलूकी और छेड़छाड़ का आरोप है वह काफी समय से रैगांव विधायक का विरोध करता आ रहा है। दरअसल दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र के हैं और कांग्रेस की राजनीति करते हैं। मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी की महिला विधायक से छेड़छाड़ कर दी। शराब के नशे में टुन्न बताए जा रहे कांग्रेसी नेता मनोज बागरे और उनके समर्थकों ने क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की ही महिला विधायक की गाड़ी रुकवाई और सीधे विधायक और उनके साथ रही उनकी निजी सहायक से भी बदसलूकी की गई। रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि गुरुवार को वो विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क में निकली थी। जनसम्पर्क के दौरान हाटी के उप सरपंच की मां के निधन की सूचना प्राप्त हुई लिहाजा उप सरपंच के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रही थी। रास्ते में कांग्रेस नेता मनोज बागरी उर्फ बबलू मिला जो शराब के नशे में था। बबलू ने शराब पिलाकर कई लोगों को एकत्र कर रखा था। विरोध करने के इरादे से बबलू ने जबरिया गाड़ी रुकवाई। बकौल विधायक वह जब गाड़ी से उतरी तो मनोज बागरी उर्फ बबलू ने कुछ लोगों के साथ मिलकर विधायक और उनकी निजी सहायक के साथ अभद्रता की। आरोप है कि कांग्रेस नेता के द्वारा विधायक और उनकी निजी सहायक का हाथ पकड़कर धक्का देकर गिराने का प्रयास किया गया। रैगांव विधायक के द्वारा घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक सतना को अवगत कराते हुए सिविल लाइन थाने में आरोपी कांग्रेस नेता मनोज बागरी बबलू के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला विधायक की शिकायत पर कांग्रेसी नेता और उनके सहयोगियों के खिलाफ धारा 294 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। भीड़ होते देखकर भागे आरोपी। विधायक रैंगाव कल्पना वर्मा की गाड़ी खड़ी है यह देखकर आसपास के लोग भी विधायक मैडम से मिलने पहुंचने लगे तो देखा कि उसी विधानसभा का कांग्रेस नेता मनोज और उसके साथी शराब के नशे में महिला विधायक से अभद्रता कर रहे थे। यह देख आसपास के लोग एकत्र हुए तब मनोज और उसके साथी मौके से भाग निकले। इसके बाद विधायक ने अपने समर्थकों समेत सतना पहुंचकर एसपी से बात कर घटना की जानकारी दी। टिकट के दावेदार हैं आरोपी कांग्रेस नेता। जिस कांग्रेस नेता मनोज बागरी उर्फ बबलू पर विधायक से बदसलूकी और छेड़छाड़ का आरोप है वह काफी समय से रैगांव विधायक का विरोध करता आ रहा है। दरअसल दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की राजनीति करते हैं। दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके मनोज विधानसभा चुनाव में भी टिकट के प्रबल दावेदार है। कांग्रेस नेताओं ने साधी चुप्पी। कांग्रेस पार्टी की सतना विधायक के अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोप पर कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। महिला अपराधों पर बड़े बड़े बयान देने वाले कांग्रेसी नेता इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। जबकी भाजपा इस मामले को लेकर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी का चरित्र सबके सामने आया:-भाजपा रैगांव विधायक के साथ अभद्रता पर भाजपा के सतना जिला मीडिया प्रभारी कामता पांडेय ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का चरित्र सबके सामने आ चुका है। जिस पार्टी के नेता अपनी ही महिला विधायक का सम्मान न करते हों, उनसे महिला सम्मान की उम्मीद रखना बेमानी है। बात-बात पर प्रदेश सरकार को कोसने वाले कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अब इस पर क्या कहेंगे? भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर कसा तंज ये हैं कांग्रेस की विधायक कल्पना वर्मा जिनको कांग्रेस नेता मनोज बागरी बबलू द्वारा की गई अभद्रता, गुंडागर्दी से परेशान होकर FIR कराने थाने जाने पड़ा…. धिक्कार है ऐसे कांग्रेसी नेताओं पर जो महिलाओं का अपमान करते हैं, अभद्रता करते हैं और शर्म के मारे चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए उन कांग्रेसी नेताओं को जो महिला हितैषी बनने का पाखंड करते हैं। इस घटना पर मौन साधकर कन्नी काटने से कुछ नहीं होगा कमलनाथ जी, आप बताएं कि महिला के साथ अभद्रता, गुंडागर्दी करने वाले इस कांग्रेसी नेता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी क्या एक्शन लेगी? खैर कांग्रेसियों से कार्रवाई की उम्मीद ही करना बेमानी है क्योंकि इनके नेता कमलनाथ जी महिला को ‘आइटम’ और दिग्विजय सिंह जी ‘टंचमाल’ कहकर अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय दे ही चुके हैं। वैसे अब देखना होगा कि प्रियंका गांधी का ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ वाला नारा, महिला से गुंडागर्दी करने वाले इस कांग्रेसी नेता के खिलाफ कब बुलंद होगा!

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live