LATEST NEWS

राशिफल सोेमवार 4 नवंबर 2024

मेष राशि- आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, परन्तु संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, परन्तु कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। भाइयों का सहयोग रहेगा। वृषभ राशि- मन परेशान रहेगा। संयत रहें। क्रोध से बचें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। बौद्धिक कार्यों से आय में वृद्धि के साधन बन सकते हैं। तरक्की के योग बन रहे हैं। मिथुन राशि- आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परन्तु धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। कर्क राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। तरक्की भी हो सकती है। आय बढ़ेगी। किसी नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। सिंह राशि- पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। कारोबारन के लिए विदेश यात्रा लाभप्रद रहेगी। तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। कन्या राशि- मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। बातचीत में सन्तुलन बनाए रखें। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भागदौड़ अधिक रहेगी। यात्रा के योग हैं। तुला राशि- संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। किसी मित्र से वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। माता से धन की प्राप्ति होगी। वृश्चिक राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के अवसर मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। खर्चों की अधिकता हो सकती है। धनु राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। वाणी में मधुरता रहेगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती है। परिश्रम भी अधिक रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खर्चों की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे। मकर राशि- किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता के सानिध्य मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में लाभ के अवसर मिल सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। कुंभ राशि- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है। कार्यस्थल पर व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। लंबे समय से रुके हुए कार्यों के पूरा होने के योग बन रहे हैं। मीन राशि- आत्मविश्वास से लबरेज रहेगें, परंतु उत्साही होने से बचें। संयत रहें। माता का साथ मिलेगा। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि हो सकती है। आय भी बढ़ेगी। संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।

नगर निगम चुनावों को देखते हुए पार्टी ने नए अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया

चंडीगढ़ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष के पद को छोड़ने की इच्छा जताई थी। इसके साथ ही नगर निगम चुनावों को देखते हुए पार्टी ने नए अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बताने योग्य है कि मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पार्टी को फुल टाइम के लिए अध्यक्ष चाहिए। अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए, जो पार्टी के प्रति समर्पित हो, पार्टी की मजबूती के लिए काम करे और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सहमति रखता हो। सूत्रों के अनुसार, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को पंजाब के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है। पार्टी का मानना है कि अमन अरोड़ा हिंदू चेहरा हैं और लोगों में उनकी पहुंच है। इसके अलावा, पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त है और पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के साथ उनका कोई विवाद नहीं है। अमन अरोड़ा विरोधी पक्ष के सवालों का भी मजबूती से जवाब देते हैं, जिस कारण पार्टी द्वारा उन्हें पंजाब अध्यक्ष के पद के लिए चुना जा सकता है।

अमेरिकी नागरिकों को उम्मीद है कि नई सरकार देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाएगी

नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रोजगार एक बड़ा मुद्दा। अमेरिकी नागरिकों को उम्मीद है कि नई सरकार देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाएगी। हालांकि, चुनाव से पहले कई ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अमेरिका में मौजूद विदेशी मूल के लोगों की वजह से अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां नहीं मिल रही। नौकरी के लिए तरस रहे अमेरिकी मूल निवास: रिपोर्ट कुछ ट्रम्प समर्थक अर्थशास्त्री और MAGA मीडिया ने श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के डाटा का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि विदेशी मूल के लोग अमेरिका के ज्यादातर नौकरियां ले रहे है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल   800,000 अमेरिकी नागरिकों  ने नौकरियां खो दी हैं, जबकि विदेशी-निवासी श्रमिकों ने 1 मिलियन  (10 लाख) से अधिक नौकरियां हासिल की हैं। अमेरिकी श्रम बाजार विदेशी श्रमिकों और सरकारी नौकरशाहों से भरा पड़ा है। रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कई संस्थाएं अमेरिकी मूल नागरिकों की जगह विदेशी मूल के लोगों को नौकरी देना ज्यादा पसंद करती है। कोरोना महामारी के बाद कुछ ही अमेरिकी नागरिकों को नौकरियां मिली है। नौकरियों पर कब्जा कर रहे अवैध प्रवासी: रिपोर्ट ब्रेइटबार्ट रिपोर्ट  के अनुसार, विदेशी लोग बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हो रहे है। वे मूल अमेरिकी की नौकरियां ले रहे हैं और आगे भी ऐसा हो सकता है। प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 तक 3 करोड़ से अधिक अवैध अप्रवासी और अवैध विदेशी अमेरिकी नौकरियों पर कब्जा कर चुके हैं।

पटाखे बनाने के लिए रखे गए बारूद के कारण चार घरों में जोरदार धमाका, घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए

हावड़ा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चार घरों में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दरवाजों को भी काफी क्षति पहुंची। बताया जा रहा है कि घरों में पटाखे बनाने के लिए रखे गए बारूद के कारण धमाका हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हावड़ा के उलबेरिया इलाके के तांतीबेरिया ग्राम के चार घरों में शनिवार देर रात विस्फोट हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक-दूसरे के आसपास स्थित इन चार घरों में बड़ी मात्रा में पटाखे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला बारूद जमा करके रखा गया था।एक घर में रखे बारूद में विस्फोट हो गया। बाकी तीन घर भी उसके चपेट में आ गए। धमाकों से घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दरवाजों को भी काफी क्षति पहुंची है। उन घरों में उस वक्त कोई नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घर व उसमें जमा करके रखा बारूद उसी का बताया जा रहा है। आतिशबाजी से तीन लोगों की हुई थी मौत मालूम हो कि उलबेरिया में ही गत शुक्रवार को आतिशबाजी करते वक्त घर में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बच्चे घर में आतिशबाजी कर रहे थे। उसकी चिंगारी से आग लग गई थी, जो तेजी से फैल गई। आग ने पास की एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था। उस घटना के दो दिन बीतते न बीतते यह घटना हुई है, जिससे स्थानीय लोग आतंकित हैं।  

ईवीएम का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन हुआ

रायपुर  दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के परिपेक्ष्य में रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह की उपस्थिति में ईवीएम का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद, ईवीएम के प्रभारी यू.एस. अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर बंदे उपस्थित थे।

गावों और कस्बों में धड़लले से चल रही 75 अस्पताल, मरीजों की जान खतरे में, नहीं हो रही कोई कार्यवाही

हरख कस्बों से लेकर गावों तक करीब 70 अस्पताल संचालित हैं, जिनका पंजीकरण नहीं है। बगैर अनुमति चल रहे अस्पतालों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अवैध अस्पतालों की जांच तक नहीं कर रहे हैं। सतरिख में एक स्वास्तिक अस्पताल का पंजीकरण है, जबकि यहां छोटे से लेकर बड़े करीब 15 अस्पताल संचालित हैं। सीएचसी में अक्सर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों का आवागमन रहता है। कभी अधिकारियों ने इन अवैध अस्पतालों की जांच करना मुनासिब नहीं समझा। जैदपुर नगर पंचायत में अवि सर्जिकल सेंटर और फातिमा दो अस्पतालों का पंजीकरण है। इस नगर पंचायत में लगभग 25 अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। अधिकारी बने हुए हैं अंजान इसी तरह हरख, भानमऊ, बांग्ला बाजार, इब्राहिमाबाद, लखियापुर, शरीफाबाद, सुलतानपुर सहित कई अन्य गांवों में लगभग 70 ऐसे अस्पताल हैं, जो बगैर स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के चल रहे हैं। इन अस्पतालों में कथित चिकित्सक जुकाम, बुखार से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, भवन और दुकानों के सामने बाकायदा अस्पताल के बोर्ड लगे हैं। यह बोर्ड दूर से दिख रहे हैं, फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजरें इस ओर नहीं जा रही हैं। सतरिख में सीएचसी से करीब चार सौ मीटर दूर बगैर पंजीकरण के चल रहे एक अस्पताल में प्रसव भी कराए जा रहे हैं। इसकी जानकारी कुछ लोगों ने विभाग के अधिकारियों को दी। जांच और कार्यवाही के नाम पर अधिकारियों ने पर्दा डाल रखा है। इसी तरह शरीफाबाद में एक झोलाछाप डिग्रीधारक चिकित्सक बनकर बच्चों का इलाज कर रहा है। यह भी जांच और कार्रवाई से दूर है। हरख ब्लाक में सिर्फ चार अस्पतालों का पंजीकरण है। इसके अलावा अन्य का पंजीकरण नहीं है। अस्पतालों की संख्या कितनी है इसकी जानकारी नहीं है। जहां शिकायत मिलती है टीम भेज कर कार्रवाई कराई जाती है। भानमऊ में शिकायत पर रहमान अस्पताल सीज कराया गया था। अब उसका पंजीकरण हो गया है। डा. नितीश कुमार सिंह, अधीक्षक सीएचसी सतरिख।

नवाब जान उर्फ अमीर बाबू ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिंता जताई, दर्द पैदा कर रहा वक्फ संशोधन बिल

नई दिल्ली वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश भर में सियासी घमासान जारी है। कुछ राजनीतिक दल इसे मुसलमानों के लिए बेहतर बता रहे हैं, तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। इन सब के बीच एनडीए के घटक दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के उपाध्यक्ष नवाब जान उर्फ अमीर बाबू ने रविवार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने खास बातचीत में कहा कि यह बिल मुसलमानों के दिलों में दर्द पैदा कर रहा है। उनका कहना है कि चंद्रबाबू नायडू के कहने पर ही वक्फ संशोधन बिल को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) का गठन किया गया है। नवाब जान ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू के अनुसार इस बिल को लेकर सभी का राय मशवि‍रा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस मुद्दे पर राय मशविरा चल रहा है और चंद्रबाबू नायडू ने सभी से सर्वे करने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि यह आवश्यक है कि इस विषय पर सभी पक्षों की बात सुनी जाए। इससे पहले नवाब जान उर्फ अमीर बाबू ने कहा था कि वक्फ संशोधन बिल को नाकाम करने के लिए हमें आगे बढ़ना है। भारत की बदकिस्मती है कि पिछले 10-12 वर्षों में यहां ऐसी घटनाएं हुईं, जो नहीं होनी चाहिए थीं। हमारे चंद्रबाबू नायडू एक सेकुलर सोच वाले इंसान हैं। वे हिंदू और मुसलमान को एक ही नजर से देखते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि जिस धर्म का जो भी बोर्ड है, उसमें उसी धर्म के लोग होने चाहिए। हम इस वक्फ संशोधन बिल को लागू नहीं होने देंगे। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया था। इस बिल के पेश होने पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने विरोध किया था। बिल में संशोधन विधेयक के लिए भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में जेपीसी का गठन किया गया है।

भारतीय रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में 263,000 से अधिक पौधे लगाए

रायपुर भारतीय रेलवे अपनी थीम ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारतझ् के साथ हमेशा से ही केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) का एक प्रमुख साझेदार रहा है और इसने यात्रियों के लिए स्वच्छ और अधिक स्वास्थ्यकर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पहलें की है। पखवाड़ा अवधि के दौरान, भारतीय रेलवे की इकाइयों ने पौधा रोपण अभियान, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ प्रशाधन आदि जैसी दिनवार योजना/गतिविधियां कीं। इस वर्ष शहरी/अर्धशहरी क्षेत्रों में पड?े वाले रेलवे स्टेशन और पटरियों के आसपास के क्षेत्रों में स्थित रेलवे ट्रैक को साफ-सुथरा रखने, नालियों तथा शौचालयों की सफाई, रेलवे कॉलोनियों, रेलवे भवनों/प्रतिष्ठानों आदि को स्वच्छ रखने पर विशेष ध्यान दिया गया। स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के दौरान, भारतीय रेलवे ने सफाई के संबंध में उल्लेखनीय कार्य किया है। विवरण निम्नानुसार है:- पखवाड़ा के दौरान 7285 स्टेशनों, 2754 ट्रेनों और 18331 कार्यालयों में व्यापक सफाई की गई।  45.20 करोड़ वर्ग मीटर क्षेत्र की सफाई की गई।  कुल 20,182 किलोमीटर लंबी पटरियों की सफाई की गई।  स्वच्छता अभियान/श्रमदान गतिविधियों में 465723 लोगों ने हिस्सा लिया।  अभियान के दौरान 1,17,56,611 मीटर नालियों की सफाई की गई।  यात्रियों की जागरूकता के लिए, 821 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए।  भारतीय रेलवे में 2259 कूड़ा-कचरा मुक्ति अभियान चलाए गए, जिनमें 12,609 लोगों को दंडित किया गया और 177133 लोगों को रेलवे परिसर में कूड़ा-कचरा न फैलाने के लिए सलाह दी गई।  1541 स्वच्छता जागरूकता वेबिनार/सेमिनार आयोजित किए गए, जिनमें 66,188 लोगों ने भाग लिया।  इस अभियान के दौरान, 2,63,643 पौधे लगाए गए।  पखवाड़े के दौरान, रेलवे वर्कशॉप में 5400 टन स्क्रैप एकत्र किया गया।  पखवाड़े के दौरान, कुल मिलाकर 4619 टन कचरा एकत्र किया गया।  710 टन प्लास्टिक कचरा हटाया गया।  19,759 डस्टबिन लगाए गए। फीडबैक तंत्र के एक हिस्से के रूप में, स्वच्छता के स्तर के बारे में यात्रियों से 50,276 एसएमएस/प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। लगभग 2597 स्थानों पर स्वच्छ आहार अभियान शुरू किए गए और लगभग 6960 खाद्य स्टालों की बहुत अच्?छी तरह सफाई की गई। इसी प्रकार, लगभग 4478 स्थानों पर स्वच्छ नीर अभियान शुरू किए गए और लगभग 17579 वाटर बूथों की सफाई की गई। 452 स्टेशनों पर वेस्ट टू आर्ट सेल्फी पॉइंट बनाए गए। प्रत्येक रेलवे कर्मी ने पूरे मन से इस अभियान में भाग लिया, जिसमें लगभग 2100 कार्य योजनाएं और 3250 विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियां उपरोक्त दिनवार योजनाओं के अंतर्गत आयोजित की गईं, जैसे कि स्वच्छता पखवाड़ा का लोगो और बैनर तथा इनको रेलवे की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया, यात्रियों की जागरूकता के लिए ट्रेनों/स्टेशनों में कचरे के उचित निपटान के लिए ट्रेनों/स्टेशनों में घोषणा की गई, जागरूकता बढ़ाने के लिए “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” के नारे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, यात्रियों की जागरूकता के लिए रेलवे स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक निकायों और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए, आईईसी के माध्यम से लोगों को स्टेशनों के पास के क्षेत्रों, रेल पथ पर, यार्ड या डिपो परिसर में खुले में शौच से बचने के लिए प्रोत्साहित किया गया, यात्रियों के लिए स्वच्छता पर क्या करें/क्या न करें के पोस्टर प्रदर्शित किए गए, रेलवे परिसरों (स्टेशनों, रेलगाडियों, रेलवे कॉलोनियों, विश्राम/प्रतीक्षा कक्षों, विश्राम गृह और डॉर्मीट्री कैंटीन, स्टेशन परिसर में और उसके आसपास के खाद्य स्टॉलों) की अच्?छे ढंग से सफाई की गई। हर वर्ष की तरह स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत से ही भारतीय रेलवे हर साल सच्ची भावना के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मनाता रहा है। इस वर्ष, भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने 1 अक्टूबर, 2024 को रेल भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल से स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री कुमार ने रेलवे अधिकारियों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया और उनसे आग्रह किया कि हमें केवल इस पखवाड़े के अभियान के दौरान ही स्वच्छता की आदतों को सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि हमें पूरे साल ऐसा करना चाहिए। लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा एक नाटक का आयोजन भी किया गया। ‘एक पेड़ मां के नामझ् अभियान के तहत, रेल भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में रेलवे अधिकारियों के बीच लगभग 2,000 पौधे वितरित किए गए। स्वभाव स्वच्छता झ्र संस्कार स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता गतिविधियों में लगे रेलवे बोर्ड के कर्मियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 120 कर्मियों शामिल हुए। भारतीय रेलवे हमेशा ऐसे अभियानों को ‘पूरे समाज के दृष्टिकोणझ् के साथ चलाने का प्रयास करता है, जिसमें लोगों की भागीदारी पर बल दिया जाता है और इस तरह ‘स्वच्छता हर आदमी का कामझ् बन जाता है। भारतीय रेलवे स्वच्छता और सफाई के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान की गई पहलों को सभी के लिए स्वच्छ, हरित और अधिक सतत यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए लागू किया जाना जारी रहेगा।

भाजपा नेताओं को बस मार्शलों की बहाली को लेकर गंदी राजनीति बंद करने की चेतावनी दी: मुख्यमंत्री आतिशी

नई दिल्ली दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को भाजपा नेताओं को बस मार्शलों की बहाली को लेकर गंदी राजनीति बंद करने की चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नौकरी से निकाले गए सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों (सीडीवी) को पता है कि उनकी परेशानी की वजह भाजपा है, न कि सत्तारूढ़ आप या उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल। मुख्यमंत्री ने भाजपा को चुनौती दी कि वह अधिकारियों से उनकी सरकार के उस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कहें, जिसे इस सप्ताह राजनिवास भेजा जा सकता है ताकि सभी 10 हजार सीडीवी को तुरंत नियमित किया सके। आतिशी ने गरीब परिवारों के 10 हजार से अधिक बस मार्शलों को रोजगार प्रदान करने और दिल्ली की महिलाओं तथा बच्चों के लिए बस यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उनकी तैनाती का श्रेय केजरीवाल को देते हुए कहा कि उनकी सेवा में व्यवधान “भाजपा द्वारा नियंत्रित अधिकारियों” के कारण उत्पन्न हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के अधिकारियों ने अप्रैल 2023 में बस मार्शलों का वेतन रोक दिया और उन्हें बर्खास्त करने के लिए फाइलों पर लगातार नकारात्मक नोटिंग की। आतिशी ने मीडियाकर्मियों से कहा, “यह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार के प्रयासों के कारण ही संभव हुआ कि बाधाओं के बावजूद बस मार्शलों को वेतन जारी किया गया।” उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने बस मार्शलों की बहाली तक उनके संघर्ष में शामिल होने का वादा किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर यह हमला उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा शनिवार को लिखे गए एक पत्र के बाद किया है, जिसमें उन्होंने 1 नवंबर से प्रदूषण नियंत्रण के लिए सीडीवी को फिर से शामिल करने का प्रस्ताव लाने में दिल्ली सरकार की असमर्थता पर नाराजगी व्यक्त की थी। सक्सेना ने कहा कि उन्होंने शहर में प्रदूषित हवा से निपटने के उपाय के रूप में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (सीडीवी) की शीघ्र पुनर्नियुक्ति की मांग की थी। एलजी ने कहा कि “उनकी समय पर बहाली से प्रदूषण से लड़ने में मदद मिली होती और उनके कल्याण में योगदान मिला होता।” सीएम आतिशी ने रविवार को भाजपा को एक ऐसी पार्टी बताया जो आंदोलनकारी बस मार्शलों को लाठियों से पिटवाती है और दिल्ली और देश भर में अनुबंध कर्मचारियों के कल्याण का विरोध करती है। आतिशी ने कहा, “विधानसभा चुनावों से पहले, भाजपा ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लाखों संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही।” सीएम ने दिल्ली में अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने में आप सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “आप सरकार ने पिछले दो साल में 10,000 से ज्यादा संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को नियमित किया है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सप्ताह उनकी सरकार सभी बस मार्शलों की सेवाओं को नियमित करने का प्रस्ताव भेजेगी, लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि भाजपा इस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिलने देगी।

कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय लेखा प्रशिक्षण एवं सह कार्यशाला आयोजित

रायपुर रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए आज कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय लेखा प्रशिक्षण एवं सह कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर शामिल हुई। प्रशिक्षण में बताया गया कि अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय के लिए अलग से नया बैंक खाता खोलना आवश्यक होता है। उक्त खाता से केवल निर्वाचन संबंधी व्ययों का भुगतान, न कि व्यक्तिगत व्ययों का भुगतान होगा। किसी भी एक मद में किसी भी एक संस्था को दस हजार से अधिक का नगद भुगतान प्रतिबंधित रहेगा। दस हजार से अधिक व्ययों का चेक, आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से भुगतान अनिवार्य है। प्रत्याशी के स्वयं के वाहन का विधिवत प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति प्राप्त होने पर व्यय से छूट, परंतु वाहन प्रत्याशी के नाम पर पंजीकृत होने पर आर.सी. बुक की छायाप्रति अनिवार्य है। शेष अन्य मद यथा डीजल, वाहन चालक, ध्वनिविस्तारक यंत्र का व्यय लागू होगा। निर्वाचन व्यय के लिए लेखा पंजी का संधारण, अंतिम लेखा जमा होने तक लेखा पंजी एवं निर्वाचन व्यय से संबंधित समस्त दस्तावेजों को सुरक्षित रखना अनिवार्य है। पंजी में सफेद पृष्ठ दैनिक लेखा पंजी भाग-अ में, नगद प्राप्ति, भुगतान पंजी भाग-ब में तथा बैंक खाता में प्राप्ति, भुगतान पंजी भाग-स में दर्शित है। निर्वाचन तक व्ययों का मिलान हेतु तीन बार उपस्थिति अनिवार्य है। लेखा मिलान के लिए समस्त भुगतान के व्हाउचर, बिल की मूल व स्व-प्रमाणित छायाप्रति, उस दिनांक तक अपडेटेड बैंक पास बुक, स्टेटमेंट की मूल व स्व-प्रमाणित छायाप्रति एवं मूल निर्वाचन व्यय पंजी सहित उपस्थित होना आवश्यक है।

एसईसीएल मुख्यालय में 50 वां कोल इण्डिया स्थापना दिवस पर का

बिलासपुर 50वें कोल इण्डिया स्थापना दिवस तथा 25वें छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर परिसर में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा सहित निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार एवं सीवीओ  हिमांशु जैन की उपस्थिति में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि सहित समस्त उपस्थित अतिथियों ने शहीद स्मारक, डा. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उपरांत उपस्थित विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कोलइण्डिया ध्वज फहराया गया, उपरांत कोलइण्डिया कारपोरेट गीत व छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार बजाया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा प्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ की माटी, मानचित्र, हल एवं धान की बाली की पूजा की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में उपस्थितों को बधाई देते हुए कहा कि हमें कोलइण्डिया के नाम, नमक और निशान को सदैव सम्मानित करने, गरिमापूर्ण बनाए रखने की दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की ऊजार्वान माटी की चर्चा करते हुए कहा कि इस गौरवशाली धरती पर दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में से दूसरी सबसे बड़ी गेवरा व चौथी सबसे बड़ी कुसमुण्डा खदान अवस्थित है तथा प्रकृति के साहचर्य में बसा यह राज्य विकास की असीम संभावनाएँ रखता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न श्रमसंघ, सीएमओएआई, सिस्टा, ओबीसी के प्रतिनिधिगण, महिला कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व श्री वरूण शर्मा प्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) ने निभाया।

नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने चाकू से 2 जवानों पर किया हमला

सुकमा जिले के घुर नक्सल प्रभावित जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में तैनात 2 जवानों करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने चाकू से वार किया है। जिससे दोनो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद दहशत में आए स्थानीय लोग बाजार से भागने लगे। नक्सली हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हमलावर नक्सलियों की पहचान करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को जगरगुंडा का साप्ताहिक बाजार भरा है। जवान बाजार ड्यूटी पर निकले हुए थे, इसी बीच नक्सलियों की एक स्मॉल एक्शन टीम ग्रामीण वेशभूषा में पहले से ही बाजार में घात लगाकर बैठी हुई थी। जवान जब बाजार ड्यूटी के लिए पहुंचे तो नक्सलियों ने करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इनके हथियार भी नक्सलियों ने लूट लिए हैं। हमला कर भीड़ में शामिल होकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि साथी जवान मौके से दोनों घायलों को अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है।

धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में जमकर हंगामा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेरा घर, पुलिस कर रही पूछताछ

रायगढ़ शहर के मिट्ठू मुड़ा मोहल्ला में रविवार की सुबह संतोष चौहान के घर पर धर्मांतरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जब कुछ महिलाओं और पुरुषों ने एक विशेष धर्म की प्रार्थना की, तो इसकी आवाज सुनने के बाद शहर हिन्दू धर्म के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए घर को घेर लिया और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम सहित जुट मिल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कुछ महिलाओं सहित दो अन्य लोगों को अपने साथ थाने लेकर गई और घर से कुछ सामान भी जब्त किया. वहीं धर्म परिवर्तन की शिकायत मिलने की जानकारी जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल को मिली, जो अपने समर्थकों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान “बटोगे तो कटोगे” जैसे नारे भी लगाए गए. धर्म परिवर्तन की शिकायत पर पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और हिन्दू संगठन के अंशु टुटेजा का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से कुछ मोहल्लों में धर्मांतरण कराने की शिकायतें मिल रही है और वो इस मामले में पुलिस को शिकायत करने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम का कहना था कि शिकायत मिली है और कुछ लोगों को पुछताछ के लिए थाने में ले जाया गया है. अगर शिकायत सही पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

हुंकरा गांव में मिली अधजली लाश से आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कटघोरा कोरबा जिले के हुंकरा गांव के दमदम पहाड़ पर आज एक अधजली शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीण सुबह शौच के लिए पहाड़ पर गए थे, तभी उन्होंने अधजले शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मृतक युवक की गियर बॉक्स साइकिल और एक जोड़ी चप्पल भी मिली है. पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए गांव के सरपंच और आसपास के लोगों से पूछताछ की और कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई. पुलिस को घटनास्थल पर मिली साइकिल पर ‘इंदर साइकिल स्टोर कोरबा’ का स्टीकर मिला. साइकिल के चेसिस नंबर से जानकारी लेने पर पता चला कि यह साइकिल अभिषेक भारद्वाज के नाम पर 2022 में खरीदी गई थी. थाने की टीम ने अभिषेक के परिवार की तलाश की और कृष्ण कुमार भारद्वाज को बुलाकर शव और साइकिल की शिनाख्ती करवाई. इस दौरान पता चला कि अभिषेक रात लगभग 11 बजे साइकिल पर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी परिचितों और रिश्तेदारों से जानकारी लेने पर पता चला कि अभिषेक कहीं नहीं गया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अभिषेक इस स्थान पर कैसे पहुंचा और उसने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस और फोरेंसिक टीम गहन जांच में जुटी है, और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस फर्स्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असल वजह का पता लगा सकेगी.

लापता युवक का पांच दिन बाद डबरी में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

बलरामपुर पांच दिनों से लापता युवक का शव डबरी में मिला है. सूचना पर सनवाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार, सनवाल थाना क्षेत्र स्थित बरवाही गांव में रहने वाला लोकेश कुमार गुप्ता 29 अक्टूबर से लापता था. परिजनों ने 1 नवम्बर को सनवाल थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पांच दिन बाद अब जाकर ग्रामीणों ने डाबरी में युवक का शव तैरते हुए देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 नवंबर को ही दर्ज कर ली गई थी. पुलिस गुम इंसान की तलाश कर रही थी, परिजन भी काफी प्रयास कर रहे थे. डबरी में मिले शव को पुलिस एफएसएल टीम के आने के बाद निकालकर पीएम के लिए भेजा जाएगा.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live