LATEST NEWS

राशिफल रविवार 10 नवंबर 2024

मेष राशि– मेष राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। फिर भी अपनी भावनाओं को वश में रखें। परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। परंतु मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते हैं। वाहन सुख में वृद्धि के योग बन रहे हैं। मिथुन राशि– मिथुन राशि वालों का मन परेशान रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। भागदौड़ अधिक रहेगी। खर्चों में वृद्धि होगी। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। कर्क राशि- कर्क राशि वाले आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। परंतु मन परेशान हो सकता है। परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। सिंह राशि- सिंह राशि वालों का मन परेशान रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। बातचीत में संतुलित रहें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। कन्या राशि– कन्या राशि वाले आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं। कुटुंब की किसी बुजुर्ग महिला से धन प्राप्ति हो सकती है। भागदौड़ अधिक रहेगी। तुला राशि– तुला राशि वाले आज आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन सुख में कमी आ सकती है। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। वृश्चिक राशि- आज वृश्चिक राशि वालों का मन परेशान रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है। पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। परिश्रम अधिक रहेगा। धनु राशि- धनु राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे। किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि के साधन बन सकते हैं। मकर राशि– मकर राशि वालों को आज जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। मन प्रसन्न रहेगा, परंतु संयत रहें। क्रोध व आवेश के अतिरेक से बचें। परिवार का साथ मिलेगा। शैक्षिक व शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी। कुम्भ राशि- कुंभ राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा। परंतु मन में नकारात्मक विचारों से बचें। परिवार का साथ मिलेगा। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकते हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मीन राशि- मीन राशि वालों की वाणी में मधुरता रहेगी। परंतु मन परेशान हो सकता है। मन में नकारात्मक विचारोें से बचें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। परंतु कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है।

फोरलेन होने जा रही कटघोरा से अंबिकापुर तक की सड़क, मिली मंजूरी

अंबिकापुर  केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में कटघोरा से अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क की मंजूरी दी है। लगभग 140 किलोमीटर की यह सड़क वर्तमान में टू लेन है। फोरलेन हो जाने से सड़क की चौड़ाई दोगुनी से अधिक हो जाएगी। सड़क की वर्तमान चौड़ाई (नाली सहित) 14 मीटर की है। फोरलेन में सड़क की चौड़ाई कम से कम 26 मीटर की हो जाएगी। फोरलेन में सर्विस रोड का अलग से प्रविधान होता है। यातायात के भारी दबाब वाले इस सड़क पर पिछले कुछ समय से दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा टू लेन सड़क को फोरलेन करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा गया था। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तत्संबंध में मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों से जानकारी भी मांगी गई थी। कटघोरा से अंबिकापुर के बीच चार ब्लाक मुख्यालय के अलावा एक दर्जन से अधिक बसाहट हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घनी आबादी होने के कारण न सिर्फ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है बल्कि किसी भी आयोजन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करना पड़ता है। इस कारण जाम की समस्या भी उतपन्न होती है।कटघोरा से रवाना होने के बाद पोड़ी-उपरोड़ा, मड़ई,चोटिया,मोरगा,तारा,डांड़गांव , उदयपुर,लखनपुर , मेंडराकला, लहपटरा बड़ी बसाहट हैं। इसके अलावा लगभग एक दर्जन गांव और हैं जो इस मार्ग पर पड़ते हैं। अंबिकापुर – बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में बिलासपुर से कटघोरा तक फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ है लेकिन कटघोरा से अंबिकापुर तक सड़क टू लेन है। कटघोरा से तारा ,शिवनगर होते हुए अंबिकापुर तक टू लेन सड़क होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर यातायात का भारी दबाव होता है,जिससे लगातार दुर्घटन हो रही है। इन घटनाओं में असमय लोगों की जान जा रही है। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने तत्संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया था कि उक्त मार्ग एनएचएआई के अधीन अधिसूचित है। उन्होंने कटघोरा शिवनगर- अंबिकापुर मार्ग को एनएचएआई की जगह सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अधीन फोरलेन सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति देने आग्रह किया था। एक और मांग है अभी लंबित अंबिकापुर से वाड्रफनगर – धनवार-रेणुकूट तक टू लेन सड़क निर्माण हुआ है, जबकि हाथीनाला से बनारस तक फोरलेन मार्ग बनाया जा चुका है। अंबिकापुर से रेणुकूट तक लगभग 166 किमी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। इस मार्ग के फोरलेन हो जाने से इस मार्ग का उपयोग करके रायपुर से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा। आवागमन सुविधाजनक होने से मालवाहक वाहनों से परिवहन सुगम होगा। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कटघोरा अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर कोरिया जिला के लोग धार्मिक व अन्य कार्य से वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज एवं विंध्यांचल आना-जाना करते हैं।निकट भविष्य में इस मार्ग की भी स्वीकृति की संभावना है। विधायक राजेश अग्रवाल ने की मुलाकात अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने रायपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कटघोरा से अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति देने पर आभार जताया।विधायक राजेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने फोरलेन सड़क निर्माण की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा की गई घोषणाओं की इन परियोजनाओं से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।

लाहौर प्रदूषण में दिल्ली से आगे निकला , AQI 1000 के पार जाते ही प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का ऑर्डर जारी ; लाहौर हाईकोर्ट पहुंची बच्ची

लाहौर पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदूषण से इतना बुरा हाल है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। पाक की पंजाब सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा संग्रहालय और पार्क भी बंद कर दिए गए हैं। स्मोग इतना है कि दृश्यता बेहद कम हो गई है और वाहन चलना भी मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार को लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, शेखुपुरा, कसूर, ननकाना साहिब, गुजरात, हाफइजाबाद, मंडी बहाउद्दीन, टोबा टेक सिंह, वेहारी और खानेवाल में प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। दक्षिण पंजाब के सबसे बड़े शहर मुल्तान में वायु की गुणवत्ता सुबह 8 से 9 बजे के बीच 2135 के पार चली गई। हवा में पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ने की वजह से लोगों का स्वास्थ्य खराब होने लगा है। मुल्तान का एक्यूआई रात के 10 बजे 980 के पार चला गया। 300 का स्तर ही खतरनाक की श्रेणी में होता है। मुल्तान के तीन क्वालिटी मॉनिटर कार्यालयों में हवा की गुणवत्ता 2313, 1635 और 1527 बताई गई है। पाकिस्तान के शिक्षा विभाग ने ट्यूशन सेंटर भी बंद करने के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार को पलूशन की रैंकिंग में पाकिस्तान के सात शहरों की हालत खराब थी। लाहौर और आसपास की जगहों पर हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है। ऐसे में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक श्रेणी से बी ज्यादा हो गई है। लाहौर में पूरा दिन घने स्मोग की चादर छाई रहती है। यहां प्रशासन ने निर्माण का कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां एक्यूआई 784 को पार कर गया है। खतरनाक धुंध की वजह से दैनिक गतिविधियां मुश्कलि हो गई हैं। वहीं लोगों को बाहरी हवा के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गई है। लोग घरों से बाहर मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।  

धर्मांतरण के मुद्दे पर गरमाई सियासत : पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, आदिवासी और हिंदू संगठनों के बीच तनाव

बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमाने लगा है. अब यह आग आदिवासी समुदाय के प्रार्थना घर को लेकर फैली है. जिसे लेकर सियासत भी गरमा गई है. पक्ष-विपक्ष धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. इतना ही नहीं, इस मुद्दे को लेकर सामाजिक लोग भी लामबंद होने लगे हैं. हिंदू संगठन और आदिवासी समाज खुलकर मुखर हो गए हैं. बिलासपुर जिले में धर्म नगरी रतनपुर से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पुडु के आश्रित ग्राम बंगलाभाठा में आदिवासी समाज ने आदिवासी सामुदाय के प्रार्थना सभा घर का निर्माण कराया है. बीते दिनों इसके उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ बिशप और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव बतौर अतिथि शामिल होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हिन्दू संगठनों के साथ लामबंद हो गए और प्रार्थना घर के विरोध में उतर गए. इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर प्रार्थना घर के बहाने क्षेत्र में धर्मांतरण के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए. कांग्रेस विधायक को ही कटघरे में खड़े कर दिया और कांग्रेस विधायक को धर्मांतरण का एजेंट बता दिया. इस विरोध के बीच प्रार्थना घर के उद्घाटन का कार्यक्रम जरूर टल गया. लेकिन अब इस पर सियासत और सामाजिक लामबंदी शुरू हो गई है, जिससे धर्मांतरण का मुद्दा सुलग गया है. जानबूझकर धर्मांतरण के आड़ में की जा रही राजनीति- अटल श्रीवास्तव कोटा के कांग्रेस विधायक और आदिवासी समाज के लोग इसे लेकर अब एकजुट हो गए हैं. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने सीधे तौर पर धर्मांतरण के नाम पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि भाजपा और भगवा धारी गुंडे कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाना चाहते हैं. इसलिए जानबूझकर धर्मांतरण के आड़ में इसपर राजनीति कर रहे हैं. प्रार्थना घर आदिवासी समुदाय ने मिलकर बनाया है. धर्म को मानने न मानने की सबकी अपनी स्वतंत्रता है. इसके बावजूद भाजपा और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले संगठन इसे धर्मांतरण से जोड़ रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यही स्थिति रही तो बलौदाबाजार और लोहारीडीह जैसी घटना यहां भी होगी. इधर कोटा विधायक के साथ आदिवासी समाज ने मामले में पुलिस से अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. संत समाज ने कोटा विधायक पर लगाया आरोप अब इस मामले में संत समाज की भी एंट्री हो चुकी है. संत समाज ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने हिंदू समुदाय को “भगवा गुंडे” कहकर संबोधित किया है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. संत समाज और हिंदू संगठनों का कहना है कि विधायक धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में अखिल भारतीय संत समिति और सर्व हिंदू समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है और विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो संत समाज उग्र आंदोलन करेगा.

कोरबा में कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर GST का छापा

कोरबा शहर के राताखार क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. रायपुर से आई टीम ने घर और गोदाम दोनों जगह जांच कर रही. विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय ढंग से हो रही है, इस कारण छापेमारी की वजह सामने नहीं आ सकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्विस टैक्स में चोरी करने को लेकर जीएसटी ने यह छापा मारा है. विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है. इस कार्रवाई से कबाड़ के व्यवसाय में लिप्त लोगों में हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि रायपुर से टीम चारपहिया वाहन में सवार होकर दोपहर लगभग 1 बजे कोरबा पहुंची और कबाड़ व्यवसायी मुकेश के घर पर दबिश दी, जहां तमाम दस्तावेज की जांच की जा रही है. इस टीम में चार लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग पूछताछ कर रही है. पहले भी कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर पड़ चुका है छापा सूत्रों की माने तो इससे पहले भी मुकेश साहू के ठिकाने पर जीएसटी की टीम छापा मार चुकी है. इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य जो कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोग हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, जिले में कबाड़ व्यवसाय को लेकर सख्त हैं. सूत्र बताते हैं कि कबाड़ व्यवसाय शहर में पूरी तरह से बंद है. जिले के थाना चौकी प्रभारी को भी विशेष निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में अगर कबाड़ से जुड़े कोई व्यापार चल रहा है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए.

सड़क हादसे में घायल दंपती की उपचार के दौरान मौत

प्रयागराज अयोध्या से दर्शन करके लौटते समय सड़क हादसे के शिकार हुए दंपती की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। हादसे में एक दस वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा मऊआइमा थाना क्षेत्र के जोगापुर गल्ला आढ़त के पास शुक्रवार को भोर में हुआ था। दंपती की मौत के बाद हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के रीवा गल्ला मंडी गोविंद गढ निवासी शैलेंद्र कुमार गुप्ता अपने परिजनों और रिश्तेदारों को दो कार से लेकर अयोध्या दर्शन करने गए थे। वापसी के समय भोर में लगभग तीन बजे कार मऊआइमा इलाके के जोगापुर गल्ला आढत के पास आढ तिरछा खडी ट्रकों में कार पीछे से घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकाला था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिवांशु गुप्ता (10) पुत्र फूलचंद की मौत हो गई थी, जबकि शैलेंद्र कुमार (45) और उनकी पत्नी कमलेश देवी (40) समेत सात लोग घायल हो गए थे। दंपती की हालत नाजुक बनी हुई थी। उपचार के दौरान दंपती की शनिवार को मौत हो गई। घायल पलक गुप्ता (18) पुत्री अरविंद, सेजल (23) पुत्री फूलचंद्र, तनु (13) ,पीहू (19) का उपचार चल रहा है। 

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग डब्ल्यूटीए फाइनल्स में

रियाद. चीन की पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन ने शुक्रवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं। झेंग ने यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा को 6-3, 7-5 से हराया। झेंग ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पदार्पण करते हुए फाइनल में जगह बनाई और एक अन्य चीनी खिलाड़ी, पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन ली ना के 2013 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम की बराबरी की। 22 वर्षीय झेंग का अगला मुकाबला शनिवार को होने वाले फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। बता दें कि क्रेजीकोवा ने कोको गॉफ को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्विएतेक जीत दर्ज करने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं। शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका, झेंग और गॉफ पहली ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थीं।

सरे ने अमर विर्दी को किया रिलीज

सरे. ऑफ स्पिनर अमर विर्दी को सरे ने रिलीज कर दिया है, क्योंकि लगातार तीन काउंटी चैंपियनशिप खिताब जीतने के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया था। 26 वर्षीय विर्दी ने 2018 में सरे के चैंपियनशिप जीतने वाले सीजन में 39 विकेट लिए थे और उस समय उन्हें भविष्य का टेस्ट खिलाड़ी माना जा रहा था, उन्होंने 2016 और 2017 में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए खेला था। वह 2020 के कोविड-19 सीजन के दौरान इंग्लैंड के ट्रेनिंग बबल का हिस्सा थे और 2021 की शुरुआत में श्रीलंका और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर उपमहाद्वीप का दौरा किया था। मई 2017 में अपने प्रथम श्रेणी के पदार्पण पर, उन्होंने सैम करन, रयान पटेल और ओली पोप के साथ मिलकर इतिहास रच दिया था, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से काउंटी के लिए खेलने वाले किशोरों की पहली चौकड़ी है, और इतिहास में केवल पाँचवीं। लेकिन अपने समकालीनों के विपरीत, जिनमें से सभी सरे की पहली XI में शामिल हो गए हैं, विर्दी के अवसर हाल के वर्षों में कम हो गए हैं, सरे ने अपने स्पिन के बोझ को उठाने के लिए विल जैक्स या डैन लॉरेंस जैसे बल्लेबाजी ऑलराउंडर को प्राथमिकता दी है। विर्दी ने 2024 काउंटी सीज़न के उत्तरार्ध को वॉर्सेस्टरशायर में ऋण पर बिताया, जहाँ उन्होंने चार मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें सितंबर में हैम्पशायर के खिलाफ़ पाँच विकेट शामिल थे। इससे पहले वह 2022 में समरसेट में ऋण पर थे, और सरे के लिए उनका सबसे हालिया चैम्पियनशिप आउटिंग सितंबर 2021 में हुआ था। विर्दी ने कहा, 11 साल की उम्र से ही मैं क्लब का हिस्सा रहा हूं, मैं सरे में बिताए अपने समय को बड़े प्यार से याद करूंगा और मेरे पास क्लब के लिए खेलने की कुछ अविश्वसनीय यादें हैं। 2018 काउंटी चैंपियनशिप जीतना एक व्यक्तिगत उपलब्धि थी और कई वर्षों के बाद क्लब को फिर से सफलता दिलाने वाली टीम का हिस्सा बनना अविश्वसनीय था। चयन और पिचों के साथ सरे में पिछले कुछ वर्षों में कठिन समय बिताने के बाद, मुझे अभी भी विश्वास है कि मेरे पास खेल को देने के लिए बहुत कुछ है जैसा कि वॉर्सेस्टरशायर में मेरे हालिया ऋण कार्यकाल में दिखा है और मैं अपने खेल करियर में जो भी अगला कदम है, उसके लिए उत्सुक हूं। सरे क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने कहा, क्लब से किसी खिलाड़ी को जाने देना हमेशा कठिन होता है और खासकर तब जब वह खिलाड़ी कम उम्र से ही हमारे साथ रहा हो। हाल के वर्षों में चैंपियनशिप में हमारे गेंदबाजी आक्रमण के संतुलन के साथ जिसने हमें बड़ी सफलता दिलाई है, विर्ड्स शुरुआती ग्यारह में जगह नहीं बना पाए हैं। स्टीवर्ट ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी गेंदबाजी में दूसरे काउंटी को देने के लिए बहुत कुछ है और उम्मीद है कि उन्हें एक नया घर मिलेगा जहाँ वह अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और अपने करियर को आगे बढ़ा सकेंगे। मैं उन्हें एक अच्छा समाधान खोजने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करूँगा। इस बीच, सरे सीसीसी में सभी की ओर से, मैं विर्ड्स को उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ और हमें 2018 काउंटी चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के दौरान उनके द्वारा किए गए प्रभाव को कभी नहीं भूलना चाहिए।

एनएसयूआई प्रदेश सचिव केतन तिवारी हटाए गए

रायपुर विगत दिनो पुराने कंकालीअस्पताल चौक से आजाद चौक जाने की मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार वाहन चालन से बिजली खंभे व कुछ अन्य वाहनों को क्षति पहुंचाने के बाद भी मौके पर मौजूद लोगों से दुर्व्यव्यहार करने के बाद पुलिस एफआईआर हुई थी . अज्ञात युवक का नाम पुलिस के द्वारा एनएसयूआई प्रदेश सचिव केतन तिवारी के रूप में सामने लाया गया।  यह भी जानकारी आई थी कि युवक नशे की हालत में था। पार्टी की छवि धूमिल करते पाये जाने वाले कृत्य के बाद एनएसयूआई के प्रभारी आकाश चौधरी ने केतन तिवारी को पदमुक्त कर दिया है।

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है

 भोपाल  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भाजपा के संकल्प को पूरा किया। धारा-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है, घाटी विकास के पथ पर आगे बढ़ चुकी है। लेकिन जबसे कांग्रेस के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनी है, तब से वहां देश विरोधी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। उमर अब्दुल्ला सरकार ने असंवैधानिक तरीके से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाली का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर राष्ट्र, संविधान और दलित विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है। नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज और उपद्रवी बनाना चाहती है। कांग्रेस फिर से यह बताना चाहती है कि वह वाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस असंवैधानिक निर्णय और षड्यंत्र के विरुद्ध है, इसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि संविधान विरोधी इस प्रस्ताव का समर्थन करके क्या आप हमारे उन सफाईकर्मियों को जिंदगी भर वहीं सफाईकर्मी रखना चाहते हैं। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लाल चौक में शान से तिरंगा फहराया जाता है। घाटी के एक-एक गांव में अमन-चैन है। आतंकवाद का सफाया हो गया है, नौजवान रोजगार से जुड़ रहे हैं, पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और घाटी विकास की मुख्यधारा से जुड़ गई है। यह विकास कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस को पच नहीं रहा है। उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस को अमन-चैन नहीं चाहिए। तिरंगा जलाओ, देश का अपमान करो, यही कांग्रेस का असली चरित्र है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा-पत्र का समर्थन कर जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को खत्म करने का समर्थन किया था। राहुल गांधी विदेशों में भी आरक्षण को खत्म करने की बात कर चुके हैं, यही उनका असली चेहरा है।

नाबालिग ने बच्चे को दिया था जन्म, नवजात शिशु के शव को कब्र से निकाल कर करवाया DNA टेस्ट

बिलासपुर  नाबालिग बालिका के नवजात शिशु के शव को 12 दिन बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला गया. दरअसल पुलिस ने कोर्ट से DNA टेस्ट करने के लिए शव को कब्र से निकालने की अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने पर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही. बता दें कि बीते दिनों कोटा क्षेत्र से एक मामला सामने आया था, जहां नाबालिग बालिका के साथ आरोपी युवक ने अनचार किया था. इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई और उसका प्रसव भी हुआ था, लेकिन नवजात शिशु की कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन नवजात शिशु का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफना दिया गया. पुलिस ने इस मामले में DNA टेस्ट कराने के लिए नवजात के शव को जमीन से खोदकर बाहर निकालने की अनुमति कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद शव को बाहर निकाला गया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

अर्जुन के 20 अंकों के बावजूद जयपुर को मिली पटना से दो अंको की हार

हैदराबाद. पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को अपने स्टार रेडर अर्जुन देसवाल के 20 अंकों के बावजूद पटना पाइरेट्स से शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा। पटना पाइरेट्स के लिए अयान (14) और देवांक (11) ने जयपुर की चमक फीकी की और गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 41वें मैच में तीन बार के चैंपियन पटना ने जयपुर को 43-41 से हरा दिया। पटना की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि जयपुर के इतने ही मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। यह मैच कितना रोमांचक था, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहला डू ओर डाई रेड 32वें मिनट में आया। दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6 मिनट के खेल में 6-6 की बराबरी बना रखी थी लेकिन सातवें मिनट में लगातार दो अंक लेकर जयपुर ने 8-6 की लीड बना ली। इसी बीच पटना को एक अंक मिला लेकिन अर्जुन ने टो टच पर एक अंक लेकर पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। अगली रेड पर अर्जुन ने एक और शिकार कर पटना को आलआउट की ओर धकेल दिया। अर्जुन अगली रेड पर फिर अंक लेकर लौटे औऱ फिर जयपुर ने पटना को आलआउट कर 14-10 की लीड ले ली। आलइन के बाद अपनी लीड 5 की कर ली। पटना ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 13-16 कर दिया लेकिन अर्जुन ने सुपर रेड के साथ न सिर्फ अपना सुपर-10 पूरा किया बल्कि फासला भी 6 का कर दिया। इस बीच अयान ने दो अंक लिए औऱ फिर डिफेंस ने अर्जुन को लपक कर स्कोर 16-19 कर दिया। फिर अयान ने अर्पित का शिकार कर जयपुर को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। इसके बाद नीरज भी बाहर हो गए। जयपुर पर अब आलआउट का खतरा था। फिर जयपुर को आलआउट कर पटना ने 22-20 की लीड ले ली। बररहाल, पटना ने 25-21 स्कोर पर पाला बदला। ब्रेक के बाद अर्जुन ने गियर बदला औऱ पांच अंक की रेड के साथ न सिर्फ जयपुर को 27-25 की लीड दिलाई बल्कि उसे दूसरी बार आलआउट की ओर धकेल दिया। इसके चंद मिनट बाद जयपुर ने पटना को आलआउट कर 32-29 की लीड ले ली। इस बीच अयान ने सुपर-10 पूरा किया। उनके शानदार खेल की बदौलत पटना ने 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 34-35 कर दिया। मैच की पहली डू ओर डाई रेड 32वें मिनट में आई। अभिजीत गए और दो अंक लेकर लौटे। फिर अंकुश ने डू ओर डाई रेड पर देवांक को लपक लिया। स्कोर 38-35 हो गया था। फिर डिफेंस ने अयान को भी बाहर का रास्ता दिखाया। पटना के लिए सुपर टैकल आन था। अर्जुन डू ओर डाई रेड पर आए पर लपक गए। पटना ने दो अंकों के साथ स्कोर 38-39 कर दिया। सुपर टैकल सिचुएशन में नीरज गए और पटना ने उन्हें लपकत हुए स्कोर 40-40 कर दिया। इसी बीच दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। अब सिर्फ दो मिनट बचे थे। देवांक ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लेकर पटना को आगे कर दिया। इसी बीच शुभम ने सोमवीर को लपक पटना को 2 अंक की लीड दिला दी। देवांक ने समय बर्बाद किया और इस तरह पटना ने एक रोमांचक जीत हासिल की।

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने खाते में डाली 18वीं किस्त

इंदौर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में शनिवार को पांच हजार युवतियों ने एक साथ तलवारबाजी का रिकॉर्ड बनाया। इस आयोजन के साक्षी बने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने लाडली बहना के खाते में किस्त डालकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ाया है। लाडली बहन योजना की राशि सरकार और बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर ने सफाई से लेकर तलवारबाजी तक धाक जमाई है। इंदौर जो भी करता है अद्भुत करता है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में होने वाले राज्य और आम चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी। मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने भी घुमाई तलवार स्टेडियम में सोलहहाथ का लुगड़ा पहनकर आई युवतियां जय भवानी जय शिवाजी का नारा लगा रही थीं। इसके बाद देशभक्ति के गीतों के बीच तलवारबाजी की गई। आयोजन में एक लड़की को तलवार से चोट भी लग गई। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी तलवार घुमाई। आयोजन में उन्होंने लाडली बहना योजना की किस्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी की। अन्य योजनाओं की राशि भी हितग्राहियों को जमा की। आयोजन में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व अभिनेत्री जया प्रदा भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक अन्य आयोजन में दिव्यागों को ट्राईसिकल भी दी।

प्रो कबड्डी लीग: तमिल थलाइवाज को दबंग दिल्ली ने 13 अंक से हराया

हैदराबाद. दबंग दिल्ली ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 42वें मैच में तमिल थलाइवाज को 39-26 के अंतर से हराया। इसी के साथ दबंग दिल्ली चार हार के बाद वापसी करते हुए लगातार दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में स्वयं को मजबूत किया है। दिल्ली की जीत में आशू मलिक (12) के अलावा डिफेंस से योगेश दहिया (7) और आशीष मलिक (7) ने कमाल किया औऱ अपनी टीम को तालिका में आठवें से तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। दूसरी ओर, सचिन तंवर (4) और नरेंदर कंडोला (6) जैसे स्टार रेडर्स की नाकामी से हकलान थलाइवाज को लगातार तीसरी हार मिली है। पीकेएल इतिहास में दोनों टीनों टीमों के बीच बराबरी के रिकार्ड को देखते हुए उम्मीद थी कि यह मुकाबला काफी रोचक होगा और हुआ भी यही। शुरुआती पांच में दिल्ली को 5-3 की लीड मिली हुई थी लेकिन मुकाबला लगभग बराबरी का होता हुआ दिखा। थलाइवाज ने जल्द ही स्कोर 4-5 कर दिया लेकिन दिल्ली ने 10 मिनट की समाप्ति तक तीन अंक की लीड बना ली। ब्रेक के बाद थलाइवाज ने डिफेंस में एक अंक लिया और फिर दो अंक की रेड के साथ मोइन शफागी ने स्कोर 8-8 कर दिया। फिर अनुज ने एक बेहतरीन डैश के साथ थलाइवाज को मैच में पहली बार आगे कर दिया। फिर सचिन ने अपने पहले अंक के साथ फासला 2 का कर दिया। हालांकि अगली रेड पर वह सुपर टैकल कर दिए गए। दिल्ली अब 11-10 से आगे थे। इसी बीच आशू ने लीड 2 की कर दी। फिर दिल्ली के डिफेंस ने शफागी को लपक सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए। योगेश ने अपना हाई-5 पूरा किया। इसी बीच मोनू ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर दिल्ली को हाफ टाइम तक 16-10 से आगे कर दिया। अब थलाइवाज सुपर टैकल सिचुएशन में थे। आशू ने ब्रेक के बाद दो अंक की रेड की और फिर दिल्ली ने थलाइवाज को आलआउट कर 22-12 की लीड ले ली। आलइन के बाद थलाइवाज ने 2 के मुकाबले तीन अंक लेकर वापसी की बिगुल बजाई लेकिन सुपर-10 पूरा कर चुके आशू ने दो अंक की रेड के साथ रफ्तार थाम दी। सचिन लगातार अंक ले रहे थे लेकिन दिल्ली ने जल्द ही लीड 10 की कर ली। इसी बीच शफागी ने एक अंक के साथ दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। 30 मिनट के बाद स्कोर 31-21 से दिल्ली के हक में था। इसी बीच आशीष ने अपना हाई-5 पूरा किया औऱ फिर नरेंदर का शिकार कर दिल्ली ने 12 अंक की लीड ले ली लेकिन थलाइवाज ने लगातार दो अंक लेकर फासला 10 का कर दिया। तमाम कोशिशों के बाद थलाइवाज ने फासला 8 का किया लेकिन दिल्ली ने फिर गियर बदलकर फासला 12 का करते हुए एक आसान जीत हासिल की। दिल्ली के डिफेंस ने कमाल करते हुए 10 के मुकाबले 19 अंक लिए और यही उसकी जीत का अहम कारक रहा।

सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार दो टी-20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

डरबन. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच के 15वें ओवर में शतक बनाकर लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। सैमसन ने आज यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की। संजू सैमसन ने अफ्रीका टीम के खिलाफ टी-20 मैच पहली बार शतक बनाया। संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक मात्र 27 गेंदों तथा शतक 47 गेंदों पर पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान संजू ने नौ छक्के और सात चौके भी लगाए। इस कारनामे के साथ ही वह टी-20 के लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बल्लेबाज बन गये है। उन्होंने आज के मैच में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपना पहला शतक 12 अक्टूबर 2024 को बंगालादेश के खिलाफ हैदराबाद में लगाया था।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live