LATEST NEWS

मध्य प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थियों को 11वीं में लिए विषयों को 12वीं में भी लेना होंगे

भोपाल  मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के विद्यार्थी 31 दिसंबर तक त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने विद्यार्थियों पर प्रति विषय त्रुटि सुधार के लिए 500 रुपये का अर्थदंड लगाया है। माशिमं ने इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थी ने जो विषय 11वीं में लिया है, उसी विषय को 12वीं में लेगा। अगर किसी विद्यार्थी को 11वीं में कोई विषय कठिन लगता है तो भी वह 12वीं में नहीं बदल सकता है। अगर 12वीं के परीक्षा फार्म में स्कूल की ओर से गलती से विषय बदल गया हो तो ही त्रुटि सुधार शुल्क जमा कर किया जाएगा। मंडल ने पूरी तरह से लगाई रोक हालांकि, तीन साल पहले तक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं में संकाय बदलने की सुविधा दी जाती थी। पिछले साल भी कुछ विशेष प्रकरणों में विषय बदलने की सुविधा दी गई, लेकिन अब मंडल ने पूरी तरह से इस पर रोक लगा दी है। इस बार भी मंडल ने 12वीं में सिर्फ त्रुटि सुधार की सुविधा दी है। हालांकि कई विद्यार्थियों ने स्कूल प्राचार्य व मंडल में इसकी शिकायत की है कि माशिमं विद्यार्थियों को विषय परिवर्तन का अवसर दे, लेकिन माशिमं ने सिर्फ त्रुटि सुधार परिवर्तन का ही अवसर दिया है। ऑनलाइन रहेगी त्रुटि सुधार की व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दिशा-निर्देश में बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि में विषयों में की गई त्रुटि के सुधार की सुविधा 31 दिसंबर तक प्रदान की गई है। इसे 500 रुपये प्रति विषय अर्थदंड के साथ विषयों में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। संबंधित संस्था प्राचार्य को त्रुटि सुधार के साथ एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर संबंधित छात्र की कक्षा 11वीं में उत्तीर्ण की अंकसूची एवं इस आशय का घोषणा-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। जिन विद्यार्थियों के विषयों में त्रुटि सुधार किया गया है, उन विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा में उन्हीं विषयों का अध्ययन किया है या स्कूल द्वारा उन्हीं विषयों की अंकसूची छात्रों को जारी की गई है। यदि यह पाया जाता है कि किसी स्कूल द्वारा तथ्यों को छुपाते हुए गलत तरीके से विषयों में संशोधन किया गया है तो शासकीय विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा। वहीं निजी स्कूल होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकेगी।

डबरा में एटीएम काटकर लाखों की लूट, सीसीटीवी में कैद बदमाश; सफेद कार में आए

ग्वालियर ग्वालियर शहर में एक बार फिर एटीएम में लूट की वारदात हुई है। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी कार सवार बदमाश आनंद नगर में एसबीआई के एटीएम पर पहुंचे। यहां लगे कैमरों पर ब्लैक स्प्रै करने के बाद एटीएम काटा और फिर उसमें रखा कैश निकालकर ले गए। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वो कितना कैश ले गए हैं। एसबीआई के अधिकारी इसका आंकलन कर रहे हैं। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात के अनुसार रात करीब 3 बजे बदमाश एटीएम में पहुंचे थे। ये मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। सबसे पहले उन्होंने काले रंग का स्प्रे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर किया। इसके बाद एटीएम को काटकर उसमें रखा कैश निकाल लिया और फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके पहले भी ग्वालियर के डबरा में बदमाश एटीएम काटकर उखाड़ ले गए थे। मशीन को काटने में समय लगा होगा बदमाशों को एटीएम के कैबिन में लगे सीसीटीवी पर स्प्रै करने के बाद इसे काटने में समय लगा होगा। इस दौरान ना तो एटीएम का अलार्म बजा और ना ही कोई पुलिसकर्मी यहां गश्त करने पहुंचा।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम साय ने शोक व्यक्त करते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम किए रद्द

रायपुर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आज होने वाले तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. पहले से ही तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज रायपुर और धमतरी में कार्यक्रम था, जिन्हें जिसमें वे रायपुर में कच्छ कड़वा पाटीदार समाज के स्वर्णिम महोत्सव के साथ धमतरी में हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम के अलावा विकास कार्यों के अनेक लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद इन तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. यही नहीं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के भी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. मनमोहन सिंह को बताया अर्थशास्त्र का दिग्गज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री साय ने लिखा कि मनमोहन सिंह अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की.

डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर बनाया रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

नईदिल्ली  दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को आउट कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने उप-कप्तान सऊद शकील को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.  दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश गुरुवार को अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले केवल पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्हें सैम अयूब और कप्तान शान मसूद की पाकिस्तान की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ने के लिए 15वें ओवर में उतारा गया था. मसूद अपने दृष्टिकोण में दृढ़ दिख रहे थे, बॉश की पहली टेस्ट डिलीवरी ने उनकी और दक्षिण अफ्रीका दोनों की इच्छा को हकीकत में बदल दिया. उन्होंने ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद गेंद को ऊपर की ओर पिच किया और मसूद को चौंका दिया. कप्तान और उप-कप्तान दोनों को किया आउट शान मसूद उस गेंद को समझ नहीं पाए और उन्होंने एक ढीला शॉट खेला जो गली में मार्को जेनसन के हाथों में चला गया. अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने के साथ ही कॉर्बिन बॉश एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए, जिसमें बर्ट वोग्लर (इंग्लैंड के खिलाफ, जोहान्सबर्ग, 1906), डेन पीट (जिम्बाब्वे के खिलाफ, हरारे, 2014), हार्डस विल्जोएन (इंग्लैंड के खिलाफ, जोहान्सबर्ग, 2016) और त्शेपो मोरेकी (न्यूजीलैंड के खिलाफ, माउंट माउंगानुई, 2024) शामिल हैं. 2024 में 3 गेंदबाजों ने किया यह कमाल गेंदबाजों द्वारा करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने के 25 उदाहरणों में से तीन 2024 में हुए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक है. बॉश से पहले, जनवरी में एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टीवन स्मिथ का विकेट लिया था. फरवरी में माउंट माउंगानुई में दक्षिण अफ्रीका के शेपो मोरेकी ने न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे को आउट किया था. पाकिस्तान के बल्लेबाज ढेर बॉश ने दिन का अपना दूसरा विकेट पाकिस्तान के उप-कप्तान सऊद शकील को आउट कर किया. मसूद के डिप्टी ने क्रीज पर आते ही रन बनाने के लिए उतावले दिखे. तेजी से रन बनाने की चाहत में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने अपने शॉट के लिए सही एंगल खोजने के लिए अपने स्टंप पर हाथ फेरा, लेकिन जगह खत्म हो गई. सतह से उछलने के बाद गेंद ने ऊंचाई हासिल कर ली, जिससे शकील के पास जगह नहीं बची. गेंद उनके दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर काइल वेरिन के पास चली गई. कार्बिन बॉश ने हासिल की बड़ी उपलब्धि कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू टेस्ट में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले ओवरऑल पांचवें गेंदबाज बने. इससे पहले बर्ट वोलगर ने साल 1906 में जबकि डेन पीट ने 2014 में यह कारनामा किया था. हार्डूस विलहॉन ने 2016 में वहीं शेपो मोरेकी ने 2024 में अपने टेस्ट डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास कायम किया था. साउथ अफ्रीका की टीम 1889 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. 135 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका के किसी गेंदबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू पर पहली गेंद पर विकेट लिया हो. पाकिस्तान की पहली पारी 211 रन पर ढेर पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए. उसकी ओर से कामराम गुलाम ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली जबकि आमिर जमाल 28 रन बनाकर दूसरे बड़े स्कोरर रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से डेन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जबकि बॉश के खाते में 4 विकेट आया. पाकिस्तान के पहली पारी 211 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 82 रन बनाए. एडेन मार्करम 47 रन पर नाबाद हैं. दूसरे छोर से कप्तान बावुमा साथ निभा रहे हैं.  

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक

भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रख्यात अर्थशास्त्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि उनकी विद्वत्ता, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजन एवं प्रशंसकों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।  

भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन

रायपुर भाजपा संगठन की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. बीजेपी स्वच्छ रूप से सभी को मौका देती है. बीजेपी का यह रेगुलर प्रोसेस है, इसी प्रक्रिया में सभी मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं. अब जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होगी. केवल बीजेपी पार्टी में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है. यह बात भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कही. छत्तीसगढ़ में भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद मचे बवाल को लेकर पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है. दो मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति रद्द होने के बाद आज भाजपा कार्यालय में बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए आज रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने रायपुर विमानतल पर मीडिया से चर्चा की. मंडल अध्यक्ष के चुनाव में वाद-विवाद की स्थिति को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि कई पार्टियों में एक ही परिवार के लोग नेतृत्व करते नजर आते हैं, लेकिन भाजपा सभी को अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करने का मौका देती है. भाजपा अपने संगठन को लोकतांत्रिक तरीके से खड़ा करती है. इससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी के बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बनने के लिए तत्पर है. वहीं साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि जल्द इंतजार खत्म होगा. हमारे यहां लोग हैं और सभी की अपेक्षाएं हैं. यह भाजपा की स्वस्थ परंपरा है कि लोगों को लगता है उन्हें मौका मिलना चाहिए. बहुत जल्द आप लोगों का इंतजार खत्म होगा.

हिमाचल : बिलासपुर में 22 कश्मीरी युवकों ने दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला

बिलासपुर  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं में 22 कश्मीरी शॉल विक्रेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इन विक्रेताओं का आरोप है कि उन्हें अपना माल बेचने से रोका जा रहा है और राज्य छोड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा है। मामला व्यापारिक प्रतिद्वंदिता का बताया जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों और कश्मीरी फेरीवालों के बीच ये विवाद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, कश्मीर से आए ये फेरीवाले पहले घुमारवीं के एसडीएम के पास गए थे। एसडीएम ने उनकी शिकायत स्थानीय पुलिस को भेज दी। अधिकारियों का कहना है कि घुमारवीं व्यापार मंडल से जुड़े स्थानीय दुकानदार और कश्मीरी फेरीवालों के बीच व्यापारिक प्रतिद्वंदिता है। इसी वजह से ये विवाद हुआ है। हालांकि फेरीवालों ने अपनी शिकायत में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन पुलिस को शक है कि स्थानीय दुकानदार ही इसके पीछे हैं। फेरीवालों ने बताया कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में घुमारवीं पुलिस स्टेशन में अपने कागजात जमा किए थे। उसके बाद ही उन्होंने ऊनी कपड़े बेचना शुरू किया था। एसपी ने कही ये बात बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने बताया कि हमें घुमारवीं पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली है। पिछले साल भी कश्मीरी फेरीवालों और स्थानीय दुकानदारों के बीच ऐसा ही विवाद हुआ था। दुकानदारों का कहना था कि फेरीवालों की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है। अभी तक किसी मारपीट की सूचना नहीं है। हमने बिलासपुर के डीसी ऑफिस से मामले में मध्यस्थता करने और इसे सुलझाने का अनुरोध किया है। अगले एक-दो दिन में दोनों पक्षों के बीच बैठक होने की उम्मीद है। कश्मीर से आए फेरी वालों ने लगाया ये आरोप कश्मीर से आए एक फेरी वाले ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ लगभग 30 साल से यहां आ रहे हैं। पिछले दो सालों से हमें स्थानीय लोगों, खासकर दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कोई शारीरिक हमला नहीं हुआ है, लेकिन हमें डराया धमकाया जा रहा है। गरीबी हमें यहां रोज़ी-रोटी कमाने के लिए लाई है। हम नवंबर-दिसंबर में आते हैं और मार्च तक रहते हैं। हम लुधियाना से थोक में सामान खरीदते हैं और यहां घर-घर और गांव-गांव जाकर बेचते हैं। आरोपों से इनकार घुमारवीं व्यापार मंडल के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि किसी ने भी फेरीवालों पर हमला नहीं किया है। वे लुधियाना से सामान खरीदते हैं और उसे यहां कश्मीरी’ उत्पाद के रूप में बेचते हैं। हमें उनकी किसी भी पुलिस शिकायत की जानकारी नहीं है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कथित उत्पीड़न पर चिंता जताई है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल भट ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

एसीसी कैमोर फैक्ट्री की भट्टी में नशीले इंजेक्शन, गांजा और स्मैक जलकर स्वाहा, 6 जिलों की पुलिस ने किया जब्त

कटनी  उच्च स्तरीय ड्रग नष्टीकरण समिति जबलपुर जोन के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा के द्वारा जबलपुर जोन के 6 जिलों में जप्तशुदा 4हजार 7 सौ 63 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा, 812 ग्राम स्मैक एवं 68हजार 6 सौ 19 नशीले इंजेक्शन का एसीसी फैक्ट्री केमोर में विनिष्टकरण कराया गया। आईजी जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व एवं डीआईजी जबलपुर रेंज अतुल सिंह, डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज सचिन अतुलकर, एसपी कटनी अभिजीत रंजन, एसपी जबलपुर संपत उपाध्याय, एसपी नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में एसीसी फैक्ट्री कैमोर में जबलपुर जोन के 6 जिलों में जप्तशुदा 4763 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा, 812 ग्राम स्मैक एवं 68619 नशीले इंजेक्शन को जलाया गया। जबलपुर जोन अंतर्गत के जिलों जबलपुर, कटनी, सिवनी नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा के एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थो का विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। इन जिलों का है जब्त गांजा आज की गयी नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला जबलपुर के 57 एनडीपीएस के प्रकरणों में कुल 1229 किलोग्राम गांजा, एवं 4 प्रकरण में 457 ग्राम स्मैक, 2 प्रकरणों में 68619 नग नशीले इंजेक्शन, जिला कटनी के 25 प्रकरणों में कुल 342 किलोग्राम गांजा, जिला नरसिंहपुर के 54 प्रकरणों में कुल 165 किलोग्राम गांजा, 37 प्रकरणों में 355 ग्राम स्मैक एवं जिला छिंदवाड़ा के 35 प्रकरणों में कुल 154 किलोग्राम गांजा, जिला सिवनी के 1 प्रकरण में 301 किलोग्राम गांजा, एवं जिला पांढुर्ना के दो प्रकरणों में 630 किलोग्राम गांजा को विधिवत् जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कैमोर स्थित एसीसी प्लांट की भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया। उच्च स्तरीय ड्रग नष्टीकरण समिति जबलपुर जोन के द्वारा सबसे ज्यादा एक प्रकरण में जप्त गांजा जिला जबलपुर के 1 प्रकरण में 1027 किलोग्राम गांजा एवं जिला कटनी के 1 प्रकरण में 1540 किलोग्राम गांजे का विनिष्टकरण किया गया है।

टीकमगढ़ पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गैंग सहित पकड़ा

टीकमगढ़ पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गैंग सहित पकड़ा  थाना कोतवाली अंतर्गत आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार टीकमगढ़ फरियादी शंशाक जैन पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 34 साल नि० सुधा सागर स्कूल के पास तालाबपुरा डोडाघाट ललितपुर ने थाना उपस्थित आकर एक टाइपसुदा स्व हस्ताक्षरित आवेदन पत्र आरोपीगण देवी सिंह, अशोक जैन, लच्छुवा प्रसाद, हीरा सिंह एवं प्रिया उर्फ विनीता लूनिया शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर षडयंत्र बनाकर रुपये एवं जेवरात हङप लेने बाबत् संबंध मे पेश किया आवेदन पत्र के मजमून से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 319(2),318(4), 61(2), 3(5) BNS का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम द्वारा निर्देशित एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे  के मार्गदर्शन में निरीक्षक पंकज शर्मा प्रभारी थाना कोतवाली मय हमराह पुलिस के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एवं तत्परता से आरोपियान की तलाश की गयी जो सूचना मिली की देवी सिंह, अशोक जैन, लच्छुवा प्रसाद, हीरा सिंह एवं प्रिया उर्फ विनीता लूनिया ग्राम पठा स्टेण्ड पर दिखाई दिये जो कही वाहर जाने की फिराक में दिख रहे है। जो सूचना ग्राम पठा स्टैण्ड मय टीम के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियान देवी पिता दशरथ अहिरवार उम्र 31 साल नि० ग्राम तखा मजरा थाना देहात टीकमगढ 2- अशोक पिता प्रेमचंद्र जैन उम्र 35 साल नि० ग्राम पपौरा माडूमर टीकमगढ, 3-लछुआ पिता सूका अहिरवार उम्र 65 साल नि0 ग्राम गुदनवारा टीकमगढ, 4-हीरालाल उर्फ हीरा सिंह पिता रामलाल अहिरवार उम्र 32 साल नि0 ग्राम गुदनवारा टीकमगढ 5- विनीता उर्फ प्रिया सिंह पुत्री भागचंद्र नुनिया उम्र 26 साल नि0 मकान नं0 2812 बंधा गुडाहा थाना रीठी जिला कटनी टीकमगढ को मौके पर दस्तयाव कर गिर. किया गया। जो अपराध में उपरोक्त आरोपियान पास से नगद रूपये, मोबाइल, जेवरात कुल कीमती 2,40,000/- रूपये का बरामद किया गया। आरोपियान उपरोक्त को गिर. कर जेआर पर पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पंकज शर्मा, सउनि० सतीष त्रिपाठी, प्रआर0 148 मोहन, प्रआर0 173 भूपेन्द्र, प्रआर0 02रतिराम, मप्रआर0 485 अफरोज, आर0 607 छोटेलाल, महिला आर0 563 सुधा चौधरी,सराहनीय भूमिका  रही

फ्लोरिडा में पिज्जा डिलीवरी गर्ल को एक प्रेग्नेंट महिला की हत्या की कोशिश

फ्लोरिडा अमेरिका के फ्लोरिडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक पिज्जा डिलीवरी गर्ल को एक प्रेग्नेंट महिला की हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर महिला ने उसे 2 डॉलर की टिप देने से इनकार कर दिया था जिससे वह भड़क गई थी। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय ब्रायना अल्वेलो के रूप में हुई है। उसने महिला पर चाकू से एक दर्जन से भी ज्यादा वार किए। हालांकि महिला इस घटना में बच निकली। यह वाकया फ्लोरिडा के एक मोटेल में हुआ। महिला अपने प्रेमी और 5 वर्षीय बेटी के साथ जन्मदिन मना रही थी और उसने पिज्जा ऑर्डर किया। महिला ने डिलीवरी वर्कर को $33 के पिज्जा ऑर्डर के बाद एक छोटी सी टिप दी। ओसियोला काउंटी शेरिफ के मुताबिक अल्वेलो को यह बात अच्छी नहीं लगी। रविवार को रात 10 बजे वह एक नकाबपोश साथी के साथ चाकू से लैस होकर मोटेल में लौटी। दोनों ने महिला पर हमला कर दिया। न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक अल्वेलो ने कथित तौर पर घटनास्थल से भागने से पहले पीड़िता को 14 बार चाकू घोंपा। हमले के दौरान पीड़िता ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उसकी पीठ पर भी वार किया। उसने मदद के लिए किसी को पुकारने की कोशिश की लेकिन अल्वेलो ने उसका फोन तोड़ दिया। हमले के बाद पीड़िता को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर हत्या के प्रयास, घर में घुसपैठ, मारपीट और अपहरण के आरोप में केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि उसका साथी अभी भी फरार है। अल्वेलो को जमानत देने से मना कर दिया गया है और फिलहाल उसे ओसियोला काउंटी जेल में रखा गया है। इस मामले पर पिज्जा चेन के मालिक ने दुख जताते हुए माफी मांगी है। कंपनी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वे जांच जारी रहने तक अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, “ग्राहकों और टीम के सदस्यों की सुरक्षा और भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है।”

विधायक एवं कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

विधायक एवं कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण खुटार सर्किल कोर्ट के नवीनी करण एवं अतिरक्त कंक्ष निर्माण का नारियलय तोड़कर किया शुभारंभ सिंगरौली  सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा एसडीएम कार्यालय सिंगरौली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा एसडीएम कोर्ट के सौदर्यीकरण कार्य का अवलोकन करने के साथ ही तहसील कार्यालय में स्थित खुटार सर्किल कोर्ट के अतिरक्ति कक्ष निर्माण एवं नीवीनीकरण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया। विधायक एवं कलेक्टर के द्वारा एसडीम कार्यालय में स्थिति विभागो का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें गये। कलेक्टर ने कोर्ट एवं आवसीय परिसर के मध्य स्थित रिक्त भूमि पर सीएसआर मद से पार्क निर्माण कराये जाने का भी निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, तहसीलदार प्रीति सिकरवार सहित कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कन्या विद्यालय में आयोजित किया गया वीर बाल दिवस

मनेद्रगढ़/एमसीबी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे जोरावर सिंह ,फतेह सिंह अजीत सिंह एवं जुझार सिंह के शहादत की स्मृति में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के छायाचित्र पर आमंत्रित अतिथियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, तत्पश्चात साहिब जादे जोरावर सिंह फतेह सिंह अजीत सिंह जुझार सिंह के बलिदान शौर्य और पराक्रम पर अतिथियों के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रा रिया द्विवेदी दिलप्रीत कौर ने वीर बाल दिवस की सार्थकता पर विस्तार से चर्चा की। ब्लॉसम एकेडमी स्कूल के छात्रों के द्वारा शौर्य और पराक्रम दिखलाते हुए शस्त्र प्रदर्शन किया गया । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित वीर बाल दिवस के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक नीरज अग्रवाल, उपस्थित थे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में जे के सिंह, डॉ रश्मि सोनकर, जी पी बुनकर, जसपाल कालरा, सतीश उपाध्याय, जयंती यादव ,इकबाल सिंह जसविंदर सिंह ,प्राचार्य यूं बी मिश्रा, सत्येंद्र सिंह , गौरव अग्रवाल ,टी विजय गोपाल राव ,शिवशेखर सिंह अशोक साहू, मधुमिता, स्वाति, राजीव सोनी, रामरक्षा द्विवेदी,गोविंद दास, सिद्धकी तारीक, मुकेश बैगा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन नारायण प्रसाद तिवारी ने किया।

’टॉवर गिरने की दुर्घटना में 3 श्रमिकों की मौत, 5 घायल’

’टॉवर गिरने की दुर्घटना में 3 श्रमिकों की मौत, 5 घायल’ दुर्घटना पीड़ित श्रमिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश सीईओ जिला पंचायत तथा एडिशनल एसपी ने की घायलों से मुलाकात सीधी  जिले की तहसील रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम आमडाड 43 ग्राम पंचायत पटेहरा में रीवा सीधी रेलवे लाइन से प्रभावित 400 केवी जेपी निगरी सतना ट्रांसमिशन लाइन के टॉवर डायवर्जन का कार्य पावर ट्रेक इंफ्रा पश्चिम बंगाल कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। ट्रांसमिशन लाइन के दो टॉवर शिफ्ट करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया गया। दुर्घटना में 3 श्रमिकों की मृत्यु हो गई तथा 5 मजदूर घायल हुए हैं। सभी श्रमिक पश्चिम बंगाल के हैं। गंभीर स्थिति के कारण 2 श्रमिकों को रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है जबकि 3 का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों से मुलाकात की।       कलेक्टर श्री सोमवंशी ने घायलों को समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों तथा घायलों के मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के प्रकरण प्रेषित किए जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार रेडक्रॉस से आवश्यक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जावेगी। मौके पर उपस्थित जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर सतना के अधिकारियों ने बताया कि सभी श्रमिकों का इंश्योरेन्स है तथा उन्हें त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी तत्कालिक रूप से 3- 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के गौरवशाली 100 वर्ष

अनूपपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गौरवशाली 100 वर्ष (शताब्दी वर्ष) पूर्ण होंगे। साल भर चलने वाले समस्त राष्ट्रव्यापी शताब्दी वर्ष उत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में पार्टी की अनूपपुर इकाई ने का  असीम मुखर्जी निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कामरेड गोविंद सिंह राठौड़  ने संबोधित करते हुए कहा कि, देश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की हलचल 1920 के पूर्व से ही शुरू हो गई थी। एक संविधान युक्त बृहद 500 सदस्यता के साथ पूर्ण कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना तीन दिवसीय सम्मेलन के पश्चात कानपुर में की गई। मुख्य वक्ता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता किसानों और मजदूर आंदोलन के अग्रणी साथी कामरेड जनक राठौर ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पार्टी के संघर्षपूर्ण गौरवशाली 100 वर्षों का इतिहास देश के मजदूरों, किसानों, छात्रों, और नौजवानों के संघर्षों, आजादी पसंद आवाम के पहलकदमियों और बलिदानों से भरा हुआ है। आजादी पूर्व 1925 में पार्टी की स्थापना सामंतवाद, पूंजीवाद और साम्राज्यवाद विरोध से उद्वेलित विचारों ने अपनी अहम भूमिका निभाई और कम्युनिस्टों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अपना मुख्य योगदान देते हुए भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता की मांग उठाई, और देश के स्वाधीनता आंदोलन को मजबूत किया। पार्टी के प्रभाव ने भगतसिंह और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद को उखाड़ फेंकने का आव्हान करते हुए अपनी शहादतें दीं। यही नहीं देश के हर वर्ग के लोगों के बीच उनके जुझारू संगठन जैसे ट्रेड यूनियन, किसान संगठन, लेखक और विद्यार्थी संगठन के अलावा सांस्कृतिक संगठन भी स्वतंत्रता आंदोलन की तीव्रता के लिए स्थापित कराए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देश की ऐसी पहली राजनैतिक पार्टी थी जिसने किसी भी सांप्रदायिक सोच और संगठन को सदस्यता देने से इनकार कर दिया था। जैसा कि ज्ञात हो पार्टी की स्थापना यूपी के कानपुर शहर में हुई थी। आज से 100 साल पहले आजादी के आंदोलन में शामिल क्रांतिकारी, कम्युनिस्ट, मजदूर, किसान, आंदोलन के समूह जिनमें कुछ जेल में थे, कुछ जेल से बाहर के प्रयासों का फलस्वरूप, 26 दिसम्बर 1925 को, भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन का प्रतिनिधित्व करने वाली, पहली राजनैतिक पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किया गया था। सत्यभक्त, मौलाना हसरत मोहानी, सिंगार वेल्लु चेट्टियार, सदाशिव विष्णु घाटे सहित देशभर के अनेक क्रांतिकारी कम्युनिस्टों ने, देश में से अंग्रेजी राज खत्म करने एवं भारत मे समाजवादी समाज रचना के संकल्प का इजहार किया था। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रांतिकारी नेता कॉमरेड गोविंद सिंह  का बैच लगाकर और साल भेंट करके कामरेड असीम मुखर्जी द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को कामरेड हीरालाल राठौर कामरेड समर शाह सिंह  कामरेड संजय सिंह राठौड़ सुरेश राठौड़ लालमणि राठौर ने संबोधित किया ।कार्यक्रम  में  गंगा सिंह, आशा कॉल, लाल दास राठौर, भागवत राठौर, मेघा मुखर्जी, वीरेंद्र यादव, बृज कुमार यादव , पूरनलाल भैना उपस्थित थे,कार्यक्रम  का आभार वक्तव्य पार्टी के विधानसभा सचिव मोहन राठौर ने दिया।

विधायक अरविंद पटेरिया ने वितरित किया गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार…

राजनगर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया मोदी जी के कार्यक्रम पश्चात अगले ही दिन बगैर थके   सुबह से ही छेत्र के भ्रमण पर निकले जिसके तहत सर्वप्रथम वह  राजनगर विधानसभा के ग्राम उदयपुर में युग पुरुष स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो के तत्वाधान में मातृत्व संवर्धन अभियान अंतर्गत लगभग 350 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की थैली वितरित किए  । इस अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क गर्भस्थ पोषण आहार के अलावा गर्भवती माताओ का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर आकांक्षा द्विवेदी, डॉक्टर प्रत्या प्रजापति एवं डॉ चित्रा के द्वारा किया गया, शिविर में डॉक्टर रितिका ठाकुर द्वारा मातृत्व संवर्धन अभियान का संचालन किया गया शिविर में आई गर्भवती महिलाओं को विधायक अरविंद पटेरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग का ख्याल रखती है खास तौर से लाडली बहनों के लिए तो हमारी सरकार के द्वारा लाडली बहन योजना के अंतर्गत हर माह   ₹1250 प्रदान किया जा रहे हैं साथ ही समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम भी संचालित होते रहते हैं , इस दौरान उन्होंने लाडली बहनों के साथ वार्तालाप भी किया और उनकी समस्याओं को भी सुना । संस्था की ओर से हरिगोविंद पांडे एवं अलखराम दुबे ने विधायक अरविंद पटेरिया के प्रति आभार व्यक्त किया एवं विधायक जी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे मानवीय सेवा कार्यों की मंच के माध्यम से भरपूर प्रशंसा करते हुए संस्था को अपनी तरफ से भी सहयोग प्रदान किया और आगे भी सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया, इस अवसर पर संजय मिश्रा, विपिन दुबे एवं महेश शुक्ला तथा आसपास के क्षेत्र से आए हुए बड़ी संख्या में गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live