LATEST NEWS

मंत्रालय की फर्जी ईमेल बनाकर नियुक्ति पत्र भेज कर, 60 लोगों से ठगे पांच करोड़ रुपये

रायपुर  अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 60 युवाओं से पांच करोड़ की ठगी के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सीजीपीएससी घोटाले में जेल में बंद पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी का साला देवेंद्र जोशी पूरे खेल का मास्टर माइंड निकला। आरोपित मंत्रालय की फर्जी ईमेल बनाकर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते थे। अपने वाहन में छग शासन की नाम पट्टिका का उपयोग कर पीड़ितों को चकमा देते थे। सिविल लाइन पुलिस ने अब तक देवेंद्र कुमार जोशी, उसकी पत्नी झगीता जोशी, स्वप्निल दुबे, नफीज आलम, हलधर बेहरा, सोमेश दुबे को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है। ठगी की रकम से जमीन, सोना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फ्लैट खरीदे। क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश किया गया। आरोपितों ने जो भूमि खरीदी है उसके व्ययन (खर्च करना) पर रोक के लिए पत्र लिखा गया है। आरोपितों के बैंक खातों से 15 लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से तीन मोबाइल, चार सोने के सिक्के, एक सोने का हार, एक बिंदिया, दो ऐसी, एक फ्रीज, दो पंखा, एक स्कार्पियो वाहन सहित अन्य करीब 50 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है। ऐसे खुला पूरा मामला 29 जनवरी को प्रार्थिया अंजना गहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरवरी 2021 को वह अपने परिवार के साथ मौसा-मौसी देवेंद्र जोशी व झगीता जोशी के घर आई थी। अंजना ने नौकरी करने की इच्छा जताई। देवेंद्र और झगीता ने बड़े अधिकारी से जान पहचान होने की बात कही और प्रार्थिया के साथ-साथ गजेंद्र लहरे, कुणाल देव, भुनेश्वर सोनवानी सहित अन्य से 25-25 लाख रुपये ले लिए। नौकरी नहीं लगी तो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। चैनल बनाकर युवाओं को ठगा देवेंद्र जोशी ने पूछताछ में अपने साथी स्वप्निल दुबे को इंद्रावती भवन भेजकर प्रार्थी और अन्य लोगों के सत्यापन के लिए कार्यवाही कराना स्वीकार किया था। जिस पर स्वप्निल को भी पकड़ा गया। वह वैगन रिपेयर शॉप, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर में तकनीशियन-I के पद पर काम कर रहा है। पूछताछ में उसने अपने साथी सोमेश दुबे, नफीज आलम और विकास शर्मा (जिसकी वर्तमान में सड़क हादसे में मौत हो गई) के साथ चैनल बनाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लगभग 60 बेरोजगारों से अब तक पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करना स्वीकार किया।

कांग्रेस ने अमेरिका से भारतीय युवाओं की वापसी पर प्रधानमंत्री का जलाया पुतला

 अलवर अलवर जिला कांग्रेस कमेटी ने अमेरिका से भारतीय युवाओं को हथकड़ी लगाकर वापस भेजने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने इस घटना को भारत के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के इस अपमान पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसके विरोध में अलवर जिला कांग्रेस कमेटी ने नंगली सर्किल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इस मामले में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया जिस तरह अमेरिका में भारत के युवा गए थे और अमेरिका सरकार ने उनके हाथ पैरों पर जंजीर से बांधकर उनको भारत के लिए रवाना किया है। यह अपने आप मे ही शर्मनाक है और कांग्रेस इस मामले में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। जिया अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है, जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा जो युवा काम की तलाश में अमेरिका गए थे। अमेरिका सरकार ने उनको वापसी का रास्ता दिखा दिया है और उनको हाथों में हथकड़ी लगाकर भारत लाया जा रहा है। उसको लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री बिल्कुल चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी उनका विरोध करती है और आज उनका पुतला जलाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को विश्व महागुरु समझते हैं। कहते हैं हम युवाओं के साथ हैं, लेकिन जब युवाओं को इस तरह लेकर आ रहे थे तब ऐसा कहने वाले मोदी जी क्यों कुछ नहीं बोल रहे। क्यों उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका के आगे अपने घुटने टेक दिए हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अमेरिका सरकार से बात करनी चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए,लेकिन वह उल्टा अमेरिका सरकार की बात मान रहे हैं। अगर इसी तरह चलता रहा तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी और युवाओं के साथ खड़ी रहेगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ मोदी जी अमेरिका के राष्ट्रपति को अपना दोस्त कहते है और उनके शपथ ग्रहण में विदेश मंत्री तक को भेजते है वही दूसरी ओर अमेरिका भारत के युवाओं के साथ ऐसी असहनीय हरकत कर रहा है।  

महिला यात्री की जान बचाने में रेलवे आरपीएफ का तत्पर प्रयास

भोपाल दिनांक 08.02.2025 को सवारी गाड़ी संख्या 12137 के हरदा स्टेशन पर एक महिला यात्री की गंभीर स्वास्थ्य समस्या को लेकर रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता ने एक आपात स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला। स्टेशन मास्टर हरदा को सूचना मिली कि ट्रेन के एचए-1 कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री जागृति (पत्नी श्री शिव कुमार, निवासी मुंबई) को असहनीय पेट दर्द हो रहा है और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। स्टेशन मास्टर हरदा ने तुरंत सक्रिय होकर आरपीएफ की टीम को सूचित किया। सहायक उप निरीक्षक श्री रूपेंद्र बुवाडे और आरक्षक श्री मुकेश सिंह ने तुरंत कोच में पहुंचकर स्थिति का आकलन किया और महिला यात्री जो मुंबई से ललितपुर की यात्रा पर थीं, को परिजनों के साथ तुरंत कोच से उतारा गया और पास के प्राइवेट सिटी हॉस्पिटल, हरदा में भर्ती कराया गया। रेलवे प्रशासन और आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई ने यह सुनिश्चित किया कि यात्री को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है, और इस घटना ने आपातकालीन स्थितियों में रेलवे और आरपीएफ के आपसी तालमेल और तत्परता को दर्शाया है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को आश्वस्त करता है कि रेलवे की टीम हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए तैयार है।

मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों को सरकार उनकी पसंद का पेट्रोल या ई-स्कूटी देगी, CM मोहन यादव का ऐलान

भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मेधावी विद्यार्थियों के लिए सरकार की तरफ से जो स्कूटी दी जा रही है, उसके लिए कोई टेंडर (ठेका) नहीं निकलेगा। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी पसंद की स्कूटी सीधे ले सकेंगे चाहे वो पेट्रोल या इलेक्ट्रिक हो। यह बयान कांग्रेस के उस आरोप के बाद आया है कि जिसमें विपक्षी दल ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने अब तक स्कूटी बांटने के लिए टेंडर नहीं किया है। मोहन यादव ने बुधवार को 10 छात्र-छात्राओं को स्कूटी देकर इस योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया था कि राज्य बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वालों को राज्य सरकार तोहफे में स्कूटी देगी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2023-24 की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 7900 छात्र-छात्राओं को इस योजना के लिए चुना गया है। कांग्रेस ने एक्स पर एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि अब तक मात्र 50 विद्यार्थियों को स्कूटी मिली है जबकि बाकी को सिर्फ मंजूरी का पत्र मिला है क्योंकि स्कूटी बांटने के लिए टेंडर ही नहीं हुआ है। सीएम मोहन यादव ने कहा- “मुझे खुशी है कि राज्य भर में मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी मुहैया कराने से बढ़िया माहौल है। कुछ लोगों ने भ्रम फैलाया है कि टेंडर के बाद स्कूटी दी जाएगी। कोई टेंडर नहीं होगा। विद्यार्थियों को सीधे उनकी पसंद की पेट्रोल या ई स्कूटी दी जाएगी। मुझे उम्मीद है कि विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाएंगे और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। इसके अलावा हम व्यवस्था कर रहे हैं कि इसी तरह विद्यार्थियों को लैपटॉप भी जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाए।”

भारतीय रेल की पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी

भोपाल   चिनाब नदी के गहरे हरे पानी को मापता दुनिया का सबसे ऊँचा रेल पुल, आपको तेज़ सर्द हवाओं के साथ रोमांच का भी अनूठा एहसास कराता है। ऊंची-ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा चिनाब  नदी का यह पुल, समुद्र तल से 359 मीटर ऊपर है – ऊँचाई में, एफिल टॉवर से 35 मीटर, और कुतुब मीनार से लगभग पाँच गुना ज़्यादा ऊँचा! बादलों का मुकुट पहने, पहाड़ों के सीने पर चौड़ी और मज़बूत नींवों के सहारे अडिग खड़ा यह पुल भारतीय रेल की प्रौद्योगिकी चेतना का प्रतीक तो है ही, हमारी आधुनिकीकरण की आकांक्षाओं का सचेतक भी है। अत्याधुनिक मशीनरी और रखरखाव से लैस, 266 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार की हवाओं का सामना करने में सक्षम, चिनाब पुल उधमपुर – श्रीनगर – बारामुला रेल लिंक (USBRL) की उत्कृष्ट उपलब्धियों का द्योतक है। लगभग 37,000 करोड़ की लागत से निर्मित, USBRL की 272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, विश्व की सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। दुर्गम गहन घाटियों और ऊँचे पहाड़ों को चीरती ये रेलवे लाइन 943 पुलों और 36 मुख्य सुरंगों से होकर गुज़रती है, जिसमें भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, T-50, जो 12.77  किलोमीटर लंबी है, शामिल है। USBRL के कटरा – बनिहाल सेक्शन पर भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल, अंजी खड्ड ब्रिज है। 96 केबल्स के सहारे टिका, समुद्र तल से 331 मीटर ऊँचा और 725 मीटर लंबा पुल, डिज़ाइन और इंजीनियरिंग का बानगी है। कश्मीर को समग्र और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करती यह लाइन, दुनिया के सबसे आकर्षक एवं सुहावने मंज़र को भी अपने अनुभवों में पिरोए हुए है। यह रेल लिंक पर्यटन, व्यापार और सुरक्षा को बढ़ावा देने में सक्षम है जिससे जम्मू और कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य मे भी उन्नति होगी। इस लाइन पर बने रेलवे स्टेशन जम्मू और कश्मीर की प्रगति, सुरक्षा और समृद्धि की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। काज़ीगुंड, जिसे ‘कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार’ भी कहा जाता है, दक्षिण कश्मीर और पूर्वी क्षेत्रों के मध्य एक महत्वपूर्ण संपर्क के रूप में कार्य करता है। पंपोर, श्रीनगर, सोपोर और अनंतनाग स्टेशन कश्मीर घाटी की आर्थिक गतिविधि के प्रमुख केंद्र हैं।   इसके अलावा, रियासी एवं कटरा स्टेशन, माता वैष्णो देवी मंदिर से निकटता के कारण आध्यात्मिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। जल्द ही कटरा से श्रीनगर के लिए अत्याधुनिक वन्दे भारत ट्रेन का USBRL रेलवे लाइन पर नियमित रूप से परिचालन होगा, जिसका हम सब देशवासियों को भी बेसब्री से इंतज़ार है! यहाँ परिचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कश्मीर की सर्दी एवं बर्फ़बारी की चुनौतीपूर्ण परिस्तिथियों में सुचारू संचालन के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। आधुनिक सुविधाओं के अलावा, इसके उन्नत हीटिंग सिस्टम्स यह सुनिश्चित करते हैं कि यह ट्रेन, शून्य से नीचे के तापमान में भी, आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करे। ड्राइवर के सामने के ग्लास मे भी हीटिंग उपकरण लगे है, ताकि सर्दी में भी स्पष्ट दृश्यता हो सके। कश्मीर की अपनी वन्दे भारत विश्व स्तरीय यात्रा के लिए तैयार है। ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ तक भारत हमेशा एक रहा है। भारतीय रेल की यह नवनिर्मित रेलवे लाइन, इस क्षेत्र को वर्षों से बाधित विकास कार्यों को पूरा करने के साथ कश्मीर को निर्बाध रेल कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है, जिसके साथ ही यह सम्पूर्ण क्षेत्र विकास के नये आयाम तय करेगा।       कश्मीर घाटी का प्रहरी, पीर पंजाल, बनिहाल सुरंग से गुज़रती ट्रेन के पहियों के मधुर संगीत के इंतजार मे है! सचमुच, कश्मीर अब दूर नहीं है!  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी, विकास, विश्वास का नया युग शुरू : शाह

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज भाजपा की भारी बहुमत से जीत पर पार्टी एवं दिल्ली की जनता को बधाई दी और कहा यह दिल्ली में विकास एवं विश्वास के एक नए युग का आरंभ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी। अमित शाह ने एक्स पर ‘दिल्ली के दिल में मोदी’ के शीर्षक से अपनी पोस्ट में लिखा, “दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा।” उन्होंने कहा, “यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है। दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्ली वासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार।” शाह ने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है। दिल्ली वासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।” गृह मंत्री ने कहा, “दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी और प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।”  

सचदेवा ने दावा किया, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अब डबल इंजन की सरकार चलेगी

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझानों पर प्रसन्नता व्यक्त की है और दावा किया है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अब डबल इंजन की सरकार चलेगी। गौरतलब है कि मतगणना के शुरुआती रूझान में भाजपा को स्पष्ट बहुत मिलते हुए दिखाई दे रहा है और पार्टी ढाई दशक से ज्यादा समय बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, पिछले 12 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ( आप) के खेमे में निराशा झलक रही है और कांग्रेस का इस बार भी खाता खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। श्री सचदेवा ने मतगणना के रूझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “अगर आप जनता के साथ बेईमानी करोगे, तो जनता भी ऐसा ही परिणाम देगी। हम जनता के निर्णय का स्वागत करते हैं। यह अभी शुरुआती रूझान है। परिणाम इससे बेहतर आएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी।” इससे पहले श्री सचदेवा कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गये और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली भाजपा के मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल और अन्य नेता मौजूद थे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने रूझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “रुझानों में भाजपा काफी आगे चल रही है, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारी संख्या इससे भी बेहतर होगी। दिल्ली का हर वर्ग आप से दूर हो चुका है। यह रुझानों में देखा जा सकता है। आप की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार – यही कारण हैं कि उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है।  

इको क्लब द्वारा “सतत जीवन शैली: जल संरक्षण एवं प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सिवनी मालवा  शासकीय कन्या महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा “सतत जीवन शैली: जल संरक्षण एवं प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री प्रेमशंकर वर्मा जी विधायक सिवनी मालवा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जल संरक्षण को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि “प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग और प्रबंधन ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। जल बचाना केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आवश्यक आदत होनी चाहिए। हमें जल की महत्ता को समझकर इसे बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं की उपस्थिति एवं सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि जल जीवन का आधार है और इसके बिना किसी भी जीव का अस्तित्व संभव नहीं है। जल संरक्षण की दिशा में सतत प्रयास करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. रवि उपाध्याय, शासकीय पीएमश्री महाविद्यालय, नर्मदापुरम;  ने जल संरक्षण के वैज्ञानिक और व्यवहारिक दृष्टिकोण पर विचार प्रस्तुत करते हुए जल संकट से निपटने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “जल संकट से निपटने के लिए हमें जल पुनः उपयोग (रीसाइकलिंग), वर्षा जल संचयन, और पानी के बर्बादी को रोकने पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके साथ ही समाज के हर व्यक्ति को अपने हिस्से का योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।” अतिथि वक्ता डॉ. मोहर सिंह हिंडोलिया शासकीय महाविद्यालय डोलरिया ने कहा कि “जल प्रकृति की अमूल्य देन है, इसे संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। हर बूंद का महत्व समझें और इसे व्यर्थ न जाने दें। वर्षा जल संचयन और पुनः उपयोग हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। अतिथि वक्ता डॉ. मनीष दीक्षित ने कहा कि “जल केवल एक संसाधन नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरण, समाज और अर्थव्यवस्था का आधार है। हमें सतत जीवन शैली अपनाकर जल का संरक्षण करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे प्रयास करके बड़ा योगदान दे सकता है। जैसे नल बंद रखना, पानी के रिसाव को रोकना, और कृषि में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का उपयोग करना।” इको क्लब प्रभारी डॉ. सतीश बालापुरे ने कहा कि “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें इसके लिए प्रेरित करना है। यदि युवा पीढ़ी इस दिशा में गंभीर प्रयास करेगी, तो आने वाली पीढ़ियां जल संकट से बच सकेंगी। जल संरक्षण केवल वर्तमान की आवश्यकता नहीं, बल्कि भविष्य की सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है।” अतिथि वक्ताओं ने जल प्रबंधन के व्यावहारिक उपायों और सतत जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने वर्षा जल संचयन, कृषि में जल प्रबंधन, औद्योगिक जल उपयोग में सुधार, और घरेलू स्तर पर जल के कुशल उपयोग के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गजेंद्र वाईकर एवं रजनीकांत वर्मा द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बाऊ पटेल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर  डॉ. पदम शर्मा, डॉ. राकेश नीरापुरे, श्रीमती काजल रतन, श्रीमती संगीता कहार, डॉ. धर्मेंद्र गुर्जर, डॉ. टी.टी. एक्का, रजनीश जाटव, कु. आकांक्षा पांडे, डॉ. नीरज विश्वकर्मा, डॉ. दुर्गा मीणा, सुदर्शना राज, डॉ. रीमा नागवंशी महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

हम कोई एनजीओ नहीं हैं, हम एक राजनीतिक पार्टी हैं : सुप्रिया श्रीनेत

 नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है. जैसे-जैसे वोट खुल रहे हैं परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ रहे हैं और आम आदमी पार्टी पिछड़ रही है. जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं एक के बाद एक इंडिया ब्लॉक के नेता कांग्रेस और AAP पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत से जब इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि AAP को जीत दिलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है. ‘हम कोई एनजीओ नहीं हैं’ उनसे पूछा गया, आम आदमी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगियों की तरफ से बार-बार यह सवाल उठाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस साथ होती तो ये नहीं होता. सुप्रिया श्रीनेत ने जवाब दिया, ‘आम आदमी पार्टी को जिताने का ठीकरा हमने नहीं उठाया है. आम आदमी पार्टी को जिताना हमारा जिम्मेदारी नहीं है. हम कोई एनजीओ नहीं हैं, हम एक राजनीतिक पार्टी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने आकलन किया और हमें लगा कि हमारी सियासी जमीन है और हमें अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहते थे. वो कुछ भी कहें हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि हमने एक स्पिरिटेड कैंपेन किया. AAP अपनी विफलताओं की वजह से हारी है.’ केजरीवाल और सिसोदिया हारे अभी तक के नतीजों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों ही अपनी-अपनी सीटें हार चुके हैं. बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है जबकि AAP 22 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस तो खाता खोलने में भी नाकाम रही है. साथियों ने उठाए सवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, ‘और लड़ो आपस में!’… साफ है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है. शुरुआती रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने कहा, ‘दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू हुआ. वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. चुनाव आयोग चुपचाप बैठा था. अगर कांग्रेस और AAP का गठबंधन हुआ होता तो अच्छा होता. हम पहले दिन से कह रहे थे कि AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होना चाहिए था. बीजेपी को हराने के लिए साथ आना चाहिए था.’  

अब समाप्त हुआ 15 वर्षों से चल रहा दिल्ली की दुरावस्था का दौर: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रदेश कार्यालय में महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और पार्टीजनों का मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों पर जमकर नृत्य किया तथा आतिशबाजी करके अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड जीत मिली है, उससे पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। मध्यप्रदेश सहित देश के कोने-कोने में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे झूठ-फरेब करने वालों ने 15 सालों में जिस दुरावस्था तक पहुंचाया था, दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में उस आपदा का अंत कर दिया है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के प्रति विश्वास जताते हुए भाजपा को ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया है। विकास और गरीब कल्याण पर जनता ने लगाई मोहर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों पर जनता ने मोहर लगाई है। जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के करोडों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है, उससे दिल्ली की जनता यह जान गई है देश में अगर कोई विकास कर सकता है और हर गरीब का जीवन बदल सकता है, तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। जनता को समझ आ गया है कि मोदी है, तो मुमकिन है। इसीलिए दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड आशीर्वाद दिया है। कुशल रणनीति, कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिली जीत भाजपा श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आधुनिक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने कुशल रणनीति बनाई। उनके कहे अनुसार माइक्रो प्लानिंग करके पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर कठिन परिश्रम किया। यह जीत उसी रणनीति और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, दिल्ली और मध्यप्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत उन सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में अपनी-अपनी भूमिका निभाई है। दिल्ली में साकार हुआ सबका साथ, सबका विकास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का जो नारा दिया था, दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में उसे साकार कर दिखाया है। चुनाव में हर जाति, हर वर्ग और हर समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा पर विश्वास जताया है। यहां तक कि अल्पसंख्यक समुदाय के भाई-बहनों ने भी यह महसूस किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से उनका जीवन बदला है और उन्होंने इस चुनाव में मोदी जी को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने वोट देने के तत्काल बाद कहा भी कि हमने मोदी जी को वोट दिया है, भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है और कमल को वोट दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग का विश्वास जीता है। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री सरदेंदु तिवारी, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी सहित पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जगदलपुर में भाजपा का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रोड शो, मुख्यमंत्री साय बोले – नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जिताकर बनाएं ट्रिपल इंजन सरकार

जगदलपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज जगदलपुर में भाजपा का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रोड शो आयोजित हुआ, जिसमें भारी जनसमर्थन देखने को मिला. एयरपोर्ट से शुरू हुए इस भव्य रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया. कमल के झंडों से सजी सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने भाजपा की प्रचंड जीत का संकेत दे दिया. मुख्यमंत्री साय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 11 फरवरी को कमल का बटन दबाकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं और महापौर प्रत्याशी संजय पांडे सहित सभी 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ जगदलपुर को दिलाएं. उन्होंने कहा कि जैसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाया गया, वैसे ही नगर निगम चुनाव में भी भाजपा को जिताकर कांग्रेस को मजा चखाना है. “अटल विश्वास पत्र” के हर वादे को भाजपा सरकार पूरा करेगी मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भाजपा ने “अटल विश्वास पत्र” जारी किया है और उसमें किए गए हर वादे को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही मात्र 13 महीनों में विकास की गंगा बहाई गई है, जिससे जनता का भाजपा पर विश्वास और मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नगरीय निकायों के विकास के लिए ₹7,000-8,000 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है, जिससे शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले वर्षों में 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे, नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून लाया जाएगा, महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25% की छूट मिलेगी, समय पर बिजली बिल और संपत्ति कर भरने वालों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ₹2.5 लाख तक का बिना गारंटी लोन, स्ट्रीट वेंडर्स को ₹30,000 की आर्थिक सहायता और यूपीएससी पास करने वाले छात्रों को महापौर सम्मान निधि के तहत ₹1 लाख की सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में अभूतपूर्व योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ जनता को सीधे मिल रहा है. 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल तय किया गया है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है. किसानों को दो साल का बकाया बोनस, 70 लाख माताओं-बहनों को ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ, तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹5500 प्रति मानक बोरा, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को श्रीरामलला दर्शन और काशी यात्रा का लाभ तथा भूमिहीन कृषि मजदूरों को ‘पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना’ के तहत हर साल ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है. भाजपा की जीत से नगर निगम क्षेत्रों में होगा तेज गति से विकास मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में विकास की नई इबारत लिखी गई है, और अब नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से शहरों के विकास की रफ्तार और तेज होगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि जगदलपुर को स्मार्ट और समृद्ध नगर बनाया जा सके. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस ऐतिहासिक रोड शो ने यह स्पष्ट कर दिया कि जगदलपुर की जनता भाजपा को नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री श्री साय ने 11 फरवरी को कमल के पक्ष में भारी मतदान कर भाजपा की जीत सुनिश्चित करते हुए जगदलपुर का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने में सहयोग देने की सभी से अपील की. इस ऐतिहासिक रोड शो में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक विनायक गोयल, महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे, पूर्व विधायक संतोष बाफना, पूर्व महापौर सफीरा साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद सीट पर खिलाया कमल, कौन हैं भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट?

नई दिल्ली भाजपा ने अपने वरिष्ठ और अनुभवी नेता मोहन सिंह बिष्ट को इस चुनाव में मुसलमान बहुल मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया था। वह पार्टी की उम्मीदों पर खड़े उतरे। इस चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि वह करावल नगर से विधायक थे, जहां से इस चुनाव में कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा गया। वह भी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। मुस्तफाबाद सीट की बात करें तो यहां 39.5% मुस्लिम मतदाता हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने इस सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद और 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया था। आम आदमी पार्टी ने अदील अहमद खान को उम्मीदवार बनाया था। मुस्तफाबाद उत्तर-पूर्व दिल्ली की सीट है, जहां 2020 में दंगे हुए थे। उस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी। मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली की राजनीति का एक अनुभवी नेता माना जाता है। उन्होंने 1998 में करावल नगर से विधायक के रूप में पहला चुनाव जीता और 2008 तक उस सीट पर बने रहे। हालांकि 2015 में बिष्ट को कपिल मिश्रा से हार का सामना करना पड़ा था, जब वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे। इसके बाद 2020 में बिष्ट ने करावल नगर से फिर से चुनाव जीता और कपिल मिश्रा को हराया। भाजपा के आंतरिक सर्वे से यह संकेत मिला था कि करावल नगर के मतदाता कपिल मिश्रा की हिंदुत्व छवि को ज्यादा पसंद करते हैं, जिसके कारण बिष्ट को पार्टी द्वारा दूसरी सीट पर भेजा गया था। बिष्ट ने पार्टी के इस निर्णय को एक बड़ी गलती बताया था, लेकिन बाद में भाजपा ने उन्हें मुस्तफाबाद से चुनावी मैदान में उतारा था। भाजपा के वरिष्ठ नेता बिष्ट तक जनता की आसान पहुंच होती है। उनकी स्थानीय मुद्दों को उठाने और विकास कार्यों को लागू करने में अहम भूमिका की सराहना करते हैं। हालांकि, 2020 में बिष्ट विवादों में आए थे जब एक महिला ने उन पर दंगों के दौरान एक भीड़ की अगुवाई करने और उसकी दुकान को आग लगाने का आरोप लगाया था।

आपकी स्किन के ल‍िए कोरियन और जापानी स्किन केयर कोनसा है बेहतर, ऐसे जाने

लोग  ब्यूटी को मेंटेन रखने के लिए घरेलू नुस्खों से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट तक कई उपाय आजमाते हैं। हाल के वर्षों में कोरियन ब्यूटी और जापानी ब्यूटी ट्रेंड्स ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। कोरियन ब्यूटी में 10-स्टेप स्किनकेयर रूटीन, हाइड्रेशन, और ग्लास स्किन का फोकस है, जबकि जापानी ब्यूटी मिनिमलिस्टिक अप्रोच पर आधारित है, जिसमें स्किन की प्राकृतिक खूबसूरती को बरकरार रखने पर ध्यान दिया जाता है। कोरियन ब्यूटी त्वचा को चमकदार और हाइड्रेटेड बनाने में माहिर है, वहीं जापानी ब्यूटी स्किन को लंबे समय तक हेल्दी और एजिंग से बचाने में मदद करता है। दोनों ही ट्रेंड्स प्रभावी हैं, लेकिन आपकी त्वचा की जरूरतों पर निर्भर करता है कि कौन सा बेहतर है। कोरियन स्किन केयर कोरियन ब्यूटी, जिसे के-ब्यूटी भी कहा जाता है, दक्षिण कोरिया के स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स पर आधारित है। यह ट्रेंड ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए दुनियाभर में मशहूर हो चुका है। के-ब्यूटी की मुख्य विशेषताओं में 10-स्टेप स्किनकेयर रूटीन शामिल है, जो त्वचा की गहराई से सफाई, पोषण और हाइड्रेशन पर केंद्रित है। इसकी खासियतों में शीट मास्क भी शामिल हैं, जो विभिन्न पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये मास्क त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और ग्लोइंग लुक देने में मदद करते हैं। के-ब्यूटी का उद्देश्य त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाना और रफ स्किन को नरम और चमकदार बनाना है, जो इसे बेहद लोकप्रिय बनाता है। जापानी स्किन केयर जापानी ब्यूटी, जिसे जे-ब्यूटी कहा जाता है, हेल्दी और नैचुरल स्किन पर ज्यादा जोर देती है। जबकि के-ब्यूटी में कई स्टेप्स और त्वचा की हाइड्रेशन पर फोकस किया जाता है, जे-ब्यूटी में क्वालिटी और सिंपल रूटीन पर ध्यान दिया जाता है। जे-ब्यूटी में कई उत्पादों का उपयोग करने के बजाय कुछ प्रमुख और प्रभावी उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के लिए, एक ही क्लींजिंग ऑयल का उपयोग किया जाता है, जो मेकअप हटाने और त्वचा को साफ करने में मदद करता है। यह त्वचा की प्राकृतिक खूबसूरती को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करता है। दोनों में से आपके ल‍िए क्‍या है बेहतर? कोरियन ब्यूटी में जहां कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं जापानी ब्यूटी में कुछ प्रमुख और प्रभावी प्रोडक्ट्स पर ध्यान दिया जाता है। अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बुरा असर डालता है, तो जे-ब्यूटी स्किनकेयर आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह सिंपल और क्वालिटी पर आधारित रूटीन है, जो त्वचा की प्राकृतिक खूबसूरती बनाए रखता है और स्किन को हाइड्रेटेड और हेल्दी रखता है।

दिल्ली के नतीजे पर बोले वाड्रा- बीजेपी से मुकाबला करने विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन एकजुट रहना जरूरी है

नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “आपको वोट प्रतिशत देखना होगा। कई स्थानों पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही है। ग्राउंड पर एक बड़ा बदलाव आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) हारी है क्योंकि वोटर कांग्रेस की तरफ मुड़े हैं। वोट प्रतिशत अब कांग्रेस के पक्ष में है।” वाड्रा ने यह भी कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन एकजुट रहना जरूरी है। उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन को अपनी मतभेदों को अलग रखकर एकजुट रहना चाहिए ताकि बीजेपी को चुनौती दी जा सके।” इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के घटक नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर तीखा तंज किया था। अब्दुल्ला ने शनिवार को रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “… और लड़ो आपस में।” उन्हाेंने अपनी पोस्ट के साथ एक छोटा वीडियो – जीआईएफ भी दिया है जिसमें एक ऋषि को दर्शाया गया है जो कह रहे हैं, “जी भर कर लड़ो। समाप्त कर दो एक दूसरे को।” हालांकि वीडियाे में ध्वनि नहीं है बल्कि लिप्यांतरण किया गया है। दिल्ली में सत्तारुढ़ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी इंडिया समूह का हिस्सा है लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांगेस और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित कई दिग्गज चुनाव हार गए।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : उत्कृष्ट रूप से कोचिंग सुविधा करवाई जा रही उपलब्ध

सिरोही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से उत्कृष्ट रूप से कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार अधिकतम विद्यार्थियों को इसमें लाभान्वित करने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा योजना को और बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। इस दृष्टि से जिले ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए अभ्यर्थियों से 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए 30 हजार सीटों पर वरीयता अनुसार प्रवेश दिए जाने के लिए अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग किए जाने के लिए अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल द्वारा विभागीय एसजेएमएस एसएमएस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संबंध में नवीनतम विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं की करवाई जाएगी तैयारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान पर मैट्रिक्स पे-लेवल 10 की अन्य परीक्षाएं, रीट परीक्षा, आरएसएसबी द्वारा आयोजित पटवारी, कनिष्ठ सहायक व समकक्ष अन्य परीक्षा, कान्सटेबल परीक्षा, बैकिंग एवं बीमा के विभिन्न परीक्षाएं, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश, क्लेट, रेलवे रिकटमेंट बोर्ड, यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइड डिफेन्स सर्विसेस स्टाफ सिलेक्शन कमिश्नर द्वारा आयोजित परीक्षाएं सीडीएस एवं एसएसत्ती, सीयूईटी आदि परिक्षाओं की तैयारी कोचिग संस्थाओं के माध्यम से कराई जाती है। ये है नियम पुरोहित के अनुसार योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन श्रेणी का सदस्य होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। छात्र-छात्राएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मैट्रिक्स का लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो, योजना के नियमानुसार पात्र होंगे। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहींं लिया गया हो, यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, आयोग, बोर्ड व अन्य किसी शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप कार्य करने वाले अभ्यर्थी कोचिंग योजनान्तर्गत पात्र नहीं होगा।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live