LATEST NEWS

प्रधानमंत्री मोदी और पीएम लक्सन भारत-न्यूजीलैंड संबंध को मजबूत बनाने पर सहमत

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके न्यूजीलैंड समकक्ष क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार का विस्तार करने, रक्षा सहयोग को गहरा करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। हैदराबाद हाउस में वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया। रविवार को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे लक्सन नौ साल में न्यूजीलैंड के दौरे पर आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के भारत के प्रति गहरे लगाव का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी ने देखा कि किस तरह उन्होंने कुछ दिन पहले ऑकलैंड में होली खेलकर उत्सव मनाया। न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के समुदाय के प्रति उनका स्नेह इस यात्रा पर उनके साथ आए बड़े प्रतिनिधिमंडल से स्पष्ट है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर प्रमुख सम्मेलन रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में पीएम लक्सन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी चर्चा में व्यापार, सुरक्षा और निवेश सहित कई विषयों पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण समझौते हुए। दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग को संस्थागत बनाने पर सहमति जताई, जिसमें संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रम और रक्षा उद्योग में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ते समुद्री सुरक्षा सहयोग पर भी जोर दिया। दोनों नेताओं के बीच चर्चा का एक और केंद्र बिंदु व्यापार था। भारत-न्यूजीलैंड पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इससे डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में आपसी व्यापार और निवेश की संभावना बढ़ेगी।” नेताओं ने खेल कूटनीति पर भी जोर दिया और भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक खेल संबंधों को मान्यता दी। पीएम मोदी ने कहा, “हमने 2026 में अपने दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा कि दोनों देश खेल विज्ञान, मनोविज्ञान और चिकित्सा में सहयोग करेंगे, साथ ही खिलाड़ियों के आदान-प्रदान और कोचिंग कार्यक्रमों की सुविधा भी प्रदान करेंगे।

ट्रांसफार्मर, पोल के पास ठेले न लगाएं, हो सकती है दुर्घटना

भोपाल मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि व्यापारीगण या फेरी वाले बिजली के वितरण ट्रांसफार्मर एवं पोल के आसपास हाथ ठेले या गुमठियां न लगाएं। ऐसा करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि कईं स्थानों पर ऐसा देखने में आ रहा है, ऐसा करके लोग जहां अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं इस तरह से बिजली के खंभों या ट्रांसफार्मर से सटाकर ठेले पर सामान बेचना नियमों के विपरीत भी है। इसलिए यदि कहीं पर भी इस तरह की गतिविधियां हो रही हों तो स्वयं ही उन्हें हटा लें, अन्यथा विद्युत वितरण कंपनी को कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।  

इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर आप आसानी से शादी के बाद करे सकते है आधार कार्ड अपडेट

नई दिल्ली आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। इसकी मदद से आपके बहुत सारे काम होते हैं, इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है। इसे अपडेट करना भी समय के साथ बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको शादी के बाद आधार कार्ड अपडेट करने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर आप आसानी से आधार को अपडेट कर सकते हैं। तो चलिये शुरू करते है। शादी के बाद नाम बदलने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। आधार नामांकन फॉर्म भरें, जिसमें आपका 12-अंकों का आधार नंबर, नया पूरा नाम और विवाह प्रमाणपत्र की कॉपी अटैच करनी होगी। अगर मैरिज सर्टिफिकेट में आपके पति/पत्नी का नाम दर्ज है, तो आप ‘आधार कार्ड लिंकिंग फॉर्म’ के जरिए अपने आधार को उनके आधार से लिंक कर सकते हैं। नाम बदलने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं अपडेट ? UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। “My Aadhaar” सेक्शन में “Update Demographics Data” के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना 12-अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें। अपडेट करने के लिए “Name” ऑप्शन चुनें। इसके बाद आपको नया नाम दर्ज करना होगा। मैरिज सर्टिफिकेट और पति के आधार की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। आधार अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपए फीस देनी होगी। एक बार अपडेट होने के बाद सभी डिटेल नजर आने लगेगी। किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत ? सरकारी आधिकारी की तरफ से जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट देना होगा। पति का आधार कार्ड जरूरी है। मौजूदा एड्रेस का आधार कार्ड चाहिए होगा या अपडेटेड डॉक्यूमेट चाहिए होगा। आधार अपडेट करने के लिए 50 रुपए की फीस लगेगी। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रंट स्कैन करना होगा। एप्लीकेशन सब्मिट करने के बाद एक स्लिप मिलेगी, जिसकी मदद से सभी चीजें अपडेट कर सकते हैं। विवाह के बाद आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें? अगर शादी के बाद आपका नया पता है, तो उसे अपडेट करने केलिए आधार करेक्शन फॉर्म में नया एड्रेस मेंशन करें। सपोर्टेड डॉक्यूमेंट्स को ऐड करना होगा। इसके लिए आप बिजली का बिल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार एप्लीकेशन सब्मिट होने के बाद आपको URN मिलेगा, और 90 दिनों के भीतर आपका पता अपडेट हो जाएगा। आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही पति का आधार कार्ड भी चाहिए होगा।

आयुष्मान खुराना बने ‘फिट इंडिया आइकन’

नयी दिल्ली बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आधिकारिक ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में नामित किया है। आयुष्मान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बन गए हैं, जिसका उद्देश्य भारत में फिटनेस को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। आयुष्मान खुराना को रविवार को दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के उद्घाटन समारोह में औपचारिक रूप से ‘फिट आइकन’ घोषित किया गया, जहां उन्हें केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने संकल्प लिया है कि वे देश के लाखों लोगों को फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उनका उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें। आयुष्मान खुराना ने कहा, जब आपकी सेहत अच्छी होती है, तो जीवन की सभी चुनौतियां चाहे वह व्यक्तिगत हों या पेशेवर संभव लगती हैं। लेकिन जब स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो वही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। अच्छी सेहत हमें कुछ भी करने के लिए सक्षम बनाती है। एक स्वस्थ व्यक्ति आत्मविश्वासी और मजबूत होता है, चाहे दुनिया कितनी भी अनिश्चित क्यों न लगे। स्वास्थ्य ही सब कुछ है। एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र होता है। जब हम स्वस्थ होते हैं, तो हम अधिक उत्पादक होते हैं, अधिक समृद्ध होते हैं और राष्ट्र-निर्माण में योगदान देते हैं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस अद्भुत पहल के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। मैं केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख भाई का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस राष्ट्रीय आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अनूठे प्रयास किए हैं। मुझे ‘फिट इंडिया आइकन’ बनने का सम्मान पाकर गर्व महसूस हो रहा है। अंत में, मैं युवा पीढ़ी और अपने महान देश को एक आशीर्वाद देना चाहता हूँ लंबी उम्र का आशीर्वाद।‘आयुष्मान भव।’  

पोषण भी-पढ़ाई भी पर एक दिवसीय कार्यशाला का भोपाल के होटल रेडिसन में होगा आयोजन

भोपाल “पोषण भी-पढ़ाई भी” कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों के उन्मुखीकरण के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भोपाल के होटल रेडिसन में 18 मार्च को प्रात: 9:30 बजे किया जा रहा है। महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया इस कार्यशाला का शुभारंभ करेंगी। केन्द्र सरकार के “पोषण भी-पढाई भी” कार्यक्रम के तहत प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकताओं को नेशनल करिकल्म फॉर अर्ली चाईल्डहूड केयर एण्ड एजुकेशन 2024 (आधारशिला) एवं नेशनल फ्रेमवर्क फॉर अर्ली चाईल्डहूड स्टीमूलेशन 2024 (नवचेतना) के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। दो चरणों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 22 मार्च 2025 और 24 से 26 मार्च को होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पालकों को बाल विकास को प्रेरित करने के संबंध में जागरूक करने, पोषण संबंधी गतिविधियों, 3-6 वर्ष के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और बच्चों में दिव्यांगता एवं विकास में देरी के संबंध में पालकों को जागरूक करने जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।  

जल्द रिलीज होगा सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर

मुंबई, बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म जाट का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा। सनी देओल अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।हाल हीं में फिल्म ‘जाट’ के निर्माताओं ने इस फिल्म का नया टीज़र रिलीज किया था,जिसमें सनी देओल धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन से भरे सीन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया। सनी देओल ने अब इस फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की फुटेज वाला एक खास वीडियो शेयर किया और यह भी घोषणा की कि ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें सेट का दौरा करते हुए देखा गया। वीडियो साझा करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, ‘जाट ट्रेलर जल्द ही आ रहा है। तेरा जाट। गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने शानदार ढंग से तैयार किया है।थमन एस का जोशीला संगीत और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म के अनुभव को और बेहतर बनाती है। नवीन नूली ने संपादन और अविनाश कोल्ला ने प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।  

प्रधानमंत्री ने शहडोल दौरे को किया याद, कहा चार पीढ़ियों से लोग खेल रहे फुटबाल

भोपाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ विस्तार से बातचीत में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के दौरे की स्मृतियों को साझा की। पॉडकास्ट में पीएम श्री मोदी ने शहडोल जिले के जनजातीय बाहुल्य गांव विचारपुर की चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले की यात्रा में उन्हें उस जगह के बारे में पता चला, जहां के निवासियों में फुटबॉल के प्रति अटूट प्रेम है। वे अपने क्षेत्र को मिनी ब्राजील कहते हैं। अमेरिकन पॉडकास्ट में पीएम श्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां सेंट्रल पार्ट ऑफ इंडिया में मध्यप्रदेश एक स्टेट है, वहां शहडोल एक जिला है, शहडोल जिला बहुत बड़ा ट्राइबल बेल्ट है, जहां काफी ट्राइबल लोग रहते हैं वहां ट्राइबल महिलाएं स्व-सहायता समूह चलाती हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहडोल यात्रा में स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों और शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति के प्रणेता खिलाड़ियों से मिलकर चर्चा की और उनका उत्साह बढ़ाया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहडोल जिले के भ्रमण की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि मैं उनसे बातचीत कर रहा था। शहडोल में देखा कि स्पोर्ट्स की ड्रेस पहने हुए वहां 80 से 100 के करीब नौजवान, छोटे बच्चे, सभी लोग एक ही प्रकार से बैठे थे। मैं उनके पास गया, उनसे पूछा कि आप लोग कहां से हैं? जवाब मिला, हम मिनी ब्राजील से हैं। मैंने खिलाड़ियों से पूछा कि मिनी ब्राजील क्या है? तो खिलाड़ियों ने बताया कि हमारे गांव विचारपुर को लोग मिनी ब्राजील कहते हैं। मैंने फिर पूछा कैसे मिनी ब्राजील कहते हैं? खिलाड़ियों ने बताया कि हमारे गांव में हर परिवार में चार पीढ़ियों से लोग फुटबॉल खेलते आ रहे हैं। गाँव से 80 से अधिक नेशनल प्लेयर निकले हैं। पूरा गाँव फुटबॉल को समर्पित है और वो कहते हैं कि हमारे गांव का इंडिविजुअल मैच जब होता है, तो 20 से 25 हजार दर्शक तो आसपास के गांव से ही आ जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत में फुटबॉल का क्रेज इन दिनों बढ़ रहा है, मैं उसके लिए शहडोल के मिनी ब्राजील को शुभ संकेत मानता हूं। इससे टीम स्पिरिट पैदा होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माना आभार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रोत्साहन के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शहडोल ही नहीं पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में फुटबाल को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिये राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी खेल अकादमियों के खिलाड़ियों राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। पूर्व कमिश्नर श्री शर्मा ने भी किया प्रोत्साहित शहडोल संभाग में फुटबाल को प्रोत्साहित करने के लिए शहडोल संभाग के पूर्व कमिश्नर श्री राजीव शर्मा की पहल पर फुटबाल खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये गए है। इसके अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर गांव सहित शहडोल संभाग के लगभग सभी गांवों में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है तथा फुटबाल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मन की बात में भी हो चुका है जिक्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व में भी “मन की बात” कार्यक्रम में भी शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति के संबंध में चर्चा की जा चुकी है, जिससे शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों में नया उत्साहवर्धन हुआ है।  

जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- ‘हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व सुख, समृद्धि व सौभाग्य से परिपूर्ण हो’

डीग नगर, गृह, गौ पालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म नगर विधानसभा के ग्राम खोह में आयोजित हुए होली मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे। उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व सभी आमजन के जीवन में नई उमंग और उत्साह लाने के साथ ही सुख, समृद्धि व सौभाग्य से परिपूर्ण हो, कार्यक्रम में  गृह राज्य मंत्री ने यह कामना की । ब्रज क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल आदिबद्री के लक्ष्मण झूला पर आश्रम की देखभाल करते हुए ब्रज यात्रियों की भी निरंतर सेवा कर रहे साधु संतों का भी गृह राज्य मंत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभा में नगर सहित जिले के प्रत्येक कोने से आए हुए लोगों द्वारा हृदय से सम्मान किए जाने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मात्र 14 महीनों में युवाओं से लेकर बुजुर्गों सहित सभी वर्गों की बात संवेदनशीलता, गंभीरता और धैर्यपूर्वक रूप से सुनी गई। साथ ही इस दौरान हर संभव प्रयास किया गया कि अधिकाधिक आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा, यह मेरा सौभाग्य रहा कि आम लोगों के दुख-दर्द में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ और उनके निराकरण का मौका मिला। विकास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान में भागीरथी प्रयास किए जा रहे है। नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री ने हमेशा दस कदम अधिक उठाकर क्षेत्र के लोगों के लाभान्वित करने का अथक प्रयास किया है।   कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 1952 से लेकर आज तक कोई न कोई व्यक्ति चुन कर राजस्थान की विधानसभा में गया और वहां जाकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा निश्चित रूप से की है। मेरे से पूर्व रहे समस्त विधायक सम्माननीय है। लेकिन इस बार के चुनाव में जो नगर क्षेत्र के मतदाताओं ने कड़ी मेहनत कर गर्मी सर्दी और सभी मौसमों में परिश्रम कर मुझे जो आशीर्वाद दिया है और विधानसभा तक पहुंचाया उसके लिए मैं उनका हमेशा हृदय से आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनेताओं के कार्यों से सीख कर सभी से अच्छा कैसे किया जा सकता है, इसके लिए कार्य निरंतर किया जा रहा है। खोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय, पसोपा आवासीय विद्यालय, 132 केवी जीएसएस, पंचायतों का विकास, नगर में फोर लेन सड़क निर्माण आदि कार्य विकास गाथा में कुछ बिंदु है। इसके अतिरिक्त भी अनेकों विकास कार्य आगामी समय में धरातल पर उतरते नज़र आएंगे।

कन्नप्पा की रिलीज से पहले, विष्णु मांचू ने भगवान शिव मंदिर में आशीर्वाद लिया

मुंबई,  दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता-फिल्मकार विष्णु मांचू ने अपनी आने वाली फिल्म कन्नप्पा की रिलीज से पहले भगवान शिव मंदिर में आशीर्वाद लिया। विष्णु मांचू ने हाल ही में अन्नामय्या जिले के उटुकुरु, राजमपेट मंडल का दौरा किया।चूंकि विष्णु परम शिव भक्त कन्नप्पा का किरदार निभा रहे हैं, इसलिए उन्हें इस पवित्र स्थल का दौरा किया।उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए ईश्वरीय आशीर्वाद मांगते हुए प्रार्थना में अपना सिर झुकाया। ग्रामीणों और मंदिर कर्मचारियों ने विष्णु मांचू और कन्नप्पा टीम का बहुत उत्साह के साथ स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान, विष्णु ने न केवल प्रार्थना की, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में मंदिर के विकास का समर्थन करने का भी संकल्प लिया। अपने अनुभव को साझा करते हुए, विष्णु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था,”महान कन्नप्पा के पवित्र जन्मस्थान का दौरा किया, हमारी फिल्म कन्नप्पा के पूरे कलाकारों और क्रू के लिए उनका आशीर्वाद मांगा। उनकी अटूट भक्ति और भावना हमें इस अविश्वसनीय यात्रा पर मार्गदर्शन करे।#कन्नप्पा #हरहरमहादेवॐ”* फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचू,प्रीति मुखुंधन मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल की अहम भूमिका है। फिल्म कन्नप्पा 25 अप्रैल, को दुनिया भर में रिलीज़ के लिए तैयार है।  

ऑयल एंड गैस मैनेजमैंट: कॅरियर की एक नई उंचाई

यह कोर्स छात्रों में रणनीति एवं प्रबंधन कौशल का विकास करने के अलावा उन्हें एनर्जी मैनेजमैंट की गहरी समझ प्रदान करता है। इस क्षेत्र के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं तकनीकी महत्व के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रणनीतियों पर इसके असर का ज्ञान भी उन्हें प्रदान किया जाता है। रोजगार की सम्भावनाएं: पैट्रोलियम इंडस्ट्री में कामगारों की औसत आवश्यकता अन्य इंडस्ट्रीज की तुलना में काफी अधिक है। इस वजह से निकट भविष्य में इस क्षेत्र में काफी अधिक नियुक्तियां की जाएंगी। विकास की सम्भावनाएं: पूरी दुनिया तेल एवं गैस पर निर्भर है। ये दुनिया भर की ऊर्जा जरूरतों का प्रमुख स्रोत हैं और अत्यधिक दोहन की वजह से तेजी से खत्म भी हो रहे हैं। इन स्रोतों का प्रबंधन महत्वपूर्ण हो गया है जो हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है। ऑयल एंड गैस मैनेजमैंट में कोर्स तेल एवं गैस इंडस्ट्री के लॉजिस्टिक्स तथा प्रबंधन के मुद्दों पर रोशनी डालता है। इंडस्ट्री तेल एवं गैस के नए स्रोतों का पता लगाने तथा उसे हासिल करने के लिए नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है।   मुख्य नियोक्ता: असैंचर, अदानी, बी.पी.सी.एल., ब्रिटिश गैस, क्रिसिल, डिलोइटे, एस्सार ऑयल, गेल, गल्फ ऑयल, एच.पी.सी.एल., इंडियन ऑयल, इंफोसिस, जिंदल ग्रुप, एल.एंड टी.। शुरूआती तनख्वाह: 20 हजार रुपए प्रतिमाह प्रमख संस्थान: इंटरनैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इंफार्मेशन टैक्रोलॉजी, पुणे, महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज, देहरादून, उत्तराखंड पंडित दीनदयाल पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, गुजरात  

आईपीएल 2025 शुरू होने में 6 दिन बाकी: लाइव मैचों का पूरा आनंद लेने के लिए सदस्यता की आवश्यकता होगी

नई दिल्ली आईपीएल 2025 लाइव: वायाकॉम18 और स्टार इंडिया के जियोस्टार में विलय के साथ, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की स्ट्रीमिंग का तरीका बदल गया है। आईपीएल 2025 से, प्रशंसक 299 रुपये या उससे अधिक के जियो प्लान की सदस्यता लेकर जियो हॉटस्टार पर मैच देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इन प्लान्स को चुनने वाले ग्राहकों को जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर सेवाओं का 50 दिनों का निःशुल्क परीक्षण मिलेगा, जिससे उनका देखने का अनुभव बेहतर होगा।   टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसमें गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। पहले, आईपीएल मैच जियोसिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध थे। हालाँकि, जियोस्टार की शुरुआत के साथ, स्ट्रीमिंग मॉडल एक हाइब्रिड सिस्टम में स्थानांतरित हो गया है। जबकि कुछ सामग्री अभी भी बिना शुल्क के उपलब्ध हो सकती है। उपयोगकर्ताओं को लाइव मैचों का पूरा आनंद लेने के लिए एक निश्चित सीमा से अधिक सदस्यता की आवश्यकता होगी। यह कदम जियोस्टार की अपने व्यापक मीडिया अधिकार निवेश से राजस्व उत्पन्न करने की रणनीति के अनुरूप है। आईपीएल 2025 शुरू होने में 6 दिन बाकी अपने लैपटॉप, टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के सर्वोत्तम तरीके टूर्नामेंट का प्रसारण करने वाले स्टार नेटवर्क चैनलों में, केवल स्टार उत्सव मूवीज डिश टीवी पर मुफ्त में उपलब्ध होगा। इस बीच, दूरदर्शन (डीडी) द्वारा चुनिंदा मैचों का प्रसारण करने की उम्मीद है, लेकिन इसके कवरेज की सीमा के बारे में आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। पिछले सीज़न के विपरीत जब जियोसिनेमा मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग की पेशकश करता था, आईपीएल 2025 अब जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगा—जियोसिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद बनाया गया नया प्लेटफॉर्म। जबकि दर्शकों को प्रत्येक मैच के कुछ मिनट बिना शुल्क के देखने को मिल सकते हैं, लाइव गेम तक पूरी पहुँच के लिए सदस्यता आवश्यक होगी। यह टूर्नामेंट 13 स्थानों पर होगा, जिसमें दस अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के घरेलू मैदान के रूप में काम करेंगे। इसके अतिरिक्त, कुछ मैच तटस्थ स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश मैच नियमित खेल के दिनों में शाम 7:30 बजे IST पर शुरू होंगे, जबकि डबल-हेडर दिनों में पहला मैच दोपहर 3:30 बजे IST पर होगा।  

होरी हो ब्रजराज का मानव संग्रहालय में मंचन आज

भोपाल होली के पारम्परिक गीत-संगीत और नृत्य के वासंती रंग 18 मार्च को मंगलवार की शाम 6:30 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के मुक्ताकाश में बिखरेंगे। टैगोर लोक कला एवं संस्कृति केन्द्र, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा ‘होरी हो ब्रजराज’ का रंगारंग आयोजन मानव संग्रहालय, विश्वरंग फाउंडेशन, स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी, वनमाली सृजनपीठ तथा पुरू कथक अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है। लोक रंगों में छलकती फागुनी छवियों की यह दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना क्षमा मालवीय के निर्देशन में मंचित होगी। इस प्रदर्शन में शहर के 50 से भी ज़्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे। इस रूपक की मूल संकल्पना कवि-कथाकार संतोष चौबे ने की है। वाचिक स्वर कला समीक्षक विनय उपाध्याय का है। संगीत संयोजन संगीतकार संतोष कौशिक ने किया है। होली की दृश्य-छवियों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी ‘बिम्ब-प्रतिबिम्ब’ भी आकर्षण का केन्द्र होगी। प्रस्तुति में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क है।  

पहली नौकरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

आपने परीक्षा, इंटरव्यू आदि तमाम बाधाओं को पार करते हुए अपनी पसंद की नौकरी हासिल कर ली। यह मौका संतुष्ट होकर बैठ जाने का नहीं है, बल्कि आपसे यह अपेक्षा है कि आप पहले ही दिन अपने बॉस व साथियों से अपना लोहा मनवा लें और फिर लगातार स्वयं में सुधार लाते जाएं। अपनी पहली नौकरी में अच्छा काम कर दिखाना सफल करियर बनाने के लिए बहुत जरूरी है। आपको खूब मेहनत करनी होगी। पढ़ाई के दिनों की आदतें छोड़नी होंगीं। यह समझना होगा कि अब आप स्टूडेंट नहीं, प्रोफेशनल हैं। जानिए कि अपनी पहली नौकरी में आपको किन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। टाइम मैनेजमेंट इस बात का खास ध्यान रखें कि आप तय समय से कुछ पहले ऑफिस पहुंच जाएं। कॉलेज में पहला पीरियड निकल जाने के बाद पहुंचना चल जाता था लेकिन ऑफिस में यह रवैया नहीं चल सकता। स्कूल-कॉलेज में साल के अंत में आपको परीक्षा देनी होती थी मगर यहां आपको रोज-रोज परीक्षा देनी है और उसमें पास भी होना है। तय समय से पहले ऑफिस न छोड़ें। जो भी काम आपको सौंपा गया है, उसे समय-सीमा के अंदर पूरा कर दें। इसके लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। ऑफिस का माहौल जानें हर ऑफिस का अपना खास माहौल, अपनी खास संस्कृति होती है। पहले दिन से ही इसका अध्ययन कर इसे समझने की कोशिश करें। यह देखें कि क्या कर्मचारी कैजुअल कपड़े पहनकर आते हैं या फिर फॉर्मल। यह भी कि वे ईमेल के जरिये संवाद करते हैं या रूबरू मिलकर। कुछ काम बच जाए, तो उसे घर से करने का चलन है या नहीं…। जानें आपसे क्या चाहा गया है आपको स्वयं पहल करके अपने बॉस के साथ बातचीत करनी होगी। उनसे जानें कि आपकी जिम्मेदारियां ठीक-ठीक क्या हैं। यह भी कि कंपनी के लक्ष्यों को पाने की प्रक्रिया में आप कहां ठहरते हैं। अच्छे दिखें फर्स्ट इंप्रेशन का अहम पहलू यह है कि आप दिखते कैसे हैं। स्मार्ट और प्रोफेशनल तरीके से कपड़े पहनें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। आपके कपड़े आरामदायक होने चाहिए, जिनमें आप पूरा दिन काम करते हुए बिता सकें। सुनें, देखें आपको लग सकता है कि आप बहुत कुछ जानते हैं और आपके आइडिया के दम पर कंपनी का बहुत फायदा हो सकता है लेकिन यह मत भूलिए कि कंपनी में अन्य लोग आपसे बहुत पहले से काम करते आ रहे हैं। उनके पास अनुभव है। इसलिए बिन मांगे अपने सुझाव न दें, खास तौर पर डींगें हांकने वाले अंदाज में तो कतई नहीं। शुरूआत में बेहतर यही होगा कि आप दूसरों की सुनें, उनके काम को देखें। जब पूछा जाए, तो ही अपनी राय दें और वह भी विनम्रता से। यदि कोई बात समझ में न आ रही हो, तो सवाल पूछने में झिझकें नहीं। कंपनी जानती है कि आप फ्रेशर हैं। कोई यह उम्मीद नहीं कर रहा कि आपको सब कुछ आता है। सो आपका सवाल पूछना सामान्य ही माना जाएगा। इससे यह समझा जाएगा कि आपमें काम सीखने की लगन है। तमीज का रहे ध्यान भले ही ऑफिस का माहौल अनौपचारिक हो लेकिन किसी साथी की सैलरी के बारे में पूछना अच्छा नहीं माना जाएगा। इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप क्या बोलते हैं और किससे बोलते हैं। किसी साथी से अनबन की स्थिति आ जाए, तो भी दूसरों से सामने उसकी बुराई कतई न करें। राजनीति से दूर रहें लगभग हर दफ्तर में ऑफिस पॉलिटिक्स होती ही है। नए रंगरूट के तौर पर आप इससे जितना दूर रहें, उतना ही अच्छा है। आप नहीं जानते कि कौन किस खेमे में है। आपको नहीं पता कि किसको कही गई बात किस तक पहुंच सकती है। कोई बॉस की बुराई करके आपको भी ऐसा करने के लिए उकसा सकता है। ऐसे में सबकी सुन लें लेकिन किसी के बहकावे में न आएं। अपने काम से काम रखें। अपना आकलन करें पहला महीना खत्म होने पर अपने इमिडिएट बॉस से पूछें कि आपका काम उन्हें कैसा लग रहा है और आपको स्वयं में क्या बदलाव लाने की जरूरत है। स्वयं में सुधार लाने की प्रक्रिया कभी बंद न होने दें।  

NASA देगा 9 महीने की ओवरटाइम के लिए सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी, वापसी का रास्ता साफ

वाशिंगटन अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 8 दिन के मिशन के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण 9 महीने से ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसी रहना एक लंबी और दिलचस्प कहानी बन चुकी है। अब नासा ने स्पेशल स्पेसक्राफ्ट भेजकर इन दोनों की पृथ्वी पर वापसी का रास्ता साफ किया है। लेकिन क्या इसके लिए उन्हें ओवरटाइम वेतन मिलेगा? आइए जानते हैं पूरी कहानी। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 2024 के जून महीने में नासा के मिशन के तहत 8 दिन के लिए अंतरिक्ष गए थे। यह मिशन अमेरिका के बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान द्वारा आयोजित किया गया था। मिशन की अवधि पूरी करने के बाद वे वापस आना चाहते थे, लेकिन अचानक तकनीकी समस्याओं के कारण उनका अंतरिक्ष यान ISS पर ही फंस गया। इस वजह से उन्हें तय समय से कहीं अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा। फंसे नहीं, बल्कि काम कर रहे थे! मीडिया में यह खबर थी कि दोनों अंतरिक्ष यात्री ISS पर “फंसे” हुए थे। लेकिन नासा के मुताबिक, वे वहां फंसे नहीं थे। दरअसल, दोनों अंतरिक्ष यात्री वहां पूरी तरह से सक्रिय थे और नासा के लिए विभिन्न कार्य कर रहे थे। नासा के अनुसार, वे संघीय कर्मचारी हैं, जो अपनी नियमित सैलरी प्राप्त कर रहे हैं, जैसे पृथ्वी पर किसी कर्मचारी को उसकी नियमित नौकरी के दौरान मिलती है। ओवरटाइम वेतन का क्या हुआ? अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इन 9 महीनों के लिए सुनीता और बुच को अतिरिक्त ओवरटाइम वेतन मिलेगा? इस सवाल का जवाब दिया है नासा की रिटायर्ड अंतरिक्ष यात्री कैथरीन ग्रेस (कैडी) कोलमैन ने। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम या अतिरिक्त वेतन नहीं मिलता। जब वे अंतरिक्ष में होते हैं, तो उनकी नौकरी वही होती है जो वे पृथ्वी पर करते हैं, और वे अपनी नियमित सैलरी प्राप्त करते रहते हैं। लेकिन, उन्हें एक छोटा सा डेली स्टाइपेंड (प्रतिदिन का भत्ता) जरूर मिलता है, जो आकस्मिक खर्चों के लिए होता है। यह भत्ता 4 डॉलर (लगभग 347 रुपये) प्रतिदिन होता है। इस हिसाब से, सुनीता और बुच को अतिरिक्त मुआवजे के तौर पर लगभग 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) मिलेंगे। यह एक आकस्मिक खर्च का रूप है, जो सैलरी के अलावा होता है। नासा में काम करने वाले संघीय कर्मचारियों का वेतन सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नासा के जीएस-15 वेतन ग्रेड में आते हैं, जो संघीय कर्मचारियों का सबसे उच्चतम स्तर होता है। इस ग्रेड में कर्मचारियों को सालाना लगभग 1.08 करोड़ रुपये से लेकर 1.41 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिलती है। यह वेतन नासा के अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए निर्धारित किया जाता है। स्पेशल स्पेसक्राफ्ट के जरिए वापसी अब दोनों की वापसी की प्रक्रिया भी बहुत दिलचस्प है। इन दोनों को लेने के लिए नासा ने स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को भेजा है। यह स्पेसक्राफ्ट 19 मार्च तक इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर वापस ला सकता है। इस ड्रैगन कैप्सूल के जरिए, वे नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ लौटेंगे। क्यों है यह मिशन महत्वपूर्ण? यह मिशन इसलिए भी खास है क्योंकि स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल ने न केवल नासा के नियमित क्रू रोटेशन मिशन को पूरा किया, बल्कि यह दो अंतरिक्ष यात्रियों की लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी का रास्ता भी साफ कर दिया। इस मिशन से यह भी साबित होता है कि निजी कंपनियों की अंतरिक्ष उड़ान सेवाएं, जैसे स्पेसएक्स, अब नासा के साथ मिलकर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।  

श्योपुर में पर्यटकों को सहजता से मिलेगा चीता देखने का अवसर

भोपाल श्योपुर जिले के राष्ट्रीय कूनो उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता “गामनी” और उसके चार शावकों को सोमवार को बाड़े से सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल के खजूरी वन क्षेत्र में छोड़ा गया। खजूरी वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन जोन का एक हिस्सा है।पर्यटन क्षेत्र में चीतों की उपस्थिति से पर्यटकों को चीता देखने का अवसर मिलेगा। इससे पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कूनो राष्ट्रीय उद्यान संचालक सिंह परियोजना ने बताया है कि राष्ट्रीय कूनो उद्यान में चीता “गामनी” और उसके चार शावकों को खुले जंगल में छोड़ने के बाद अब कूनों पार्क में 17 चीते जिसमें 11 शावक शामिल हैं जो स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं। अब बाढ़े में 9 चीते शेष हैं, इनमें 3 शावक शामिल है। इस प्रकार कूनो नेशनल पार्क में कुल 26 चीते है, जो सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।  

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live