LATEST NEWS

2025 में इन 8 फिल्‍मों के भरोसे है हॉलीवुड इंडस्‍ट्री

लॉस एंजिल्स

बॉक्‍स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की फिल्‍में लगातार ढेर हो रही हैं। हाल के दिनों में 'पुष्‍पा 2' और 'छावा' के अलावा कोई भी फिल्‍म बंपर कमाई का जादू नहीं चला सकीं। फिल्‍में लगातार रिलीज हो रही हैं और लगातार पिट भी रही हैं। लेकिन यह हाल सिर्फ भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री का नहीं है। हॉलीवुड की फिल्‍मों का भी हाल ऐसा ही है। बल्‍क‍ि एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के बाद हॉलीवुड की फिल्‍मों की कमाई का ग्राफ जिस तेजी से गिरा है, उसकी भरपाई अभी तक नहीं हो सकी है। 2025 की पहली तिमाही भी थकी हुई बीती है। हालांकि, आगे टॉम क्रूज की 'मिशन: इस्‍पॉसिबल- फाइनल रेकनिंग', 'सुपरमैन' और 'अवतार: फायर एंड ऐश' जैसी फिल्‍मों से उम्‍मीद बंधी हुई है।

'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 8.6 बिलियन डॉलर (73,971 करोड़ रुपये) रही। जबकि 2019 में कोरोना महामारी से पहले यही कमाई 11.4 बिलियन डॉलर (98,055 करोड़ रुपये) से करीब 25% कम है।

2023 में एक्‍टर्स-राइटर्स की हड़ताल से भी हुआ नुकसान
हॉलीवुड को कोरोना महामारी के बाद एक बड़ा झटका साल 2023 में लगा, जब फिल्‍म इंडस्‍ट्री राइटर्स और एक्‍टर्स लेखक हड़ताल पर चले गए। इस कारण जो फिल्‍में बन रही थीं, उनका बजट बढ़ गया। क्‍योंकि फिल्‍मों की शूटिंग बीच में रुक गई। शूट के लिए जो सेट्स बनाए गए थे, उन्‍हें हड़ताल के कारण लंबे समय तक यूं ही रखना पड़ा और किराया भरना पड़ा।

अप्रैल में लास वेगास में जमा होंगे इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज
हॉलीवुड में फिल्म बिजनस के सबसे बड़े नाम अगले महीने की शुरुआत में लास वेगास में 'सिनेमाकॉन समिट' में इकट्ठा होने वाले हैं। समझा जा रहा है कि इसमें इंडस्‍ट्री के हालात पर चर्चा होगी। इस सम्‍मेलन में हॉलीवुड के स्टूडियोज और मल्टीप्लेक्स मालिकों का जमावड़ा होगा। इनमें एएमसी एंटरटेनमेंट, सिनेमार्क और सिनेवर्ल्ड के साथ-साथ छोटे शहरों में सिंगल स्‍क्रीन थिएटरों के मालिक और उनके अधिकारी भी होंगे।

'अनोरा' के डायरेक्‍टर ने कहा था- ऐसे तो खत्‍म हो जाएंगे
इसी महीने ऑस्‍कर अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान जब 'अनोरा' को बेस्‍ट पिक्‍चर समेत 5 पुरस्‍कार मिले, तब फिल्‍म के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर चुने गए सीन बेकर ने फिल्ममेकर्स, ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और दर्शकों से सिनेमाघरों को सपोर्ट करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'थिएटर जाने का एक्‍सपीरियंस अब खतरे में है। महामारी के दौरान थ‍िएटर स्क्रीन्‍स की संख्या कम हो गई है। अगर हम इस ट्रेंड को नहीं बदलते हैं, तो हम अपनी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खो देंगे।'

OTT पर रिलीज का इंतजार करते हैं दर्शक
रिपोर्ट में जानकारों के हवाले से लिखा गया है कि दर्शक अभी भी बड़े बजट की फ‍िल्में देखते हैं, लेकिन वे अब इसे घर पर बैठकर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं और इसी में खुश हैं। यह बहुत आम बात है कि अब फिल्‍में तीन से आठ हफ्तों के भीतर OTT पर स्ट्रीम होने लगतीक है। जबकि पहले इसमें कम से कम तीन महीने लगते थे।

टॉम क्रूज पूरा करेंगे बॉक्‍स ऑफिस का 'मिशन: इम्‍पॉसिबल'
हालांकि, हॉलीवुड को इस साल आगे के महीनों में कुछ बड़ी फिल्‍मों से कमाई की उम्‍मीद है। इनमें 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' शामिल है, जो लंबे समय से चल रही इस एक्शन फ्रेंचाइजी में टॉम क्रूज की आखिरी फ‍िल्म हो सकती है। यह फिल्‍म 23 मई को रिलीज होगी।

ब्रैड पिट की F1, डेविड कोरेंसवेट की 'सुपरमैन' कर सकती है कमाई
इसी तरह, 27 जून को रिलीज हो रही ब्रैड पिट की 'F1' से भी खूब उम्‍मीदें हैं। ब्रैड पिट ने इस फिल्‍म में फॉर्मूला 1 ड्राइवर की भूमिका निभाई है। इसके बाद 11 जुलाई को वार्नर ब्रदर्स अपनी नई 'सुपरमैन' फिल्‍म रिलीज करेंगे, जिसका डायरेक्‍शन 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' के निर्माता जेम्स गन कर रहे हैं। फिल्‍म में डेविड कोरेंसवेट लीड रोल में हैं।

मार्वल की अपकमिंग फिल्‍मों पर है कमाई का भरोसा
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एंटी-हीरो टीम 'थंडरबोल्ट्स' भी 2 मई को रिलीज होगी और गर्मियों के फ‍िल्मी सीजन की शुरुआत करेगी। उसके बाद जुलाई के अंत में 25 तारीख को 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्‍ट स्‍टेप्‍स' रिलीज होगी।

नंबवर और दिसंबर में 'विकेड 2' और 'अवतार: फायर एंड ऐश' से उम्‍मीदें
साल के आख‍िर में, नवंबर और दिसंबर में छुट्टियों और त्‍योहारों के बीच म्यूज‍िकल बॉक्स ऑफ‍िस की दूसरी फिल्म 'विकेड: पार्ट 2' 21 नवंबर को रिलीज होगी। इसी तरह एनिमेशन फिल्‍म 'जूटोपिया 2' भी 26 नवंबर को रिलीज होगी। जेम्स कैमरून की 'अवतार' फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्‍म 'अवतार: फायर एंड ऐश' साल के आख‍िर में 19 दिसंबर को रिलीज होगी।

2025 में कमाई में हो सकती है 9 बिलियन डॉलर की कमाई
बाजार के जानकार, अनुमान लगा रहे हैं कि 2025 पिछले साल की तुलना में हॉलीवुड के घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई में मामूली लेकिन थोड़ी वृद्धि करेगा। साल 2025 में हॉलीवुड के घरेलू बॉक्‍स ऑफिस की कमाई 9 बिलियन डॉलर (77389 करोड़ रुपये)तक पहुंचने के आसर हैं।

Leave a Comment

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live