कैबिनेट की बैठक में बिजली बिल, सड़कों, गैस सिलेंडर पर प्रस्ताव को मंज़ूरी

#image_title
31 अगस्त तक के बढ़े बिजली बिल स्थगित, 1200 करोड़ सड़कों के लिए, 450 रु. में गैस सिलेंडर, इसमें सावन माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा 1700 किमी सड़के के सुधार के लिए 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। इसके अलावा 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े सभी बिल स्थगित किए जाएंगे। यह बिल सितंबर माह में जीरो आएंगे। वहीं, भोपाल के पश्चिम में 40 किमी के फोरलेन बायपास के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।