कांग्रेस ने कल इंदौर के छत्रीपुरा थाने का घेराव कर भाजपा नेता पर 15 अगस्त के दिन दंगा भड़काने का इल्ज़ाम लगाया।
इंदौर में 15 अगस्त को भाजपा की तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेके गए। मीडिया और नेताओ ने इसका शक मुसलमानों पर जताया और माहौल बनने की कोशिश की। CCTV के आधार पर इंदौर पुलीस ने छत्तीपुरा थाने में तीन लोगों पर 435 IPC के तहत FIR दर्ज़ की। छत्तीपुरा थाना प्रभारी, कपिल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों — विजय मालवीय और राकेश प्रजापत — को गिरफ्तार किया जबकि घनश्याम नायक फरार है। यह तीनों मोटर फिटिंग का काम करते थे और दारू की बोतल से पैट्रोल बम बनाया था। बम फेके जानें कि वजह का खुसला पुलीस ने नहीं किया है पर #कांग्रेस का इल्ज़ाम है कि तीनों युवकों को किसी ने बम फेंकने के लिए पैसे दिए दिए थे ताकि दंगा भड़काया जा सके। पुलिस को इसका खुलासा करना चाहिए। हालाकि पुलीस जांच की बात कह कर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।
उन्होंने इल्ज़ाम लगाया :-
भाजपा नेताओं द्वारा सुपारी देकर तिंरगा यात्रा पर फिकवाया गया पैट्रोल बॉम्ब।
CCTV के आधार पर पुलिस ने 3 पर मामूली धारा में FIR दर्ज़ कर विजय मालवीय और राकेश प्रजापत को गिरफ्तार किया।
तिंरगा पर बम फेंकने और दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों पर सख़्त कार्यवाही क्यों नहीं हो रही?
शिकायतकर्ता के नाम बदल दिए गए ताकि आरोपियों को कोर्ट में बचाया जा सके।
आरोपी भाजपा नेता से जुड़े है साथ ही उनकी तस्वीर भी जारी की।
आगामी चुनाव में भाजपा दंगे करवा कर राजनैतिक लाभ लेना चाहती है।
पुलिस पर दंगा करवाने वालों को संरक्षण देने का लगाया आरोप।