मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना में पंजीकृत युवाओं को लक्ष्य के अनुसार संबंधित विभाग लाभान्वित करें-कलेक्टर
उमरिया 21 अगस्त- समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर बुधदेश कुमार वैद्य ने मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना के प्रगति की समीक्षा की । उन्होने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करने के लक्ष्य दिए गए है । संबंधित विभाग लक्ष्यो के अनुरूप युवाओं को योजना से जोड़े । आपने कहा कि शासन द्वारा मुख्य रूप से खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, तकनीकी शिक्षा, एसईसीएल, संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार, विद्युत वितरण कंपनी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग आदि को लक्ष्य दिए गए है। लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन एवं युवाओं को योजना से जोडने की कार्यवाही समय सीमा में करें । बैठक में वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न, विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।