सिंधिया समर्थक समंदर पटेल कांग्रेस में शामिल हुए।

#image_title
नीमच से भाजपा नेता और सिंधिया समर्थक समंदर पटेल आज कांग्रेस में शामिल हुए।
समंदर 2018 में कांग्रेस में ही थे और पार्टी से जावद विधान सभा से टिकेट मांग रहे थे।
टिकेट ना मिलने पर वो निर्दलीय चुनाव लड़ कर 33 हज़ार वोट हासिल किए थे जबकि कांग्रेस वो सीट चार हज़ार वोट से वो सीट हार गई थी।
कांग्रेस से जुड़ने के बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा कहा।
“टिकट से लेकर बीजेपी में बोली लग रही है। मेरे कार्यकर्ताओं पर दर्जनों झूठे केस लगा दिए गए।”
उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको भी चाहेगी जावद से उसे जितने में योगदान देंगे।