ग्वालियर आ रहे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण, अतुल प्रधान व रविन्द्र भाटी को मुरैना पुलिस ने हिरासत में लिया।
संतोष सिंह तोमर
ग्वालियर। ग्वालियर गुर्जर ओबीसी एवं अन्य समुदाय द्वारा कथित रूप से किया जा रहे जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण को उनके अन्य साथियों के साथ मुरैना में ही हिरासत में ले लिया गया है। ग्वालियर में आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे। चद्रशेखर रावण को मध्य प्रदेश राजस्थान के बॉर्डर यानी चंबल की राजघाट पर हिरासत में ले लिया है। अभी मुरैना और ग्वालियर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर वार्तालाप कर रहे हैं, लेकिन चंद्रशेखर रावण आंदोल में जाने के लिए अड़े हुए हैं।
हम आपको बता दें की कुछ दिन पहले ग्वालियर में आयोजित गुर्जर महापंचायत के दौरान ग्वालियर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर पथराव व तोड़फोड़ करने के साथ ही शहर में कई स्थानों पर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा और मारपीट की थी। जिसमे कई पुलीसकर्मियों को चोटें भी आईं थीं और पुलिस को इन उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करने के साथ ही बल प्रयोग भी करना पड़ा था। इस हंगामे और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने गुर्जर समाज के कई नेता व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। इन मामलों में पुलिस ने करीब दो दर्जन से से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपद्रवियों पर हुई कार्यवाही को खिलाफ भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण और यूपी के विधायक अतुल प्रधान व राजेन्द्र सिंह भाटी ने ग्वालियर में आज हजारों लोगों को साथ लेकर जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है। आचार संहिता का उलंघन करते हुए होने वाले इस आंदोलन को प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है। इस आंदोलन के विरोध में पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार की सुबह से ही कड़ी मुस्तैदी की जा रही थी। ग्वालियर की सीमाओं से लगे हुए अन्य जिलों से भी संपर्क साधा जा रहा था। तभी पुलिस को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण के मुरैना की तरफ से आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने मुरैना पुलिस से सूचना का आदान प्रदान करते हुए चंद्रशेखर रावण, रविंद्र भाटी, अतुल प्रधान को चंबल नदी के पास से ही हिरासत में ले लिया है। मुरैना पुलिस ने इन्हें सराय छोला थाना क्षेत्र के अल्लाबेली चौकी पर बने चेकिंग पॉइंट पर ही हिरासत कर लिया था। उनसे पूछताछ की जा रही है। चंबल के राजघाट पर ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके बाद चंद्रशेखर रावण और अतुल प्रधान आदि से मुरैना और ग्वालियर का पुलिस प्रशासन बातचीत कर रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर रावण ग्वालियर में आने के लिए अड़ा हुआ है। मौके पर 1000 की संख्या में पुलिस बल मौजूद है। अगर चंद्रशेखर रावण ग्वालियर में आने की जिद करता है, तो प्रशासन उसकी गिरफ्तारी कर सकता है।