टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से आज भिड़ेगा भारत
India will face South Africa in the T20 World Cup final today
![India will face South Africa in the T20 World Cup final today](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-29-at-17.18.10-1024x576.jpeg)
India will face South Africa in the T20 World Cup final today
India will face South Africa in the T20 World Cup final today
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं। इससे पहले दोनों टीमें कभी वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं भिड़ी हैं।
- फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत।
- 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका।
- बारिश हुई तो रिजर्व डे पर होगा फाइनल मैच।
टी20 विश्व कप 2024 के 55 मैचों का सफर आज (शनिवार) अपने अंजाम तक पहुंचेगा। बारबाडोस में फाइनल मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक एक भी मैच हारे बिना फाइनल में पहुंची हैं।
टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब सीजन की दो अजेय टीमें ट्रॉफी के लिए टक्कर लेंगी। जंग बड़ी है, लेकिन फाइनल मैच में आंकड़े नहीं प्रदर्शन मायने रखेगा, जो टीम फाइनल जीतेगी ट्रॉफी उसी की होगी। भारत या दक्षिण अफ्रीका जो भी टीम जीतेगी वो बिना एक भी मैच हारे विश्व कप जीतने का नया रिकॉर्ड बना देगी। अगर टीम इंडिया जीती तो यह उसकी 11 साल बाद पहली ICC ट्रॉफी होगी। टीम ने आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड को 5 रनों हराकर चैम्पियंस ट्ऱॉफी जीती थी। भारत 17 साल बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी घर लाएगी, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
अगर बारिश हुई तो रिजर्व डे में होगा मैच
टी20 विश्व कप बारिश के कारण प्रभावित रहा है। ग्रुप राउंड में तीन मैचों बरसात के कारण गेंद फेंकी नहीं गई। सेमीफाइनल मैचों में भी वर्षा बाधा बनी। अब फाइनल में भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि फाइनल मैच के लिए रविवार को रिजर्व डे रखा गया है।