गैराज में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल, अधिकारियों ने दी जानकारी
The condition of farmers is worse today than before; Mallikarjun Kharge
स्विटजरलैंड
उत्तरी स्विटजरलैंड में एक इमारत की भूमिगत पार्किंग के गैराज में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्विस मीडिया की खबर में कहा गया है कि गैराज में विस्फोट होने से वहां धुएं का गुबार फैल गया जो दूर से देखा जा सकता था और विस्फोट की आवाज शहर के बाहर तक सुनाई दी थी।
पुलिस ने बताया कि गैराज में विस्फोट होने से लगी आग इमारत की कई मंजिलों तक फैल गई थी। आग फैलने के डर से आसपास की कई इमारतों को खाली कराया गया। उसने बताया कि ज्यूरिख के छोटे से शहर ओबर्सिगेनथल के करीब नुसबाउमेन में बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे यह विस्फोट हुआ था। आरगाउ कैंटन पुलिस ने संदेह जताया कि गैराज में दुर्घटनावश विस्फोट हुआ है, लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।