कड़ाके की ठंड में ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल वितरण
Blanket distribution in rural areas in severe cold
वर्किंग जर्नलिस्ट आर्गेनाईजेशन पत्रकार संघ लालबर्रा ने जरूरतमंद को वितरण किये कम्बल
लालबर्रा ! लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। लालबर्रा तहसील क्षेत्र के वर्किंग जर्नलिस्ट आर्गेनाईजेशन पत्रकार संघ लालबर्रा के द्वारा लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आसपास के गांव अमोली, बोरी पोटूटोला, गणेशटोला व अन्य ग्राम में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए wjo संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे विगत 03 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में एवं वन क्षेत्र में कंबलों का वितरण करते आ रहे हैं। 03 जनवरी बुधवार को कप कपाती ठंड में उनके द्वारा कंबलों का वितरण किया गया। हर साल वह इसी तरह सेवा कार्य करते आ रहे हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों को थोड़ी सी सहायता मिल सके, उनकी कोशिश है कि आगे भी इसी तरह से वह बड़े स्तर से सेवा का कार्य करने का प्रयास करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे- वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन पत्रकार संघ लालबर्रा तहसील अध्यक्ष मुकेश अवधिया, महासचिव विजय रजक, सचिव प्रकाश चौहान, संगठन मंत्री राजू पंचेश्वर, कोषाध्यक्ष कमलेश खरोले सहित सदस्य उपस्थित रहे।