LATEST NEWS

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान आंगनबाड़ी केंद्रों पर न तो बिजली न ही पेयजल, बच्चों करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

Responsible people are not paying attention to Anganwadi centers, neither electricity nor drinking water. कटनी, ढीमरखेड़ा। सुख सुविधाओं के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा समस्याओं से संबंधित जांच पड़ताल की जरूरत नहीं समझते एक और जहां प्रशासन अच्छी व्यवस्था और जल जीवन मिशन योजना के तहत जगह जगह पानी की समस्या को दूर करने का दावा कर रहा है। इसी बीच जल जीवन मिसन के काम में लापरवाही सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में न तो बिजली कनेक्शन आ रहा और न बच्चों को पेयजल की सुविधा मिल रही है। दरअसल, जिले की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में एक साल पूर्व जल जीवन मिशन योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडपंप में सबमर्सिबल डाला गया था। इसके साथ ही पानी की टंकी लगाई गई और हैंड वॉश का निर्माण भी करवाया गया। लेकिन केंद्र में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण सरकार की मंशा अनुसार छोटे बच्चों को पेयजल की व्यवस्था केंद्र में नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अनुसार झिन्ना पिपरिया और जिर्री गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि 1 वर्ष से ये समस्या जारी है। मीटर लगा हुआ है लेकिन कनेक्शन नहीं। इसके बाद भी कुछ केंद्रो में बिल आ रहा है। सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी जिम्मेदार विभाग की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर मुख्यमंत्री और यहां तक की प्रधानमंत्री से समस्या निराकरण करने की मांग की हैं।अब देखना यह होगा की जिम्मेदार विभाग के द्वारा क्या व्यवस्था की जाती है

उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी लोगों को नहीं मिल रहा सुविधा का लाभ

Due to lack of staff in sub health center, people are not getting the benefit of the facility. कटनी । स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अंचलों मैं ग्रामीणों को सरलता से प्राथमिक उपचार व स्वास्थ्य सेवाओं का मिल सके इसी उद्देश्य से शासन द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पाता। ताजा मामला बहोरीबंद विकासखण्ड अंतर्गत नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र नीमखेड़ा का सामने आया है। जहां 49 लाख रुपये की लागत राशि से उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पण 21 सितंबर 2023 को विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा किया गया। लोकार्पण होने के बाद आसपास के 5 हजार ग्रामीणों को आस जागी थी कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी। लेकिन तीन माह के समय बीत जाने के बाद भी अब तक नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र शोपीस बना हुआ है। जहां उपचार के लिए आने वाले ग्रामीणों को बिना उपचार ही वापस लौट जाना पड़ता है। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आए दिन ताला लटकता नजर आता है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां नियमित चिकित्सक की पदस्थापना नही है। जिस कारण किसी को अतिरिक्त जवाबदेही दी गई। जो सप्ताह मैं एक-दो दिन उपस्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलता है। जिसके कारण लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं मिल पाती है। उपचार के लिए लंबी दूरी तय कर बताया गया है कि ग्रामीणों को बहोरीबंद या स्लीमनाबाद जाना पड़ता या फिर झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार करवाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र न तो सीएचओ न ही एएनएम की पदस्थापना है। यहां तक कि ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी कई बार सूचना दी गई की उपस्वास्थ्य केंद्र बन गया है तो चिकित्सा स्टॉफ की भी पदस्थापना की जाए। जिससे मरीजो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इनका कहना है डॉ आंनद अहिरवार बीएमओ बहोरीबंद नीमखेड़ा नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र मैं चिकित्सक स्टाफ की पदस्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है। राज्य स्तर से पदस्थापना की जानी है। जब तक स्वास्थ्य सुविधाये ग्रामीणों को बेहतर मिल सके। इसके लिए जो स्टाफ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों मैं है। उन्ही की सहायता से स्वास्थ्य कामकाज संचालित किया जा रहा है।

आबकारी विभाग ने की अवैध शराब पर कार्यवाही 66 हजार की अवैध महुआ लाहन जप्त

Excise department took action on illegal liquor, illegal Mahua Lahan worth Rs. 66 thousand seized कटनी। आबकारी विभाग ने 66 हजार रुपए की अवैध महुआ लाहन एवं मदिरा जप्त की। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत दबिश की कार्यवाही अनवरत जारी है। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 7 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्धजिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम सिहुंडी, डुगरिया, कोंडिया, में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश दबिश दी गई। इस दौरान आबकारी की टीम ए द्वारा कुल 615 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 29 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त की किए गए लाहन एवं मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 66 हजार रूपये है। इस दौरान मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान 07 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध किये गये।उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक के के पटेल, एस डी सिंह, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक रामसिंह की सहभागिता रही

बकरा बकरी भेड़ो को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकडा

Police caught a truck carrying goats and sheep cruelly एक राज्य से दूसरे राज्य में पशु क्रूरता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुठला पुलिस ने लिया विवेचना मे मनमोहन नायककटनी । कुठला पुलिस ने गत 10 जनवरी की रात्रि 9 बजे बायपास चाका मेन रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर बकरियां लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए ट्रक क्रमांक MH31FC8199 में कुछ लोग क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य के लिये परिवहन कर रहे थे। सूचना पर थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे ने उप निरी. के. के. सिंह को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। चाका बायपास मेन रोड पर सतना मैहर तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर चालक से उसका नाम पूंछा। जिसने अपना नाम सुधीर चौधरी पिता शीतल प्रसाद चौधरी उम्र 33 साल निवासी कुलगढी थाना नागौद जिला सतना का रहने वाला तथा ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश खटीक पिता किशन खटीक उम्र 42 साल निवासी हरदुआ मोहल्ला नागौद जिला सतना का रहने वाला बताया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक में भेड, बकरा बकरी भरे हुये थे। जिसे ट्रक से उतरवाकर उनकी गिनती की गयी जिसमें 75 नग बकरी 310 नग बकरा एवं 20 नग भेड कुल 405 नग जानवर ट्रक में मात्रा से अधिक क्रूरतापूर्वक भरे हुये मिले। ट्रक चालक उक्त बकरा बकरी भेडो को कुलगढ़ी नागौद जिला सतना से लेकर नागपुर की तरफ ले जा रहा था। ट्रक चालक से भेड बकरी खरीदने बेंचने के कागजात एवं परिवहन करने के कागजात मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। ट्रक के चालक एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति द्वारा बकरा बकरी भेडो को भूखे प्यासे रखकर क्रूरतापूर्वक क्षमता से अधिक मात्रा में ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य तक अवैध रुप से परिवहन करना पाया गया। ट्रक में भरे कुल 405 नग बकरा बकरी भेड भूख प्यास के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गये थे जिन्हे मौके पर जप्त किया गया तथा जप्तशुदा पशुओं को लमतरा स्थित बाडा में सुरक्षित रखवाया गया तथा जिस ट्रक में उक्त बकरा, बकरी, भेड का परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है। आरोपियो द्वारा उक्त अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी राजेश खटीक एवं सुधीर चौधरी के विरुद्ध धारा एवं 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

अवैध उत्खनन को लेकर नहीं हो रही कार्यवाही हाईवा वाहन से रेत के ओव्हर लोड परिवहन के 3 प्रकरणों में वसूला गया

No action is being taken against illegal excavation, recovery was made in 3 cases of overloaded transportation of sand by highway vehicle. कटनी । अवैध उत्खनन को लेकर जानकारी होते हुए भी कई जगह कार्यवाही नहीं की जा रही है इसी कड़ी में कलेक्टर अवि प्रसाद नें खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग को दे रखें है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर खनिज प्रभाग द्वारा ओव्हर लोड रेत का अवैध परिवहन के तीन मामलों पर कार्यवाही की जाकर 1 लाख 30 हजार 250 रूपये का प्रशमन शुल्क जमा कराया गया है।खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार विगत 5 जनवरी को स्लीमनाबाद मंे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वाहन हाईवा क्रमांक एम.पी. 20 जेड.एफ.-7138 से अनावेदक परिवहनकर्ता वाहन चालक, मालिक अखिलेश यादव पिता श्री सुम्मत यादव निवासी टिकरिया तहसील कुंडम जिला जबलपुर 2..25 धनमीटर ओवर लोड रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया था।इसी तरह एक अन्य प्रकरण मे हाईवा वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जेड.एफ.-7863 से अनावेदक परिवहनकर्ता वाहन चालक, मालिक जोतिश वासुदेव पिता भागीरथ वासुदेव निवासी कुहारी पटेरा जिला दमोह 2..00 धनमीटर ओवर लोड रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया था।जबकि हाईवा वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जेड.डी.-7463 से अनावेदक परिवहनकर्ता वाहन चालक, मालिक सत्यम आदिवसी पिता मनीकलाल आदिवासी निवसी जुजावल तहसील बहोरीबंद जिला कटनी 2..00 धनमीटर ओवर लोड रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर खनिज अधिकारी द्वारा प्रकरण पर कार्यवाही की जाकर अनावेदक को सूचना पत्र जारी किया गया। जिसपर तीनों प्रकरणों में अनावेदकों द्वारा प्रशमन शुल्क 1 लाख 30 हजार 250 रूपये जमा करने के पश्चात मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 2022 के नियम 20 के अनुसार वाहन मुक्त करनें की कार्यवाही की गई।

नागरिकों को मिलेगी सुविधा जाकिर हुसैन वार्ड रामजानकी वार्ड में होगे विकास कार्य

Citizens will get facilities, development work will be done in Zakir Hussain Ward, Ramjanaki Ward. महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया भूमि पूजन नागरिकों की रही उपस्थित मनमोहन नायककटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की गरिमामयी मौजूदगी में 10 जनवरी को सायं 3 बजे डाॅ जाकिर हुसैन वार्ड स्थित विभिन्न स्थानों में पेवर ब्लाक फ्लोरिंग, रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन कराया यहाँ लगभग 45 लाख की लागत से निर्माण कार्य किये जायेगे।। महापौर श्रीमति सूरी ने वार्ड की प्राची तिवारी से भूमिपूजन कराया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद रेखा संजय तिवारी एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी सुभाष शिब्बू साहू डाॅ. रमेश सोनी, जय नारायण निषाद, शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुन्तला सोनी सुमित्रा रावत प्रभा गुप्ता, उपयंत्री जेपी बघेल, ठेकेदार अरूण हल्दकार नारायण प्रसाद तिवारी शंकर लाल तिवारी प्राचार्य मनोज शुक्ला रघुराज सिंह करन मिश्रा एवं वार्ड नागरिकगणों की उपस्थित रही।इसके अलावा राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित विभिन्न स्थानों में सीसी रोड निर्माण कार्य लगभग 23 लाख की लागत से भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर कृष्ण कांत तिवारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी रामसेवक पयासी द्वारा भूमिपूजन करवाया गया। जिसमें स्थानीय पार्षद रागिनी मनोज गुप्ता एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी सुभाष शिब्बू साहू डाॅ. रमेश सोनी, जय नारायण निषाद, शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुन्तला सोनी सुमित्रा रावत प्रभा गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता लव साहू पूर्व पार्षद चोखे भाईजान उपयंत्री जेपी बघेल, ठेकेदार दिनेश गुप्ता केएल यादव डीएन निरंजन पवन चैरसिया अंकित नामदेव एवं वार्ड के नागरिकगणों की उपस्थित रही।

कड़ाके की ठंड में विगत 4 दिन से युवा रेल कर्मी भूख हड़ताल पर एनपीएस के विरोध में

Young railway workers on hunger strike for last 4 days in extreme cold in protest against NPS कटनी ! एनपीएस न्यू.पेंशन.स्कीम के खात्मे की आग अब धीरे धीरे तेज होने लगी है युवा रेल कर्मियों के सामने कड़के की ठंड भी कोई मायने नहीं रख रही दरासल अब पुरे भारत में एनपीएस के विरोध की आवाज उठने लगी है। आपको बतादे की जीवनभर पूरी नौकरी करने के बाद सरकारी कर्मचारी अपने बुढ़ापा का सहारा तलाशने को मजबूर है।जिसके लिए युवा कर्मी एक जुट होने कोई कसर नहीं छोड़ रहे और ओ.पी.एस   ओल्ड.पेंशन की मांग निरंतर करते आ रहे है। जिससे उनका आगे आने वाला बुढ़ापा आराम से निकले लगातार घने कोहरे के बीच कड़के की ठंड में अपने हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठे युवा कर्मियो का केंद्र सरकार के खिलाफ एक ही नारा है। एनपीएस भगाव ओपीएस लाओकटनी के पांच नबर रेलवे स्टेसन के पीछे बैठे रेल कर्मीयो द्वारा लगातार न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया जा रहा है। विगत तीन दिवस से भूख हड़ताल पर बैठे इन कर्मियो का कहना है पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा भोपाल जबलपुर के सभी मंडल शाखाओं में और मुख्यालय में चार दिन से भूख हड़ताल की जा रही है एन के जे हम्प गेट के बाद डीजल सेड सीएनडब्ल्यू, एन.के.जे टीआरएस मैं अलग-अलग दिन हड़ताल जारी रखी गई। बहरहाल एन.पी.एस के विरोध में भारत सरकार के खिलाफ रेलवे के अधिकांश मंडलों में युवा रेल कर्मी भूख हड़ताल का सहारा लेने पर अतुर है भूख हड़ताल का गुरुवार को चौथा दिन है वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के तत्वाधान में NFIR/JFR OPS के आवाहन पर एन.पी एस को समाप्त कर ओल्ड पेंसन बहाली के लिए युवा कर्मीयो ने भूख हड़ताल का आगाज किया एनपीएस को लेकर कहा अभी नहीं तो कभी नहीं, युवा कर्मियो की यह आग पूरे भारत में देखने मिल रही है जिससे केंद्र सरकार OPS देने पर विवस हो जाए।

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटनी आरटीओ की खुली नींद

After the instructions of the High Court, now Katni RTO is sleeping freely on the instructions of the Chief Minister of Madhya Pradesh. कटनी ! कटनी हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कटनी परिवहन विभाग की नीद खुली और लगातार कटनी आरटीओ द्वारा लगभग दो सप्ताह से वाहनों को रोककर कमर्शियल वाहनों के दस्तावेजों को चेक कर चालानी कार्यवाही की जा रही है इस दौरान स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बस और कामर्शियल वाहनों पर लगातार कार्रवाही देखने को मिल रही है। बहरहाल कटनी आरटीओ द्वारा बुधवार के दिन पन्ना मोड़ पर कमर्शियल वाहनों को रोककर ट्रक और बसों के दस्तावेज चेक किए गए साथ ही छात्रों की सुरक्षा हेतु स्कूल बसों को भी चेक किया गया। कटनी आर टी ओ विमलेश गुप्ता का कहना है लगभग 20 कमर्शियल बसों की जांच की गई जिसमे पांच बसों पर चलनी कार्यवाही सुनिश्चित की गई साथ ही स्कूल द्वारा संचालित बसों के संचालकों से कहां गया है। की सभी वाहनों में अग्निशमन यंत्र फास्टेड बॉक्स एवम जीपीएस लगा होना अनिवार्य है। इस तरह स्कूली वेन आटो जिसमे स्कूली बच्चे रोज स्कूल जाते है उनकी भी जांच कर कहा गया निर्धारित क्षमता के आधार पर ही स्कूल के बच्चों को वाहन में बैठाएं अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव से संबंधित आपत्तियां 12 जनवरी तक आमंत्रित

Objections related to the rationalization proposal of police station limits invited till January 12 एस.पी कार्यालय में शुक्रवार की शाम 5 बजे तक दी जा सकेगी आपत्ति अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में थानों की सीमा के युक्तियुक्तकरण से संबंधित बैठक हुई थी आयोजित कटनी ! मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पुलिस थानों की सीमाओं के युक्तियुक्तकरण करने के दिए निर्देश के बाद कटनी जिले में प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में आयोजित बैठक के बाद प्रारंभिक तौर पर 21 ग्रामों को नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से 8 पुलिस थानों में युक्तियुक्तकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। आमजन इससे संबंधित लिखित आपत्ति पुलिस अधीक्षक कटनी के कार्यालय में 12 जनवरी की शाम 5 बजे तक दे सकते है।

पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई जप्त किए एक लाख रुपए

Police took major action against gamblers seized one lakh rupees शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों सजते हैं जुआरियों के अड्डे कार्यवाही को लेकर थपथपाई जा रही पीठ बहोरीबंद क्षेत्र में हुई कार्यवाही 1लाख रुपए जप्त कटनी। जिले में जुआ फड़ संचालित होने की खबरें अब आम होती जा रही हैं। पूर्व में भी कटनी के एनकेजे क्षेत्र के अलावा स्लीमनाबाद, ढीमरखेड़ा, उमरियापान के बाद अब बहोरीबंद क्षेत्र में फड़ संचालित होने की खबरें सामने आई हैं। विगत दिवस बहोरीबंद थाना क्षेत्र के एक गांव में कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने स्थानीय जुआड़ियों के अलावा कटनी, जबलपुर, सिहोरा के साथ-साथ बूढ़ागर से आए लगभग एक दर्जन जुआडियो को पकड़ा। हैरत इस बात की है कि कड़कड़ाती ठंड में दूर-दूर से आए जुआ के इन शौकीनों से पुलिस ने केवल 1 लाख रुपए जप्त किए। बहोरीबंद क्षेत्र में गत दिवस की गई जुआ फड़ की रेट कार्यवाही को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। चर्चा तो इस बात की भी है कि उक्त जुआ फड़ से लाखों रुपए बरामद हुए हैं लेकिन उन रुपयों का क्या हुआ इसका पता नही चल सका।पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभीजीत कुमार रंजन द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एस डी ओ पी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के निर्देशन में 06 जनवरी 24 एवं 07 जनवरी 24 की दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिमा गौतम के खेत भखरवारा रोड कुआ में बने मकान के पीछे बल्ब की रोशनी में बैठकर कुछ लोग ताश पत्तो पर रुपये पैसे का हार जीत दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना की तस्दीक पर पूर्णिमा गौतम के खेत के मकान के पीछे तरफ कई लोग बल्ब के उजाले मे बैठे दिखे। गाङी दूर खड़ी कर हमराह स्टाफ को साथ लेकर पैदल सावधानी पूर्वक जाकर रेड किया तो दो जगहो पर एक फड मे 6 व्यक्ति दूसरे फड मे 05 व्यक्ति जमीन मे बैठे ताश पत्तो से रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले। जिन्हे स्टाफ के मदद से घेरकर पकङा गया। एक फङ मे 5 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते व नगदी 57500 रुपये दूसरे फङ मे 06 व्यक्ति, ताश के 52 पत्ते नगदी 49500 रुपये मिले। जुआङियो से ताश की दो गड्डी तथा नगदी 57500 एवं 49500 रुपये कुल 1 लाख 7000 रुपये जप्त किये गये। उक्त जुआ फड़ से आरोपियो गुलाम हुसैन नि मिशन चौक कटनी, रज्जू उर्फ राजेश गुप्ता नि सिहोरा, उमेश चौबे नि तेवरी, कुलदीप सिंह बैस नि पन्ना मोङ रोड कटनी, नीलेश सोनी नि गोसलपुर, अकबर खान मंसूरी नि खितौला सिहोरा, लकी असाटी नि बुढागर, हरजीत सिंह पंजाबी नि गोसलपुर, पराग असाटी नि बुढागर, प्रशांत चौरसिया नि बुढागर, राकेश गुप्ता नि ग्राम कुआं के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अलग अलग 02 मामले पंजीबद्ध किये गये है। कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, सउनि अनुराग पाठक, आर. कोमल, विशाल, दयानंद, दीपक सिंह की रही।इनका कहना हैकार्यवाही को लेकर बातचीत करते हुए बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पकड़े गए जुआड़ी जुआ के आदी हैं। यह लोग जगह बदल बदल कर जुआ फड़ जमाते हैं। 1 महीने से इन लोगों की लोकेशन तलाश की जा रही थी काफी मशक्कत के बाद गत रात्रि इन्हें पकड़ने में सफलता मिली।

शासकीय डॉक्टरो ने रेलवे स्टेशन पर किया जीआरपी आरपीएफ एवं यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण

Government doctors conducted health checkup of GRP, RPF and passengers at the railway station. कटनी ! रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत कटनी रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी पुलिस के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय चिकित्सालय कटनी के डॉ. परितोष सोनी एवं डॉ पीसी ताम्रकार, ने स्टेशन परिसर पर ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के जवानों एवम रेल रक्षा समिति के सदस्यों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान सभी ने अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। थाना प्रभारी अरुणा वाहन ने बताया आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन कर लोगों का निशुल्क स्वस्थ परीक्षण कराया जाएगा।

धान उपार्जन कार्य को लेकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र का किया भ्रमण मौसम को देखते हुए परिवहन की गई समीक्षा अब तक 252 करोड़ का भुगतान किया जा चुका.

A review of the paddy procurement process was conducted in the Dhimarkheda region, considering the weather conditions. So far, a payment of 252 crore has been made. धान उपार्जन कार्य को लेकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र का किया भ्रमण मौसम को देखते हुए परिवहन की गई समीक्षा अब तक 252 करोड़ का भुगतान किया जा चुका कटनी । कलेक्टर ने दशरमन खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने खुद खरीदी केंद्र में रखी धान का जायजा लिया , हाथ में लेकर धान को खुद देखा । खरीदी केंद्र में तिरपाल से धान की बेहतर सुरक्षा इंतजामों की वजह से कलेक्टर को यहां आकस्मिक निरीक्षण के दौरान धान बिल्कुल भी भींगी नहीं मिली। अलबत्ता वातावरण में मौजूद नमी और ढंक कर रखी होने की वजह से धान में कलेक्टर श्री प्रसाद को मामूली नमी ही, देखने को मिली। जो धूप खिलने की वजह से सूख जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने परिवहन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देशधान उपार्जन कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा कलेक्टर अवि प्रसाद ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में धान उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खराब मौसम की वजह से हो रही असमय बारिश को देखते हुए अधिकारियों को परिवहन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता और परिवहन कार्य में गति लाने के नजरिए से मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पहले ही असमय हो रही बारिश के मद्देनजर धान की सुरक्षा हेतु खरीदी केंद्रों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दिया था। बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और ट्रांसपोर्टर्स सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मौजूद रहे। 252 करोड़ का हुआ भुगतानबैठक में बताया गया कि अब तक 35 हजार 450 किसानों से 3 लाख 21 हजार 932 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही उपार्जित धान का किसानों को अब तक 252 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

कलेक्टर के रक्तदान की अपील पर आगे आए लोग

People came forward on Collector’s appeal to donate blood 325 यूनिट रक्तदान, रक्त संग्रहण क्षमता बढ़ाने कलेक्टर को भेंट किए 2 लाख 17 हजार का चेक, कुपोषण मुक्त कटनी बनाने दी 21 हजार की सहयोग राशि कटनी। रक्तदान के माध्यम से पीडित मानवता की सेवा हेतु लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने के रक्तदान महादान प्रकल्प में भागीदारी की कलेक्टर अवि प्रसाद की अपील का सकारात्मक असर हुआ है। कटनीवसियों ने कलेक्टर की अपील के बाद अब तक 325 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा के लिए योगदान दिया है। तो वहीं लाईटेज प्राईवेट लिमिटेड के प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल के सहयोग के रूप में रक्त रेफ्रीजरेटर हेतु 2 लाख 17 हजार रूपये का चैक कलेक्टर अवि प्रसाद को रोगी कल्याण समिति के लिये सौपा है। इससे जिला चिकित्सालय में रक्त संग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी। ब्लड संग्रहण क्षमता बढ़ीदानदाताओं के सहयोग से मिली राशि से जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की वर्तमान संग्रहण क्षमता 450 यूनिट रक्त संग्रह से बढ़ाकर अब 600 यूनिट तक की संग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी। ताकि अधिकाधिक जरुरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए वांछित रक्त की पूर्ति सुगमता से की जा सके।दिसंबर माह में मिला 245 ईकाई रक्तसिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बाया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के आव्हान पर हर समाज और हर वर्ग ने आगे बढ़कर रक्तदान महादान के पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहा है। वर्ष 2023 के अंतिम सप्ताह में धनलक्ष्मी फाईनेंस देग तेग फतेह समिति, कांग्रेस युवा मोर्चा व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा आयोजित शिविरों के दौरान 245 ईकाई जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्राप्त हुआ है। दिनांक 5 जनवरी की स्थिति में ब्लड बैंक में विभिन्न रक्त समूहों के 172 ईकाई रक्त बैग उपलब्ध है।ओजस्वी मार्बल के सहयोग से आयोजित हुआ रक्तदान शिविरवर्ष 2024 का प्रथम रक्तदान शिविर शुक्रवार 5 जनवारी को ओजस्वी मार्बल के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 80 ईकाई रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में सुमित अग्रवाल एवं विपिन जी की विशेष सहभागिता रही। शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय कटनी की ओर से डॉ मोहित श्रीवास्तव दल सहित उपस्थित रहे। बिलहरी में आयोजित होगा अगला शिविरसिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया कि कलेकटर अवि प्रसाद के आव्हान पर रक्तदान महादान प्रकल्प पर सहभागिता निभानें बिलहरी के युवाओं की मांग पर आगामी शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरी में युवाजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल नें भेंट कया 2.17 लाख रूपये का चेककलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त संग्रहण क्षमता की वृद्धि हेतु किये गए आव्हन के समर्थन में शुक्रवार को लाईटेज प्राईवेट लिमिटेड के प्रदीप मित्तल एवं ऋषभ मित्तल द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त रेफ्रिजरेटर हेतु 2 लाख 17 हजार रूपये का चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को रोगी कल्याण समिति के लिये सौपा है।कुपोषित बच्चों के आहार हेतु 21 हजार रूपये का चेक भेंटकलेक्टर अवि प्रसाद के आव्हान पर जिले के हर वर्ग के लोग मानव सेवा के लिए आगे आ रहे है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को डाक्टर आर.के. नेमा द्वारा 11 हजार रूपये का चैक तथा लैब एशोसिएशन के सदस्यों सियाराम तिवारी, योगेन्द्र सिंह परिहार, विकास पाण्डेय, कपिल तिवारी, एवं किशन वैध द्वारा 10 हजार रूपये का चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को अटल बाल मिशन योजना के अंतर्गत जिले के कुपोषित बच्चों के आहार के लिए प्रदान किया गया।

वन परिक्षेत्र में अवैध रेता उत्खनन पर अंकुश लगाए, श्री रहमान खान

Illegal sand mining should be curbed in the forest area, Shri Rahman Khan वन भूमि में बेखौफ चल रहा रेत का अवैध उत्खनन, राजस्व की नाकामी 1500 के टोकन पर चल रहे, ट्रैक्टर ट्राली, रेता अवैध उत्खनन की गाथा अवैध उत्खनन से वनो को भारी नुकसान, सारणी वन परिक्षेत्र की दिलेरी डॉ जाकिर शेख सारणी । जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग की दिलेरी यह तो हमने पिछले अंक में दर्शाया था, कि किस तरह से रेत माफिया पर मेहरबान है, जिससे वन परिक्षेत्र सारणी अछूता नहीं, जोकि देखते बनता है, किस तरह से नदियों को छलनी करने का कार्य बेखौफ रेत माफिया एवं उनके ग्रुर्ग द्वारा किया जा रहा है, जो कि सारणी वन विभाग, व मायनिंग के साथ ही जिला प्रशासन को सरेरहा मुंह चीढाता हुआ देखा जा सकता है… जिस कारण क्षेत्र वासियों को निर्माण कार्य के लिए रेत माफिया के द्वारा लगाए गए मनमाने दाम में रेत खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है, सारणी घोड़ा डोंगरी राजस्व विभाग एवं सारणी पुलिस के नाक के नीचे से वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी के मिली भगत के चलते, रेत माफिया द्वारा नदी को छलणी करने का कार्य बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में चल रहा है… क्षेत्र वासियों के अनुसार खनिज विभाग, सारणी पुलिस एवं वन परिक्षेत्र अधिकारियों की देन के चलते रेत माफिया के हौसले बुलंद है, “न प्रशासन का डर है न क्षेत्रीय वासीयो का खौफ” वन परिक्षेत्र मे रेत माफिया के आतंक को देख, नदियों को छलनी होता देखते हुए, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री रहमान खान ने जिला नव नवागत कलेक्टर एवं जिला मायनिंग अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से वन परिक्षेत्र सारणी का नुकसान एवं अवैध रेत उत्खनन पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने की मांग की है… प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनिया, खैरवानी ग्राम की वन भूमि की नदी से रेत निकालने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है… वन भूमि से रेत के उत्खनन से आसपास के वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है… रेत का बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन के पश्चात रेत का भंडारण कर छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले में डंपरों के माध्यम से चोपना की रॉयल्टी पर बेचा जा रहा है… इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है….बताया जाता है कि लोनिया एवं खैरवानी नदी रेत खदान आवंटित हुई है, परंतु रेत ठेकेदार ने बीते साल भी रायल्टी नही ली थी, इस साल भी नए रेत ठेकेदार ने रॉयल्टी लिए बगैर रेत का अवैध उत्खनन वन भूमि से शुरू कर दिया है…रेत का खनन वन क्षेत्र के बीच नदी से किया जा रहा है..वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से रेत खनन का कार्य किया जाता है…इतना ही नहीं खनिज विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी मुखबिरी का काम भी करते हैं, रेत माफियो को कारवाही से पहले ही सूचना मिल जाती है… जिसकी वजह से रेत माफिया चौकन्ने होकर ट्रैक्टर ट्राली एवं डंपर लेकर फरार हो जाते हैं.. बताया जाता है, कि ट्रैक्टर ट्राली से टोकन याने डब्ल्यूआर के नाम पर 1500 रूपये वसूले जा रहे, जिसकी वजह से मंहगे दाम पर रेत बिक रही, लोनिया एवं खेरवानी से 20 से 25 ट्रैक्टर ट्राली रेत की ढुलाई कर रहे है… रेत सारनी, पाथाखेड़ा के आसपास 3500 से 4000 में बेची जा रही है… खैरवानी ग्राम से अवैध रूप से निकाली गई रेत, नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में ट्रैक्टरों के माध्यम से जगह जगह पहुंचाई जाती है… खैरवानी से अवैध रेत ट्रैक्टर से लाते हुए वन विभाग, पुलिस थाना सारनी पड़ता है, लेकिन जिम्मेदारों की नजर अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य करने वालों पर नहीं जाती है, वन क्षेत्र की नदियों से लगातार उत्खनन करने से वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी के चलते वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी सारणी काट रहे हैं चांदी, बेच रहे हैं बालू के नाम पर असली सोना..

उप स्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग निर्माण सामग्री में गुणवत्ता की कमी

Lack of quality in building construction material of Sub Health Center कटनी । ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करा रही है ताकि ग्रामीणों को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महिया कराई जा सके । परंतु निर्माणधीन ठेकेदार अपनी जेब भरने के लिए गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं हम बात कर रहे कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की ग्राम उमरिया में जहां उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों क आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक बिल्डिंग में कच्चा मटेरियल व डस्ट की जुढ़ाई की जा रही है और आज तक इसमें पानी की तराई नहीं की गई । जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी परंतु यहां देखने आज तक कोई नहीं पहुंचा अब देखना यह होगा की जिम्मेदार विभाग इस पर क्या कार्यवाही करता है

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live