LATEST NEWS

युवाओं को तंबाकू की लत से बचाने राजस्थान में अब बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा गुटखा-सिगरेट

जयपुर राजस्थान सरकार ने युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाने और सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा जैसे तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। शहरी विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नई व्यवस्था जुलाई-अगस्त 2025 से लागू की जाएगी। इसके तहत विक्रेताओं को संबंधित नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका से लाइसेंस प्राप्त करना होगा, जिसके लिए वार्षिक शुल्क 1,000 रुपये तय किया गया है। पहले चरण में 10 शहरों में होगी शुरुआत इस अभियान का पहला चरण जयपुर, जोधपुर, सीकर, अलवर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, ब्यावर और नागौर जैसे प्रमुख शहरों में लागू किया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार, केवल जयपुर में लगभग 46 हजार तंबाकू विक्रेता हैं, जिनमें से 20 हजार प्रमुख चौराहों और मुख्य सड़कों पर सक्रिय हैं। पूरे राज्य में इनकी संख्या करीब 2 लाख है। 18 साल से कम उम्र वालों को बेचने पर कार्रवाई सरकार ने तंबाकू नियंत्रण को सख्ती से लागू करने के लिए कुछ सख्त नियम भी जोड़े हैं। यदि कोई लाइसेंसधारी विक्रेता 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूल, अस्पताल, बस अड्डों जैसे सार्वजनिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह पहल स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ तंबाकू की अवैध बिक्री को नियंत्रित करने और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।  

अंडर-16 साउथ एशियन यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने जीता स्वर्ण पदक, मोहम्मद रजा चमके

जैसलमेर मालदीव में 12 से 15 जून 2025 तक आयोजित अंडर-16 साउथ एशियन यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। FIBA (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत ने बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका जैसी टीमों को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भारत ने बांग्लादेश को 117-29, मालदीव को 151-20 और श्रीलंका को लीग मुकाबले में 111-79 से हराया। फाइनल में भारत ने एक बार फिर श्रीलंका को 93-62 के बड़े अंतर से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के उभरते खिलाड़ी मोहम्मद रजा ने शानदार प्रदर्शन किया। रज़ा ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 86 अंक बनाए और भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अकेले 38 अंक जुटाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। तीन साल से ले रहे प्रशिक्षण, कई राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं रज़ा जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने जानकारी दी कि मोहम्मद रज़ा पिछले तीन वर्षों से राजस्थान सरकार की बास्केटबॉल अकादमी, जैसलमेर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब तक वे चार बार राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और एक स्वर्ण, दो रजत तथा एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं। राजस्थान में जश्न का माहौल, नेताओं और अफसरों ने दी बधाई मोहम्मद रजा की इस उपलब्धि पर जैसलमेर सहित पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है। राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी, और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें और उनके कोच को बधाई दी।  

जयपुर सचिवालय के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तड़के अचानक लगी आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर

जयपुर जयपुर सचिवालय परिसर स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के कार्यालय में तड़के अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना सुबह करीब 5 से साढ़े 5 बजे के बीच की है, जब अधिकांश कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। आग लगते ही सचिवालय के ऑटोमैटिक फायर फाइटिंग अलार्म सक्रिय हो गए और सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। विभागीय अग्निशमन प्रणाली की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान या जनहानि की स्थिति नहीं बनी। आग पर समय रहते काबू पाने के कारण फायर ब्रिगेड को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। हालांकि आग से कार्यालय का एक कमरा प्रभावित हुआ है, जहां रखा फर्नीचर और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि तकनीकी जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा। सुरक्षा स्टाफ की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। विभागीय स्तर पर आग की जांच शुरू कर दी गई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

आरएसओएस ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर देखें नतीजे

जयपुर राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड (RSOS) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल की परीक्षाएं दी थीं, वे अब rsos.rajasthan.gov.in और rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षा संकुल परिसर में हुई घोषणा राजस्थान ओपन स्कूल द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा शिक्षा संकुल परिसर से की गई। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं पाकिस्तान युद्ध के कारण बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में स्थगित हुई परीक्षाएं 28 से 30 मई के बीच ली गईं। कक्षा 12वीं और 10वीं में 57 हजार 80 विद्यार्थी सफल कक्षा 12वीं की स्ट्रीम-1 में कुल 40,830 विद्यार्थी पंजीकृत थे और सभी ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 13,477 छात्र पूरी तरह से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 27,353 छात्रों को आंशिक रूप से उत्तीर्ण माना गया है। वहीं, 10वीं स्ट्रीम-1 में 48,294 छात्र पंजीकृत थे और सभी ने परीक्षा दी। इनमें से 13,603 छात्र पास हुए हैं, जबकि 34,691 छात्र आंशिक रूप से उत्तीर्ण हुए हैं। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की विशेषता यह है कि यहां किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाता। जो छात्र कुछ विषयों में सफल नहीं हो पाते, उन्हें “आंशिक रूप से उत्तीर्ण” का दर्जा दिया जाता है। ऐसे छात्रों को बाद में दोबारा परीक्षा देकर पूर्ण रूप से उत्तीर्ण होने का अवसर दिया जाता है। RSOS 10th 12th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट     सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं।     होमपेज पर अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) का चयन करें।     अब एनरोलमेंट नंबर, जन्मतिथि, और दिया गया कोड भरें।     सबमिट पर क्लिक करें।     आपकी रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।     आप चाहें तो मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।  

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी की जारी

जयपुर राजस्थान में बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 की उत्तर कुंजी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जारी कर दी है। चारों सेटों की उत्तर कुंजी जारी यूनिवर्सिटी द्वारा चारों सेट (A, B, C, D) की उत्तर कुंजी अपलोड कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर PDF फॉर्मेट में उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने अंकों का मिलान कर सकते हैं। 21 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अभ्यर्थियों को आपत्ति है, तो वे 19 जून से 21 जून 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही, संबंधित प्रमाण (डॉक्युमेंट या प्रमाणित स्रोत) अपलोड करना अनिवार्य होगा। ध्यान दें कि बिना उचित साक्ष्य के भेजी गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 15 जून को हुई थी परीक्षा राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 15 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई थी। यह परीक्षा राज्यभर के 41 जिलों में बनाए गए कुल 736 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस वर्ष पीटीईटी में कुल 2.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो कि पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी कम है। वर्ष 2023 में जहां 5.21 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर 4.27 लाख रह गई थी। अब 2025 में यह आंकड़ा और घटते हुए 2.73 लाख पर आ गया है। ऐसे करें डाउनलोड     सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाएं।     होमपेज पर “Rajasthan PTET Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।     अब अपने संबंधित सेट (A, B, C, D) को चुनें।     PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और मिलान करें।  

बांसवाड़ा और डूंगरपुर में रिमझिम बारिश का दौर

बांसवाड़ा राजस्थान में मानसून ने प्रवेश कर लिया है। इसका असर वागड़ में देखने को मिल रहा है। बांसवाड़ा में बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। डूंगरपुर में रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। डूंगरपुर के देवल में सबसे अधिक 63 मिमी यानी ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान में मानसून का प्रवेश दक्षिणी जिलों बांसवाड़ा और डूंगरपुर से होता है। इस वर्ष केरल में मानसून ने जल्दी दस्तक दे दी थी। इससे  बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भी जून के दूसरे सप्ताह तक मानसून के आने की उम्मीदें बढ़ गई थीं। हालांकि कुछ दिनों तक महाराष्ट्र में ही मानसून के अटकने का असर यहां भी पड़ा लेकिन अब दोनों जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। तापमान में आई गिरावट बांसवाड़ा में आसमान में बादल छाए हुए हैं।  हल्की नम हवाएं भी चल रही हैं। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। मौसम ठंडा व सुहावना हो गया है। इससे गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली है। बारिश का दौर शुरू होने के बाद किसान भी अब खेतों की ओर रूख कर रहे है। अब बारिश के साथ ही खेतों में सफाई के बाद बुवाई का दौर भी शुरू हो जाएगा।। यहां इतनी हुई बारिश  बुधवार सुबह आठ बजे तक बांसवाड़ा के  गढ़ी में 13मिमी , घाटोेल में पांच मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में देवल में सबसे ज्यादा ढाई इंच (63 मिमी ) बारिश हुई है। सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 42 मिमी, सागवाड़ा में 36 मिमी, गणेशपुर में 32 मिमी, धंबोला में 16 मिमी, डूंगरपुर में 25 मिमी, आसपुर में 33 मिम, चिखली में 13 मिमी, गलियाकोट में 27 मिमी, कनबा में 19 मिमी, निठाउवा में 15 मिमी, साबला में 7 मिमी और वेंजा में 26 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

शहर के चारों तरफ की गौचर भूमि पर बजरी खनन, पर्यावरण के लिए पूरा शहर कर रहा आंदोलन

नागौर नागौर के रियांबड़ी के लोग गुस्से में हैं। वे अपने शहर के पर्यावरण को बचाना चाहते हैं। शहर के चारों तरफ की गौचर भूमि पर बजरी खनन हो रहा है। लोगों में गुस्सा इसलिए है क्योंकि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जब लोगों की बात प्रशासन ने नहीं सुनी तो उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ ली है। शहर को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बाजारों की सभी दुकानें और अन्य व्यावसायिक गतिविधियाँ पूरी तरह से ठप  हैं। शहर के प्रमुख संगठनों और नागरिकों ने मिलकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अनियंत्रित बजरी खनन से पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है, साथ ही क्षेत्र की जलधाराओं और खेती योग्य भूमि पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। लोगों का जीवन और स्वास्थ्य भी खतरे में आ गया है। वहीं भारी वाहनों से हादसे होने का भी डर लगा रहता हैं। आंदोलनकारियों ने तीन सूत्रीय मांगें रखी हैं। इनमें पहली रियांबड़ी क्षेत्र में गौचर भूमि से बजरी खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए। वहीं दूसरी मांग पर्यावरण संरक्षण के नियमों का शहर और इसके आस-पास सख्ती से पालन कराया जाए। तीसरी मांगखनन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को उचित मुआवजा और पुनर्वास दिया जाए।आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक शहर का बंद जारी रहेगा। रियांबड़ी का यह आंदोलन अब अन्य गांवों और कस्बों तक फैलने भी लगा है।  

पुलिस कमिश्नरेट की ड्रोन टीम दो शिफ्टों में करेंगी काम, आसमान रखेगी नजर

 जोधपुर जोधपुर पुलिस अब हाईटेक तकनीक से हर अवांछित गतिविधि पर आसमान से नजर रखेगी। चाहे अवैध बजरी परिवहन हो, शराब की अवैध बिक्री या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके अब पुलिस ड्रोन के जरिये इन सभी गतिविधियों की निगरानी करेगी। पुलिस कमिश्नरेट की ड्रोन टीम दो शिफ्टों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक और फिर रात 9 से सुबह 9 बजे तक पूरे शहर पर नजर रखेगी। ड्रोन टीम पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना होगी और दिन के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी। ये भी पढ़ें: Banswara News: हादसे के पांचवें दिन हुआ चिकित्सक दंपती और मासूमों का अंतिम संस्कार, डीएनए जांच के बाद शव सौंपे दिनवार ड्रोन की तैनाती और फोकस क्षेत्रों में सोमवार को उम्मेद स्टेडियम, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और आसपास के इलाके में संदिग्ध गतिविधियों व भीड़भाड़ पर निगरानी, मंगलवार को आखलिया चौराहे पर बस स्टैंड, मसूरिया पहाड़ी, ढाबे, होटल और सार्वजनिक स्थानों की निगरानी, बुधवार को पोलो ग्राउंड में बजरी डंपर, अवैध गैस रिफिलिंग, नाका शिकारगढ़ की निगरानी, गुरुवार को एम्स हॉस्पिटल ग्राउंड से एम्स, एमडीएम, शास्त्री सर्कल, रेल्वे स्टेशन, ढाबे व अवैध गतिविधियों पर निगरानी, शुक्रवार को ओल्ड कैंपस ग्राउंड से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, केएन कॉलेज, पुलिस लाइन व जेल क्षेत्र पर निगरानी, शनिवार को कुड़ी भगतासनी ग्राउंड से अवैध बजरी, हाईकोर्ट परिसर व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएगी। रविवार का दिन मेंटेनेंस दिवस रखा गया है। इसी तरह रात में ड्रोन टीम बजरी डंपर, संदिग्ध वाहन, शराब की अवैध बिक्री, होटलों व ढाबों पर निगरानी रखेगी। उम्मेद स्टेडियम, पोलो ग्राउंड, आखलिया चौराहा जैसे मुख्य स्थानों पर टीम अलग-अलग दिन ड्यूटी पर रहेगी। जोधपुर पुलिस की यह तकनीकी पहल अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। ड्रोन से निगरानी से पुलिस की पहुंच उन क्षेत्रों तक भी होगी जहां परंपरागत तरीके से निगरानी कठिन होती है।  

शीर्ष न्यायालय ने कहा अनुकंपा नियुक्ति को अधिकार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए

जयपुर  अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। मंगलवार को शीर्ष न्यायालय ने एक से ज्यादा घर और कई एकड़ जमीन वाले एक युवक को पिता के बाद नौकरी देने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता उसके पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति चाह रहा था। शीर्ष न्यायालय पहले भी यह कहता रहा है कि अनुकंपा नियुक्ति को अधिकार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। साथ ही ऐसी नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का जरूरी मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। अदालत ने याचिकाकर्ता रवि कुमार जेफ के पिता सेंट्रल एक्साइज में प्रधान आयुक्त थे। अगस्त 2015 में उनका निधन हो गया था। अब रवि ने CGST और सेंट्रल एक्साइज (जयपुर जोन) राजस्थान में मुख्य आयुक्त के कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है। जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस मनमोहन ने याचिका खारिज कर दी है। खास बात है कि याचिकाकर्ता के पिता दो घर, 33 एकड़ जमीन और 85 हजार रुपये परिवार को मासिक पेंशन छोड़ गए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट और सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल की तरफ से रवि की अनुकंपा नियुक्ति की याचिका को खारिज कर दिया था। उन्होंने डिपार्टमेंट के इस दावे को बरकरार रखा कि परिवार के पास सुविधाओं के साथ रहने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। खबर है कि विभागीय समिति ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए 19 आवेदकों के नाम पर विचार किया था, जिनमें से सिर्फ 3 को पात्र माना गया। विभाग का कहना है कि अनुकंपा नियुक्ति को अधिकार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। ऐसे रोजगार के दावों पर सिर्फ वहां विचार किया जाता है, जहां परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा हो। समिति ने कहा, ‘दिवंगत सरकारी कर्मचारी के परिवार में पत्नी और उनके बेटा-बेटी हैं। बेटा और बेटी दोनों ही बेरोजगार है और शादी नहीं हुई है। परिवार के पास गांव में एक घर है, 33 एकड़ कृषि भूमि है, जयपुर में HIG घर है…। परिवार को 85 हजार रुपये मासिक पेंशन मिल रही है। परिवार की मासिक आय उनकी आजीविका के साथ सामाजिक दायित्वों के लिए पर्याप्त नजर आ रही है।’

मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल को पत्र लिखा, तीन बड़ी जल परियोजनाओं को जल्द लागू करने का किया आग्रह

जयपुर  राजस्थान को बड़ी राहत मिल सकती है । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को एक अहम पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने चिनाब नदी बेसिन से जुड़ी तीन बड़ी जल परियोजनाओं को जल्द लागू करने का आग्रह किया है। इन प्रस्तावों से चिनाब जैसी हिमालय से निकलने वाली नदियों का अतिरिक्त पानी अब ब्यास, रावी और उझ जैसी पूर्व की ओर बहने वाली नदियों में लाया जा सकेगा। इससे उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ-साथ राजस्थान को भी बड़ा फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने लिखा- राजस्थान को करीब 1.0 MAF (मिलियन एकड़ फीट) पीने के पानी के लिए, 1.0 MAF सिंचाई के लिए और 0.2 MAF औद्योगिक जरूरतों के लिए पानी की जरूरत है। साथ ही, राजस्थान के पास पहले से मौजूद प्राकृतिक झीलों और जलाशयों में 1.0 MAF पानी जमा करने की भी क्षमता है। इन तीन मुख्य योजनाओं से राजस्थान को यह फायदा होगा ।1. ब्यास और सतलुज नदी में अतिरिक्त पानी पहुंचेगा, जिससे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान को भी फायदा मिलेगा। 2. इंदिरा गांधी नहर को और ज्यादा पानी मिल सकेगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान की बड़ी आबादी को सिंचाई और पीने के लिए राहत मिलेगी। 3. औद्योगिक क्षेत्रों को जल आपूर्ति आसान होगी, जिससे नए निवेश और रोजगार के रास्ते खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इन योजनाओं को जल्द लागू करने का आग्रह किया और कहा कि यह कदम राजस्थान के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा

80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 125 से अधिक मेधावी छात्र हुए सम्मानित

करौली करौली जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को “इमर्जिंग टैलेंट अवॉर्ड 2025” समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिलेभर के कक्षा 10वीं और 12वीं के उन 125 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि UPSC में हाल ही में चयनित प्रशांत मीणा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने मोबाइल संस्कृति से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “सफल होना आसान है, लेकिन सफल बने रहना उससे कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण होता है।” इस अवसर पर नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों जितेंद्र सैनी, कौशल सैनी, रौनक माली, तनिषा, राहुल टाटावत और टीकाराम सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल प्रतिभाओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया। समारोह में संस्थान अध्यक्ष व विद्यालय निदेशक प्रेमसिंह माली, संस्था प्रधान धर्मसिंह जेरिया, कर्मचारी संघ अध्यक्ष तुलसीराम सैनी, यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक कमरसिंह माली, तथा व्याख्याता विनोद गर्ग, अनिल मित्तल, राधामोहन सिंहल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे। समारोह के अंत में निदेशक प्रेमसिंह माली ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है।  

समारोहों में बर्तन धोने वाले पिता के बेटे ने नीट यूजी परीक्षा में जगह बनाकर परिवार का नाम किया रोशन

बाड़मेर नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद देशभर के लाखों विद्यार्थियों में से कुछ ऐसे नाम भी सामने आने लगे हैं, जिन्होंने अपने कठिन संघर्ष और लगन से सफलता की नई मिसाल कायम की। ऐसा ही एक नाम बायतु क्षेत्र के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले श्रवण कुमार का है। किसान और शादी समारोहों में बर्तन धोने का काम करने वाले पिता रेखाराम के बेटे श्रवण ने नीट में सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का सपना पूरा किया, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया। रेखाराम बायतु क्षेत्र में समारोहों में बर्तन धोने का काम करते हैं। जीवन में कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका सपना था कि बेटा डॉक्टर बने। आज वह सपना साकार हो चुका है। श्रवण ने साबित कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। श्रवण की इस सफलता में फिफ्टी विलेजर्स संस्था की अहम भूमिका रही। यह संस्था आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को नीट जैसी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग, अध्ययन सामग्री और आवासीय सुविधाएं प्रदान करती है। श्रवण बताते हैं कि उनके शिक्षक चिमनाराम ने उन्हें इस संस्था के बारे में बताया था। चयन के बाद संस्था ने उनकी पढ़ाई और कोचिंग की पूरी जिम्मेदारी उठाई। नीट के नतीजे आते ही श्रवण के गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। फिफ्टी विलेजर्स से जुड़े डॉ. भरत सारण श्रवण के घर पहुंचे और परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बेटे की सफलता की खबर सुनते ही रेखाराम भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू छलक आए और उन्होंने कहा अब शायद मुझे लोगों के घरों में बर्तन नहीं धोने पड़ेंगे, मेरा बेटा अब डॉक्टर बन गया है। श्रवण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और फिफ्टी विलेजर्स संस्था को दिया। उन्होंने कहा कि अगर सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो कोई भी छात्र अपनी परिस्थितियों को पीछे छोड़ सकता है। अगर इरादा अडिग हो और दिशा सही हो, तो सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है। श्रवण अब उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं, जो सीमित साधनों के बावजूद ऊंचा उड़ने का सपना देखते हैं।

बीते दिनों राजहंस और वृंदावन कालोनियों में हुई चोरी का पर्दा फाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में बीते दिनों राजहंस और वृंदावन कालोनियों में हुई चोरी और नकबजनियों की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया है। थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़ के अनुसार इन कॉलोनियों में रात के समय सूने पड़े मकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़े गए और घरों से नकदी, मोबाइल व घरेलू सामान चोरी किया गया था। वारदातों की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके के संदिग्धों पर नजर रखी। मुखबिर तंत्र और तकनीकी साधनों के जरिए तीन आरोपियों सोमाराम, रमेश और चतराराम को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों से चोरी का सामान और नकदी बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना स्टाफ समेत कई पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।  

4 माह के जुड़वां बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर के पायलट की मौत

जयपुर केदारनाथ के समीप गौरीकुंड इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट राजवीर सिंह चौहान की मौत से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। जयपुर निवासी राजवीर सिंह चौहान की पत्नी दीपिका भी सेना में कार्यरत हैं। हादसे के कुछ ही महीने पहले चौहान दंपति के घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया था। राजवीर सिंह चौहान ने देश की सेवा में 14 साल भारतीय सेना में सेवाएं दी थीं। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने कुछ माह पूर्व ही आर्यन एविएशन कंपनी में बतौर पायलट नई पारी शुरू की थी। उनका पैतृक गांव दौसा जिले के महुआ के पास स्थित है। हादसे की खबर मिलते ही चौहान परिवार के घर पर सेना और पुलिस के अधिकारी, जवान व रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं। गांव में शोक की लहर है। परिवार के लिए यह हादसा और भी ज्यादा दर्दनाक है, क्योंकि महज चार माह पहले ही राजवीर की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। राजवीर की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल क्रैश के कारणों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस दुखद हादसे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा है कि केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान परिवार के साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि केदारनाथ के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह समेत सात व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

7 लाख की लूट के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

अजमेर आरोपी ब्यावर सदर व सिटी थाना पुलिस के अलावा अजमेर के रामगंज पुलिस का भी वांछित हैं। ब्यावर सिटी पुलिस ने उस पर हत्या के मामले में 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय मीणा के मुताबिक गत 8 अगस्त को आनंदपुर कालू निवासी गोपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि वह पिकअप से अपने चालक के साथ जयपुर मंडी में जीरा बेचकर 7 लाख रुपये लेकर आनंदपुर कालू लौट रहा था। इसी दौरान नागेलाव से आगे शिवपुरा करनोस के मध्य एक बिना नंबरी कार के चालक ने उनकी पिकअप के आगे अपनी कार को लगाकर उनकी पिकअप को रोक लिया और 4 नकाबपोश बदमाश उनसे 7 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय मीणा ने बताया कि पीड़ित गोपाल सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पीड़ित की गाड़ी का पीछा एक बिना नंबरी स्विफ्ट कार कर रही थी। वारदात के उपरांत कार नागेलाव, अलीपुरा, गोला, नया बाड़िया होते हुए श्री सीमेंट ब्यावर की ओर जाती हुई नजर आई। जांच में पुलिस को टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में कार के असली नंबर मिल गए। इस पर वाहन मालिक से पूछताछ में बदमाशों की पहचान हुई। मामले में पहले से ही तीन आरोपित हामिद काठात, फिरोज उर्फ फरहू और सिकंदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि चौथा आरोपित इकबाल उर्फ बाला काठात फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live