LATEST NEWS

वन बल प्रमुख को अपने गृह नगर बालाघाट के डीएफओ के खिलाफ मिली गड़बड़ियों की गंभीर शिकायतें

Forest Force Chief received serious complaints of irregularities against the DFO of his home town Balaghat. भोपाल । वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव अपने गृह नगर बालाघाट दौरे पर गए थे। वहां से लौटे तो उत्तर बालाघाट डीएफओ अभिनव पल्लव के खिलाफ कई गंभीर शिकायतों का पुलिंदा उनके हाथों में था। यह शिकायत बालाघाट वन मंडल में सामग्री सप्लाई से लेकर कंस्ट्रक्शन तक के कार्य एक ही ठेकेदार को दिए जाने से संबंधित है। डीएफओ अभिनव पल्लव पिछले तीन सालों में आधे-अधूरे निर्माण कार्य और गुणवत्ता विहीन सामग्री लेकर करोड़ के भुगतान कर दिए गए। इस उम्मीद के साथ यह शिकायत वन सुरक्षा समिति लामटा के अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने वन बल प्रमुख से की कि जांच तो अवश्य और निष्पक्ष होगी।विभाग के मुखिया श्रीवास्तव को दिए गए शिकायत में वन सुरक्षा समिति लामटा के अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष-2024 में मियाद वृध्दिकर फहीम खान की फर्म एवन कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। वित्तीय वर्ष-2023 में जीईएम में बिड टेण्डर 31 लाख का मटेरियल रखकर वर्क आर्डर 25 से अधिक न देते हुए चार गुना दिया गया। वित्तीय वर्ष-2021-22 में मियाद वृध्दि कर उत्तर उत्पादन वनमण्डल में वर्कआर्डर कर डिपो में रोड वनरक्षक नाका लेबरहार्ट का मटेरियल सप्लाई दिया गया। Read more : https://saharasamachaar.com/removal-of-cf-in-bhopal-forest-division-against-the-cadre-and-posting-of-junior-dfo-tainted/ नियम विरुद्ध दिए हैंड पंप खनन के आरोप वित्तीय वर्ष-2023-24 में उत्तर एवं दक्षिण सामान्य लघु वनोपज संघ तेंदुपत्ता डीएफओ अभिनव पल्लव ने नलकूप खनन का कार्य बिना निविदा कराये सीधे फहीम खान की फर्म एवन कन्सट्रक्शन को दिया गया। इससे वन विभाग को करोंड़ों भ्रष्टाचार हुआ। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लघुवनोपज तेन्दूपत्ता संघ में अधोसंरचना के कार्य, सामुदायिक भवन, सभा मंच, सी.सी. रोड, स्टाप डेम, रपटा, पुलिया पाईप पुलिया वन रकक्षक नाका में आधे से अपूर्ण की स्थिति में है। जिनका भुगतान 90 प्रतिशन पूर्ण हो चूका है। कैंपा कार्य में भी गड़बड़ झाला वित्तीय वर्ष-2021-22, 2022-23 और 2023-24, में कैम्पा से भवन निर्माण सभी कार्यो में रेन्जर द्वारा फहीम खान के साथ मिलकर लेबर मिस्त्री, बाउचर में बालाघाट, भरवेली, मटेरा के एकाउण्ट लगाकर फर्जी पेमेंट निकालकर ठेकेदार के साथ बंदरबांट गई।गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग से सीलन, दरारे, छत टपक रही है। मटेरियल टेस्टिंग मध्यप्रदेश के बाहर लेब से कराई जाये। बिना निविदा बुलाए वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 में वनपरिक्षेत्र अधिकारी, उप वन मण्डलाधिकारी और वन मण्डलाधिकारी के ऑफिस मरम्मत एवं रेवोवेशन के कार्य में लाखों रूपयें के कार्य कराए गए।-कार्य आवंटन के नाम पर तबादलेउत्तर वन मंडल बालाघाट में पदस्थ डीएफओ अभिनव पल्लव के खिलाफ अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम 1969 के नियम 10 के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इन पर आरोप है कि जब वे 2019-20 में ग्वालियर में पदस्थ थे तब इन्होंने 83 कर्मचारियों की कार्य आवंटन के नाम पर तबादले किए थे। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने के बाद अभिनव पल्लव के खिलाफ कार्यवाही का निर्णय लिया गया। दिलचस्प पहलू यह भी है कि ग्वालियर में ही पदस्थ बृजेश श्रीवास्तव के खिलाफ भी कार्य विभाजन के नाम पर स्थानांतरण किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत अब तक नहीं हुआ पात्र हितग्राहियों को करोड़ों की राशि का भुगतान

Under Sambal Anugrah Assistance Scheme, amount worth crores has not yet been paid to the eligible beneficiaries. राशि के अभाव में दम तोड़ती शासकीय योजना पात्र हितग्राही काट रहे नेताओं व कार्यालय के चक्कर हो रहे हताश। शरद धानेश्वर  बालाघाट। संबल योजना के तहत गरीबों व निर्धनों को मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता राशि सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए व दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपए तक कि राशि प्रदेश सरकार की ओर से पात्र हितग्राहियों को प्रदान की जाती थी वही लालबर्रा जनपद अंतर्गत आने वाली 77 ग्राम पंचायत में ऐसे 182 लोग इस योजना के तहत पात्र हो चुके हैं लेकिन राशि के अभाव में हितग्राहियों को करोड़ों राशि का भुगतान विगत कई महीनो से अधर में अटका हुआ है, जिस वजह से पात्र हितग्राही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जानकारी अनुसार बहुत से हितग्राहियों ने जनपद से लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में तक अपनी शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं, शिकायत के बाद भी राशि नहीं मिल पा रही है यह बहुत ही सोचनीय व गंभीर विषय है।       वही हम आपको अवगत करा देवें की प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व गरीबों को सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारंभ की गई थी जिसमें 18 वर्ष से ऊपर व 60 वर्ष के अंदर के लोगों को इस योजना में शामिल किया जाता था तथा इस योजना में अनेकों फायदे भी शामिल थे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण लाभ यदि कोई हितग्राही का सामान्य निधन होता है और वह पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु नगद पांच हजार रुपए व दो लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी यदि हितग्राही की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती तो उसके परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जाती है। राशि के अभाव में दम तोड़ती योजना हितग्राहियों को विपक्ष से आश।             ज्ञात रहे कि प्रदेश कि भाजपा सरकार द्वारा अनेकों हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन राशि के अभाव में योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है जिसमें ऐसी ही एक संबल अनुग्रह सहायता योजना है जिसका लालबर्रा जनपद अंतर्गत 182 पात्र हितग्राहियों का सामान्य मृत्यु व दुर्घटना मृत्यु के तहत 4,06,00,000(चार करोड़ छः लाख रुपए) का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है तथा राशि नहीं मिलने से हितग्राही कई बार जनपद कार्यालय के चक्कर काटते हुए भी देखे गए हैं वहीं अधिकतर हितग्राहियों ने सत्ता विपक्ष के विधायक महोदय से इस गंभीर विषय को ध्यान देने की आग्रह निवेदन अखबार के माध्यम से किया है। क्योंकि विपक्ष के लोग ही जनहित के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षण करवाकर गरीब हितग्राहियों का साथ देते हैं। एक जनपद में यह हाल तो पूरे जिले की जनपद का क्या हाल।  विदित रहे की लालबर्रा जनपद में यह आलम है कि इतने महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक 182 पात्र हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो सका है वही बालाघाट जिले के अंदर दस जनपद आते हैं तो आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने पात्र हितग्राहियों का भुगतान अटका होगा और किस तरह से हितग्राही परेशान होते होंगे जानकारी तो यह भी सामने आ रही है कि सरकार ने इस योजना को बंद ही कर दिया है जिससे पात्र हितग्राही चिंतित व मायुस  नजर आ रहे हैं तथा अपने आपको ठगा सा महसूस समझ रहे हैं, वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक पात्र हितग्राहियों का भुगतान हो सकता है तथा जिलाधीश महोदय इस गंभीर विषय पर क्या कार्यवाही अपने प्रशासनिक स्तर से करते हैं वहीं एक अन्य हितग्राही ने यह भी बताया कि जनपद में चेहरा देखकर वहां के बाबू लोग भुगतान करवाते हैं, क्योंकि जनपद से ही लिस्ट भुगतान के लिए उपर जाती है, इस वजह से अपने चेहतों का भुगतान पहले करवा दिया गया है  ऐसा आरोप हितग्राही लगा रहे हैं। ” इनका कहना है      मेरे पुत्र नावेद की मृत्यु पिछले वर्ष फरवरी माह में हुई थी तथा मैंने संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत जनपद कार्यालय में 18/03/2023 को आवेदन संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा किया था आवेदन की जांच भी हुई थी जांच में मेरा आवेदन पात्र भी हो गया है लेकिन धीरे-धीरे एक वर्ष बीत रहा है अभी तक मुझे अनुग्रह सहायता योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि नहीं मिली है, तथा मुझे जनपद से जानकारी लगी है कि मेरे बाद वालों को राशि मिल चुकी है तथा जानकारी यह भी लगी है यह योजना बंद भी हो गई है लेकिन जो पात्र हो चुके हैं उनको यथाशीघ्र राशि सरकार उपलब्ध कराये। सुलेमान खान हितग्राही ,औल्याकन्हार लालबर्रा    आज दिनांक तक पीड़ित हितग्राहियों को भुगतान नहीं होना बहुत ही शर्मनाक बात है तथा बहुत ही गंभीर विषय है इसके पहले मुझे जनपद कि बैठक में अवगत कराया गया था 7 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू होने वाला है इस विषय पर मेरे द्वारा विधानसभा में बात रखकर संबंधित विभाग को अवगत कराया जायेगा तथा मैं हितग्राहियों के साथ हूं तत्काल ही उनका भुगतान होना चाहिए। श्रीमती अनुभा मुंजारे ,विधायक बालाघाट वही हमारे द्वारा बालाघाट कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा जी से खबर को लेकर उनका पक्ष रखने के लिए उनके दूरभाष नंबर 9424342837 पर संपर्क करने का अनेकों बार प्रयास किया गया लेकिन उनका नंबर व्यस्त ही बताया जिस वजह से उनका पक्ष नहीं रख पाए हैं।

31000 से अधिक बैगा जनजाति के समग्र विकास पर विभाग का फोकस रहे – जिपं सीईओ।

The department’s focus should be on the overall development of more than 31000 Baiga tribe – district CEO. 12 जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रदेश में विभाग के रैंक पर होगी समीक्षा बालाघाट। कलेक्टर सभागृह में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा और एडीएम श्री ओपी सनोडिया ने संयुक्त रूप से समयावधि पत्रों की बैठक में जिपं सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री जन-मन योजना अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की विभिन्न विभागों से जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि हितग्राही मूलक योजनाओं के अलावा संबंधित विभागों को सड़क बिजली पानी, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाईल नेटवर्क तथा सक्रिय शौचालयों सहित अन्य‍ विकास कार्यो पर भी फोकस करना अत्यंरत आवश्यक है। खासकर सर्वे के बाद निकलकर आये 260 ग्रामों में जहां विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा निवासरत है। 7357 हाऊस होल्ड में रहने वाली 31033 बैगा जनजाति की जनसंख्या के समग्र विकास पर फोकस करना ही जन-मन योजना है। इसलिये संबंधित विभाग 15 जनवरी तक चाहे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन बैंक खाता, वनाधिकार पट्टे, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि शत प्रतिशत रूप से प्रदान करने के लिये कार्य करना सुनिश्चित करें। अभी वर्तमान में किसान सम्मन निधि के 243 हितग्राहियों में से सिर्फ 25 को सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। वहीं आयुष्मान भारत योजना में विशेष पिछड़ी जनजाति के 3683 में से 358 को लाभ दिया जा रहा है। 15 जनवरी के बाद ये सारे कार्य शत प्रतिशत रूप से करना है। बैठक के दौरान सभी विभागों के विभाग प्रमुख और जनपद स्तरीय अमला वीसी के माध्यम से टीएल बैठक से जुड़ा। उत्कृष्ठ विद्यालय में होगा सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रतिवर्ष होने वाले सूर्य नमस्कार के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। इस वर्ष सूर्य नमस्कार का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में प्रस्तावित है। प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक के दौरान उपार्जन के संबंध में धान परिवहन की जानकारी ली गई। साथ ही मानवाधिकार आयोग व अन्य लंबित पत्रों की समीक्षा भी की गई। सीएम हेल्पलाईन के संबंध में एडीएम श्री सनोडिया ने कहा कि अब प्रदेश विभाग की रैंक के आधार पर समीक्षा की जायेगी इसलिये विभाग प्रमुख ये सुनिश्चित करे कि एक-एक सीएम हेल्पलाईन की जानकारी रखे और उसके त्वरित निराकरण पर फोकस करे।

विधायक निधि से लगेंगे शहर के चौक चौराहे में सीसीटीवी कैमरे

CCTV cameras will be installed in the city’s intersection with MLA funds. विधानसभा क्षेत्र में गली-गली खुली अवैध शराब के अड्डों को तत्काल बंद करवाने का विधायक ने किया फरमान जारी पुलिस थानों के परिसिमन को लेकर अनुविभागीय कार्यालय में हुई बैठक बालाघाट। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस अनुविभाग के थानों के परिसिमन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधायक विवेक पटेल और अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर, एसडीओपी अभिषेक चौधरी, जनपद अध्यक्ष माया उइके,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांद्रे, तहसीलदार शेख इमरान मंसुरी,नगर पालिका सीएमओ दिशा ड़हेरिया,वारासिवनी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान, रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव, खैरलाँजी थाना प्रभारी जी आर बर्डे,लालबर्रा एस आई विजयसिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद बैठक में मौजूद लोंगो ने थाना परिसिमन को लेकर अपने-अपने विचार रखे जहाँ वारासिवनी थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने ग्राम कटंगझरी, नगझर, रमरमा को वारासिवनी थाना से कटंगी थाने में जोड़ने का सुझाव रखा जिसे विधायक पटेल ने नकार दिया वही खैरलाँजी थाना प्रभारी जी आर बर्डे ने ग्राम जबरटोला को रामपायली थाने में जोड़ने सुझाव दिया रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने ग्राम लिंगमारा, डोंगरगांव एवँ थानेगांव को वारासिवनी थाने में जोड़ने का सुझाव रखने के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्राम गर्रा को गर्रा चौकी में शामिल करने सुझाव दिया। शहर के सभी चौक चौराहे में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे पिछले कुछ वर्षो से वारासिवनी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैँ जिसको देखते हुए शहर के व्यापारी व आमजनों द्वारा शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लगातार की जा रही थी लेकिन अब तक किसी ने भी इस महत्वपूर्ण मांग की ओर ध्यान नही दिया था लेकिन रविवार को आयोजित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में फिर सीसीटीवी का मुद्दा उठने के बाद नवनिर्वाचित विधायक विवेक पटेल ने विधायक निधि से मार्च में शहर के हर महत्वपूर्ण स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कहकर अधिकारियों को स्थल चयन का फरमान सुनाया हैं। मकान मालिक नही देते जानकारी तो करे कार्यवाहीथाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान ने बैठक के दौरान बढ़ती चोरी की वारदातों का कारण बताते हुए कहा की शहर की कुछ होटलों व मकान मालिक बहार से आये लोंगो को कमरा किराए से दे देते हैं लेकिन इसकी जानकारी इन लोंगो द्वारा पुलिस विभाग को किसी भी किस्म की जानकारी नही दी जाती हैं जबकि पुलिस द्वारा मकान मालिकों और होटल संचालको को विभाग द्वारा बार बार इसकी ताकीद दी जाती हैं टीआई चौहान ने शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं के लिए बहुत हद तक बाहर से आए हुए ऐसे अज्ञात लोंगो को ही ठहराया हैं। मजदूरों को बिना जानकारी के ही मकान किराये में दे देते हैँ जिस पर बैठक में मौजूद एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने ऐसे मकान मालिकों और होटल संचालको पर बिना किसी दबाव में आए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश उनके अधीनस्थ आने वाले चारों थानों के प्रभारियों को देने के साथ स्थानीय नगर पालिका प्रशासन से शहर में इसकी मुनादी भी करवाने की अपील की हैं। रामपायली थाना प्रभारी जुआ,सट्टा व अपराध में लगाए अंकुशविधायक विवेक पटेल ने बैठक ने रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव को निर्देशित किया की आप के थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा बहुत अधिक बढ़ने के कारण वहाँ अपराध बढ़ते जा रहें हैँ इन पर जल्द ही अंकुश लगे क्षेत्र में गली गली बिक रही शराब और गाँजे के कारोबार पर सख्ती से लगे रोक ढिलाई नही होंगी बर्दाश्त– विवेल पटेल विधायक पटेल ने बैठक में अधिकारीयों को निर्देशित किया की शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्र में गली-गली में शराब और मादक पदार्थ गाँजे का खुला व्यापार हो रहा हैं और इसके सेवन से हमारे क्षेत्र की युवा पीढ़ी तो बर्बाद हो ही रही हैँ साथ ही इनकी वजह से क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे हैं हमकों क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के साथ ही बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को भी बचाना हैं जिसके लिए सभी थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी हैं कि उनके क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबारों पर कड़ाई से तत्काल अंकुश लगाने का कार्य करे विधायक पटेल ने सख्त लहजे में पुलिस को चेताया हैं कि उनके क्षेत्र में अवैध कारोबार फले फुले इसको वे कतई भी स्वीकार नही करेंगे।

नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी कानून कायदों के बजाय अपनी मर्जी से कर रहे काम

Municipal employees are working as per their own wish instead of following the rules and regulations. बालाघाट ! नगर पालिका परिषद वारासिवनी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वारासिवनी की कार्यप्रणाली इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कानून कायदों का हवाला देकर नियम संगत तथा जनहित के कार्यों की अवहेलना की जा रही है वहीं छोटे व्यापारियों अतिक्रमण के नाम पर नाहक परेशान किया जा रहा है। धूप और पानी से बचने के  लिये बनाये गये टीन शेड को हटा लेने के संबंध में 1 सप्ताह की सीमा अवधि का नोटिस देकर हटाने की सूचना दी गई है। इसके विपरीत बडे रसूखदारों को जिन्होने बिना अनुमति के बडे निर्माण कार्य कर लिये उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।  इसी तरह 1 वर्ष की अस्थाई लीज पर लीजधारियों द्वारा बहुमंजिला दुकानें बना ली गई है उन पर भी कोई कार्यवाही ना करते हुये केवल नोटिस भेजकर मामले की इतिश्री कर दी गई है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व.श्री कस्तुरचंद जी वर्मा के कार्यकाल के दौरान व्यापार करने के लिये बनाये गये कमरों को जिसे नगर पालिका द्वारा बनवाया गया था उनकी खरीद फरोख्त का सिलसिला चलाया जा रहा है और पूर्व में बनी दुकान की निर्माण सामग्री की अफरा तफरी कर बिना अनुमति के नियम विरुद्ध दुकानें बनाई जा रही है। यह सारी कारगुजारी नगर के मुख्य मार्ग पर की जा रही है जहां से नगर पालिका का अमला प्रतिदिन आना जाना करता है। इस प्रकार नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी कानून कायदों के बजाय अपनी मर्जी से काम कर रहे है। अनेक लिखित शिकायतों के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बार बार पत्र भेजकर प्रतिउत्तर एवं स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी की ओर से कोई जवाब नही दिया जाना आश्चर्य का विषय है।नेहरू चौक से कटंगी मार्ग पर स्थित नगर पालिका द्वारा अस्थाई लीज पर आवंटित भूमि पर मार्च 2022 में नामांतरण कर राहूल तनवानी तथा हरिराम तनवानी के नाम 22/66 नजूल भूमि आवंटित कर दी गई आवंटित भूमि पर बहुमंजिली शॉपिंग मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है लीजधारी द्वारा निर्माण कार्य किये जाने संबंधि आवश्यक अनुमति नगर पालिका से अनुमति नहीं ली गई और तो और आचार संहिता के चलते निर्माण कार्य निरंतर जारी रहा जिसकी शिकायत किये जाने पर निर्वाचन पर्यवेक्षक को किये जाने के बाद कुछ दिनों तक निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा रूकवा दिया लेकिन पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इस संबंध में मुख्य नगर पालिका को अवगत कराये जाने के बाद भी उनकी ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।यह उल्लेखनीय है की जिस भू भाग पर शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है उक्त भूमि शासकीय नजूल नगर पालिका नजूल और पुनः शासकीय नजूल की भूमि के नाम से शासकीय राजस्व दस्तावेजों में दर्ज है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा राजस्व निरीक्षकों को मौका मुआयना करने निर्देश देने पर मौके का पंचनामा बनाया गया जिसमें उक्त भूमि शासन के पक्ष में दर्ज होना बताया गया बावजूद इसके निर्माण कार्य पर रोक ना लगना जन चर्चा का विषय है।उक्त भूमि का निर्धारण नगर पालिका के पक्ष में आज दिनांक तक किया नहीं गया है। इसके बावजूद अवैध निर्माण का सिलसिला चल रहा है।आखिरकार इन अवैधानिक गतिविधियों पर कैसे अंकुश लगेगा?इस संबंध में विधायक विवेक पटेल ने 2 दिन पूर्व नगर पालिका कार्यालय में औचक निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यापारियों को परेशान करने और बड़े रसूखदारों को उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण को संरक्षण देने संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हिदायत देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी है।

विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने बस स्टेण्ड और एस्ट्रोटर्फ मैदान का किया निरिक्षण

MLA Smt. Anubha Munjare inspected the bus stand and astroturf ground अव्यवस्था मिलने पर जताई नाराजगी शरद धानेश्वरबालाघाट। बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने गुरुवार को बस स्टैंड और एस्ट्रोटर्फ मैदान का निरीक्षण किया। यहां अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जाहिर की। बस स्टैंड और हॉकी मैदान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। विधायक ने अव्यवस्थित खड़ी बसों को टाइमिंग के अनुसार लगाने, सुलभ शौचालय की सफाई और किराया सूची लगाने, बस स्टैंड पर बने नाली नुमा गढ्ढे को सुधारने के निर्देश दिए। यात्री प्रतिक्षालय में पंखे और बिजली की व्यवस्था कराने की बात कही। शहीद चंद्रशेखर आजाद स्पोर्ट्स मैदान में एस्ट्रोटर्फ का निरीक्षण किया। यहां नेहरू स्पोर्ट्स क्लब महासचिव विजय वर्मा से मैदान को लेकर विस्तृत जानकारी ली। विधायक के पहुंचने पर नपा के सफाई कर्मियों ने बस स्टैंड पर झाड़ू लगाई। एस्ट्रोटर्फ मैदान में पड़ी मिट्टी को व्यवस्थित करते जेसीबी चलते हुए भी दिखाई दी। यह काम कई दिनों से बंद था। सुलभ शौचालय कर्मियों ने लिए ज्यादा रुपए बस स्टैंड में बने सुलभ शौचालय में नहाने गए दो लोगो से सुलभ शौचालय कर्मी ने 30 रुपए लिए थे। निरीक्षण के दौरान इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने 10 रुपए वापस करवाए। यहां आने वाले लोगों की सुविधा के लिए राशि की सूची टांगने के निर्देश दिए। बस स्टैंड के मुलना उद्यान का होगा कायाकल्प बसो को बस स्टैंड से गुजरने में आ रही दिक्कत को देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर के समय मुलना मैदान के आसपास की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया था, लेकिन उसके बाद इस पर कोई काम नहीं किया गया, जिससे आज भी वह इसी स्थिति में है। बस स्टैंड निरीक्षण के दौरान विधायक अनुभा मुंजारे ने इसकी स्थिति को देखते हुए कहा कि इसका कायाकल्प किया जाएगा। विधायक निधि से सबसे पहले इसे बनाएंगे। उन्होंने प्रतिमा के पास किसी भी प्रकार के होर्डिंग्स नहीं लगाने के निर्देश दिए। बस स्टैंड और हॉकी मैदान को करें व्यवस्थित विधायक अनुभा मुंजारे ने बस स्टैंड और हॉकी मैदान का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए दोनों ही जगह मिली अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है बस स्टैंड को व्यवस्थित करने और देखने वाला नहीं है, कोई आगे नहीं आ रहा है, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आलोचना, प्रत्यालोचना और एक व्यक्ति विशेष की चरणवंदना के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। मैं काम करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष रहते हमने मैदान को बेहतर बनाने का काम किया था। इस मैदान को एस्ट्रोटर्फ में परिवर्तित करने का काम जिस तरह से चल रहा है, वह गैर जिम्मेदाराना है। मुझे निरीक्षण में यहां काफी अनियमितता देखने को मिली। समय की कोई पाबंदी नहीं है और मनमाने तरीके से काम हो रहा है। ठेकेदार भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल है, जो आरोप-प्रत्यारोप करने में आगे रहते हैं। करोड़ों के इस प्रोजेक्ट से अब खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द मैदान काम नहीं किया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। विधायक अनुभा मुंजारे के साथ नपा नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे, आशुतोष डहरवाल, पूर्व पार्षद पन्ना शर्मा, निर्मल कल्लु सोनी, अनिल सोनी, छबिराम नागेश्वर, राजेश ठाकुर सहित नपा कार्यालय अधीक्षक वाचस्पति त्रिपाठी, इंजीनियर और प्रभारी सूर्यप्रकाश उइके मौजूद रहें ।

विधायिका महोदय ने मानवता की मिसाल पेश की गरीबों को वितरित किए कम्बल

MLA set an example of humanity by distributing blankets to the poor शरद धानेश्वरलालबर्रा– क्षेत्र में बढ़ती ठण्ड से गरीबों के बचाव हेतु समाजसेवियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, ऐसे में भला नवनिर्वाचित बालाघाट क्षेत्र की विधायिका कैसे भला पीछे रह जाती। इसी कड़ी में 2 जनवरी को मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार अंतर्गत ग्राम बीजाटोला, गनखेड़ा, साहिरटोला, गणेशटोला एवं पंढरापानी पहुंच क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा लगभग दो सौ कम्बल वितरण किये गये। यह कार्यक्रम विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ट कांग्रेसी मनोहर अग्रवाल, पांढरवानी अनीस खान, रूपलाल एड़े, नितिन साखला, जनपद सदस्य मो. जाहिद खान, रानीकुठार पूर्व सरपंच टुंडीलाल ठाकरे, शैलेष केकती, विनय हरिद्वाज,पन्नालाल गौतम, सुंदर लिल्हारे सहित अन्य की गरीमाई उपस्थिति में प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम ग्रामीणजनों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे का स्वागत/अभिनन्दन किया गया। उक्त ग्रामो में विधायक श्रीमती मुंजारे द्वारा लगभग दो सौ लोगो को कंबल वितरण किया गया। जनता का राज स्थापित हो गया-अनुभा अपने अल्प समय के कार्यक्रम में पहंची नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती अनुभा मुंजारे ने ग्रामीणो को नववर्ष की शुभ कामनाये देते हुए कहा कि कंबल वितरण कार्यक्रम एक बहाना था, हमें आपके बेशकिमती मत का आभार चुकाना था, क्योकि देने वाला बड़ा होता है, आपने मुझे अपना अमूल्य वोट देकर इस मकाम तक पहुचाया है, जिससे आप बड़े हो क्योकि देने वाला हमेशा बड़ा होता है। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति विशेष का राज हुआ करता था, लेकिन अब जनता का राज स्थापित हो चुका है, अब जनता जो चाहेगी वही होगा। इस दौरान रूपसिंह उइके, मथुरा बिसेन, सादिक खान, सुखराम, कन्हैय्या लाल उइके, पप्पू चावला, रामसिंह वरकड़े, मकसूद भुरू अली, अतहरसिंह मड़ावी, पप्पू महेरबान, भूपेंद्र अप्पू कुम्मरे, नन्दकिशोर राणा, विनय हरिद्वाज, कमलेश मेश्राम, अहमद अली खान, श्रीमती नेवारे, छबिन्द्र पन्दे, रमेश भलावी, राजेश गौतम, इंजनसिंह धुर्वे, रंजन उइके, श्रीमती अनीसा खां, श्रीमती आयशा खां, श्रीमती सुनिता/विनोद मड़ावी, कन्हैया हरिनखेड़े, दिलीप गौतम, दिनेश पन्द्रे, फागुलाल पन्द्रे, श्यामलाल वरकड़े, राजा पन्द्रे, प्रफुल गौतम, कन्हैया उइके, जितेन्द्र सहारे, महेन्द्र सहारे, रिहाना शेख, रिया कोकोटे सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुपोषित भारत-साक्षर भारत की थीम पर 2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्‍ट्रीय पोषण अभियान

सुपोषित भारत-साक्षर भारत की थीम पर ,2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्‍ट्रीय पोषण अभियान बालाघाट। महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. शासन जिला-बालाघाट द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत जिले की समस्त 2555 आगनबाड़ी केन्द्रों में राष्टीय पोषण अभियान अंतर्गत “सुपोषित भारत-साक्षर भारत” की थीम से अत्यंत उत्साह एवं हर्ष उल्हास के साथ गतिविधियों संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कमला नेहरू सभा ग्रह आम्बेडकर चौक बालाघाट में किया गया। उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों की शारीरिक एवं मासिंक वृद्धि, पोषण हेतु पोषण पंचायतो से जन आदोलन एवं सफाई, स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता लाना है। कार्यशाला के दौरन मख्य रूप से सतत स्थनपान एवं उपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी. मोटे अनाज (श्रीअन्न) पोषण वाटिका, योगा, एनीमिया निवारण आदि अनेको गतिविधियों के महत्व के बारे मे समझाया गया। जिला राष्टीय पोषण अभियान कार्यशाला में नवाचार के रूप में पोषण देवी का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को इसके लाभ से अवगत कराया गया। स्वास्थ विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यकम (RBSK) अंतर्गत उपस्थित प्रतिभागीयो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। साथ ही स्वस्थ बालक, बालिका प्रतियोगिता के तहत 5 बच्चों को एवं उत्कृष्ट कार्य के लिये आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यकम अधिकारी श्री प्रशांतदीप सिंग ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। ये रहे उपस्थित जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती ठाकुर, बाल कल्यान समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता खरे, सहायक संचालक श्रीमति दिपमाला सोलंकी, परियोजना अधिकारी श्री लकेश उईके, परियोजना अधिकरी श्री शैलेन्द्र चौकसे, प्रशासक कु. रचना चैधरी जिला समन्वयक श्री मनीष पटले, उपस्थित रहे कार्यशाला को संपन्न कराने में परियोजना बालाघाट ग्रामीण व शहरी में कार्यरत सेक्ट पर्यवेक्षक एवं आगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा महत्वपुर्ण भुमिका निभाई गई।

7 लाख क्विंटल से अधिक खरीदा गया धान निगरानी और जांच के लिये पहुंच रहे अधिकारी।

More than 7 lakh quintals of rice have been purchased, and officials are arriving for inspection and monitoring. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Balaghat.बालाघाट। समर्थन मुल्य पर धान उपार्जन का कार्य अब‍ तेज गति से होने लगा है। जिले में बनाये गए कुल 185 उपार्जन केंद्रो में खरीदी लगातार बढ़ने लगी है। धान उपार्जन के लिये जिले 1 लाख 17 हजार 596 किसानों ने पंजीयन कराया है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा खरीदी केंद्रो की निगरानी और निरीक्षण के लिये तहसीलदारों व नोडल अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रहे है। मंगलवार को कटंगी तहसीलदार छवि पंत ने बनेरा और घुनाड़ी उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण कर आवश्यीक व्यवस्थाएं देखी । उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य रूप से धान की नमी बारदानों की संख्या तथा धान परिवहन का उठाव आदि की जानकारी ली गई। साथ ही किसानों द्वारा लाये जा रहे धान की नमी की भी जांच की जा रही है। उपार्जन के संबंध में सहकारिता विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 5394 किसानों ने स्लॉट बुकिंग कराया है जबकि मंगलवार को ही 4554 किसानों से 185 केंद्रो पर 2 लाख 17 हजार 582 क्विंटल धान खरीदा गया है। 1 दिसम्बर से आज दिनांक तक जिले के 15877 किसानों से 7 लाख 30 हजार 999 क्विंटल धान खरीदा गया है। जिले में अब तक कुल 45632 किसानों ने स्लॉट बुक करवाया है।

किसानों का सत्यापन और बारदानों की वितरण प्रक्रिया सुधार योग्य- कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा।

Verification of farmers and improvement in the distribution process of fertilizers are commendable,” said Collector Dr. Mishra. हट्टा खरीदी केंद्र प्रभारी को हटाने के निर्देश और प्रबंधक को होगा नोटिस जारीInstructions have been given to remove the purchasing center in-charge, and a notice will be issued to the manager. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Balaghat.बालाघाट। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा शुक्रवार को उपार्जन समितियों द्वारा धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने लिंगा, हट्टा, सिवनी कला और रजेगांव के खरीदी केंद्रों पर पहुँचे। निरीक्षण में उन्होंने किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के अलावा उपार्जन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर फोकस किया। लिंगा सहित अन्य खरीदी केंद्रों पर किसान मेहतर भावे व अन्य किसानों से धान खरीदी के सम्बंध में आवश्यक प्रतिक्रिया भी ली। उपार्जन प्रकिया में शामिल केंद्र प्रभारी, प्रबंधक, नोडल अधिकारी तथा सर्वेयरों द्वारा संधारित किये जाने वाली पंजियो का अवलोकन करते हुए बारदानों और किसानों का मिलान भी किया। आवश्यक व्यवस्थाओं तथा प्रक्रिया के निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के सीईओ श्री आरसी पटले और कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राजेश कुमार खोबरागड़े भी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत लिंगा के खरीदी केंद्र से की इसके बाद हट्टा, सिवनी कला और फिर रजेगांव पहुँचे। हट्टा केंद्र पर किसानों द्वारा धान विक्रय क्षमता के साथ पंजीयन कराया गया। मगर केंद्र द्वारा बारदानों के वितरण प्रक्रिया में खामी देखी गई।कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने केंद्र प्रभारी सुंदरलाल लिल्हारे को खरीदी प्रक्रिया से हटाने और प्रबंधक ओपी मांडले को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सिवनी कला और रजेगांव खरीदी केंद्र पर रिकॉर्ड संधारण समुचित ढंग से पाए जाने पर सराहना भी की। धान उपार्जन और बारदानों का कराया सत्यापनहट्टा खरीदी केंद्र पर निर्धारित क्षमता से अधिक बारदानों के वितरण पाए जाने पर कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सीईओ श्री आरसी पटले और कृषि उपसंचालक से सत्यापन भी कराया गया। सत्यापन में किसानों द्वारा धान तो बेंचा गया लेकिन उन्हें ज्यादा मात्रा में बारदाने देना पाया गया। किसानों ने बताया कि कुछ बारदाने खराब है इसलिए ज्‍यादा संख्‍या में प्राप्‍त किए गए। इसके अलावा जिन किसानों को बारदाने दिए गए उनसे विधिवत पावती नहीं लेना भी देखा। इसके वेरिफिकेशन के लिए सीईओ पटले कार्य करेंगे। खामियों को दूर करने के सभी को निर्देशलिंगा और हट्टा केंद्र पर आंशिक खामी पाए जाने पर कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने तुरंत सभी केंद्रों पर इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सभी केंद्रों के लिए जारी किए है। इसमें मुख्य रूप से पंजीयन क्षमता और रकबे के अनुसार बारदाने वितरित किये जायेंगे। साथ ही बारदानों वितरण का सत्यापन सहकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा। सेम्पल पंजीयन, बारदानों के वितरण और किसानों की पंजी के संधारण में सुधार और 200 क्विंटल से अधिक पंजीयन कराने वाले किसानो का सत्यापन घर और खेत पर ही करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा किसानों के कोड़ के साथ स्टैकिंग, तोल कांटो के प्रमाण पत्र, मिलर्स मैपिंग के सम्बंध निर्देशित किया गया। सिवनी कला और रजेगांव के प्रबंधकों की सराहनाकलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सिवनी कला और रजेगांव के खरीदी केंद्रों पर सभी पंजी का समुचित रूप से संधारण आये जाने पर प्रबंधकों की सराहना की। उनके द्वारा उसी दिन धान बोरो की स्टैकिंग भी समय पर करना पाया गया। इसके साथ ही एफएक्यू की पंजी में किसान वार लाये गए धान के एफएक्यू की भी जानकारी रखी गई। 184 केंद्रों पर अब तक 3 लाख 22 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदा गयाजिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ श्री आरसी पटले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 7220 किसानों से 3 लाख 22 हजार 317.81 क्विंटल धान खरीदा गया है। जिले में कुल 184 खरीदी केंद्र स्थापित किये गए है। वही जिले में 117596 किसानों ने पंजीयन कराया है। जबकि 28692 किसानों ने स्लॉट बुकिंग कराया गया है। अब तक खरीदी के अनुसार 703619779. 23 रुपये की राशि का धान खरीदा जा चुका है।

आधुनिक सड़क फिर भी समस्या जस की तस, अस्त व्यस्त तरीके से लगाई जा रही दुकाने, प्रशासन मौन।

Modern roads still face issues like potholes, and shops are being arbitrarily placed in a haphazard manner, but the administration remains silent. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Balaghat.लालबर्रा/बालाघाट – नगर मुख्यालय का सबसे ज्यादा आवागमन करने वाला तहसील, जनपद, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल पहंच मार्ग को तत्कालिन विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा मेडिकल चौक से भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल तक विभिन्न योजनाओं से आध्ुनिक सी.सी. सड़क का निर्माण करवाया ताकि मरीजो, स्कूल-कॉलेज छात्र-छात्राओं, कृषको एवं ग्रामीणजनो को आवाजाही में कोई समस्या उत्पन्न ना हो लेकिन इस मार्ग पर लगने वाले गुपचुप, पानी-पुरी, भेल, चायनिज, चाय-पान ठेलो के संचालको द्वारा अस्त-व्यस्त तरीके से दुकाने लगाई जा रही है, जिससे समस्या जस के तस बनी हुई है। विदित हो कि इन फुटकर दुकानदारो द्वारा सड़क की दोनो एवं बीच में दुकाने लगाने से यातायात प्रभावित होता ही है, साथ ही दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है, अतः स्थानीय प्रशासन से मांग है, कि इन्हे सड़क की दोनो ओर दुकाने लगाने की अनुमति प्रदान की जाये ताकि मुख्यालय की सुंदरता पर गृहण एवं किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। इनका कहना है- फूट वे पर लगवाई जाये दुकाने-देवेशक्षेत्रिय जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम ने बताया कि इस मार्ग पर सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है, वही चौपाटी की भांति छोटे दुकानदार भाईयों द्वारा सड़क के दोनो ओर एवं बीचो बीच दुकाने लगाई जा रही है, जिससे यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही दुर्घटना का भी अंदेशा है, अतः दुकानदारो से अपील है, कि वे अपनी दुकाने सड़क के दोनो ओर फूट वे पर लगाये।

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सख्ती से रोक, अवैध परिवहन में 4 वाहन जब्त.

Stringent measures to curb illegal mining, transportation, and storage of minerals, with the seizure of 4 vehicles involved in unauthorized transportation. विशेष संवाददाता, सहारा समाचार’ बालाघाट बालाघाट। जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की 21 नवम्बर को हुई बैठक तथा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 5 दिसम्बर को जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सख्ती से रोक लगाये जाने के निर्देश दिये गए थे। निर्देश का पालन करते हुये खनिज अधिकारी श्री आर. के. खातरकर, खनिज निरीक्षक श्री सुरेश कुमार कुलस्ते एवं मुकेश वाडिवे द्वारा लालबर्रा क्षेत्र का 6 दिसम्बर बुधवार को औचक निरीक्षण कर बिना अभिवहन पारपत्र (ई.टी.पी.) के खनिज रेत तथा गिट्टी के अवैध परिवहन में संलिप्त 04 वाहनों डम्फर- एमएच-35एजे-3213, ओडी-23-एल-4944, एमपी-22-जेसी-3510 तथा एमपी-28-एच-4427 को जप्त कर थाना लालबर्रा परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। निर्देश के उल्लंघनकर्ता सईद हनीफ खान निवासी बोरी बरघाट, सईद अब्दूल जफ्फार निवासी सिवनी, देवेंद्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी बरघाट तथा सुंदरलाल चम्पतलाल अहाने निवासी ओमठ छपारा के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

पुलिस द्वारा वाहन चैंकिंग के दौरान जब्त किए एक लाख चालीस हजार चार सौ पचास रुपए।

MP Police; Balaghat; Serach Operation; Sahara Samachaar;

During a vehicle check by the police, one lakh forty-five thousand four hundred fifty rupees were confiscated. शरद धानेश्वरबालाघाट, पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में जिला बालाघाट में कुल 15 अंतर्राज्यीय बॉर्डर नाका एवं 9 अंतर्जिला बॉर्डर नाका पर SST/FST द्वारा निरंतर रूप से सघन चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में 6/11/2023 दिन सोमवार को थाना चागोंटोला की टीम एवं FST परसवाड़ा के द्वारा वाहन चैंकिंग के दौरान क्रमांक MP 22LO 0949 के चालक से 1,40,450(एक लाख चालीस हजार चार सौ पचास रुपए) नगद पाए जाने पर FST परसवाड़ा द्वारा विधिवत नगदी जप्त का कार्रवाई की गई है वही अभी तक बालाघाट पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 47,72,327 रुपए नगद जब्त किए गए हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live