LATEST NEWS

औचक निरीक्षण में बंद मिली आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता व समूहों को थमाए नोटिस.

Anganwadi found closed during surprise inspection, notices served to workers and groups. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Morena.मुरैना, अंबाह परियोजना के सीडीपीओ अजय प्रताप सिंह ने पिछले कुछ दिनों में आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, इस बीच कई आंगनबाड़ी बंद पाई गईं। इसके साथ ही कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर समूह मीनू के अनुसार भोजन का वितरण करते नहीं मिले। जिस पर सीडीपीओ अंबाह ने नौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नोटिस जारी किए हैं। इसी बीच छह समूहों को भी नोटिस जारी किये गए है। सीडीपीओ व्दारा आंगनबाड़ी ताल का पुरा की कार्यकर्ता रमा तोमर, खिरेटा कार्यकर्ता कमलेश, चतुर की गढ़ी की कार्यकर्ता गीता शर्मा, कछपुरा की कार्यकर्ता रजनी शर्मा, हवेली की उप कार्यकर्ता सुमन, खोखलपुरा की उप कार्यकर्ता रीनू, कदमन का पुरा कार्यकर्ता साधना व सहायिका सविता व ताल का पुरा की सहायिका मीना को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह मीनू अनुसार खाना या नास्ता न देेने पर मां दुर्गा स्व-सहायता समूह उमरिया पुरा, नवीन वैष्णो देवी समूह, मां शारदा, श्रीगणेश समूह, टेड़ीमाता समूह दिमनी तथा बजरंग भागना समूह को नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर कटनी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जारी किया नोटिस.

Collector Katni issued a notice to the District Supply Officer. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी । कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत 20 दिसंबर को जिले के धान उपार्जन कार्य की वर्चुअली समीक्षा के दौरान उपार्जित धान का परिवहन कम होने तथा जारी किए गए स्वीकृति पत्रक का प्रतिशत होने के कारण किसानों के भुगतान की कार्यवाही लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर कर जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस मे समक्ष मे उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में धान का परिवहन कम होने और कृषकों का भुगतान लंबित होने के बाद भी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला द्वारा यथोचित कार्यवाही एवं समीक्षा न करने को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के विपरीत एवं दण्डनीय होने का लेख किया जाकर समय- सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया है।

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज पी आई यू के इंजीनियर, प्रचार्य एवं अधीक्षक उप यंत्री एवं अन्य अधिकारियों को नोटिस.

Notice issued to negligent officials PIU, Engineer, including the Director, Deputy Engineer, and other officers, regarding careless conduct. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी। जिले में सुशासन के माध्यम से आमजन को संवेदनशील, जनोान्मुखी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद अपने भ्रमण और निरीक्षण के दौरान विकास एवं निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर खास नजर रखते है। वहीं जनाकांक्षाओं के विषयों पर पैनी निगाह रखते हुए जन के लिए तंत्र को समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करते है। वहीं प्रशासनिक कसावट के नजरिये से लापरवाह कर्मियों को कार्याे के प्रति सचेत और सतर्क करने समय-समय पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाती है। तभी तो निर्माण कार्याे की गुणवत्ता और स्कूल में आधार पुस्तक और पाठ्य पुस्तकें वितरित नहीं करने सहित छात्रावास से अधीक्षक की अनुपस्थिति जैसे मामलों पर 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें 6 पी.आई.यू के इंजीनियर, एक प्राचार्य और एक छात्रावास अधीक्षक शामिल है। जिले के ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय भवन का निर्माण 2021-22 में किया गया था। भवन अधिग्रहण पश्चात भवन कई जगह से क्षतिग्रस्त हाने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता हेतु जांच समिति गठित कर अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों को दो टूक कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पाया जाता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय के नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता की जांच हेतु गठित जांच समिति द्वारा महाविद्यालय के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता मे कमियां पाये जाने पर कलेक्टर प्रसाद द्वारा लोक निर्माण विभाग कटनी परियोजना यंत्री डी.के.मिश्रा, यशवराम अवढारिया, संभागीय परियोजना यंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, के.पी.कुजूर सहित एम.के. द्विवेदी को निर्माण कार्याे में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी जारी कर 7 दिवस मे समक्ष में उपस्थित होकर सकारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

कैमोर पुलिस की जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध की कठोर कार्यवाही

Severe action taken against the accused for trespassing by the Kamor Police. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी, कैमोर पुलिस की जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध की कठोर कार्यवाही। 24/दिसम्बर को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कैमोर पुलिस द्वारा जिला दंडाधिकारी कटनी के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर थाना कैमोर क्षेत्र मैं घूम रहे आरोपी दीपक उर्फ जानू गुप्ता पिता राजू उर्फ राजेश गुप्ता उम्र 20 साल निवासी ग्राम अमहेटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

विजयराघवगढ़, गांजा परिवहन में संलिप्त स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Police apprehended an individual involved in the temporary warrant related to drug transportation in Vijayaraghavgarh. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी। विजयराघवगढ़ आरोपी 6 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं एसडीओपी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा गठित टीम ने आरोपी को कैमोर से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 में कटनी के बरगवां निवासी पवन कोल पिता चमन कोल उम्र 25 साल को पकड़ा था जो दो पहिया वाहन से गांजा का परिवहन कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक किलो सात सौ पचास ग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया था जिसके आद आरोपी जेल चला गया था। जमानत से रिहा होने के बाद आरोपी पेशी में नहीं जा रहा था जिसके कारण न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा कई बार प्रयास किये गये लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने पुनः लगातार प्रयास करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल, हरिओम सिंह, श्याम कोल, विनोद एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा की टीम को लगाया गया। पुलिस की टीम द्वारा हर सम्भावित स्थानों में छापामारी की गई किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी बीच तकनीकी एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र से सम्पर्क करने पर सूचना मिली कि आरोपी कैमोर में छिपा है। पुलिस ने जब दबिश दी तो आरोपी कैमोर में ही खेत में बनी झोपड़ी में छिपा बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और आवश्यक कार्रवाई उपरांत उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

धान खरीदी के नाम पर व्यवस्था की खुली रही पोल, हो रहा शासन को करोड़ो का नुकसान.

The arrangement for rice procurement has opened, causing the government millions in losses under the guise of rice purchases. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी। धान खरीदी के नाम पर करोड़ों का वारा न्यारा हो रहा है किसानों के खून पसीने की कमाई बर्बाद तो हो ही रही है शासन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है हर वर्ष यही रवैया अपनाया जाता है जिले के ओपन कैपो में जिम्मेदारों की लापरवाही से किस तरह किसानों से खरीद कर रखी गई करोड़ों की धान खराब हुई। इस बात का पता अब जिले के अलग-अलग थानों में हो रही एफआईआर में सामने आ रहा है। बड़वारा, बहोरीबंद व रीठी पुलिस के बाद अब बरही पुलिस ने भी ओपन कैप में रखी करोड़ों की धान खराब होने के मामले में एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरही कृषि उपज मंडी के टेम्परेरी ओपन कैप में रखी करोड़ों मूल्य की धान खराब हुई है। धान बर्बाद हो जाने के बाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर की शिकायत पर बरही पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के चार अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि सभी जगह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गई धान को ओपन कैप में रखा गया था। ओपन कैप का संचालन एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जा रहा था। बीते दिनों मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर ने लिखित शिकायती पत्र बड़वारा, बहोरीबंद, रीठी व बरही थाने में दिया था। शिकायती पत्रों की जांच के उपरांत सबसे पहले बड़वारा पुलिस, उसके बाद बहोरीबंद व रीठी पुलिस ने एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन एवं ओपन कैप सुपरवाइजर संजू रजक के खिलाफ धारा 409, 120, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वहीं अब बरही पुलिस ने भी एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। गौरतलब है कि बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां स्थित ओपन कैप में 7 करोड़ की धान खराब होने के मामले में पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के इन्ही अधिकारियों सहित एक सुपरवाइजर के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। सवाल यह उठता है कि हर वर्ष यही रवैया रहता है इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है

चुनाव में पेंडिंग तहसील दफ्तरों के डेढ़ हजार केस निपटेंगे.

In the elections, approximately 2,000 pending cases from tehsil offices will be resolved. भोपाल। जिले में विधानसभा चुनाव के चलते सभी आठ तहसीलों में पिछले डेढ़ महीने से काम ठप हो गए थे। इसी के चलते सीमांकन, नामांतरण, जाति, मूलनिवासी, राशन कार्ड सहित जमीन संबंधी लगभग डेढ़ हजार प्रकरण लंबित हो गए हैं। यह केस चुनाव के दौरान लंबित हो गए थे। ऐसे में कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द लंबित मामलों का निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधी तैयारियों को लेकर भी सभी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभाग अपनी तैयारियां पूरी कर लें। इस दौरान शिविर लगाकर लक्षित और पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सेवाएं सुलभ कराएं। बैरसिया, गोविंदपुरा, कोलार, हुजूर, टीटीनगर, संत हिरदाराम नगर, एमपीनगर और शहर वृत्त के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक को विधानसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप रखी थी। इसी के चलते तहसीलों में लोगों के कार्य और पेशियां लंबित हो गई थी। अब चुनाव खत्म होते ही कलेक्टर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय सीमा सहित अन्य सभी लंबित प्रकरण जल्द से जल्द निराकृत किए जाएं। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को उनके न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर लंबित प्रकरणों में कमी लाने के निर्देश दिए हैं।

11793 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई, पहले दिन 68% टारगेट पूरा किया.

11,793 children were administered polio medicine, achieving 68% of the target on the first day. सीताराम कुशवाहा, सहारा समाचार विदिशा.विदिशा/गंज बासोदा, रविवार से मध्य प्रदेश के 16 जिलों में राज्यस्तरीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई । जिला स्वास्थ्य प्राधिकृतियां इस अभियान के तहत लगभग 36 लाख, पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा हैं। जिलों को उनकी संक्रामक संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर चयनित किया गया है. इसी अभियान के तहत विदिशा के गंज बासोदा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया. जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई, यह अभियान 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जा रहा है जिसमें गंज बासोदा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17756 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा। जिसमें से पहले दिन 11793 बच्चों को दवाई पिलाई गई । तीन दिन तक गंज बासोदा ब्लॉक में सभी गांव में बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी गंज बासोदा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमोद कुमार दीवान ने बताया है 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी । वही शहर के अधिकांश जगहों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिससे की जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को भी दवाई पिलाई जा सके ।

तालाब में गंदगी का आलम, जिम्मेदार विभाग बना अनजान, वहीं सड़क के बीचों-बीच धसक गई सड़क हो सकता है हादसा.

Condition of the pond is dirty, the responsible department is unaware, and there is a possibility of an accident on the road that has deteriorated in between. Special Corrospondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी, उप नगरीय क्षेत्र माधव नगर के अमीरगंज में बहुत पुराना तालाब है जो की गंदगी से अटा पड़ा है स्वच्छता अभियान को लेकर न जाने कितनी योजनाएं चलाई जाती हैं फिर भी नतीजा शिफर ही रहता है तालाब में चारों तरफ गंदगी का आलम है जिसे रह वासियों को परेशानी हो रही है नागरिकों ने बताया कि रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 में यह तालाब स्थित है जहां पर सफाई की बेहद जरूरत है रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 में जो की सड़क है वहां पर बीचों बीच सड़क धस गई है जबकि वह उस क्षेत्र की मुख्य सड़क है जो की स्टेशन को जाती है फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे गद्म बना हुआ है नागरिकों ने बताया कि लगभग 15 दिन से यह समस्या है अवगत करा दिया गया है फिर भी जिम्मेदार विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

शासकीय उचित मूल्य दुकान पर आपूर्ति अधिकारी ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर.

Government procurement officer filed an FIR (First Information Report) at the police station against the supplier for inflating prices at the government-approved store. Special Correspondent – Katni, Madhya Pradesh. कटनी। शासकीय उचित मूल्य दुकान भूला के विक्रेता सुनील यादव द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं, चावल को खुर्द-बुर्द करने और हितग्राहियों को सामग्री नहीं वितरित करने पर स्लीमनाबाद पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल मामला क्या है आपूर्ति अधिकारी ने जब दुकान में जाकर देखा की आवश्यकता से कम भंडार है एवं जिला प्रतिनिधि द्वारा पूरी तरह से भंडार दिया जा चुका है लेकिन विक्रेता के द्वारा हितग्राही को न देकर अन्य जगह सप्लाई करने पर स्टॉक कम होता जा रहा था इसकी जानकारी मिलने पर आपूर्ति अधिकारी ने जब दुकान पर जाकर जांच की तो स्टॉक में कमी पाई विक्रेता सुनील यादव ने 79.25 क्विंटल गेहूं और 468.22 क्विंटल चावल कम पाया गया। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12 लाख 4 हजार 754 रुपये है कनिष्ठ आपूर्ति आधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा व यज्ञदत्त त्रिपाठी के साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्ला द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान भूला की जाँच के दौरान यहां गेहूं और चावल का स्टाक भौतिक सत्यापन करने पर कम पाया गया। पुलिस थाना में विक्रेता सुनील यादव निवासी भूला के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्ला ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच के दौरान दुकान के बाहर निर्धारित प्रारुप में दुकान प्रदर्शनी बोर्ड नहीं लगा पाया गया। जाँच के दौरान विक्रता सुनील यादव के मौके पर कथन लिपिबध्द किये गये जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि वो माह जून 2022 से शासकीय उचित मूल्य दुकान भूला का संचालन करते हुए वितरण का कार्य कर रहे है। माह फरवरी 2023 से शेष हितग्राहियों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि दुकान में राशन की अनुपलब्धता के कारण लगभग 150 हितग्राहियों को राशन का वितरण शेष है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live