LATEST NEWS

ग्वालियर सहित कई रेंज के डीआईजी-आईजी बदले जाएंगे,10 से अधिक एसपी के भी होंगे तबादले.

Several DIGs and IGs, including those from Gwalior range, to be transferred; transfers for more than 10 SPs as well. – पुलिस मुख्यालय की कई शाखाओं के मुखिया के भी काम काज में होगा बदलाव  उदित नारायण भोपाल। – इस साल के अंत में आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले की कवायद शुरू हो गई हैं। चार रेंज के डीआईजी-आईजी के साथ ही पुलिस मुख्यालय की कई शाखाओं के मुखिया के भी काम काज में बदलाव होने जा रहा है। जिलों से भी एक दर्जन के लगभग पुलिस अधीक्षकों की बदली होने वाली है। डीआईजी रेंज में भी नए साल की शुरूआत में ही फेरबदल होने वाला है। पुलिस मुख्यालय से लेकर गृह विभाग तबादलों और पदोन्नति को लेकर अपने काम को अंतिम रूप देने में जुट गया है। पुलिस के लगभग दो दर्जन आईपीएस अफसरों के एक नए साल में प्रमोशन होना है। इनमें से तीन अफसर अभी जिलों में पदस्थ हैं। अमित सांघी छतरपुर में पुलिस अधीक्षक हैं, वहीं वीरेंद्र सिंह खंडवा और मनीष अग्रवाल इंदौर में डीसीपी के पद पर पदस्थ हैं। वहीं 2010 बैच के मोहम्मद युसूफ कुरैशी सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक हैं और निमिष अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह इंदौर में डीसीपी के पद पर पदस्थ हैं। इन 6 अफसरों की एक जनवरी को डीआईजी के पद पदोन्नति होना है, ऐसे में अब अफसरों को पदोन्नति के बाद नई पोस्टिंग दी जाएगी। प्रदेश की सात रेंज में पदस्थ अफसर एक जनवरी को आईजी के पद पर पदोन्नत होने जा रहे हैं। इनमें से कितनों को रेंज में आईजी बनाया जाएगा और कितनों को पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा, यह अभी तय नहीं हैं। चंद्रशेखर सोलंकी खरगौन,अनिल कुशवाह उज्जैन, आरआरएस परिहार जबलपुर,राजेश कुमार हिंगणकर इंदौर ग्रामीण, मनीष कपूरिया एडिश्नल कमिश्नर आॅफ पुलिस इंदौर, मिथलेष शुक्ला डीआईजी रीवा, अनुराग शर्मा एडिश्नल कमिश्नर आफ पुलिस भोपाल, ये सभी अफसर आईजी होने जा रहे हैं।ग्वालियर में नए आईजी की तलाश- ग्वालियर रेंज के एडीजी श्रीनिवास वर्मा प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई जा रहे हैं। उनके प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यहां पर नए एडीजी या आईजी को पदस्थ किया जाएगा। यहां पर राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अफसर की पोस्टिंग होगी। वहीं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ स्पेशल डीजी, एडीजी की शाखाओं में बदलाव हो सकता है।

देश के विख्यात संगीत समारोह में शिरकत करेंगे, सीएम. 

Chief Minister will participate in the country’s renowned music festival. ग्वालियर । देश के विख्यात संगीत समारोह में शिरकत करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर आएंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सोमवार को ही भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन भी है। इसे लेकर महाराज बाड़े पर गौरव दिवस का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वह तानसेन संगीत समारोह में इस साल के तानसेन अलंकरण के लिए पंडित गणपति भट्ट हासणगि को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री किले पर जाएंगे जहां तबला वादक रिकॉर्ड के लिए एक साथ 1650 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।कलेक्टर ने रविवार को तानसेन समारोह महाराज वाडा़ और मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से इंटक मैदान में रात को रिचा शर्मा के प्रोग्राम में संगीत प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी तानसेन संगीत समारोह को यादगार बनाने के लिए शहर वासी बड़ी संख्या में यहां पहुंचेंगे।

पुलिस लाइन में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजित सम्पन्न.

The farewell ceremony in the police lineup was successfully organized on Friday. ग्वालियर ! पुलिस लाइन में शुक्रवार को एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में हाल ही में सीबीआई में स्थानांतरित हुए रेंज के एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा का विदाई समारोह भी रखा गया था। सम्मेलन में पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभोज भी किया । इस दौरान पुलिसकर्मियों की व्यवहारिक समस्याओं को लेकर उनके विचारों अफसरों ने जाना और भविष्य में एक टीम भावना के साथ काम करने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेरित किया। इस मौके पर एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने बहादुर पुलिस कर्मचारियों का सम्मान भी किया। जिन्हें एक बदमाश को पकड़ने के दौरान गोली लगी थी। उन्होंने बावजूद इसके आरोपी को नहीं छोड़ा था और उसे कानून के हवाले किया था ।इनमें कपिल और रफीक नामक पुलिस कांस्टेबल शामिल थे। इनका नाम गैलंट्री मेडल के लिए भी अग्रेषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा के कार्यकाल और उनके मार्गदर्शन की प्रशंसा की है और उनके कार्यकाल को एक बेहतर अफसर का कार्यकाल बताया है।

30 वर्षीय युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया

On the complaint of a 30-year-old woman, the police registered a case of sexual assault. ग्वालियर ! ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके की रहने वाली एक 30 वर्षीय युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. बताया क्या है ! कि मुरार थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके की रहने वाली 30 वर्षीय युवती की दोस्ती मेहरा गांव थाटीपुर के रहने वाले कालू यादव से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी इसके बाद दोनों के बीच मिलना जुलना भी शुरू हो गया इस बीच आरोपी कालू यादव द्वारा युवती को अपनी बातों में बहलाकर सिटी सेंटर स्थित पाल्म रेजिडेंसी स्थित खाली फ्लैट पर बुलाया गया जहां आरोपी द्वारा 16 नवंबर को उसके साथ दुष्कर्म की वारदात घटित की गई. और धमकी भी दी गई डरी सहमी युवती कुछ दिन तो चुप रही बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवती का मेडिकल कराया और आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश की जा रही हैनिरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट पर निर्माणा कार्य के दौरान मजदूर घायल.

During the construction work at Rajmata Vijayaraje Scindia Civil Airport, laborers were injured. ग्वालियर। ग्वालियर में निर्माणाधीन राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट पर निर्माणधीन एयर टर्मिनल में काम के दौरान आज फिर एक हादसा होने से एक मजदूर गभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद वहां हड़कम्प मच गया । तीन महीने में यह दूसरी बड़ी घटना है । घटना के बाद घायल मजदूर के नाराज साथियों ने जमकर बवाल किया जिसके चलते मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और पुलिस विवेचना में लगी है। आपको बता दें कि लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से यहां कार्गो टर्मिनल बन रहा है. इसमें अभी फिनिशिंग का काम चल रहा है और आज दोपहर अचानक इसमें गिरने से एक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गया । उसे तत्काल उठाकर बिरला अस्पताल ले जाया गया और वहां उसे भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद साथी मजदूर ने बताया कि सुबह जब काम करने ले लिए वह ऊपर चढ़ा तो संतुलन गड़बड़ाने से काफी ऊंचाई से वह एकदम नीचे आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। किसी सेफ्टी उपकरण के बिना उसे पचास फुट ऊंची सीलिंग पर चढ़ा दिया गया जिससे वह गिर गया । मोहकम के गिरने के बाद वहां मौजूद कम्पनी के अधिकारी मौके से भाग निकले। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है बाईट,,, राजवीर घायल मजदूर का साथी बाईट,,,, थाना प्रभारी महाराजपुरा ग्वालियर

शहर की माधवगंज पुलिस ने दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया.

Gwalior Police registered a Rape Case against Deepak Singh Senger. ग्वालियर ! शहर की माधवगंज पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके कथित दोस्त दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है। खास बात यह है कि शादी का झांसा देकर महिला का यह दोस्त दिसंबर 2011 से अब तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पहले तो वह अपनी छोटी बहन की शादी का हवाला देकर लव मैरिज करने से बचता रहा ।बाद में उसने महिला को साफ तौर पर बता दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगा। इसके बाद महिला ने माधवगंज थाने पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। दरअसल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली 39 साल की यह महिला फिलहाल हनुमान धाम कॉलोनी 12 बीघा माधवगंज इलाके में रहती है। उसकी पहचान यहां रहने के दौरान दीपक सिंह सेंगर निवासी मुर्गी फार्म के पीछे से हुई थी। दीपक सिंह ने उसे मदद के नाते अपने विश्वास में ले लिया और उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। यह सिलसिला पिछले 12 सालों से चल रहा था। जब दीपक सिंह ने पिछले दिनों महिला से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया तब उस महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।बाइट निरंजन शर्मा…एएसपी ग्वालियर

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live