LATEST NEWS

भोपाल में हुई अहम बैठक, मिलर्स बोले– बिना भुगतान नहीं करेंगे धान मिलिंग

An important meeting was held in Bhopal, where millers said they would not mill paddy without payment. विशेष संवाददाता (जितेन्द्र श्रीवास्तव) भोपाल। भोपाल स्थित पत्रकार कॉलोनी में नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय में खाद्य एवं आपूर्ति निगम विभाग की अपर मुख्य सचिव माननीय रश्मि अरुणा शमी की अध्यक्षता में चावल उद्योग महासंघ के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में नान के प्रबंध सचिव अनुराग वर्मा, महाप्रबंधक मनोज वर्मा सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान महासंघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शासन को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। महासंघ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक शासन द्वारा वर्ष 2024-25 की मिलिंग पर अपग्रेडेशन राशि, हमाली एवं बारदाने की उपयोगिता व्यय राशि का भुगतान नहीं किया जाता और वर्ष 2025-26 के उपार्जन अंतर्गत मिलिंग पर 200 रुपये अपग्रेडेशन राशि देने संबंधी आदेश जारी नहीं होते, तब तक प्रदेश के मिलर्स मिलिंग कार्य नहीं करेंगे। महासंघ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शासन मिलिंग एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करना चाहता है तो वह उसके लिए भी तैयार है। पदाधिकारियों ने कहा कि मिलर्स अपनी-अपनी मिलों की चाबी शासन को सौंपने को तैयार हैं और यदि शासन चाहे तो मिलों का अधिग्रहण भी कर सकता है, लेकिन बिना अपग्रेडेशन राशि के आदेश के किसी भी स्थिति में मिलिंग कार्य संभव नहीं है। महासंघ द्वारा रखे गए तथ्यों और मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद माननीय अपर मुख्य सचिव ने कुछ समय की मांग करते हुए कहा कि इस विषय में उच्च स्तर पर अवगत कराकर शीघ्र जवाब दिया जाएगा। बैठक के बाद भी मिलर्स के रुख में कोई नरमी नहीं दिखी, जिससे आने वाले समय में धान मिलिंग व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

घाना में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 205 से अधिक मरीजों को मिला उपचार

A massive free medical camp was held in Ghana, treating over 205 patients. जितेन्द्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)जबलपुर । वेदांत होम्योपैथिक क्लिनिक, घाना में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डॉ. अंजना कपूर (प्रेसिडेंट, र्मावल यूनिट – HMAI) एवं डॉ. विकास विश्वकर्मा (डीसीसी, र्मावल यूनिट) के संयुक्त समन्वय से किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रजनी साहू तथा होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (HMAI) के वरिष्ठ चिकित्सकों का शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 205 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया तथा उन्हें निःशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया। आयोजन को क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग और सराहना मिली।

केंद्रीय जेल जबलपुर में गीता जयंती पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

Spiritual program organized on Geeta Jayanti in Central Jail Jabalpur जितेन्द्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाताजबलपुर! शासन निर्देशानुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में गीता जयंती पर श्रीमद्भगवद्गीता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तन्मय सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) से पधारे निवासदास एवं रामचंद्रदास ने श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन से वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। उन्होंने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सस्वर वाचन किया गया। क्ल्याण अधिकारी श्रीमती सरिता घोष ने आदर्श समाज की स्थापना हेतु श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान को आवश्यक बताते हुए बंदियों को जीवन में गीता के संदेश अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बंदियों एवं जेल स्टाफ को भगवद्गीता का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सरिता घोष, कल्याण अधिकारी, केंद्रीय जेल जबलपुर द्वारा किया गया। आयोजन में मदन कंवलकर (उप जेल अधीक्षक), प्रशांत चौहान (सहायक जेल अधीक्षक) एवं श्रीमती अंजु मिश्रा (सहायक जेल अधीक्षक) का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

क्राइस्ट चर्च स्कूल एल्युमिनाई एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं गर्म कपड़े वितरित करने संबंधी कार्यक्रम

Health camp and distribution of warm clothes organised by Christ Church School Alumni Association जितेन्द्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाता  जबलपुर। केन्द्रीय जेल जबलपुर में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में क्राइस्ट चर्च स्कूल एल्युमिनाई एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं गर्म कपड़े वितरित करने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छाती रोग विशषज्ञ डॉ. स्पंदन विश्वास, हड्डी रोग विशषज्ञ – डॉ. प्रियांशु दीक्षित, डॉ. नितिन वाधवा, नाक कान गला रोग विशषज्ञ डॉ. सुरजा राय, डॉ. नवीन चावला, डॉ. राहुल वाधवा, नेत्र रोग विशषज्ञ डॉ. शब्बीर हुसैन, दन्त रोग विशषज्ञ डॉ. वाय.सी. चाउ, चर्म रोग विशषज्ञ डॉ. अक्षय सक्सेना, डॉ. निहित अग्रवाल के द्वारा लगभग 275 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। बुजुर्ग एवं असहाय बंदियों को गर्म कपड़े वितरित किये गये। कार्यक्रम में क्राइस्ट चर्च स्कूल एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री यतिन पटे आयोजन के संयोजक डॉ० वाय.सी. चाउ, जेल अधीक्ष तोमर, उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश, रूपाली शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक प्रशांत चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन कल्याण अधिकारी सरिता घारू द्वारा किया गया।

जबलपुर केंद्रीय कारागार में लगेगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बंदियों को दी जाएंगी निःशुल्क दवाएँ

A huge free health camp will be organised in Jabalpur Central Jail, free medicines will be given to the prisoners. जितेन्द्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाता  जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार, जबलपुर में बंदियों के लिए एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए क्राइस्ट चर्च स्कूल एलुमिनाय एसोसिएशन ने जेल प्रशासन को आधिकारिक अनुरोध भेजा है। एसोसिएशन ने जेल अधीक्षक, केंद्रीय कारागार जबलपुर को लिखे पत्र में बताया कि यह शिविर 23 नवंबर 2025 (रविवार) को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित करने का प्रस्ताव है। इस दौरान कारागार में बंद सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जाएँगी। एसोसिएशन ने जेल प्रशासन से इस सेवा कार्यक्रम की अनुमति देने का आग्रह किया है, ताकि बंदियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। संगठन का कहना है कि समाज के प्रत्येक वर्ग – विशेषकर बंदी जीवन जी रहे लोगों – को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना एक मानवीय दायित्व है, और इसी भावना के साथ यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। जेल प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद यह शिविर कारागार के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में आध्यात्मिक प्रशिक्षण

Spiritual Training in Prison by The Art of Living जितेंद्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )जबलपुर। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था के प्रशिक्षक श्रीमती अरुणा सरीन, ब्रह्मानंद पांडेय, कु. वसुधारा शुक्ला एवं वालंटियर घनश्याम सिंह ठाकुर के सहयोग से केंद्रीय जेल में पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबलपुर। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था के प्रशिक्षक श्रीमती अरुणा सरीन, ब्रह्मानंद पांडेय, कु. वसुधारा शुक्ला एवं वालंटियर घनश्याम सिंह ठाकुर के सहयोग से केंद्रीय जेल में पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ध्यान और योग के माध्यम से तनाव, क्रोध, अवसाद तथा स्वास्थ्य, मानसिक एकाग्रता, आत्म-सम्मान और आत्म-संतुष्टि पर विशेष सत्र लिए गए। प्रशिक्षकों ने बताया कि ध्यान से व्यक्ति अपने मन, मस्तिष्क, स्वास्थ्य और मानसिक विकास में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों में मानसिक स्पष्टता, प्रसन्नता, तनावमुक्त जीवन एवं सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश एवं श्रीमती सरिता धाकड़ की उपस्थिति और सहयोग से संपन्न हुआ। उप जेल अधीक्षकनेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल, जबलपुर (म.प्र.)

सरकारी लापरवाही का बड़ा मामला: जबलपुर के वेयरहाउस में चार साल से पड़ा अनाज सड़ने की कगार पर, भुगतान भी लंबित

A major case of government negligence: Grain lying in a Jabalpur warehouse for four years is on the verge of rotting, and payment is also pending. जितेंद्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )जबलपुर। सरकारी उपेक्षा और प्रशासनिक उदासीनता का गंभीर उदाहरण तब सामने आया जब जबलपुर स्थित समस्त सरकारी वेयरहाउसों में पिछले चार वर्षों से भुगतान लंबित होने और गोदामों में रखा माल सड़ने की स्थिति में पहुंचने का मामला उजागर हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन वेयरहाउसों में किसानों से खरीदा गया अनाज लंबे समय से रखा हुआ है, जिसे न तो उठाया जा रहा है और न ही उसका सही रख-रखाव किया जा रहा है। सरकार द्वारा भंडारण का भुगतान न होने के कारण गोदाम संचालक भी रखरखाव पर खर्च नहीं कर पा रहे हैं। परिणामस्वरूप, हजारों क्विंटल अनाज अब सड़ने और बेकार होने की स्थिति में पहुंच गया है। इससे न केवल किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकारी खजाने पर भी भारी बोझ पड़ने वाला है। इस लापरवाही के विरोध में समस्त वेयरहाउस मालिकों की ओर से मौन प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि वे पिछले कई महीनों से सरकार और प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। किसानों का कहना है कि चार साल बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा भुगतान न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। वहीं, गोदाम मालिकों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे गोदाम बंद करने पर विवश हो जाएंगे। जानकारों का मानना है कि यह मामला खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस मुद्दे पर कब कार्रवाई करती है और किसानों व गोदाम मालिकों को न्याय कब तक मिलता है।

जबलपुर : रानी दुर्गावती मित्र मंडल द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का भव्य विसर्जन

Jabalpur: Grand immersion of the idol of Goddess Durga by Rani Durgavati Mitra Mandal जितेंद्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)जबलपुर। नवरात्रि उत्सव के समापन अवसर पर रानी दुर्गावती मित्र मंडल, गुलौआ चौक गढ़ा जबलपुर द्वारा विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा का रविवार को बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य विसर्जन किया गया। उत्सव के दौरान पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत माहौल देखने को मिला। सुबह से ही मंडल परिसर में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आईं, वहीं बच्चे उत्साहपूर्वक माता की झांकी देखने पहुंचे। जैसे ही विसर्जन यात्रा का आरंभ हुआ, वातावरण माता के जयकारों से गूंज उठा। विसर्जन यात्रा में शामिल बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि और रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने माहौल को और भी भव्य बना दिया। मंडल अध्यक्ष संजय राठौर ने बताया कि इस बार का आयोजन पूरी तरह सामूहिक प्रयास से सम्पन्न हुआ। इसमें पप्पू महाराज, मनोज पाटकर, दिनेश तिवारी, शीलू, संजू बड्ढा, गुड्डू कोरी, नितिन सिंह सहित अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। यात्रा में क्षेत्रीय नागरिकों और गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। विसर्जन से पहले स्वस्ति वाचन और विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंडल द्वारा महाआरती कर माता की विदाई का शुभारंभ किया गया। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की। इसके बाद प्रतिमा को पारंपरिक ढंग से विसर्जन स्थल तक ले जाया गया। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम भी सक्रिय रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंडल की ओर से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। नवरात्रि के नौ दिनों तक चले धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विसर्जन ने उत्सव को पूर्णता प्रदान की। इस अवसर पर मंडल और स्थानीय नागरिकों ने अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन का संकल्प लिया।

गढ़ा शक्तिपीठ में नवरात्र महोत्सव का भव्य समापन,जवारा जुलूस, भक्त भोज और गरबा ने बढ़ाई रौनक

The grand finale of the Navratri festival at Garha Shaktipeeth, with Jawara procession, devotee feast and Garba adding to the gaiety. जितेंद्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)जबलपुर। गढ़ा स्थित श्री मातेश्वरी शक्तिपीठ में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव का समापन भक्ति और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर भव्य जवारा जुलूस और विशाल भक्त भोज का आयोजन किया गया। दुर्गा सप्तशती यज्ञ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाबआचार्य पंडित तुलाराम शास्त्री के सानिध्य में आयोजित दुर्गा सप्तशती यज्ञ में क्षेत्रभर से हजारों भक्तों ने भाग लिया और श्री राज राजेश्वरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महिलाओं का गरबा कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्रनवरात्र के अंतिम दिनों में क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा दो दिवसीय रंगारंग गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को खास बना दिया। संस्थान ने जताया आभारश्री श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश खम्परिया और सचिव एडवोकेट नवीन शुक्ल ने नवरात्र महोत्सव की सफलता पर सभी भक्तों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

जबलपुर में रानी दुर्गावती मित्र मंडल का भव्य आयोजन, देवी प्रतिमा स्थापना और गरबे में उमड़ा जनसैलाब

Rani Durgavati Mitra Mandal organised a grand event in Jabalpur, with a huge crowd gathering for the installation of the goddess’s idol and Garba. जितेंद्र श्रीवास्तवजबलपुर। नवरात्र महोत्सव के अवसर पर शहर का माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। रानी दुर्गावती मित्र मंडल, गुलौआ चौक गढ़ा जबलपुर में भव्य देवी मां की प्रतिमा की स्थापना की गई। समिति अध्यक्ष संजय राठौर और मित्र मंडल के सदस्यों ने प्रतिमा स्थापना कर नगरवासियों को धार्मिक आस्था से जोड़ने का संदेश दिया। प्रतिमा स्थापना के साथ ही भव्य गरबा का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं ने देवी गीतों पर देर रात तक गरबे की प्रस्तुतियां दीं। माता रानी के जयकारों और भक्तिमय संगीत से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ धार्मिक उत्सव का हिस्सा हैं बल्कि समाज में आपसी एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।

जबलपुर : दुर्गा अष्टमी पर न्यू दुर्गा उत्सव समिति गोरखपुर ने किया विशाल भंडारा

Jabalpur: New Durga Utsav Samiti Gorakhpur organised a huge feast on the occasion of Durga Ashtami. जितेंद्र श्रीवास्तवजबलपुर। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर न्यू दुर्गा उत्सव समिति गोरखपुर की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष रतन यादव एवं सभी सदस्यों की अगुवाई में आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और लोग माँ दुर्गा की भक्ति में सराबोर होकर प्रसाद वितरण का आनंद उठाते रहे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करते हैं बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना को भी मजबूत बनाते हैं।

इतिहास का हिस्सा बने भेड़ाघाट के नागरिक

The citizens of Bhedaghat became a part of history जितेन्द्र श्रीवास्तवजबलपुर ! महानगर की तर्ज पर पहली बार आयोजित यह गरबा का पहला दिन ऐतिहासिक रहा। आधुनिक पंडाल आकर्षक विद्युत सज्जा सुरीले गायक बेहतरीन साउंड व्यवस्थित पार्किंग अनुशासित विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकर्ता स्वादिष्ट चौपाटी के व्यंजनो का स्वाद लेते हुए जबलपुर के प्रोफेशनल ट्रेनर मिथुन द्वारा तीन दिन तक सिखाए गए 185 प्रतिभागियों ने जोश के साथ हिस्सा लिया जबकि दर्शकों की संख्या भी 800 से अधिक रही .सह प्रायोजक भेड़ाघाट टॉक न्यूज द्वारा पल पल की कवरेज के अलावा सोशल मीडिया पर लाइव इस इवेंट में चार चांद तब लग गए जब बरगी विधान सभा के विधायक नीरज लोधी जी ने पंडाल में पहुंचकर गरबा नृत्य किया और बेस्ट ड्रेस बेस्ट मेकप बेस्ट कपल बेस्ट डांस सहित अन्य श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रदान किए। महानगरीय तर्ज पर अनूठा आयोजननिर्धारित समय से आरम्भ और समाप्त होने वाले कल के आयोजन में भेड़ाघाट थाने का विशेष सहयोग रहा।जबकि लगातार विशिष्ट लोगों की उपस्थिति बनी रही ।जिसमें आशीष जैन राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि एवं ओम नारायण दुबे महामंत्री भाजपा एवं विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति उल्लेख नीय है। बेहतरीन लाइट साउंड परफॉर्मेंसएक तरफ जहां सह प्रायोजक बावर्ची रेस्टोरेंट अनमोल रॉयल सिटी अरविंद ऑटो पार्ट्स के विज्ञापनों से पंडाल की शोभा बढ़ रही थी वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ संगीतज्ञ संतोष जी के मार्गदर्शन में भी गायक कलाकार अरविंद पटेल विनीत गौतम सरस्वती प्रतीक्षा ने समा बांध दिया। प्रोटोकॉल का पालन का संपन्न हुआ आयोजनविवेकानंद विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित गरबा उत्सव के पहले दिन के आयोजन में सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह किया और क्षेत्र के नागरिकों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।आज इसी आयोजन का दूसरा दिवस है।माता रानी से प्रार्थना है मौसम की कृपा दृष्टि रही तो आज का उत्सव कल से बेहतर होने की संभावना है। सजीव मां के रूपो की झांकीमंच पर नन्हीं बालिकाओं ने नवरात्रि का रूप लेकर उचित वेश भूषा में नव रात्रि का एक अलग ही सौंदर्य पैदा किया दर्शक माताजी के इन सजीव रूपों के साथ बहुत सेल्फी लेते रहे।

अधिवक्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू

Advocates started a relay hunger strike to press for their pending demands. जितेन्द्र श्रीवास्तवजबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में आज से जबलपुर में अधिवक्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। यह कदम कई सालों से चली आ रही समस्याओं के समाधान में हो रही देरी और प्रशासन की कथित अनदेखी के विरोध में उठाया गया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्तागण आज सुबह 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट नंबर 4 के बाहर अनशन पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें और उनके मुवक्किलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती। इस भूख हड़ताल से न्यायालय के कामकाज पर असर पड़ सकता है, और अधिवक्ताओं में व्याप्त असंतोष अब एक बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है।

जबलपुर में हुआ “चित्रगुप्त सम्मान” का आयोजन, श्रीमती सविता श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित

“Chitragupta Samman” was organized in Jabalpur, Mrs. Savita Shrivastava was honored जितेंद्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाता जबलपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित चित्रगुप्त सम्मान समारोह में सांस्कृतिक योगदान के लिए श्रीमती सविता श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि “समाज और देश को एक सूत्र में पिरोना ही सबसे बड़ा योगदान है। जब हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी राष्ट्र का सशक्त निर्माण संभव होगा।” समारोह में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चमन श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष डॉ. रेनू श्रीवास्तव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भानु श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विवेक बरेठ और महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिद्धा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर आशीष श्रीवास्तव (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा, पूर्व अध्यक्ष संस्कारधानी कायस्थ महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियर्स फोरम, राष्ट्रीय सम्मान-पुरस्कृत आर्किटेक्ट एवं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मेघालय और छत्तीसगढ़ सरकार के कंसल्टेंट आर्किटेक्ट तथा इनकम टैक्स वैल्यूअर) ने कहा कि –“संस्कारधानी की विभूषित एवं समर्पित शिक्षिका श्रीमती सविता श्रीवास्तव को भगवान चित्रगुप्त सम्मान प्रदान करना गौरव की बात है। इसके लिए मैं अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चमन श्रीवास्तव का अपने राष्ट्रीय फोरम की ओर से हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।” अतिथियों ने इस अवसर पर युवाओं से सामाजिक और नैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। वहीं सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने संगठन के इस सम्मान को प्रेरणा बताते हुए समाज उत्थान और शिक्षा क्षेत्र में निरंतर योगदान देने का संकल्प दोहराया।

पाटन में आशा दिवस कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और सम्मान समारोह आयोजित

Asha Diwas program, health checkup and felicitation ceremony organized in Patan जितेंद्र श्रीवास्तवजबलपुर/पाटन। पाटन ब्लॉक की समस्त आशा कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइज़र सिविल अस्पताल पाटन में आयोजित आशा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदर्श बिश्नोई के निर्देशन में किया गया। आशा दिवस विशेष रूप से आशा कार्यकर्ताओं के लिए मनाया जाता है, इसलिए इस अवसर पर उनकी स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता दी गई। सभी आशा कार्यकर्ताओं का पंजीयन कर वजन, ऊँचाई, कमर का नाप, ब्लड प्रेशर, शुगर, ए.वी.एन., ब्लड सैंपल सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेखा चक्रवर्ती को सम्मानित करते हुए ₹1000 का चेक प्रदान किया गया। वहीं आशा सुपरवाइज़र श्रीमती सुनीता श्रुति को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मनोरंजन के लिए गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने बेहद सराहा।इस अवसर पर ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और डॉ. आदर्श बिश्नोई के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live