LATEST NEWS

जिला सीईओ पहुंचे रीठी क्षेत्र के करहैया में किया निरिक्षण, बजारी शाला बंद पाई गई.

The District CEO reached the Karahaiya area in the Reethi region for inspection, and the Bazari School was found closed. दिए कार्रवाई के निर्देश अन्य अधिकारी रहे मौजूद कहां मिले हर योजना का लाभ खाद्यान्न एवं विकलांग की भी समस्या की बातें आई सामने कटनी । राज्य शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्राओं के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विविध प्रकार के विभागों के स्टॉल लगाया जाकर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड रीठी के ग्राम करहैया एक पहुंच कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।छात्रों और शिक्षकों से किया शैक्षणिक संवादजिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय खिरहनी, जुहला, मझगवा और बंजारी पहुंचकर छात्रों और शिक्षकों से शैक्षिक संवाद किया। एफएलएन और अंकुर की कक्षाओं का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में जानकारी ली। बंजारी शाला में शाला बंद पाई जाने शिक्षक और छात्रों के अनुपस्थित रहने पर प्रद्युम्नदत्त तिवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के अठया, जिला शिक्षा परियोजना समन्वय के के डेहरिया, जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह, एपीओ मनरेगा भागीरथ पटेल एवं अन्य की मौजूदगी रही।पात्र हितग्राही लाभ से न हो वंचितसीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें शत प्रतिशत लाभान्वित कराएं। कोई भी पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इस बात पर विशेष फोकस करें।लुजिया और भगवत की परेशानी सुन निराकरण के दिए निर्देशसंकल्प यात्रा के दौरान लुजिया बाई चौधरी और भगवत यादव ने खाद्यान्न प्राप्त नहीं होने और विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के संबंध में सीईओ श्री गेमावत के सामने अपनी परेशानी बया की। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला सीईओ ने निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता सेसीईओ श्री गेमावत ने पात्रता रखने वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड और हेल्थ कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ ने बीपी डायबिटीज और अन्य परिवार की बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण सहजता से करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा संक्रमित हुए नागरिकों की जानकारी ली गई और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कलेक्टर ने जताई नाराजगी डी.एम. नान को कारण बताओ नोटिस जारी

The Collector expressed displeasure, issued a notice to District Magistrate Nan, asking for reasons to be provided. तीन अन्य अफसरों सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी व वेयर हाउस कारपोरेशन के जी.एम. को भी जारी होगा नोटिस कटनी। धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के हित को सदैव सर्वोपरि रखा जाये। किसानों को होने वाली असुविधा पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा। कलेक्टर अवि प्रसाद ने यह निर्देश बुधवार की शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग से धान उपार्जन कार्य की वर्चुअली समीक्षा के दौरान दिये।जिला प्रबंधक को नोटिस जारीकलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खरीदी केन्द्रों में बारदाना की समय पर आपूर्ति न होने और परिवहन कार्य में सुस्ती पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुए मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक के कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही परिवहन में विलंब तथा स्वीकृति पत्रक जारी न होने पर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं। अभी की स्थिति में कुल धान खरीदी 73 हजार 968 मेट्रिक टन धान के विरूद्ध मात्र 33 हजार 853 मेट्रिक टन अर्थात् 46 प्रतिशत धान ही परिवहन होने पर कलेक्टर ने गहन असंतोष जताया। वहीं स्वीकृति पत्रक की मात्रा केवल 9123 मेट्रिक टन है, जो कुल खरीदी की मात्र 12 फीसदी है। जिससे कृषकों के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है। इन्हें भी जारी होगा नोटिसकलेक्टर ने कहा कि किसानों से सीधे जुड़े उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लचर, रवैया रखने और कोताही बरतने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। कठोर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान जिला उपार्जन समिति के सभी अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।

यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर हुई बैठक तय रूट पर चलेंगे ई रिक्शा उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही दिखाने होंगे कागज

A meeting was held to improve the transportation system, and action will be taken for violations of the designated route by e-rickshaws, with documentation required to demonstrate compliance. कटनी । ई रिक्शा चालकों की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी लेकिन अब कुछ सुधार हो सकता है इसी कड़ी में रूट का उल्लंघन करने वैधानिक करवाई की जाएगी। शहर मे जाम की परेशानी से निजात के लिए प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन विभाग में मिलकर रूट निर्धारित करने की योजना तैयार की है। कुल 6 रूट निर्धारित किए जाएंगे। बुधवार को यातायात पुलिस विभाग और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया और फिर रूट निर्धारित किया । क्षेत्रीय परिवहन विभाग एवं पुलिस यातायात ने शुरुआती तौर पर ई-रिक्शा की सूची तैयार कर रूटवार कलर कोडिंग की हैं जिसके बाद कलर कोडिंग के साथ निर्धारित रूट पर ई-रिक्शा चल सकेंगे। अतरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मिथलेश कुमार गुप्ता एवं यातायात सूबेदार राहुल पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक ई-रिक्शा कलर कोडिंग के हिसाब से अपने रूट पर संचालन करेंगा । रूट क्रमांक-1 पर हरे रंग के ई-रिक्शा चलेंगे।स्टेशन से सराय मोहल्ला के रास्ते ई रिक्शा ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, सिविल लाइन, मुड़वारा स्टेशन, मिशन चौक से माधवनगर गेट होते हुए पीरबाबा तक जाएंगे। इसी प्रकार रूट क्रमांक-2 पर लाल रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, कचहरी चौक, कोतवाली तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौक, कैलवारा मोड़ से होते हुए इंदिरा ज्योति कालोनी तक जाएंगे। इसी तरह रूट क्रमांक-3 पर आसमानी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन से बरही रोड, गर्ग चौराहा, आदर्श कालोनी, चड्डा कॉलेज से होते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 5 तक जाएंगे। वहीं रूट क्रमांक 4 पर नारंगी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से गायत्री नगर, बाबा घाट, कटनी साउथ, डीजल लोको शेड से होते हुए एनकेजे बजरिया तक जाएंगे। इसी तरह रूट क्रमांक-5 पर सफेद रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये प्लेटफार्म क्रमांक 5 से जुहला-जुहली की ओर चलेेंगे। इसके अलावा रूट क्रमांक-6 पर पीले रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये कटनी साउथ से मिशन चौक, मुड़वारा स्टेशन, सिविल लाइन, व्हीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, आयुध निर्माणी, एसीसी होते हुए माधवनगर तक जाएंगे। अगर ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग से बाहर गया तो चालान होगा। इसके साथ ही निर्धारित रूट पर स्टापेज भी तय किए जाएंगे ।

उड़न दस्तै ने कैलवारा कला मार्ग पर चावल के अवैध परिवहन करने पर वाहनों को पकड़ा.

Udan Dasta apprehended vehicles for the illegal transportation of rice on Kalewara Art Road.. कटनी। कैलवारा कला मार्ग पर 670.50 क्विटल अवैध चावल कि‍या जब्त, मंडी शुल्क की वसूली की गई है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर संयुक्त नाकों में अवैध अनाज परिवहन के मामलों की निगरानी हेतु उडनदस्ता दल की तैनाती की गई है। इसी वजह से मंगलवार को वन नाका केलवारा कला मार्ग पर उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के लिए अवैध परिवहन हो रही 670.50 क्विंटल अवैध चावल दो वाहन सहित जब्त करनें में बडी सफलता मिल सकी। कृषि उपज मंडी समिति के मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका के मार्गदर्शन में दोनों वाहन द्वारा कृषि उपज चावल का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप में 1 लाख 26 हजार 819 रूपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कृषि उपज मंडी सचिव राकेश कुमार पनिका ने कार्यवाही के दौरान वन नाका कैलवारा कला मार्ग पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक यू.पी. 70 के.टी 1753 एवं यू.पी 52 टी 7272 की जांच के दौरान उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लिए 670.50 क्विंटल चावल का अवैध परिवहन पाया गया। जांच दल मे सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, हरिओम कौरव, सुधीर कुमार त्रिपाठी की सहभागिता में कार्यवाही की गई।

नायब तहसीलदार और सरपंच के विवाद को लेकर सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन.

Sarpanch association submitted memorandum to the Governor regarding the dispute between Naib Tehsildar and Sarpanch. कटनी! स्लीमनाबाद/ ग्राम पंचायत सलैया फाटक सरपंच बसोरी लाल यादव व स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय मैं पदस्थ नायब तहसीलदार मौसमी केवट के बीच उतपन्न हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। नायब तहसीलदार मौसमी केवट के द्वारा सरपंच बसोरी लाल यादव के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के बाद अब बहोरीबंद सरपंच फोरम संघ नायब तहसीलदार के खिलाफ विरोध मे उतर आया है। बुधवार को सरपंच फोरम संघ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौप दर्ज मामले को वापिस लेने की मांग की है। साथ ही कहा गया कि यदि मामला वापिस नही लिया गया तो फिर बहोरीबंद जनपद अंतर्गत आने वाले 79 सरपंच ग्राम पंचायत कामकाज अनिश्चित कालीन समय के लिए छोड़कर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। क्योंकि नायब तहसीलदार मौसमी केवट के द्वारा फर्जी तरीके से सलैया फाटक सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जबकि सरपंच स्वयं एक लोकपाल के दायरे मैं । उस पर शासकीय कार्य मैं बाधा बनता ही नही है। इसलिए जिस दिन नायब तहसीलदार व सरपंच के बीच जो कहासुनी हुई उस समय के सीसीटीवी फुटेज से जाँच की जाए। क्योंकि तहसील कार्यालय मैं सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इसलिए मामले की निष्पक्षता से जांच कर दर्ज मामले को वापिस लिया जाए। साथ ही नायब तहसीलदार को स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय से अलग किया जाए। इस दौरान सरपंच फोरम संघ अध्यक्ष मनोज पटेल, रामकृपाल हळदकार, विकास पांडेय, सुबोध दुबे, श्याम सोनी, वीरू नायक सहित अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंचो की उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में पुलिस कप्तान ने सुनी नागरिकों की समस्याएं दिए निराकरण.

In the public hearing, the police captain heard and dismissed the issues raised by the citizens. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी । नागरिकों की समस्या सुनने एवं उनके निराकरण के लिए हर मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है जिससे लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों ने निराकरण किया है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन की सरहानीय पहल की है आज थाना कोतवाली परिसर में शहरी व ग्रामीण थानो क्षेत्र में लगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मोके पर ही पीड़ितों की शिकायत का निराकरण करने का प्रयास किया गया। जिससे शिकायत कर्ताओ को राहत मिल रही है। आज शिविर में कोतवाली थाना, माधवनगर थाना, कुठला थाना, रंगनाथ थाना, एनकेजे थाना, झिंझरी चौकी, बिलहरी चौकी, बस स्टैंड चौकी, खिरहनी चौकी, स्लीमनाबाद थाना में की शिकायतों का निराकरण करने पहल की गई इस दौरान सभी थानों व चौकी के प्रभारी मौजूद रहे।

धान खरीदी के नाम पर व्यवस्था की खुली रही पोल, हो रहा शासन को करोड़ो का नुकसान.

The arrangement for rice procurement has opened, causing the government millions in losses under the guise of rice purchases. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी। धान खरीदी के नाम पर करोड़ों का वारा न्यारा हो रहा है किसानों के खून पसीने की कमाई बर्बाद तो हो ही रही है शासन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है हर वर्ष यही रवैया अपनाया जाता है जिले के ओपन कैपो में जिम्मेदारों की लापरवाही से किस तरह किसानों से खरीद कर रखी गई करोड़ों की धान खराब हुई। इस बात का पता अब जिले के अलग-अलग थानों में हो रही एफआईआर में सामने आ रहा है। बड़वारा, बहोरीबंद व रीठी पुलिस के बाद अब बरही पुलिस ने भी ओपन कैप में रखी करोड़ों की धान खराब होने के मामले में एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरही कृषि उपज मंडी के टेम्परेरी ओपन कैप में रखी करोड़ों मूल्य की धान खराब हुई है। धान बर्बाद हो जाने के बाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर की शिकायत पर बरही पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के चार अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि सभी जगह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गई धान को ओपन कैप में रखा गया था। ओपन कैप का संचालन एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जा रहा था। बीते दिनों मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन कटनी के जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सेंगर ने लिखित शिकायती पत्र बड़वारा, बहोरीबंद, रीठी व बरही थाने में दिया था। शिकायती पत्रों की जांच के उपरांत सबसे पहले बड़वारा पुलिस, उसके बाद बहोरीबंद व रीठी पुलिस ने एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन एवं ओपन कैप सुपरवाइजर संजू रजक के खिलाफ धारा 409, 120, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वहीं अब बरही पुलिस ने भी एमएस ग्रो ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संतोष साहू, स्टेट हेड सौरभ मालवीय, कंपनी एडवाइजर अखिलेश बिसेन प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। गौरतलब है कि बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां स्थित ओपन कैप में 7 करोड़ की धान खराब होने के मामले में पुलिस ने ओपन कैप संचालक कंपनी के इन्ही अधिकारियों सहित एक सुपरवाइजर के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। सवाल यह उठता है कि हर वर्ष यही रवैया रहता है इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है

निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों को मिलेंगे हर माह 2 हजार रूपये.

Children will receive 2,000 rupees every month under the private sponsorship scheme. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी। जिले के बेसहारा बच्चों के जीवन में खुशियों और उम्मीदों की रोशनी बिखेरने के प्रकल्प में जुटे कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को दो और बेसहारा बच्चों के भविष्य को संवारने का निमित्त बन गये। अपने माता-पिता को असमय खो चुके दोनों अनाथ बच्चों के जीवन को स्पान्सरशिप योजना से जोड़कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने खुशियों के रंग भर दिये।कलेक्टर श्री प्रसाद ने दो बेसहारा बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए निजी स्पान्सरशिप योजना के तहत दो हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता राशि का प्रकरण स्वीकृत कर दोनों बच्चों के संरक्षकों को सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में दो-दो हजार रूपये की पहली किश्त का चेक प्रदान किया। बच्चों की शिक्षा दीक्षा में नहीं आए बाधा अपने माता पिता में से किसी एक को खो चुके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसके लिए बाल संरक्षण अधिनियम 2015 अंतर्गत उन्हें सहायता राशि प्रदान करने के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना को जिले में और अधिक प्रभावी बनाते हुए संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा औद्योगिक घरानों के सीएसआर मद से ऐसे बच्चों को वयस्क होने तक आर्थिक सहायता मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है। जिससे आर्थिक तंगी किसी भी बेसहारा बच्चे की प्रगति की राह में रोड़ा न बन सके। इन बच्चों को मिली सहायता राशि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास और उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय नयन सिंह ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शासकीय यशोदा बाई मा.शा. कटनी की कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली आराध्या चमड़िया उम्र 10 वर्ष के संरक्षक संजय चमड़िया निवासी सावरकार वार्ड नम्बर 10 और शासकीय माध्यमिक शाला गनियारी में छठवीं कक्षा में अध्ययनरत हिमांशु कुशवाहा उम्र 11 वर्ष के संरक्षक उनकी दादी जानकी बाई कुशवाहा को 2-2 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। भविष्य में अब इनकी सहायता राशि संबंधित बेसहारा बच्चों के संरक्षकों के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित की जायेगी।

उच्च न्यायालय के अनुसार होगा सडक़ का चौडीकरण आयुक्त, जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग निर्माण के लिए भू-स्वामियों की बैठक आयोजित.

As per the High Court, the widening of the road commissioner will be done, and a meeting of landowners is organized for the construction of the clock tower road from Jagannath Chowk. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ चौक से घंटाघर सडक निर्माण के दूसरे चरण की प्रक्रिया में आज 15 दिसम्बर को नगर निगम एमआईसी हाॅल में जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग में रहने वाले व्यापारी एवं रहवासियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम MIC हाल मे आयोजित की गई बैठक में नगरपालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाघ्यक्ष मनीष पाठक निगमआयुक्त विनोद कुमार शुक्ल तहसीलदार कटनी आशीष अग्रवाल एमआईसी सदस्य रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी ने बैठक में सडक चौड़ीकरण के संबंध में चर्चा की।जगन्नाथ चौक संे घंटाघर में सडक निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्य सीवर लाइन पूर्ण होने के बाद इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए यहाॅ के भूमि स्वामियों से भूमि अधिग्रहण कराने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई लोगों का कहना था कि सडक चौड़ीकरण के लिए वे अपनी निजी भूमि को मुआवजा मिलने की शर्त पर ही नगर निगम को सडक निर्माण के लिए सौंप सकते है, लेकिन जगन्नाथ चैक से घंटाघर तक सडक की हालत जर्जर होने पर कुछ लोगों का कहना था कि सडक का चौड़ीकरण न करते हुये नाली और सडक का यथास्थिति में ही निर्माण कराया जाय। लेकिन इस मार्ग में रहने वाले अन्य कई लोगों का बैठक में अपना विचार था कि मुआवजा मिलने के बाद ही सडक का निर्माण स्थाई तौर पर किया जाय। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने लोगों को समझाते हुये कहा कि शहर हित एवं विकास के लिए यदि इस मार्ग में रहने वाले कुछ लोग सडक चौड़ीकरण के लिए अपनी जगह देते हैं तो सडक चौड़ीकरण के साथ समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा सडक निर्माण के लिए टेंडर हो चुके है चौड़ीकरण के कारण विलम्ब हो रहा है । बैठक में निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने व्यापारी बंधु एवं इस मार्ग के निवासियों से कहा कि शहर की जनता इस मार्ग से परेशान हो चुकी है। जनहित के इस कार्य के लिए सभी की सहमति अनिवार्य है। इस मार्ग के निवासियों की परस्पर सहमति नहीं बन पाने के बाद नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने अंत में निर्णय लिया कि जिन लोगो को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किये गये है, वे सभी लोग निगम को लिखित तोैर पर मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण भूमि नहीं देने का जिक्र करते हुये पत्र प्रेषित करें जिससे निगम प्रशासन द्वारा शासन स्तर पर मुआवजे की मांग को लेकर पत्राचार किया जा सके। बैठक में सभी ने इस बात पर सहमति जताते हुये कहा कि मुआवजे की मांग को लेकर सभी पत्र प्रेषित करेंगे। आयुक्त ने भू-स्वामियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सडक का निर्माण चौड़ीकरण के अनुसार किया जाना है। बैठक में अन्य अधिकारी रहे मौजूद

नगर निगम सीमा में कब्जा जमाने वालों के ऊपर चला निगम का बुलडोजर.

The municipal bulldozer was deployed against those encroaching upon the municipal boundary. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी। सरकारी जमीनों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कब्जा जमाने की होड़ मची हुई है जिसे लेकर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है इसी कड़ी में नगर पालिक निगम सीमांतर्गत रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 स्थित नगर निगम कटनी की आईएचएसडीपी योजना की रिक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण करते हुये 6 दुकानों का अनाधिकृत रूप से निर्माण कर लिया था। शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल के निर्देश पर नगर निगम अमला ने पुलिस बल के साथ 13 दिसम्बर को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही की तथा सभी 06 दुकानों को धराशायी करते हुये अवैध निर्माण हो हटाकर भूमि रिक्त कराई गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा निगम की कार्यवाही का विरोध किया गया, परन्तु वे किसी भी स्थिति में सफल नहीं हो सके। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा सभी अतिक्रमणकर्ताओं को यह संदेश दिया है कि वे अपने अनाधिकृत अतिक्रमण हटा लेवें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड, उपयंत्री जेपी बघेल, अतिक्रमण प्रभारी शैलेन्द्र प्यासी, अतिक्रमण दस्ता द्वारा संयुक्त रूप से माधवनगर पुलिस बल उपस्थित रहे।

एसोसिएशन ने जीआरपी थाना प्रभारी पर अवैध वसूली का लगाया आरोप.

The association has accused the GRP station in-charge of illegal extortion. एसोसिएशन ने पुलिस कप्तान से कार्रवाई की मांग सदस्य रहे मौजूद, The association demanded action against the police captain from the present members. कटनी। शहर के एक सराफा कारोबारी ने जीआरपी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जीआरपी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान सराफा कारोबारी के साथ सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को दी गयी शिकायत में सराफा कारोबारी राजू सोनी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से थाना जीआरपी में रोककर अवैध रूप से धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है। व्यापारी द्वारा बिल बताने पर उसे नकली बताकर उक्त माल को चोरी डकैती का बताकर माल को जप्त कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है तथा बैग जबरन खुलवाया जाता है। जिसे भीड में असामाजिक तत्वों के सामने दिखाकर व्यापारी को आगे सफर में जान व माल जाने की पूर्ण रूप से अशंका रहती है। जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है। राजेन्द्र सोनी आत्मज जगदीश प्रसाद सोनी निवासी मिर्जापुर शिवशंकर सोनी आत्मज शिवदास सोनी हम दोनों क्रमश: मोहित ज्वेलर्स, द्धारका प्रसाद महादेव प्रसाद ज्वेलर्स एलएलपी, सिद्धि ज्वेलर्स के माल का बिल लेकर सागर जाने हेतु लोकमान्य ट्रेन से सांयकाल लगभग 7:05 बजे कटनी स्टेशन उतरे और खाना खाने स्टेशन से बाहर आये वहां पर जीआरपी के सिपाही रघुराम सिंह परमार, प्रभारी मैडम अरूणा बहने के द्वारा होटल से बाहर निकलते ही पकड़ कर जीआरपी थाने ले जाकर मेरे बैग की तलाशी लेकर तराजू मंगवा कर चांदी जेवर, तौली की गई जो बिल के अनुसार पूरा 30 किलो 877 ग्राम निकला। मेरे द्वारा बैग वापिस मांगने पर बिल को नकली बताकर बिल फाड़ देने की धमकी राजू को दी गई और हम दोनों के मोबाइल छीनकर पीछे के कमरे में बंद कर दिया गया। मेरे द्वारा काफी अनुनय-विनय करने के बाद माल छोडऩे के लिये एक लाख रूपये की मांग की गई। मेरे द्वारा इंकार करने पर कि मेरा पूरा माल बिल बाउचर सही है में कोई रिश्वत नहीं दे पाउंगा। मेरे दामाद मनोज सोनी कटनी के द्वारा रूपयो का इंतजाम कर दिये गये। तब रघुराज सिंह परमार एवं जीआरपी थाना की पूरी टीम एवं मैडम अरूणा बहाने द्वारा हमें हमारा सामान चांदी के जेवर वापिस दिये गये एवं धमकी दी गई कि यदि किसी से बताया तो तुम्हारा यहां आना जाना व व्यापार बंद करा देगे। तथा व्यापार करने के लिये महीना बांधने की धमकी दी गई। सराफा कारोबारियों ने शिकायत देकर मामले की जांच कराते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने पर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने सट्टा पत्ती के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा.

The police apprehended an individual with playing cards in connection with illegal gambling. बिलहरी चौकी क्षेत्र से पुलिस ने एक को व्यक्ति सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा हुई कार्यवाहीThe police from the Bilhari Checkpost area apprehended an individual engaged in illegal gambling activities with playing cards and took appropriate action. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katniकटनी, जिले के रीठी तहसील क्षेत्र के बिलहरी चौकी क्षेत्र में बिलहरी पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा है जहां पुलिस ने कार्यवाही की है बता दे की पुलिस ने कार्यवाही में सट्टा पत्ती सहित कुछ नगदी रुपए भी जप्त किया है, बता दें यह पूरा मामला कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र के बिलहरी चौकी क्षेत्र का है जहा पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा है लगातार बिलहरी पुलिस के द्वारा अवैध काम करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है,इसी क्रम में आज बिलहरी पुलिस ने एक व्यक्ति को बिलहरी चौकी क्षेत्र से सट्टा पत्ती के साथ पकड़ा है,

खुसरा नैगवां पहुंचकर, सीईओ श्री गेमावत ने बच्चों के साथ खाया खाना, पढ़ाई हेतु किया प्रेरित.

Reaching Khushra Naigawan, CEO Mr. Gamavat, had a meal with the children and motivated them for education. सीईओ ने स्व सहायता समूह, शिक्षा और ग्राम पंचायत की आयोजन के लिए की प्रशंसा, ग्रामीणों की समस्याएं सुन दूरभाष पर ही निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश. CEO praised the organization of self-help groups, Education, and Gram Panchayat events. He provided officials with necessary instructions to address rural issues, emphasizing the resolution of problems through telephone communication. कटनी, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग और सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित वार्षिक वन भोज कार्यक्रम में रविवार को रीठी विकासखंड के आदिवासी ग्राम खुसरा नैगवां के महादेव धाम पहुंचकर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने ग्रामीणों, महिलाओं और नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनके बालहठ को मानकर उनके संग खाना खाया और फुर्सत के पल बिताए तथा उन्हें लाड़ दुलार और स्नेह करते हुए पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सीईओ श्री गेमावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को अत्यंत ध्यान पूर्वक संवेदनशीलता के साथ सुना और दूरभाष पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत की सहायता समूह की महिलाओं ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग के द्वारा किए गए संयुक्त आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सीईओ ने बच्चों के संग आत्मीयता से घुलमिलकर बातचीत की खेलकूद और पढ़ाई लिखाई के संबंध में संवाद करते हुए दैनिक होमवर्क प्रतिदिन करने को कहा। बाल मनुहार के चलते उनके आग्रह पर जमीन पर बैठकर पंगत में वनभोज कर फुर्सत के पल व्यतीत किए। इस दौरान गांव के स्थानीय नागरिक, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस आरक्षक का मंदिर में रिश्वत लेने का विडियो वायरल

The viral video depicts a police constable accepting a bribe inside a temple. कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी के न्यायालय परिसर में एक आरक्षक का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस वर्दी में एक आरक्षक कुछ युवकों से रुपए लेते दिख रहा है। इस दौरान किसी ने यह पूरा वाक्या मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि सहारा समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत लेने वाला आरक्षक कुठला थाने में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि आरक्षक काफी समय से कुठला थाने से चालानी पेपर लेकर न्यायालय में आ रहा हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि न्यायालय परिसर में आरक्षक युवकों से किस बात के रुपए ले रहा है। इधर वीडियो सामने आने के बाद इस वायरल वीडियो की जांच की भी पुलिस के द्वारा बात की जा रही है। अगर इसमें अवैध तरिके से आरक्षण पैसा लेते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जा सकती है। फिलहाल आरक्षक का पैसे लेते वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

उप तहसील कार्यालय भवन में गुणवत्ता विहीन निर्माण की वजह से आई दरारें ठेकेदार की लापरवाही, होगी जांच.

Cracks have appeared in the sub-tehsil office building due to the contractor’s negligence in quality construction; an investigation will be conducted. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni कटनी । ठेकेदार के घटिया निर्माण की वजह से भवन में दरारें आ गई हैं बताया गया है कि ढीमरखेडा तहसील में करीब दो वर्ष पहले निर्मित हुए सिलौंड़ी के उप तहसील भवन के दीवारों और खंभों में दरारों और भवन के जर्जर होंने की जांच करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिये है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बीते बुधवार को ढ़ीमरखेड़ा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सिलौंड़ी के उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया जहां यहां पदस्थ नायब तहसीलदार दिनेश असाटी द्वारा उपतहसील भवन में आई दरारों की वहज से भवन के जर्जर होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने भवन का भ्रमण कर मौका मुआयना किया तो दिसंबर 2021 में करीब दो वर्ष पहले बनकर तैयार हुए इस उपतहसील भवन की दीवारों में दरारें दिखाई दे रहीं थी। साथ ही घटिया गुणवत्ता की वजह से कमरों एवं बाथरूम मे लगी टाईल्सें टूटी हुई पाईं गई। बिजली फिटिंग का भी कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। इस स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर ने भवन जर्जर होने की जांच हेतु ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश जारी किया है। नायब तहसीलदार सिलौंड़ी ने बताया कि इस भवन के निर्माण ठेकेदार विनोद कुमार रजक है।कलेक्टर नें गुरूवार को उपतहसील भवन सिलौंडी के जांच हेतु जारी आदेश में कहा है कि उपतहसील भवन सिलौंड़ी के भवन निर्माण का विधिवत स्थल जांच कर दोषी पाये गए संबंधित क्रियान्वयन एजेसी, ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। गौर तलब है कि बिलहरी उप तहसील कार्यालय में भी घटिया निर्माण की वजह से दरारें आ गई थी जिसमें जांच उजागर हुई

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live