LATEST NEWS

सोनम के बॉयफ्रेंड राज की दादी का हुआ निधन

 इंदौर/फतेहपुर  इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सोनम रघुवंशी ने अपने जिस प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा की हत्‍या करवाई, उसकी दादी की सदमे से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दादी को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। राजा का पैतृक गांव यूपी के फतेहपुर में है। उसकी दादी यहीं रहती थीं। राज की गिरफ्तारी पर उन्‍होंने कहा था कि पोता बेकसूर है। उसको फंसाया गया है। आपको बता दें कि राज कछवाहा मूलरूप से फतेहपुर जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया है। 15 साल पहल राज का परिवार इंदौर में बस गया था। गांव में दादी और परिवार के अन्‍य लोग रहते हैं। राज कछवाहा के पिता तीन भाई थे। दो भाई रामपुर सुकेति गांव में अभी भी रहते हैं। 15 साल पहले राज कछवाहा के पिता स्थिति अच्छी नहीं थी। वह इंदौर चले गए थे। वहां फल की दुकान लगाने लगे। परिवार की हालत सुधरने पर करीब 10 साल पहले परिवार को बुला लिया, जिसमें राज की मां, दो बहनें और राज कछवाहा इंदौर चला गया। राज परिवार के साथ रहने लगा। गांव में दादी के साथ रहती थी राज की बड़ी बहन बड़ी बहन दादी के साथ गांव में रहती थी। कोरोना काल में पिता परिवार के साथ गांव आ गए। कोरोना काल में राज के पिता की मौत हो गई। इसके बाद राज कछवाहा परिवार के साथ फिर इंदौर चला गया। वहां राज कछवाह प्लाईवुड का काम करने लगा। सोनम के यहां पर राज प्लाईवुड का काम करता था। काम के दौरान उसकी सोनम से मुलाकात हुई।

इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री का सबसे महंगा सेट, हैदराबाद में बना दिया वाराणसी, लीक हुई फोटो

हैदराबाद  एसएस राजामौली इंडिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक हैं. उनकी फिल्मों में परफेक्शन और क्रिएटिव इमेजिनेशन दिखती है. उन्होंने आरआरआर, बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. अब एसएस राजामौली अपकमिंग फिल्म SSMB29 की शूटिंग में बिजी हैं.  एसएस राजामौली की फिल्म का सेट इस फिल्म के सेट को लेकर खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एसएस राजामौली ने हैदराबाद में वाराणसी क्रिएट किया है. उन्होंने पूरा वाराणसी शहर हैदराबाद में बनाया है, जिसमें घाट और मंदिर बनाए हैं. सोशल मीडिया पर इस सेट की तस्वीरें वायरल हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म सेट की कीमत 50 करोड़ रुपये है. ये इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री का सबसे महंगा सेट है. इस सेट की कीमत संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के बजट से भी ज्यादा है. बता दें कि देवदास इंडिया की महंगी फिल्मों में से एक है. संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के लिए बहुत महंगा सेट बनाया था. रिपोर्ट्स हैं कि जैसे ही फिल्म का ओडिशा शेड्यूल खत्म होगा वैसे ही इस सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. एसएस राजामौली की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. प्रियंका फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया आई थीं. फिल्म को लेकर काफी बज है. इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर आई थी. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.

दोहराया गया राजा रघुवंशी के कत्ल का मंजर, क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी मेघालय पुलिस, मौके पर ले जाए जाएंगे आरोपी

इंदौर  इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या में आरोपी उसकी पत्नी सोनम समेत सभी आरोपियों को मेघालय पुलिस सोहरा लेकर जाएगी और अपराध की कड़ियों में तारतम्य बनाने के लिए घटना का नाटकीय रूपांतरण करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने यहां आए राजा की 23 मई को हत्या कर दी गई थी। हत्या के सिलसिले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम अपराध के दृश्य को फिर से बनाने के लिए सभी आरोपियों को सोहरा ले जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें दोपहर 12 बजे के आसपास सोहरा में एक एकांत पार्किंग स्थल और एक घाटी के ऊपर ले जाया जाएगा। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था। सोनम की तलाश जारी रही, जो 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और फिर आत्मसमर्पण किया।  पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने पीटीआई को बताया, ‘हम अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए सभी आरोपियों को सोहरा ले गए।’ उन्होंने बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजे के आसपास सोहरा में एक अलग पार्किंग स्थल और एक घाटी के ऊपर ले जाया गया।’ राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग जलप्रपात के पास खाई में मिला था। सोनम 9 जून की सुबह करीब 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। यहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने उसके कथित प्रेमी और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।  डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि एसआईटी मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। नोंग्रांग ने पीटीआई से कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम अपने पति के खिलाफ इतनी दुश्मनी पैदा कर ले।’ उन्होंने कहा कि हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है।  इससे पहले पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और एसआईटी मामले की जांच कर रही है। डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि एसआईटी मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। नोंग्रांग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है।’’ एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने असम पुलिस और कुछ अन्य राज्यों से भी सहायता मांगी है, जहां आरोपी व्यक्ति अपराध से पहले और बाद में रहे हैं।

रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस कोर्ट से पांचों आरोपियों को इंदौर लाने की अनुमति ले सकती है

इंदौर  राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल राज-सोनम सहित पांचों आरोपियों का रिमांड जारी है। बुधवार को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस कोर्ट से पांचों आरोपियों को इंदौर लाने की अनुमति ले सकती है।अभी तक आरोपियों के पास से कई चीजें बरामद नहीं हुई हैं, जो शिलांग पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत हैं। सोनम ने हत्या के बाद 14 दिन इंदौर में फरारी काटी थी। वह पांच दिन राज के लक्ष्मणपुरा के घर में भी रुकी थी। शिलांग पुलिस दोनों घरों की तलाशी लेगी, ताकि वहां से अहम सबूत मिल सकें। सोनम अपने साथ जेवर और काफी नकद रुपये में ले गई थी। जिसे पुलिस ने अभी बरामद नहीं किया है। इसके अलावा सोनम के दोनों फोन और राजा की हत्या के बाद उसके शरीर से निकाली गई सोने की चेन, अंगूठी भी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने उसे इंदौर में छुपाकर रखा है। पुलिस गुरुवार के बाद आरोपियों को इंदौर ला सकती है। फिलहाल फ्लैट इंदौर पुलिस की निगरानी में है। केस शिलांग पुलिस ने दर्ज किया है। इस कारण इंदौर पुलिस ने फ्लैट में जाकर तलाशी नहीं ली है। हत्या के बाद जिस बुर्के को पहन कर सोनम शिलांग से भागी थी, उसे भी पुलिस अभी तक जब्त नहीं कर पाई है। इंदौर में छुपाया है सोनम ने मोबाइल फोन हत्या के बाद सोनम राज की सिम का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस को आशंका है कि जब 7 जून को सोनम इंदौर से रवाना हुई थी। तब वह इंदौर में अपना मोबाइल फोन छुपाकर गई, क्योंकि बस में सोनम के साथ बैठी उजाला यादव नामक युवती ने भी पुलिस को बयान दिया कि सोनम ने दो युवकों से उनका मोबाइल फोन बात करने के लिए मांगा था। इसके अलावा ढाबे वाले युवक से फोन कर अपने भाई को फोन लगाया था। 

राजा का ट्रैकिंग करते हुए आखिरी VIDEO कैमरे में कैद; ‘सफेद’ शर्ट में दिखी सोनम

इंदौर  ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पकड़े गई उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके तीन साथियों के बारे में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मेघालय में सोनम और राजा घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजा जहां रिलेक्स मूड में नजर आ रहा है वहीं सोनम थकी हुई दिख रही है. यह वीडियो एक टूरिस्ट द्वारा बनाया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. नेपाल भागने की तैयारी में थी सोनम ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल, आनंद और अंकित को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. जांच में सामने आया है कि सोनम हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद पूरे तरीके से गायब होना चाहती थी, इसके लिए वह नेपाल भागने की योजना बना रही थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई. वहीं, आरोपियों के द्वारा किस तरह से उसकी मदद की जा रही थी इसको लेकर भी शिलांग पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वीडियो में तनाव में दिख रही सोनम अब सोनम और राजा का मेघालय में घूमने का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सोनम हाथों में लकड़ी लिए आगे चल रही है. वहीं, राजा उसके पीछे चलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में राजा रिलेक्स मूड में नजर आ रहा है. लेकिन सोनम के चेहरे पर तनाव और थकावट आसानी से देखी जा सकती है. वीडियो हत्याकांड के कुछ देर पहले का ही बताया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक देव सिंह नामक यूजर्स के द्वारा अपलोड किया गया है. यूजर ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो देव सिंह ने लिखा, ”मैं पिछले दिनों मेघालय में डबल डेकर रूट ब्रिज पर गया हुआ था. यह वीडियो 23 मई 2025 को मेरे द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो तकरीबन 9:45 बजे सुबह का है.” यूजर ने आगे लिखा, ”यह कपल वहां पर नाइट स्टे किया हुआ था. साथ ही एक और वीडियो मेरे पास मौजूद है, जिसमें तीन लोग नजर आ रहे हैं. मैं वह वीडियो मेघालय पुलिस को उपलब्ध करवा दूंगा.”

उपवास का बहाना, पति के murder के बाद सोनम ने खाया लजीज खाना, जेल में मिल रहा यह सब; हालत कैसी

 इस जेल में काटेगी सोनम रघुवंशी सजा, बनेगी 20वीं महिला कैदी हत्यारों ने राजा के अलावा एक महिला की हत्या करने, उसके शव को सोनम रघुवंशी का बताने की साजिश रची थी उपवास का बहाना, पति के murder के बाद सोनम ने खाया लजीज खाना, जेल में मिल रहा यह सब; हालत कैसी इंदौर  राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी अब पुलिस कस्टडी से निकलकर शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में शिफ्ट की जाएगी, जहां उसकी हर हरकत पर नजर रखी जाएगी। सोनम (Sonam Raghuvanshi) ने राजा की हत्या में शामिल होने की बात कबूल ली है लेकिन उसने इस कांड का मास्टरमाइंड अपने कथित बॉयफ्रेंड राज रघुवंशी को बताया है। उसे मेघालय के ही एक जेल में रखा जाएगा। जानिए कौनसी है वो जेल….।  शिलांग जेल में सोनम की होगी एंट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को अब पुलिस कस्टडी से निकालकर शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में शिफ्ट किया जाएगा। जेल प्रशासन ने उसके लिए विशेष बैरक तैयार कर लिया है, जहां उसकी सुरक्षा को लेकर सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। सोनम को जेल वार्डन ऑफिस के पास बने सुरक्षित बैरक में रखा जाएगा। साथ में दो सीनियर महिला विचाराधीन कैदियों को भी तैनात किया गया है, जो 24 घंटे उस पर नजर रखेंगी। इसके अलावा, उसकी हर हरकत CCTV कैमरे की नज़र में रहेगी। जेल में सोनम की दिनचर्या शिलांग जेल में इस समय कुल 496 कैदी हैं, जिनमें सिर्फ 19 महिलाएं हैं। सोनम यहां 20वीं महिला कैदी होगी। हत्या के केस में वह दूसरी महिला होगी, जो इस जेल में बंद की जाएगी। इससे पहले एक महिला पहले से हत्या मामले में जेल में है। सोनम को जेल में TV देखने, घरवालों से मिलने और बात करने की तयशुदा सुविधा दी जाएगी। उसे तय समय पर नाश्ता, लंच और डिनर मिलेगा। साथ ही, उसे महिला कैदियों के साथ मिलकर सिलाई, कढ़ाई और स्किल डेवलपमेंट जैसे कार्यों में भाग लेना होगा। हत्या की चौथी कोशिश में सफल हुई साजिश पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम और उसके साथियों ने राजा रघुवंशी पर पहले तीन बार जानलेवा हमले किए थे, लेकिन वह बच गया। चौथी बार में सोनम की साजिश कामयाब हुई और राजा की हत्या कर दी गई। अब अगली सुनवाई में यह तय होगा कि सोनम दोषी करार दी जाएगी या नहीं।  हत्यारों ने राजा के अलावा एक महिला की हत्या   …….  साजिश रची थी  इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में एक अलग ही पहलू सामने आया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा किया है। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स सोहरा के एसपी विवेक सिम के मुताबिक, हत्यारों ने राजा के अलावा एक महिला की हत्या करने, उसके शव को जलाने और उसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का शव बताने की साजिश रची थी, ताकि लोगों को लगे कि राजा के साथ सोनम की भी मौत हो गई है। कौन थी वो महिला? जानकारी के मुताबिक, राजा हत्याकांड के आरोपियों ने राजा की हत्या के बाद सोनम(Sonam Raghuvanshi) को गायब करने के कई तरीके सोचे। इसी के तहत उन्होनें किसी महिला को मारने की प्लानिंग की। आरोपी किस महिला को निशाना बनाने वाले थे इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आरोपी मेघालय में ही किसी महिला( पर्यटक या स्थानीय निवासी) का शिकार करते। हालांकि, उनकी कोई भी योजना सफल नहीं हुई। एसपी विवेक सिम के मुताबिक, “जब किसी कारणवश यह योजना कामयाब नहीं हुई तो सोनम ने शिलांग और सोहरा जाने की योजना बनाई और सहमति के अनुसार सभी नोंग्रियाट में मिले।” शादी-साजिश दोनों साथ-साथ यह भी जानकारी सामने आई है कि, सोनम शुरू से ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाती रही। जब पूरा परिवार सोनम के साथ शादी की तैयारियों में जुटा था, वह राजा(Raja Raghuvanshi murder case) को निपटाने की साजिश रच रही थी। राजा के परिजन के अनुसार सोनम ने राजा और हमारे परिजन के साथ मिलकर शादी की शॉपिंग की थी। उसने ही अपनी पसंद की शेरवानी और कपड़े पसंद किए थे। इन्हें ही राजा ने शादी में पहना। जानकारी मिली है कि इस वक्त भी सोनम फोन पर राज व अन्य आरोपियों के संपर्क में थी। उसी दौरान यह बात भी हुई थी कि शादी के तुरंत बाद ही इसे (राजा) निपटाना है। चैटिंग के दौरान इसकी जानकारी भी मिली है। उपवास का बहाना, पति के murder के बाद सोनम  मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रोज चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। जेल में उनके लिए डॉक्टरों की सलाह पर विशेष खाना दिया जा रहा है। बता दें कि सोनम ने पति राजा की हत्या वाले दिन अपनी सास को कहा था कि उसका व्रत है, और पुलिस जांच में पता चला था कि उसने लौटकर बढ़िया खाना खाया था। बता दें कि सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी से शिलांग पुलिस पूछताछ कर रही है। उनका खास ध्यान रखा जा रहा है ताकि पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत न बिगड़े। डॉक्टरों की सलाह पर उनके लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन सभी आरोपियों की खानपान की आदतें पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश समुदायों से अलग हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए ये विशेष व्यवस्था की गई है।  क्या दिया जा रहा खाने में? बताया जा रहा है कि सोनम को साधारण घरेलू खाना जैसे खिचड़ी, उबली सब्जियां और फल दिए जा रहे हैं, जबकि अन्य आरोपियों की डाइट भी डॉक्टरों की सिफारिश के अनुसार तय की गई है। हिरासत के दौरान सभी आरोपियों को नियमित रूप से हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लंबी पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत खराब न हो। अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी आरोपी आमतौर पर शांत बने हुए हैं। पुलिस ने इनके कपड़ों और अन्य जरूरतों का भी इंतजाम किया है। सभी आरोपियों की आवश्यक मेडिकल जांच कराई जा चुकी है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।    

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब आर्थिक अपराध की दिशा में बढ़ी,मृतक का करोबार भी संदेह के घेरे में…

इंदौर चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब आर्थिक अपराध की दिशा में बढ़ गई है। इस केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री हो चुकी है। हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के साथ-साथ उसके भाई गोविंद रघुवंशी की गतिविधियां भी ईडी के रडार पर आ गई हैं। जांच एजेंसियों को हवाला नेटवर्क और संदिग्ध लेनदेन से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ में राज ने कबूली थी हवाला की बात सूत्रों के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए राज कुशवाह के मोबाइल से हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले हैं। पुलिस को फोन में दस रुपये के नोटों की तस्वीरें भी मिली हैं, जो एक खास कोडवर्ड के रूप में इस्तेमाल की जाती थीं। पूछताछ में राज ने कबूल किया कि वह सोनम और गोविंद के साथ मिलकर हवाला का पैसा इधर-उधर करता था। इंदौर और गुजरात में फैला है बिजनेस जानकारी के अनुसार गोविंद रघुवंशी का श्री बालाजी एक्टिरियो के नाम से प्लायवुड और लेमिनेशन का कारोबार है। उसका ऑफिस इंदौर के मंगल सिटी स्थित मॉल में है, जबकि गोदाम समरपार्क (कमल विहार) निपानिया इलाके में स्थित है। क्राइम ब्रांच ने हवाला और नकद लेनदेन से जुड़ा पूरा ब्योरा ईडी को सौंप दिया है, जिसके बाद ईडी ने विस्तृत जानकारी मांगी है। अब गोविंद से जुड़े जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है, जिनके जरिए सोनम ने ट्रांजेक्शन किए थे। सोनम रघुवंशी ने हत्यारों को हवाला के जरिए पहुंचाया पैसा जांच में पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए कथित तौर पर हवाला के जरिए हत्यारों को पैसे पहुंचाए हैं। इस मामले में जितेंद्र रघुवंशी का नाम भी सामने आ रहा है, जिसके बैंक खाते से 23 मई 2025 को हत्यारों को शुरुआती पेमेंट की गई थी। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। गोविंद का कहना है कि जितेंद्र उनके चचेरे भाई हैं और पारिवारिक बिजनेस में जूनियर कर्मचारी की भूमिका निभाते हैं। उनका बैंक खाता सिर्फ सामान्य व्यावसायिक लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है न कि हवाला के लिए। गोविंद ने हवाला के दावों को कोरी और बनावटी कहानियां बताया है। सोनम और कथित प्रेमी राज के फोन में मिलीं नोटों की तस्वीरें बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पुलिस को सोनम के कथित प्रेमी और सह-आरोपी राज कुशवाह के फोन में टूटे हुए नोटों की तस्वीरें मिली हैं। जो हवाला लेनदेन की ओर इशारा करती हैं।खबर है कि राज ने मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक हवाला डीलर से 50,000 रुपए लिए थे, जो हत्यारों तक पहुंचाए गए। ऐसे में हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते इस मामले में ईडी की जांच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।पुलिस इस केस में सोनम के परिवार के एचपीएल शीट्स बिजनेस की भी छानबीन कर रही है, जिसमें राज कुशवाह कथित तौर पर पैसे का लेनदेन देखता था। सोनम के भाई ने उसके खाते में 15 लाख रुपए, कहां से आए ये पता नहीं बता दें कि सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो सोनम के खाते में पड़े 15 लाख रुपए की बात कह रहे हैं। गोविंद ने बताया कि पिछले एक महीने से सोनम के खाते में 15 लाख रुपए हैं। लेकिन वो कहां से आए हैं, इस बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है। दंपति के खातों से असामान्य लेन-देन दर्ज बताया जा रहा है कि मामले की जांच में दंपति के खातों में असामान्य लेन-देन की बात सामने आई है। इस लेन-देन में अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिक्शन भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक राजा रघुवंशी के कारोबार में पिछले कुछ महीनों में बड़ी मात्रा में कैश का फ्लो नजर आया है। जो संदेह को गहरा कर रहा है। तीन राज्यों की पुलिस उलझी राज रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी की प्रेम कहानी का ये मामला अब उलझता जा रहा है। तीन राज्यों मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर इस हत्याकांड की परतें खोलने में जुटी हैं।राजा-सोनम रघुवंशी के इस मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है, अब देखना होगा कि ईडी कब इस मामले की आधिकारिक जांच शुरू करती है और क्या नये खुलासे हो सकते हैं। सोनम के नार्को टेस्ट की उठी मांग इस बीच, राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है। भाई सचिन और विपिन रघुवंशी का कहना है कि मामले की परतें खुलनी बाकी हैं और सोनम कई सच्चाइयों को छिपा रही है। शिलांग पुलिस ने गोविंद रघुवंशी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। शुक्रवार को उसे ईस्ट खासी हिल्स थाने से कॉल आया, जिसमें जल्द शिलांग पहुंचने को कहा गया है। राजा के परिजन लगा रहे गंभीर आरोप परिजनों का यह भी आरोप है कि सोनम की मां को प्रेम प्रसंग की पूरी जानकारी थी, फिर भी उसने चुप्पी साधे रखी। वहीं सोनम के पिता देवीसिंह भी कई अहम जानकारी छिपाते रहे। सगाई के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों को तो मिलवाया, लेकिन राज को कभी सामने नहीं लाए। अब परिजनों को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से सच सामने आएगा।

बुर्का पहन मेघालय से भागी सोनम, फरवरी में ही बना लिया था राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान,पुलिस का खुलासा

इंदौर जा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर मेघालय से भाग गई थी। वह टैक्सी, बस और ट्रेन से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंची। हत्या की योजना फरवरी में ही बननी शुरू हो गई थी। साजिश को अंतिम रूप इंदौर में शादी से ठीक पहले दिया गया, जिसमें सोनम भी शामिल थी। पुलिस ने राज कुशवाहा के तीन दोस्तों विशाल, आकाश और आनंद को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोनम 26 मई से आठ जून तक इंदौर में रही है। सुपारी किलर नहीं थे ये पुलिस के अनुसार, ये सुपारी किलर नहीं थे, बल्कि राज के दोस्त थे और दोस्ती के लिए हत्या करने को तैयार हो गए थे। राजा को मारने के बाद, आरोपियों ने एक और महिला की हत्या करके उसे सोनम के रूप में पेश करने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गहराई से कर रही जांच मेघालय पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने इस मामले में कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने बताया कि हत्या की साजिश कैसे रची गई और कैसे आरोपियों ने इसे अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि राजा की हत्या की योजना बहुत पहले से बन रही थी। आरोपियों ने 19 मई को असम में राजा को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद सोनम ने शिलॉन्ग और सोहरा जाने का सुझाव दिया। सभी आरोपी नोंग्रियात में मिले। वहां से वाई वेसाडोंग फॉल्स के लिए निकले। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजा की हत्या की साजिश 11 मई को सोनम के साथ उसकी शादी से ठीक पहले इंदौर में रची गई थी तथा इसका मास्टरमाइंड राज कुशवाह है, जबकि सोनम ने इस साजिश के लिए सहमति जताई थी. पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा, “तीनों युवक दोस्त थे और उनमें से एक राज का चचेरा भाई है. यह हत्या की सुपारी देने का कोई मामला नहीं है. हां, योजना हत्या की थी और उन्होंने अपने दोस्त राज की मदद करने के लिए ऐसा किया.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज ने उन्हें खर्च के लिए 50,000 रुपये दिए थे. उन्होंने बताया कि वारदात की योजना फरवरी में इंदौर में शुरू हुई थी और उन्होंने राजा की हत्या के बाद सोनम के वहां से फरार होने के तरीके सोचे थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपियों की एक योजना यह थी कि लोगों को विश्वास दिलाया जाए कि वह झरने में बह गई होगी. दूसरी योजना यह थी कि किसी अनजान महिला की हत्या कर दी जाए, उसके शव को दोपहिया वाहन पर लाद दिया जाए, शव को जला दिया जाए और दावा किया जाए कि यह सोनम का शव है. हालांकि, कोई भी योजना सफल नहीं हुई.” 18 मिनट में कर दी हत्या विवेक सिएम के अनुसार, दोपहर 2:00 बजे से 2:18 बजे के बीच तीनों ने राजा पर माचेते (चाकू जैसे हथियार) से हमला कर दिया। सोनम के सामने ही राजा की हत्या कर दी गई। फिर लाश को खाई में फेंक दिया गया। हत्या के बाद सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया, क्योंकि उसकी शर्ट पर खून के धब्बे थे। बाद में उस रेनकोट और टू-व्हीलर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने सोनम के ‘लापता’ होने के दौरान इसे बरामद किया था। बुर्का पहनकर भागी थी सोनम सोनम की फरारी की कहानी भी काफी दिलचस्प है। राज ने अपने दोस्त विशाल को एक बुर्का दिया, जिसे सोनम ने पहना। वह पुलिस बाजार से टैक्सी लेकर गुवाहाटी गई। फिर बस से सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), फिर पटना और आरा, फिर ट्रेन से लखनऊ और वहां से बस से इंदौर पहुंची। गाइड की बात से खुलासा हुआ पूरा मामला तब खुला जब मेघालय मीडिया ने एक गाइड से बात की। उस गाइड ने राजा और सोनम को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था। राज ने सोनम से कहा था कि वह सिलीगुड़ी जाकर खुद को अगवा बताकर पेश करे। लेकिन 8 जून को सोनम जब इंदौर से निकली, तभी मेघालय पुलिस की दो टीमें यूपी और मध्यप्रदेश पहुंच चुकी थीं। जब पहली गिरफ्तारी (आकाश) हुई, तब राज घबरा गया। उसने सोनम से कहा कि वह अपने परिवार को फोन कर दे और कहे कि वह किसी गैंग से बचकर निकली है। यहीं से यह पूरा मामला उजागर हुआ और सोनम गाज़ीपुर में पुलिस के सामने आई। सोनम और राज को लगा था कि राजा की लाश जल्दी नहीं मिलेगी क्योंकि जगह बहुत दुर्गम थी और जांच में महीने भर का वक्त लग सकता था। इसी वजह से सोनम खुद को अगवा दिखाकर सहानुभूति पाना चाहती थी। 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल कर देंगे एसपी सिएम ने कहा कि आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 90 दिनों की समयसीमा के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। सभी पांच आरोपियों को बुधवार को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

चौथी कोशिश में हुई राजा रघुवंशी की हत्या, तीन बार फेल रहे सोनम, राज कुशवाहा और साथी

इंदौर इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में मेघालय की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मेघालय पुलिस ने कहा है कि सोनम, राज कुशवाहा और अन्य आरोपी चौथी कोशिश में राजा रघुवंशी की हत्या के अपने नापाक इरादों में कामयाब हुए, इससे पहले तीन बार इनकी कोशिश फेल हो गई।पुलिस ने कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या कोई कांट्रेक्ट किलिंग नहीं थी और इसका मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा था।पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज कुशवाहा के दोस्त आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी तीनों सोनम और राज कुशवाहा से पहले गुवाहाटी पहुंच गए।  ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके साथियों ने मिलकर यह काम किया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या का चौथा प्रयास था। यह घटना 23 मई को चेरापूंजी के पास वेई सावडोंग झरने के पास हुई। उस समय राजा और सोनम हनीमून पर थे। ईस्ट खासी हिल्स के SP विवेक सिएम ने गुरुवार को बताया कि सोनम समेत सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा था। सुपारी लेकर हत्या नहीं की गई पुलिस ने यह भी बताया कि यह सुपारी लेकर की गई हत्या नहीं थी। राज के तीन दोस्तों – आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी – ने उसकी मदद की थी। ये तीनों सोनम और राजा से पहले गुवाहाटी पहुंच गए थे। राजा को मारने का पहला प्रयास गुवाहाटी में विफल रहा। इसके बाद शिलॉन्ग और ईस्ट खासी हिल्स के माव्लाखियात गांव के पास भी दो बार कोशिश की गई, लेकिन वे नाकाम रहे। आखिरकार 23 मई को दोपहर 2 बजे से 2.18 बजे के बीच, आरोपियों ने वेई सावडोंग झरने के पास राजा को मार डाला। सभी ने बारी-बारी राज पर हमला किया SP अभिषेक सिएम ने कहा कि उन सभी ने बारी-बारी से राजा पर हमला किया। उन्होंने यह भी बताया कि आकाश ने अपने खून से सने शर्ट को फेंक दिया और सोनम का रेनकोट पहन लिया। DIG (पूर्वी रेंज) डेविस एनआर मार्क ने बताया कि सोनम सारा दोष राज पर डाल रही है, जबकि राज उसे दोषी ठहरा रहा है। मारक ने कहा कि हां, उसने साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की है। 11 मई को हुई थी शादी सोनम, जिसकी उम्र 24 साल थी, और राजा, जिसकी उम्र 28 साल थी, ने 11 मई को शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद वे कामाख्या मंदिर जाने के लिए गुवाहाटी रवाना हो गए। 21 मई को वे मेघालय पहुंचे। तीन दिन बाद, दोनों गायब हो गए। 2 जून को राजा का शव झरने के पास एक गहरी खाई में मिला। सूत्रों के अनुसार, सोनम ने राजा के शव को खाई तक ले जाने में मदद की थी। नौ जून को गाजीपुर में मिली सोनम सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर दोबारा दिखाई दी। उसे गिरफ्तार कर शिलांग लाया गया। बुधवार को मेघालय की एक अदालत ने सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) उनसे अलग-अलग और एक साथ पूछताछ कर रही है। राज निकला मास्टरमाइंड 11 मई को 28 साल के राजा और 24 साल की सोनम की शादी हुई। दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी और फिर मेघालय रवाना हुए। लेकिन सोनम का दिल तो कहीं और धड़क रहा था। पुलिस के मुताबिक, राज कुशवाहा ही इस खौफनाक साजिश का मास्टरमाइंड निकला। कॉल रिकॉर्ड्स बताते हैं कि शादी के चार दिन बाद से ही सोनम और राज के बीच लगातार बातचीत शुरू हो गई थी। खूनी साजिश का खुलासा पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने बताया कि सभी आरोपियों ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है। सोनम और राज एक-दूसरे पर इल्जाम मढ़ रहे हैं, लेकिन सबूत उनके खिलाफ हैं। हत्या के बाद आकाश ने खून से सनी शर्ट फेंक दी और सोनम का रेनकोट पहन लिया। डीआईजी डेविस मारक ने कहा, ‘सोनम ने साजिश में शामिल होने की बात स्वीकारी है।’ राजा के शव को सोनम ने भी खाई में फेंकने में मदद की थी। राज के साथ लगातार संपर्क में थी सोनम UP पुलिस ने बताया कि सोनम हत्या से पहले राज के साथ लगातार संपर्क में थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) से पता चला कि 16 मई से 23 मई के बीच उनके बीच 30 बार फोन पर बात हुई, जिसमें देर रात की बातचीत और ऐप-आधारित मैसेज भी शामिल हैं। सर्विलांस डेटा से पता चला कि साजिश 15 मई को ही शुरू हो गई थी, जब दोनों कथित तौर पर इंदौर में सोनम के घर के पास एक कैफे में मिले थे। डिजिटल फोरेंसिक टीमें अब GPS लॉग, बैकअप और डिलीट की गई फाइलों की जांच कर रही हैं ताकि साजिश का पता लगाया जा सके। जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।  

राजा के हत्या हत्यारों ने महिला की हत्या कर शव को सोनम का बताने की थी प्लानिंग

इंदौर  राजा रघुवंशी के हत्यारों की योजना किसी महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की थी, ताकि उसे राजा की पत्नी सोनम का शव बताया जा सके और सोनम सच्चाई सामने आने तक कुछ और दिनों तक छिपी रहे। मेघालय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मेघालय पुलिस को यह भी पता चला कि सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड था और वह सह-साजिशकर्ता थी। सोनम से पूछताछ के पहले दिन उसके कथित प्रेमी राज और तीन अन्य ने यह भी खुलासा किया कि वह (सोनम) बुर्का पहनकर मेघालय से भागी थी और टैक्सी, बस और ट्रेन जैसे विभिन्न परिवहन साधनों का उपयोग करके मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंची थी। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने को बताया कि राजा की हत्या की साजिश 11 मई को सोनम के साथ उसकी शादी से ठीक पहले इंदौर में रची गई थी तथा इसका मास्टरमाइंड राज कुशवाह है, जबकि सोनम ने इस साजिश के लिए सहमति जताई थी। राज का चचेरा भाई भी शामिल पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा, ‘‘तीनों युवक दोस्त थे और उनमें से एक राज का चचेरा भाई है। यह हत्या की सुपारी देने का कोई मामला नहीं है। हां, योजना हत्या की थी और उन्होंने अपने दोस्त राज की मदद करने के लिए ऐसा किया।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज ने उन्हें खर्च के लिए 50,000 रुपये दिए थे। उन्होंने बताया कि वारदात की योजना फरवरी में इंदौर में शुरू हुई थी और उन्होंने राजा की हत्या के बाद सोनम के वहां से फरार होने के तरीके सोचे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों की एक योजना यह थी कि लोगों को विश्वास दिलाया जाए कि वह झरने में बह गई होगी। दूसरी योजना यह थी कि किसी अनजान महिला की हत्या कर दी जाए, उसके शव को दोपहिया वाहन पर लाद दिया जाए, शव को जला दिया जाए और दावा किया जाए कि यह सोनम का शव है। हालांकि, कोई भी योजना सफल नहीं हुई।’’ गुवाहाटी में ही राजा की हत्या करने की योजना बनाई अधिकारी के मुताबिक, आरोपी नव-विवाहित जोड़े के 19 मई को असम पहुंचने से कुछ दिन पहले गुवाहाटी आए थे और उन्होंने पहले गुवाहाटी में ही राजा की हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे लोग एक साथ वेइसाडोंग वाटरफॉल के लिए निकले और वहां तीनों ने असम से खरीदी गई कुल्हाड़ी से राजा पर हमला कर दिया तथा अपराह्न दो बजे से 2.18 बजे के बीच सोनम के सामने राजा की हत्या कर दी और शव को एक खाई में फेंक दिया। अधिकारी के अनुसार, सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दे दिया, क्योंकि उसकी शर्ट पर खून के धब्बे थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी स्कूटर से वीसावडोंग के लिए निकले और आकाश ने बाद में रेनकोट फेंक दिया, क्योंकि उस पर भी खून के धब्बे थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सोनम और राजा द्वारा किराए पर लिया गया दोपहिया वाहन भी एक स्थान पर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जब सोनम के लापता होने की बात सामने आई, तो पुलिस ने रेनकोट और दोपहिया वाहन बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘राज ने विशाल को एक बुर्का दिया था, जिसे उसने सोनम को सौंप दिया। वह उसे पहनकर पुलिस बाजार पहुंची और टैक्सी लेकर गुवाहाटी चली गई। गुवाहाटी से वह बस से सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) पहुंची। वहां से वह पटना और आरा जाने के लिए बस लेती हुई लखनऊ के लिए ट्रेन में सवार हुई। लखनऊ से सोनम बस लेकर इंदौर पहुंचीं।’’ राज घबरा गया और उसने सोनम से कहा… इस बीच, मेघालय की मीडिया ने एक पर्यटक गाइड से बातचीत की, जिसने बताया कि उसने सोनम और राजा को तीन लोगों के साथ देखा था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, राज ने सोनम से कहा कि वह इंदौर छोड़कर सिलीगुड़ी में कहीं चली जाए और खुद को अपहरण का शिकार बताए, लेकिन आठ जून को जब सोनम इंदौर से निकली, तो मेघालय से दो पुलिस टीम सादे कपड़ों में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश पहुंच गईं। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘जब उत्तर प्रदेश में पहली गिरफ्तारी (आकाश) हुई, तो राज घबरा गया और उसने सोनम से कहा कि वह जहां भी हो, अपने परिवार को फोन करके बताए कि वह अपहरण गिरोह से बचकर भागी है। इस तरह, गाजीपुर में यह पूरा मामला सामने आया।’’ उन्होंने सोचा था कि राजा का शव नहीं मिलेगा, क्योंकि वह बहुत दूर था और पुलिस जांच में एक से दो महीने लग जाएंगे, इसलिए सोनम ने खुद को पीड़ित बताने के बारे में सोचा। 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उनके बयान दर्ज कर रहे हैं। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। एक बार जब हमें स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी-जैसा कि आरोपियों ने अलग-अलग बात कही है-तो हम सबूत इकट्ठा करेंगे और अपराध स्थल पर अपराध के दृश्य को दोहराएंगे।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पुलिस इस मामले में अनिवार्य 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल कर देगी। सोनम (25) को मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई, ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ के जरिये इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए राजा राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि सोनम घटना के बाद से लापता थी। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया … Read more

सोनम 3 दिन की रिमांड पर, मेघालय ले जाएगी पुलिस,अब खुलेगा राजा रघुवंशी हत्याकांड का राज

इंदौर सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंची। पति राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में संदिग्ध सोनम रघुवंशी को पटना के फुलवारीशरीफ थाने में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है। इससे पहले सोमवार की रात मेघालय पुलिस सड़क मार्ग से लेकर सोनम को लेकर पटना के लिए रवाना हुई थी। बक्सर के रास्ते पुलिस पटना पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बक्सर टू पटना के सफर में सोनम रघुवंशी शांत नजर आई और यह भी कहा जा रहा है कि उसने खाना मांगा था। पटना लाकर सोनम को फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया है। बताया गया है कि यहां से एयरपोर्ट नजदीक है, संभवतः इसी कारण उन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां रखा गया है। फिलहाल बिहार पुलिस की ओर से इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। पटना से लेकर गुवाहाटी जाएगी मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी दोपहर 12.40 बजे पटना एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट से मेघालय पुलिस उसे गुवाहाटी लेकर जाएगी। हालांकि यह भी संभावना है कि 12.40 बजे के फ्लाइट में टिकट की व्यवस्था नहीं होने पर शाम के फ्लाइट से उसे गुवाहाटी लेकर जाया जा सकता है। सुबह 11 बजे पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी। सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था। 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर सोनम 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर सोनम को लेकर चार सदस्यीय दल गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग जा रही है। सोनम को लेकर जिस गाड़ी (बीआर01पीआर 6242) से रवाना किया गया और वो सुबह-सुबह पटना पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफर हुआ दोबारा शुरू इससे पहले बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में काफिला कुछ देर के लिए रुका था। यहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद काफिला पटना की ओर रवाना हुआ। रास्ते में शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर थी, लेकिन बक्सर के शहरी इलाके तक तो एस्कॉर्ट मिला, ग्रामीण इलाके में पहुंचते ही सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गईं। लिहाजा शिलांग पुलिस को वापस बक्सर के आदर्श नगर थाने लौटना पड़ा। करीब एक घंटे बाद, रात दो बजे, फिर से शिलांग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई और यह सफर दोबारा शुरू हुआ। बिहार पुलिस की गाड़ियों की एस्कॉर्ट में सोनम रघुवंशी को पटना लाया गया। पटना से गुवाहाटी होते हुए उसे शिलांग पहुंचाया जाएगा। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हुई है गिरफ्तारी मेघालय में हनीमून के लिए गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजा के सिर पर दोनों तरफ से धारदार हथियार से वार किए गए थे। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे।पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया। सायम ने कहा कि संस्थान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव है, जिसमें एक पीछे और एक सामने घाव मिला है। वारदात का सीन रीक्रिएट करने घटनास्थल पर जाएंगे आरोपी? 23 मई को मेघालय के शिलांग से गायब हुई सोनम रघुवंशी ने 9 जून की रात यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। सोमवार देर शाम उसे मेघालय पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 3 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। मेघायल पुलिस सोनम को सड़क के रास्ते पटना ले जा रही है जहां से आज दोपहर फ्लाइट से मेघालय लेकर जाएगी। वहीं, इस मामले में दूसरे आरोपियों सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और दो कॉन्ट्रैट किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत को भी मेघालय पुलिस ने सोमवार को इंदौर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीनों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया। वहीं तीसरे किलर आनंद कुर्मी को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी इसके बाद मेघालय पुलिस चारों आरोपियों को फ्लाइट से मेघालय लेकर जाएगी। सभी आरोपियों को शिलॉन्ग लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगेगी, इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। वारदात का सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जा सकता है। किसने किया था राजा पर पहला वार?   इस बीच, सोमवार को राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई जिससे पता चला है कि राजा रघुवंशी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके सिर में दो चोटें आई थीं। पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि चार आरोपियों में से एक विशाल चौहान ने राजा के सिर पर हमला किया था। उस दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी। उसी ने राजा के सिर पर हमला करने के लिए सुपारी किलर्स को उकसाया था। एक और आरोपी आकाश राजपूत इस दौरान एक दूसरी किराए की बाइक से वहां निगरानी कर रहा था। आकाश बार-बार उस रूट पर ये देख रहा था कि वहां कोई आ तो नहीं रहा है। राजा को मारने से पहले उसकी किराए की बाइक भी छीन ली गई थी। अब तक क्या-क्या हुआ?     राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई। दोनों पति-पत्नी 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए।     मेघालय से 23 मई को लापता हुई सोनम रघुवंशी। 9 जून को रात करीब डेढ़ बजे गाजीपुर-वाराणसी हाइवे के काशी ढाबे पर पहुंची।     ढाबे वाले से सोनम ने मोबाइल फोन मांगा और अपने घर फोन किया। घर वालो के कहने पर ढाबे वाले ने पुलिस बुलाई।     गाजीपुर पुलिस रात करीब 2 बजे ढाबे पर पहुंची। पुलिस ने सोनम से जानने की कोशिश की कि वो गाजीपुर कैसे आई।     सोनम बार-बार कहती रही कि उसकी तबियत खराब है। गाजीपुर पुलिस सवा दो बजे के पास सोनम को मेडिकल कालेज ले गई, मेडिकल कराया।     सुबह पांच बजे सोनम को पुलिस वन स्टॉप सेंटर ले गई। शाम छह बजके दस मिनट पर मेघालय पुलिस सोनम के पास वन स्टॉप सेंटर पहुंची।     शाम 7 बजे मेघालय पुलिस सोनम को मेडिकल कराने ले गई। … Read more

पति का शव मिला, पत्नी अभी भी लापता, सोनम के भाई ने कहा- हमें लगता है वह जिंदा है

इंदौर मेघालय में इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी पत्नी सोनम अब तक लापता हैं. इस मामले में रघुवंशी समुदाय और परिवार ने अब सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इस मांग को और मुखर करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है. राजा और सोनम बीती 11 मई को शादी के बंधन में बंधे थे, 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे. 22 मई को वे शिलांग के पास मावलखियाट गांव पहुंचे और नोंग्रीट गांव के शिपारा होम स्टे में रुके. 23 मई को सुबह होम स्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों लापता हो गए. उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरिम में लावारिस हालत में मिली. 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव मिला, जिसकी पहचान उनके दाहिने हाथ पर ‘राजा’ टैटू से हुई. मेघालय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला. विपिन रघुवंशी ने मीडिया से कहा, ”हम CBI जांच की मांग कर रहे हैं. राजा का शव स्कूटी मिलने की जगह से 25 किलोमीटर दूर पाया गया. हमें शक है कि उनका अपहरण कर हत्या की गई. सोनम का अपहरण हुआ हो सकता है. स्थानीय पुलिस शुरुआती 8 दिनों तक गंभीर नहीं थी.” परिवार ने आरोप लगाया कि राजा की सोने की चेन, हीरे की अंगूठी, कंगन और पर्स गायब हैं, जिससे लूट और हत्या की आशंका गहरा रही है. रघुवंशी समुदाय ने PM मोदी को लिखे पत्र में इस मामले को गंभीरता से लेने और सीबीआई से जांच करवाने की अपील की है. विपिन ने कहा, ”हमारी बहू सोनम को हर हाल में जिंदा ढूंढा जाए. हम चाहते हैं कि इस हत्याकांड की सच्चाई सामने आए.” परिवार ने यह भी आशंका जताई कि स्थानीय गैंग और स्कूटर किराए पर देने वाले व्यक्ति की इसमें भूमिका हो सकती है. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस घटना को अभूतपूर्व बताते हुए न्याय का आश्वासन दिया है. ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने कहा, ”यह स्पष्ट हत्या का मामला है. हमने हत्या में प्रयुक्त ‘दाओ’ (धारदार हथियार) और राजा का मोबाइल बरामद किया है. सोनम की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से 150 वर्ग किमी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.” हालांकि, भारी बारिश और दुर्गम इलाका खोज को मुश्किल बना रहा है. इस बीच, इंदौर में राजा के अंतिम संस्कार के दौरान उनके घर के बाहर लगे पोस्टर, जिनमें लिखा था, ”राजा की आत्मा कह रही है- मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया. सीबीआई जांच हो,”  अब सभी की निगाहें पीएम मोदी के जवाब और सीबीआई जांच की संभावना पर टिकी हैं. सोनम के भाई ने क्या कहा? सोनम के बड़े भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि “मुझे लगता है कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है, जैसा कि राजा रघुवंशी के परिवार ने मांग की है. सोनम और राजा के फोन में लापता होने से पहले नोंग्रियाट का टावर लोकेशन दिखाया गया था, लेकिन राजा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वेइसाडोंग से था, जो मेघालय के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस चेरापूंजी या सोहरा के पास है. सोनम ने आखिरी बार 23 मई की दोपहर को अपनी सास से बात की थी. उसी दिन दंपत्ति लापता हो गए थे.” गोविंद रघुवंशी ने कहा कि “इतने दिन हो गए हैं और सर्चिंग में जुटी टीम को कोई सुराग नहीं मिला है. रेस्क्यू टीम को अभी तक उसका फोन या बैग नहीं मिला है. इसलिए, यह अपहरण का मामला है, हम पुलिस और बचाव दल से अपील करते हैं कि वे उम्मीद न छोड़ें और उसे जीवित खोजने के लिए अपना तरीका बदलें. जिस जगह राजा का शव मिला था, उससे लगभग 200 मीटर नीचे टनों कचरा था. अगर यह जगह सुनसान है, तो कचरा कौन डाल रहा है? यह स्थानीय लोग ही होंगे. कौन जानेगा कि उस कचरे के ढेर में एक शव फेंका गया था.” सबसे पहले जानिए कैसे हुए हनीमून मिस्ट्री की शुरुआत? इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम के साथ धूमधाम से हुई। शादी के करीब आठ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए। कपल इंदौर से गुवाहाटी पहुंचा और कामाख्या माता के दर्शन किए। एक दो दिन घूमने के बाद राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुए। इस बीच राजा और सोनम की परिजनों से बात होती रही। लेकिन, बाद में उनसे बात नहीं हो सकी। 24 मई को दोनों के मोबाइल नंबर बंद हो गए। काफी इंतजार और प्रयास के बाद भी दोनों से परिवार वालों का संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद इंदौर से सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन शिलांग पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर दोनों की तलाश शुरू की। लगातार प्रयास, पर नहीं मिली सफलता   24-25 मई के बाद से शिलांग पुलिस समेत प्रशासन की अन्य टीमें राजा और सोनम की जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। पहाड़ी, चट्टान और जंगली इलाका होने के कारण सर्चिंग टीम को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार खराब मौसम भी सर्च अभियान में बाध बना। स्थानीय पुलिस ने होम स्टे में मिले कपल के बैग खोलकर तलाशी ली, लेकिन उसमें मोबाइल फोन और आभूषण नहीं मिले। खोजी कुत्तों को दोनो के कपड़े सुंघाकर तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन कुत्ते जहां तक गए, वहां भी दोनों नहीं मिले। काफी प्रयास के बाद भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने उनकी जानकारी देने वालों को पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की। इधर, पुलिस लगातार दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। राजा और सोनम के गाइड से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि वे शिलांग से पचास किलोमीटर दूर डबलडेकर रूट पर घूमने के लिए गए थे। दोनों ने एक स्कूटी भी रेंट पर ली थी। स्कूटी संचालक और आसपास के … Read more

Shillong में Honeymoon मनाने गए Raja का शव इंदौर पहुंचा तो हर कोई रो रहा था,रोते-रोते दी गई मुखाग्नि

 इंदौर शिलांग में जान गंवाने वाले इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव बुधवार को फ्लाइट से इंदौर पहुंचा। शाम को अंतिम संस्कार हुआ। शव डिकंपोज होने से ताबूत नहीं खोला गया। परिजन ने केस में सीबीआइ जांच की मांग की। उन्होंने ध्यानाकर्षण के लिए घर के बाहर बेटे राजा और लापता बहू का पोस्टर लगाया। पोस्टर में बेटे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का बुधवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिलांग से लाए गए शव को एयरपोर्ट से घर ले जाया गया जहां से कुछ ही देर में मुक्तिधाम के लिए रवाना कर दिया गया। राजा रघुवंशी का शव घर में आते ही परिजन बिलख उठे। मां उमा रघुवंशी तो बदहवास हो गईं। वे बार बार कहती रहीं कि मैंने तुझे जाने ही क्यों दिया, रोका क्यों नहीं…। राजा रघुवंशी के पिता का भी रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। रिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिता अशोक को दिल का दौरा आया था। उन्होंने महज 21 दिनों में बेटे की शादी की खुशियां और उसकी मौत देखी। बता दें, हनीमून पर गए राजा रघुवंशी का शव 2 जून को शिलांग में वेइसाडोंग फॉल्स के पास रियात अरलियांग में करीब 150 फीट नीचे मिला था। पत्नी सोनम की अभी भी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं लग पाई। सोनम की तलाश में खून से सना जैकेट मिला राजा की हत्या का पता लगाने और सोनम को ढूंढने के लिए पुलिस की तलाश जारी है। पुलिस सोहरारिम के पास स्थित मॉकमा गांव के खड़ी और जंगली इलाकों में सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही है। सोहरा सिविल सब-डिवीजन के एसडीपीओ बाह पिनहुन सिएम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसआरटी, एफईएस, विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ सर्चिंग की। पुलिस ने बुधवार की सुबह एक जैकेट बरामद की है। हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि जैकेट सोनम की है या नहीं। राजा के परिवार ने भी कहा है कि जो जैकेट मिली है वो सोनम की नहीं है। परिजन का आरोप- पुलिस सही से जांच नहीं कर रही राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। शिलांग से वापस आई भाई विपिन का भी कहना था कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है। काफी कुछ संवेदनशील मामलों को दबाया जाता है। राजा के लापता होने के बाद से होटल मैनेजर, चाय-नाश्ते की दुकान वाला और गाइड संदेह के घेरे में है, लेकिन पुलिस ने उनसे ठीक से पूछताछ ही नहीं की। गाइड को जब पुलिस सामने लेकर आई तो वह एक रास्ते पर जाकर राजा और सोनम को छोड़ने की बात कहने लगा। जबकि आगे का रास्ता दोनों को भी नहीं पता था। मृतक राजा के भाई ने खासी हिल्स पुलिस पर लगाया आरोप शिलांग में पीएम के बाद राजा रघुवंशी (30) के शव को इंदौर लाए। इसके बाद ताबूत सहित शव को मोक्ष वाहन से सहकार नगर, कैट रोड स्थित घर लेकर पहुंचे। बेटे राजा की याद में मां व परिवार बिलखने लगा। वे बेटी को सुरक्षित लाने की बात कहते रहे। भाई विपिन ने बताया, यदि समय पर पूर्वी खासी हिल्स पुलिस सक्रिय हो जाती तो घायल भाई की जान बचाई जा सकती थी। हमलावर ने प्लानिंग के तहत वारदात की है। गुमराह करने वाहन को वारदात स्थल से 25 किमी दूर छोड़ दिया। हमें सोनम सुरक्षित मिल जाए इसके लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। पोस्टर लगाकर सरकार से गुहार भाई सचिन ने बताया, हमने घर के बाहर पोस्टर लगाया है। केंद्र और राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो डबल डेकर व उसके आसपास लापता सोनम की सर्चिंग जारी है। वहां की पुलिस को सर्चिंग के दौरान एक महिला का रेन कोट मिला है। रेन कोट को पुलिस ने सोनम का बताया है। सोनम का कुछ पता नहीं चला है। दरअसल, राजा रघुवंशी और सोनम की शादी बीती 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद 20 मई को यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 22 मई को वे किराए के स्कूटर से मावलखियाट गांव पहुंचे और वहां से 3000 से अधिक सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव में फेमस ‘लिविंग रूट्स’ पुल देखने गए. उन्होंने नोंग्रियाट के शिपारा होमस्टे में रात बिताई और 23 मई की सुबह वहां से निकले. इसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं था. 24 मई को उनका किराया स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर सोहरारिम में एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद मेघालय पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. खाई में मिला राजा का शव, हत्या की पुष्टि लगातार आठ दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद 2 जून को मेघालय पुलिस के ड्रोन ने वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पास रियाट अरलियांग पार्किंग लॉट के नीचे एक गहरी खाई में राजा का शव देखा. शव अत्यधिक सड़ा हुआ था, लेकिन राजा के भाई विपिन ने उनके दाहिने हाथ पर राजा लिखे टैटू से उनकी पहचान की. पुलिस ने मौके से खून से सना एक नया ‘दाओ’  ( एक प्रकार का धारदार हथियार) बरामद किया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया. सोहरा (चेरापूंजी) में लापता सोनम की तलाश जारी. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने कहा, ”यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है. हथियार नया था और संभवतः इसी उद्देश्य के लिए खरीदा गया था.” पुलिस ने राजा का मोबाइल फोन, एक महिला का सफेद शर्ट, दवा की स्ट्रिप, स्मार्टवॉच, और एक मोबाइल स्क्रीन का हिस्सा भी बरामद किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो यह स्पष्ट करेगी कि राजा की हत्या खाई में फेंके जाने से पहले हुई या बाद में. सोनम लापता, परिवार को अपहरण का शक सोनम रघुवंशी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. मेघालय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें सोहरा के जंगलों और खाई के आसपास की करीब 150 वर्ग किलोमीटर की तलाशी ले रही हैं. भारी बारिश और खराब दृश्यता ने खोज अभियान को बार-बार बाधित किया. सोहरा में तीन दिनों में … Read more

राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुलासा ! पेड़ काटने वाले चाकू से हत्या,सीबीआई जांच की मांग

इंदौर इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने गए थे. अचानक दोनों लापता हो गए. 11 दिन बाद राजा का शव एक पेड़ पर लटका मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या की पुष्टि हुई. पत्नी अभी भी लापता हैहनीमून मनाने मेघालय गए राजा रघुवंशी और सोनम के गायब होने के मामले में सोमवार को राजा का शव गहरी खाई में मिल गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि राजा की हत्या की गई है। शिलांग एसपी विवेक ने कहा- यह मामला गंभीर है। जांच के लिए विशेष टीम गठित की है, जिसकी अगुआई एसपी सिटी करेंगे। इनके साथ चार डीएसपी और दो सब इंस्पेक्टर मामले की विवेचना करेंगे। यह स्पष्ट है कि हत्या का मामला है। जिस तरह से शव को छिपाने के लिए उसे खाई में फेंका गया है। पुलिस सभी संभावित उद्देश्यों को तलाश रही है कि क्या किसी विवाद के चलते हत्या हुई या लूट के उद्देश्य से वारदात की गई या कुछ और कारण है। डाव को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं हत्या डाव (पूर्वोत्तर में इस्तेमाल होने वाला बड़ा चाकू) से की गई है। यह बहुत सहज उपलब्ध होता है। ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। मौके से मिला हथियार नया है, जिससे लगता है कि इसे हाल ही में हत्या के उद्देश्य से खरीदा गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि क्या हत्या के बाद शव खाई में फेंका गया है या युवक को मरा समझकर जीवित फेंक दिया गया। एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। बता दें कि हनीमून पर मेघालय के शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद सोमवार को एक गहरी खाई में मिला था। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है। जिसकी तलाश में एनडीआरएफ भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। परिजन राजा का अंतिम संस्कार इंदौर में ही करेंगे। शव लाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को टिकट नहीं मिली थी। संभावना है कि बुधवार या गुरुवार तक शव इंदौर लाया जाएगा। राजा के भाई ने की सीबीआई जांच की मांग राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में अपहरण और हत्या की आशंका जताई है। विपिन ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही मेघालय पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। भाई विपिन ने कहा, राजा का पर्स, ब्रेसलेट, गले की चेन, बैग, अंगूठी और पावर बैंक आदि बरामद नहीं हुए हैं। पूरे मामले की अच्छे से जांच की जाए। हम चाहते हैं कि बहू सोनम जीवित मिले। जीपीएस ट्रैकर से पता चला, कुछ देर रुकी थी स्कूटी पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23 मई को नोंग्रियाट गांव के होटल से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। यह गांव उस जगह से 20 किलोमीटर दूर है। जहां सोमवार को राजा का शव मिला था। इसी के पास मावक्मा गांव में जीपीएस ट्रैकर से पता चला कि दंपती द्वारा इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटी 23 मई को कुछ देर के लिए यहां रुकी थी। लेकिन, वेइसा डोंग इलाके से जहां राजा का शव बरामद हुआ था। वहां से 20 से 25 किलोमीटर दूर है। राजा रघुवंशी के भाई ने की सीबीआई जांच की मांग राजा का शव मिलने के बाद से स्वजन में आक्रोश है। उन्होंने शिलांग पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। राजा के भाई सचिन के मुताबिक शुरुआत से ही पुलिस का ढीला रवैया रहा है। जिन लोगों पर शक जताया, उनसे पूछताछ नहीं की। पुलिस ने सर्चिंग में भी लापरवाही की। ड्रोन कैमरे तीन दिन बाद मंगवाए। पुलिस सूचना मिलते ही अलर्ट हो जाती तो राजा जिंदा भी मिल सकता था। सचिन ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसआईटी पर भी निष्पक्ष जांच का भरोसा नहीं है। राजा के दूसरे भाई विपिन के अनुसार पुलिस गंभीर नहीं है। सोमवार को शव मिल गया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम करने में भी देरी कर दी। दोपहर बाद नार्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में पोस्टमार्टम करवाया गया। ‘स्थानीय पुलिस और सरकार मामले को दबा रही’ विपिन ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से मांग की है कि दिल्ली से सीबीआई पूरे मामले की जांच करें। स्थानीय पुलिस को नहीं लगता कि यहां ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। अगर पुलिस का कहना सही है तो स्कूटी शव से 25 किलोमीटर दूर क्यों मिली। शव खाई में क्यों मिला, वहां पांच फीट की दीवार है। ऐसे में आत्महत्या नहीं कर सकता। विपिन ने कहा, राजा और सोनम इंदौर से आए थे, इसलिए किसी से किसी तरह की दुश्मनी नहीं हो सकती। अगर कुछ हुआ भी है तो स्थानीय लोगों का हाथ हो सकता है। राजा-सोनम की शादी उनकी मर्जी से हुई थी। शादी को लेकर दुखी होंगे ऐसी कोई बात नहीं है। मेघालय सरकार तथ्यों को दबाना चाहती है। राजा और सोनम के साथ गाइड था सोहरा के डबल डेकर (लिविंग रूट ) घूमने के लिए राजा ने एक गाइड को लिया था, वे नीचे गए और घूमकर ऊपर आए। वापसी के वक्त उन लोगों के साथ बातचीत हुई थी। राजा ने बताया था कि एक जगह कॉफी पी, लेकिन कॉफी अच्छी नहीं लगी तो फेंक दी और अब वे केले खा रहे हैं। इसके बाद लौटेंगे। आखिरी बार बातचीत जिस दिन गुम हुए उस दिन 01:43 पर हुई थी। 20 मई को हनीमून पर हुए थे रवाना राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू … Read more

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live