LATEST NEWS

बजरी माफिया और साइबर ठगों पर एक्शन की तैयारी, राजस्थान-टोंक के एसपी विकास सांगवान ने बनाया नया प्लान

टोंक। टोंक जिले में अब बजरी माफियाओं और साइबर ठगों की खैर नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पुलिस लाइन में जिलेभर के सर्किल ऑफिसर और थानाधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। एसपी विकास सांगवान ने पुलिस अधिकारियों को नए साल में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि नए साल के मौके पर एक बैठक की, जिसमें साल 2024 में हुए अपराध और अपराधियों को लेकर समीक्षा की गई है। साथ ही नए साल 2025 में अपराध पर नियंत्रण लाने को लेकर भी चर्चा की गई है। जिले में अवैध बजरी खनन के सवाल पर एसपी सांगवान ने कहा कि जिला कलेक्टर की ओर से एसआईटी टीम की बैठक भी हुई है, जिसमें विस्तार से चर्चा की गई है। अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लगातार बढ़ते साइबर अपराध और अपराधियों को लेकर एसपी विकास ने कहा कि साइबर ठगों और अपराधियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की जा चुकी है।

परिजन और समर्थकों ने सबसे माँगा समर्थन, राजस्थान-टोंक में थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश की रिहाई को लेकर महापंचायत कल

टोंक। टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा में उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई को लेकर कल टोंक के नगर फोर्ट में महापंचातय होगी। मीणा के परिजन और समर्थक महापंचायत को सफल बनाने के लिए कई नेताओं से समर्थन मांग चुके हैं। इनमें आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और बीएपी के राजकुमार रोत ने नरेश मीणा के समर्थन में बयान भी दिया था। हालांकि, इनमें से कोई भी नेता महापंचायत में आएगा, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। महापंचायत की तैयारियों को लेकर बैठक महापंचात की तैयारियों को लकर लबान गांव में बैठक बुलाई गई है। हाड़ौती के दिग्गज कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने इस बैठक को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि समरावता केस के पीड़ितों को जल्दी न्याय के साथ नुकसान का पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए। लाखेरी क्षेत्र के लबान रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर में समरावता केस को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई। इसमें केस के पीड़ितों को जल्दी न्याय और मुआवजे की मांग उठी। बैठक में प्रहलाद गुंजल ने कहा कि समरावता गांव के लोगों को शीघ्र न्याय मिलना चाहिए। इस केस में जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें पर्याप्त मुआवजा समय पर मिले। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। गुंजल ने कहा कि समरावता केस में निर्दोषों को शीघ्र रिहाई होनी चाहिए। न्यायिक जांच की मांग, महापंचायत में फैसला गुंजल ने कहा कि पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाई जाए। जब तक राज्य सरकार ये बात नहीं मानेगी तब तक संघर्ष जारी रखेंगे। इसके साथ ही गुंजल ने नगर फोर्ट में 29 दिसंबर को आयोजित महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है इसका फैसला महापंचायत के बाद ही किया जाएगा। इस दौरान देईखेड़ा सरपंच राजकुमार मीना, पार्षद उमेश मीना, खरायता सरपंच बद्रीलाल मीना, अशोक मीना सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

अनहोनी टली, राजस्थान-टोंक में ट्रक की टक्कर से पांच बार पलटी कार में लगी आग

टोंक। जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम हुए एक सड़क हादसे में डिग्गी से श्रीजी महाराज के दर्शन कर जयपुर लौट रहे समर शर्मा की कार को डेचवास मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पांच से सात बार पलटी खाकर सड़क पर खड़ी हो गई और कार में सवार समर शर्मा कार के भीतर ही बेहोश हो गए। कुछ ही देर में कार आग की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए समर शर्मा को जलती हुई कार से बाहर निकाल लिया, जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई। हादसे के कारण जयपुर-डिग्गी-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यातायात ठप होने से सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही डिग्गी थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया और पुलिस ने यातायात बहाल किया। कार से बाहर निकाले जाने के बाद समर शर्मा को प्राथमिक उपचार दिया गया। समर ने बताया, “डिग्गी श्रीजी महाराज के दर्शन के बाद यह हादसा हुआ। मुझे ऐसा लगता है कि यह केवल महाराज की कृपा और ग्रामीणों की तत्परता थी, जिसने मेरी जान बचाई।” डिग्गी थाने के एएसआई रमेशचंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मय जाब्ते मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग को बुझाया। कार मालिक की शिकायत के बाद अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। हादसे के बाद जले हुए कार के मलबे को देखने के लिए सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए, जिससे हाईवे पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाम खुलवाया और यातायात को सामान्य किया।

12 घंटे बाद हुआ खुलासा, राजस्थान-टोंक के हाई सिक्योरिटी वाले बाल सुधार गृह से फिल्मी अंदाज में भागे दो किशोर

टोंक। टोंक के राजकीय संप्रेषण गृह से हाई सिक्योरिटी के बावजूद दो शातिर किशोर लोहे की खिड़की काटकर फिल्मी अंदाज में फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घटना के 12 घंटे बाद सुबह काउंटिंग के दौरान अधिकारियों को इसकी भनक लगी। जानकारी लगने के तुरंत बाद संप्रेषण गृह की अधीक्षक प्रियंका मीना ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरों की फरारी की घटना सीसीटीवी में साफ नजर नहीं आ रही है। संप्रेषण गृह की ऊंची दीवारें, लोहे के दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे जैसी कड़ी सुरक्षा के बावजूद किशोरों का भागना सुरक्षा व्यवस्था की खामियों की ओर इशारा कर रहा है। यह कोई पहली घटना नहीं है,इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बहरहाल सदर पुलिस थाने में किशोरों के फरार होने का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फरार किशोरों की तलाश में जुट गई है।

अधिकारियों से शिकायत के बाद पकड़ा मामले ने तूल, राजस्थान-टोंक में मंडी सचिव ने काटे हरे पेड़

टोंक. टोंक जिले में निवाई कृषि मंडी सचिव कमल किशोर सोनी की मनमानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिलेभर के किसानों ने राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा को ज्ञापन सौंपकर निलंबित करने की मांग उठाई है। प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति निवाई सचिव द्वारा पद का दुरपयोग, महिला किसानों के खिलाफ षड्यंत्र, मंडी समिति के पैसों का दुरपयोग, उच्चाधिकारियों को गुमराह, असत्य, किसान विरोधी गतिविधियों एवं विभाग की छवि को धूमिल कर रहे है। मंडी सचिव कमल किशोर सोनी महिला किसान के खिलाफ झूठा प्रकरण रच रहे हैं। प्रशासन द्वारा पुलिस थाने में प्राथमिक सूचना दर्ज करावें तथा हस्ताक्षर की जांच मंडी समिति के कार्मिकों व सचिव क़ृषि उपज मंडी समिति की जांच कराने की मांग उठाई है। चौधरी ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति निवाई (अ) श्रेणी होने के उपरांत भी सचिव द्वारा मंडी समिति के पैसों का दुरपयोग, नियमों के विरुद्ध एवं उच्चाधिकारियों को गुमराह, हरे-भरे वृक्षों को जानबूझकर समाप्त करना, चहितो को लाभान्वित करने एवं महिलाओं किसानों के प्रति षड्यंत्र सहित विभिन्न गतिविधियों करतें नजर आ रही है। कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्णाबाई जाट पर मंडी सचिव द्वारा षड्यंत्र रचते हुए घोटालों का आरोप लगाया है। मंडी परिसर में गेट पास उन्हीं किसानों के काटे जाते हैं, जो कृषि जींस लेकर मंडी परिसर में आता है। मंडी परिसर में किसी भी किसान से जमीन हैं या नहीं इसकी कोई जानकारी भी नहीं ली जाती है। क्योंकि मंडी समिति की आय किसान की जिंस आने पर ही निर्भर है। किसान से भी मंडी में 50 पैसे किसान सुविधा शुल्क के नाम से लिये जातें हैं। महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मंडी परिसर में जींस का बेचान ई-नाम योजना के माध्यम से करने पर सावित्रीबाई फुले योजना के माध्यम से महिलाओं को 50,000 रूपए 1,00,000 रूपए पर प्रोत्साहन राशि 500 रूपये व 1000 रूपये दिये जाते हैं। कृष्णा बाई जाट एक जागरूक किसान भी है, इस कारण उसने पूर्व में भी प्रोत्साहन राशि जारी की गई थी, जिस पर किसी भी किसान की और से कोई आपत्ति नहीं थी। सचिव द्वारा 05-12-2024 को गेट पास नंबर 156 मूंगफली की जींस लाने के उपरांत भी कृषि मंडी सचिव ने ई-नाम योजना का फायदा एवं ऑनलाइन भुगतान नहीं करने दिया। जिस कारण महिला कृष्णा बाई जाट को प्रोत्साहन राशि से वंचित रहना पड़ा। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री राजस्थान को जिला कलेक्टर के माध्यम से की गई थी। मंडी सचिव निवाई ने स्वयं के कंप्यूटर (लैपटॉप) में प्रार्थना-पत्र लिखते हुए। विधायक, ज़िलास्तर प्रमुख, जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, सचिव के नाम रामलाल चौधरी निवासी डांगरथल तहसील निवाई बताते हुए हस्ताक्षर सहित आरोप लगाया जब किसानों ने मंडी सचिव से मुलाकात की तों शिकायत को पढ़कर किसानों को सुनाया एवं वीडियो भी बनाया। जब यह जानकारी वीडियोग्राफी से किसान महापंचायत यूथ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी को प्राप्त हुई तो गांव डांगरथल पहूंचकर रामपाल चौधरी की जानकारी की तो इस नाम से कोई वहां व्यक्ति ही। सरपंच द्वारा इस नाम के व्यक्ति नहीं होने की पुष्टि उनके लेटर हेड पर लिखित में भी निदेशक कृषि विपणन बोर्ड सहित जिला कलेक्टर एवं प्रमुख शासन सचिव के नाम भी पत्र जारी किया।

राजेंद्र गुर्जर को मिले 64,843 वोट, राजस्थान-टोंक में 12वें राउंड में भाजपा की बढ़त

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर मतगणना जारी है। डाक मतपत्रों की काउंटिंग में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बढ़ता बनाई है। अब ईवीएम मशीन की काउंटिंग जारी है। इस सीट पर हुए चुनाव के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बीच थप्पड़ कांड हुआ था, जिसके बाद से इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। चुनाव के दौरान हुए इस विवाद के कारण टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा को मतगणना की तैयारियां बहुत ही सावधानी से करनी पड़ी हैं। देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस के कस्तूरचंद मीणा, बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। देवली -उनियारा में वर्ष 2018 में 71, वर्ष 2023 में 73 और वर्ष 2024 में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला हुआ है। मतदान के दिन हुए थप्पड़ कांड और देर रात हुई हिंसा ने इस सीट को देश भर में चर्चाओं में ला दिया था। देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनाव को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया। हालांकि नरेश मीना पहले भी कांग्रेस से बगावत कर छबड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। इस सीट से कांग्रेस के कस्तूरचंद मीना और बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर मैदान में हैं। यहां सांसद हरीश चंद्र मीना और कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट का प्रभाव है। ताजा अपडेट- देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय नरेश मीणा ने कांग्रेस के केसी मीणा को पीछे छोड़ा, दूसरे नंबर पर आए 23,140 मतों से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे सातवें राउंड की मतगणना हुई पूरी देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 8वें राउंड की मतगणना पूरी — भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को मिले अब तक कुल 47,436 वोट निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को मिले 20,879 वोट कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना को मिले 12,020 वोट भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर 26,557 वोटों से चल रहे आगे राजेंद्र गुर्जर की यह बढ़ती मानी जा रही अब अजेय बढ़त देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 9वां राउंड हुआ पूरा – भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने हासिल की अजेय बढ़त 27,743 मतों से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे देवली उनियारा में भाजपा की बढ़त 30 हजार के पार उपचुनावों में भाजपा के लिए अच्छी खबर आ रही है। यहां से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर 30,196 वोट से आगे हैं। बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को 11 राउंड के बाद 30,196 वोट मिले हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 31290 वोट मिले हैं। कांग्रेस के केसी मीणा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। टोंक से बड़ी खबर — देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव राजकीय पीजी कॉलेज में मतगणना जारी 12 राउंड के बाद बीजेपी की बढ़त जारी बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 34237 वोटों से आगे बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को कुल 64843 वोट मिले दूसरे नंबर पर नरेश मीणा को मिले कुल 34606 वोट कांग्रेस के केसी मीणा तीसरे नंबर पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद को कुल 17885 वोट मिले

सुरक्षा कड़े के इंतजाम, राजस्थान-टोंक के उनियारा थप्पड़ कांड में नरेश मीणा को पूछताछ के लिए लाई पुलिस

टोंक. टोंक जिले के समरावता में हुए थप्पड़ कांड को लेकर चर्चित नरेश मीना से कोतवाली पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। उन्हें जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत उनियारा पुलिस द्वारा थाने लाया गया। मामले में उनियारा सीओ रघुवीर सिंह भाटी द्वारा पूछताछ की जा रही है।कोतवाली थाने में पुलिस का कड़ा सुरक्षा इंतजाम किया गया है। देर रात नरेश मीणा का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। इस दौरान नगरफोर्ट थाने में दर्ज चार अलग-अलग मामलों में भी उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता मतदान केंद्र पर नरेश मीना ने एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद गांव में भारी उपद्रव हुआ था और पुलिस ने नरेश मीना को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक नरेश मीणा को आज देवली के अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया जा सकता है। यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जाने की संभावना है। नरेश मीणा के खिलाफ नगरफोर्ट थाने में दर्ज चार अलग-अलग मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

मतदान दल रवाना, राजस्थान-टोंक की देवली-उनियारा सीट के 3 लाख मतदाता डालेंगे वोट

टोंक. 11 नवंबर की शाम 6 बजते ही चुनावी शोर पूरी तरह से थम गया। अब प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर दर पर वोट की अपील कर रहे हैं। जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सौम्या झा ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। आज मतदान दलों को इस संबंध में पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया है। 13 नवंबर को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों को दिए जाने वाले तृतीय प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों पर रवानगी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। देवली-उनियारा के मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण के उपरांत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। तृतीय प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व मतदान से संबंधित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। 13 नवंबर को 307 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है। यहां करीब 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे, जिनमें 1 लाख 55 हजार 958 पुरुष, 1 लाख 46 हजार 784 महिला एवं एक ट्रांसजेंडर मतदाता अपना वोट डालेंगे। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही युवा, महिला एवं इको फ्रेंडली 8-8 एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। वेब कास्टिंग के लिए 169 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। एरिया व सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी विधानसभा उपचुनाव-2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 169 पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी। जिले के चिन्हित 90 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीएपीएफ की टीम के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था भी की गई है।

‘चाहे पापा जी को बुला लो, धारा 370 की अब बहाली नहीं’, राजस्थान-टोंक-देवली में बरसे मुख्यमंत्री भजनलाल

टोंक/देवली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवली में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस धर्म और जाति के नाम पर भड़काने की राजनीति करती है। इनको केवल वोट चाहिए। इनको देश और प्रदेश के विकास से कोई लेनादेना नहीं है। ये इस वक्त अपनी हार के डर से बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है तथा हम अपने कार्यकाल के मात्र 10 माह के अंदर ही संकल्प पत्र में किए गए लगभग 50 प्रतिशत वादे पूरे कर चुके हैं। विकास का यह तो ट्रेलर था, पूरी पिक्चर बाकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि धारा 370 देश के लिए कलंक थी। यह बहुत दुर्भाग्य का विषय है कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी उन लोगों के साथ खड़ी है, जो धारा 370 को वापस बहाल करना चाहते हैं। राहुल गांधी कितना भी जोर लगा लें, चाहे उनके पापाजी को भी ले आएं, जम्मू-कश्मीर में अब धारा 370 कभी बहाल नहीं हो सकती। राजस्थान में कांग्रेस के नेता चाहे जितना भी गुमराह करने की कोशिश कर लें, लेकिन यहां की जनता सब जानती है। वे कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं देगी। दिन में मिलेगी बिजली मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के दर्द को समझती है। रात के समय बिजली आने से कंपकपाती हुई सर्दी में किसानों को काम करना पड़ता है। इसी को समझते हुए हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देने के लक्ष्य के साथ निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरणों से किसानों के बच्चों के सपनों को बड़ा आघात पहुंचा है। कांग्रेस कार्यकाल में हुई भर्ती परीक्षाओं के 19 में से 17 पेपर लीक हुए। हमने इस पर कार्रवाई करते हुए 200 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है तथा आगे भी किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में रिक्त पदों के बावजूद भर्ती क्यों नहीं निकाली मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आते ही सरकारी नौकरी में युवाओं के लिए लगातार भर्तियां निकाली है। हमारा लक्ष्य है कि इस वर्ष एक लाख तथा अगले पांच सालों में सरकारी क्षेत्रों में चाल लाख तथा निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे, लेकिन क्या ये रिक्त पद कांग्रेस के समय नहीं थे। कांग्रेस की शुरू से ही युवाओं को नौकरी देने की मंशा नहीं थी। इसलिए उन्होंने अपने कार्यकाल में रिक्त पद होने के बावजूद भर्तियां नहीं निकाली, जबकि हमनें भर्तियों के साथ परीक्षा का कैलेंडर भी निकाल दिया है। मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभूतपूर्व नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में भी हर वर्ग को राहत दी जा रही है। डीजल-पेट्रोल सस्ते करने से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी या 450 में रसोई गैस सिलिंडर, हर क्षेत्र में हमारी सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है। ईआरसीपी को लटकाने और भटकाने का काम किया शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही राजस्थान के लिए बिजली-पानी जैसे अति महत्वपूर्ण आवश्यकता को समझा तथा दो महीने में ईआरसीपी के लिए एमओयू किया, जबकि कांग्रेस ने ईआरसीपी को लटकाने और भटकाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अब सरकार ईआरसीपी का शिलान्यास भी करने वाली है। इस परियोजना से पूरे टोंक जिले को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं। साथ ही आगामी राइजिंग राजस्थान समिट से युवाओं के लिए विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने आमजन से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री  कन्हैया लाल चौधरी, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, विधायक रामसहाय वर्मा सहित अन्य विधायकगण, वरिष्ठ पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

परिजनों ने तोड़फोड़ और किया हंगामा, राजस्थान-टोंक में जलती बोलेरो के पास मिला युवक का शव

टोंक. टोंक में मालपुरा डिग्गी रोड पर हाड़ीकला गांव के पास मुख्य मार्ग पर एक जलती हुई बोलेरो के साथ जलते हुए युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जलती हुई बोलेरो के पास झुलसी हुई अवस्था में मिले युवक को परिजन सआदत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी सआदत अस्पताल पहुंची। लेकिन इसी दौरान युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा कर दिया। हंगामा और तोड़फोड़ की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन पुलिस से भी उलझते हुए नज़र आए। घटना की जानकारी मिलते ही टोंक पुलिस के सर्किल ऑफिसर राजेश विद्यार्थी शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव पुरानी टोंक थाना अधिकारी उदयवीर सिंह मय पुलिस ज़ाब्ते के सआदत अस्पताल पहुंचे। साथ ही मृतक के परिजनों से बातचीत कर समझाइश की और मामले में जांच की बात कही।

परिक्रमा लगाकर की सुख-समृद्धि की कामना, राजस्थान-टोंक में महिलाओं ने धूमधाम से की गोवर्धन पूजा

टोंक. राजस्थान में टोंक शहर सहित जिले भर में आज यानी शनिवार को गोवर्धन पूजा पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। आसपास के क्षेत्रों में भी गोवर्धन पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। महिलाएं सज-धजकर गोवर्धन की पूजा की। बता दें कि गोवर्धन गाय के गोबर से बनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए और उनके प्रकोप से बचाने के लिए अपने गांव को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया था। गोवर्धन पूजा पर्व को लेकर महिलाएं गोबर से गोवर्धन जी बनाकर पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाकर सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाए जाने वाले पर्व गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा के रूप में भी जाना जाता है। यह त्योहार दीवाली के एक दिन बाद मनाया जाता है। इस वर्ष गोवर्धन पूजा शनिवार दो नवंबर को मनाया जा रहा है। गोवर्धन पूजा को इंद्रदेव पर भगवान श्रीकृष्ण के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। गोवर्धन पूजा पर लोग अपने घर में साबुत अनाज से भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की आकृति तैयार करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। गोवर्धन पूजा के दिन भगवान श्रीकृष्ण को लगाए जाने वाले भोग अन्नकूट में तरह तरह की सब्जियां, कढ़ी-चावल, खीर, मिठाइयां, रबड़ी, पेड़े, पुआ, मक्खन, मिश्री और पूरी जैसी चीजें शामिल होती हैं। गोवर्धन पूजा में अन्नकूट का महत्व पौराणिक कथाओं के अनुसार, गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण के इंद्रदेव के क्रोध से ब्रजवासियों की रक्षा की याद में मनाया जाता है। इस दिन प्रभु ने देवराज इंद्र के अभिमान को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था और गोवर्धन पर्वत के नीचे समूचे वृंदावनवासियों को शरण देकर उनकी भारी बारिश से रक्षा की थी। लोगों तक यह सीख भी मिली कि प्रकृति से मिलने वाली हर चीजें महत्वपूर्ण हैं। भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी कृतज्ञता जताने के लिए लोग गोवर्धन पूजा के दिन उन्हें 56 या 108 तरह के पकवानों का भोग लगाते हैं, उस भोग को अन्नकूट कहा जाता है।

गंभीर हालत में जयपुर रेफर, राजस्थान-टोंक में लेपर्ड ने पांच लोगों पर किया हमला

टोंक. टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र के ठीकरिया कला गांव में बीती देर शाम को खेत पर काम कर रहे पति-पत्नी समेत पांच जनों पर लेपर्ड ने हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद लोगों में चींख पुकार मच गई। घटना के बाद घायलों को परिजन दूनी और टोंक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए है। वहीं गंभीर घायल महिला को जयपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी सहित कई भाजपा नेता सआदत अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं। वहीं मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने लेपर्ड के अटैक के बाद उदयपुर की घटना को याद करते हुए कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि हमारे यहां भी आदमखोर हो जाए। लेपर्ड को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द लेपर्ड को काबू करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद लेपर्ड पास ही गन्ने के खेत में छुप गया। उधर इसकी सूचना मिलने के बाद घाड़ थाना पुलिस, देवली एसडीएम, दूनी तहसीलदार भी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। ताज्जुब की बात तो यह है कि घटना के करीब तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके लेपर्ड को पकड़ने के लिए पहुंची है। कब किया हमला ठीकरिया कला निवासी बद्रीलाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे गांव के पीछे की ओर करीब पचास मीटर दूर खेत पर ज्वार काटी जा रही थी। उसी दौरान लेपर्ड ने हमला कर दिया। कुछ ही दूरी पर दूसरे खेत में भैंस चरा रही प्रियंका व गांव के ही हेमराज धाकड़ पर उसने हमला कर दिया। फिर वह जानवर आगे के खेत पर मक्का काट रहे पति मुकेश पुरी और उसकी पत्नी मैना पर पंजे से हमला कर दिया। उसके बाद खेत के पास से पैदल गुजर रहे बूंदी जिले के सीताराम धाकड़ पर भी हमला कर दिया। मामले को लेकर डीएफओ मरियम शाहीन ने बताया कि साढ़े पांच बजे इसकी सूचना मिली थी। उसके बाद 100 बड़े कैमरे समेत अन्य जरूरी सामान लेकर 15 जनों की टीम रवाना कर दी थी। घटनास्थल थोड़ा दूर है, इसलिए पहुंचने में थोड़ा देरी हो गई होगी। प्रारंभिक तौर पर पैंथर ही लग रहा है। सुबह मैं भी ड्रोन लेकर जाऊंगा।

कांस्टेबल की मौत, राजस्थान-टोंक में बजरी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर

mp forest department

टोंक. जिले में कल बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे पुलिस गाड़ी में सवार कांस्टेबल खुशीराम बैरवा गंभीर रूप से घायल  हो गया। घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए सआदत अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। आज जयपुर में उपचार के दौरान बैरवा ने दम तोड़ दिया। कोतवाली थाना इलाके के डिपो रोड के पास हुई घटना में घायल हुए हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद टोंक लाया जाएगा। कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। हेड कांस्टेबल खुशीराम देवरी भांची गांव के निवासी थे और बीती शाम ड्यूटी के दौरान कोतवाली थाना इलाके के डिपो रोड के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने पुलिस की 112 नंबर गाड़ी को टक्कर मार दी थी।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live