LATEST NEWS

सतना में शॉर्ट एनकाउंटर, बदमाश आदर्श के पैर में लगी गोली, हेड कांस्टेबल पर थाने में किया था हमला

सतना  सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर के अंदर बैरक में प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाले आरोपित आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा को शुक्रवार-शनिवार की रात टिकुरी-आ कौन मार्ग पर ईट-भट्टा के पास घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया है। घेराबंदी के दौरान आरोपित अच्छू ने पुलिस पर गोली चलाई, जो कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा को लगी। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया। जबकि जवाबी करवाई में आरोपित आदर्श उर्फ अच्छू के पाव में गोली लगी है। घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे। आनन फानन में पहुंचाया जिला चिकित्सालय आरोपी अच्छू के पैर में गोली लगते ही उसे पकड़ कर पुलिस सीधे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची। जहां उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। अब उसकी हालत स्थिर बताई गई है। दूसरी ओर थाना प्रभारी कोटर दिलीप मिश्रा का भी चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इस दौरान सीएसपी महेन्द्र सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। दो ओर से घेराबंदी कर पकड़ा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी के ईंट भट्ठे के पास छुपा हुआ है। जिस पर दो टीम बनाकर उसकी दो ओर से घेराबंदी की गई। एक तरफ से थाना प्रभारी कोटर दिलीप मिश्रा अपनी टीम के साथ थे तो दूसरी ओर से रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने अपने दल के साथ घेराबंदी की। रात ढाई बजे शॉर्ट एनकाउंटर जानकारी के अनुसार अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं। लगभग ढाई बजे टिकुरी अकौना मार्ग के पास सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी को आरोपी के यहीं कहीं छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस बल सतर्क होकर अच्छू की सर्चिंग में जुट गया। आरोपी सिरफिरा होने से पूरी सुरक्षा के साथ दल आगे बढ़ रहा था तभी ईंट भट्ठे के पास कुछ हरकत समझ में आई। चारों ओर से इस स्थल को घेरा गया। तभी अचानक अच्छू सामने आया और पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। गोली एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा की ओर दागी गई, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से वे बाल-बाल बच गए। खुद पर हमला होता देख एसएचओ ने भी फायर खोल दिया। गोली अच्छू के पांव पर लगी और वह वहीं गिर गया। उसके गिरते ही वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग कर उसे काबू में किया। दहशत के साथ अपराध में नाम कमाने की मंशा अच्छू गौतम पर दहशत फैलाने की सनक थी। इसी सनक में अपराध भी करता रहा है। कुछ महीने पहले इसने बदखर स्थित खत्री पेट्रोल पंप में पहुंच कर दहशत का तांडव खड़ा कर दिया था। यहां हाथ में सिगरेट सुलगा कर पंप के नोजल से सैकड़ों लीटर पेट्रोल फर्श पर बहा दिया। पेट्रोल फैलाने के दौरान लगातार वह सिगरेट पी रहा था। नशे का आदी हो चुका अच्छू को अपने घर परिवार की भी फिक्र नहीं थी। नशे की हालत में उसने अपनी दादी के घर में आग लगा दी। पूरा सामान जला गया और डर कर दादी घर छोड़ कर अन्यत्र चली गई। पुलिस कर्मी पर भी हमला उसने इसी सनक में तब किया था जब उससे जब्त की गई बाईक के चोरी के होने के संदेह पर थाने बुलाया गया था। तभी वह थाने पहुंचा था और प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी थी। जानें क्या है पूरा मामला 28 अप्रैल को आरोपी अच्छू ने जैतवारा थाना परिसर में हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मारी थी. गोली उनके कंधे में ली. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था. फायरिंग की आवाज सुनते ही थाने का स्टाफ बाहर निकला. फिर घायल घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद आईटी ने आरोपी अच्छू की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये के इनाम का ऐलान भी किया था. बताया जाता है कि बाइक चोरी के एक मामले में आरोपी अच्छू को थाने बुलाया गया था. इसी बात से वो काफी नाराज था. कौन है आदर्श उर्फ अच्छूं गौतम हेड कांस्टेबल पर फायरिंग की घटना के बाद आरोपी अच्छू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में आरोपी पेट्रोल पंप पर जलती सिगरेट के साथ नोजल से पेट्रोल बहाता नजर आ रहा है. दशत इतनी थी कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी डर के मारे दूर ही खड़े थे. बताया जाता है कि अच्छू को दहशत फैलानी की सनक थी. उसने नशे की हालत में अपनी दादी के घर आग लगा दी थी.

हाथियों के बाद इंसानों को मुसीबत बढ़ा रहा है कोदो कुटकी खाने से लोग बीमार

After elephants, people are facing problems, people are falling ill after eating Kodo Kutki. सतना। मध्य प्रदेश में एक ओर जहां कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई, वहीं अब कोदो की रोटी खाने से एक परिवार की जान पर बन आई है। मामला सतना से सामने आया है। जहां पति-पत्नी और बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल, सतना जिले के रैगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत डिलौरी गांव में पति दयाराम कुशवाहा, पत्नी शंखी कुशवाहा और 18 वर्षीय बेटी सरोज कुशवाहा की तबियत कोदो की रोटी खाने के बाद अचानक बिगड़ गई। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दयाराम के भतीजे ने बताया कि, आज तीनों ने घर में कोदो की रोटी खाई है। तब ही से इन्हें उल्टियां हो रही और अब बेहोशी की हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतादें कि, अभी हाल ही में बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के पीछे भी हाथियों द्वारा कोदो की फसल खाने की बात बताई गई थी। वहीं अब इस घटना पर कोदो अनाज को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामला जांच का विषय बन गया है। देखना होगा कि अब जिला प्रशान इस मामले को लेकर कितना संजीदा नजर आता है। हालाकि इस घटना को लेकर अबतक जिला प्रशान ने कोई सुध नहीं ली है। इतना ही नहीं गंभीर बीमार मरीज जैसे तैसे ऑटो से सतना जिला अस्पताल पहुंचे तो, न तो उन्हें स्ट्रेचर नसीब हुआ और न ही बेड। एक बेड पर मां बेटी तो जमीन में अर्ध नग्न हालत में पिता तड़पता नजर आया। हालांकि कुछ देर बाद दयाराम को बिस्तर नसीब हुआ। इस घटना ने गंभीर मरीजों को मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के सरकारी सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी है।

सचिव और उप-सरपंच की दबंगई महिला सरपंच को ग्रामसभा बैठक में नीचे बैठाया और खुद कुर्सी पर बैठे

The Secretary and Deputy Sarpanch were overbearing and made the female Sarpanch sit on the floor during the Gram Sabha meeting and themselves sat on the chair

The Secretary and Deputy Sarpanch were overbearing and made the female Sarpanch sit on the floor during the Gram Sabha meeting and themselves sat on the chair सतना । पंचायत सचिव की दंबगई देखने को मिली। यहां पंचायत भवन में सचिव उपसरपंच कुर्सी पर बैठे पैर हिलाते रहे और सरपंच को जमीन में बैठने की नसीहत दे रहे थे। हद ये है कि पंचायत की वो प्रथम नागरिक हैं और महिला हैं उसके बाद भी सचिव की ऐसे अफसरशाही कि जैसे वो पंचायत का सचिव नहीं जनपद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी हो।वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्रामसभा के दौरान जब वो अपने काम की अर्जी लगाने सचिव विजय सिंह के पास पहुंचे तो उप सरपंच धर्मेंद्र सिंह के साथ दरबार में मशगूल सचिव को नगावार गुजर गया और झल्लाते हुुए कहा कि मैं तुम्हारा नौकर हूं क्या तो विजय सिंह को ये कौन बताए कि वो अदना सा पंचायत सचिव ही है मप्र का मुख्य सचिव नहीं है। हालांकि सचिव की शिकायत जिला पंचायत सचिव व कलेक्टर सतना से की गई है।

स्वतंत्रता दिवस मनाने विद्यालय जा रहे बच्चों से भरा वाहन पलटा, 24 घायल

Vehicle full of children going to school to celebrate Independence Day overturns, 24 injured

Vehicle full of children going to school to celebrate Independence Day overturns, 24 injured सतना (Accident In Satna)। सतना जिले के नागौद में स्कूली बच्चों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें 24 बच्‍चे घायल हो गए। वाहन पलटने के बाद से अफरातफरी का माहौल हो गया। घायल हुएसभी बच्चों को एंबुलेंस की मदद से शासकीय सिविल हॉस्पिटल नागौद भेजा गयाा है। अस्पताल में पुलिस बल मौजूद है। घटना परस्मानिया पठार सड़क मार्ग की बताई गई है। जानकारी मुताबिक के आदर्शी के नजदीक स्थित निजी विद्यालय का स्‍कूली वाहन पलट गया। बच्चों को नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाजिले के नागौद के परसमनिया पठार क्षेत्र में स्कूली बस पलट जाने के बाद दो दर्जन घायलों में से दो बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं। सभी बच्चों को नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा ने बताया कि नागौद के रहिकवारा स्थित बाल ज्ञान मंदिर आदर्शी की स्कूल बस गुरुवार की सुबह गुलौहा गांव के पास गुढ़ा चुनहाई पुलिया पर बेकाबू हो कर पलट गई। बस के पलटने के बाद निकली बच्चों की चीखचीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मदद कर बच्चों को निकाला। हादसे की सूचना जसो थाना पुलिस को भी दी गई। बच्चों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिभा यतेंद्र सिंह , एसडीएम एपी द्विवेदी, नागौद थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंच कर बच्चों का हाल जाना और इलाज की जानकारी ली। बारिश के बीच स्कूल बस स्लिप होकर पलट गईथाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि आदर्शी स्कूल के 24 बच्चे अलग-अलग गांवों से बस एमपी 19 पी 1201 में सवार हो कर स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बारिश के बीच सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस गुलौहा गांव के पास स्लिप होकर पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में से एक के चेहरे पर चोट आई है जबकि एक के कंधे में फ्रैक्चर की आशंका है। शेष बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का इलाज नागौद अस्पताल में चल रहा है।

भैंसदेही विधानसभा विधायक की चहल कदमी, भीमपुर

Bhainsdehi Assembly MLA’s stroll, Bhimpur शिक्षकों की आपूर्ति सीएम राइस स्कूल का भूमि पूजन, यह कैसा खेल, भीमपुर डॉ जाकिर शेख भीमपुर ! शब्द पावर सीएम राइस स्कूल का आधारशीला कार्यक्रम संपन्न हुआ, क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान के शुभ हस्ते, जिसमें शिक्षा का खेल शिक्षको के अभाव के पूर्ति कि जाएगी या प्रदेश में साक्षरता का ज्ञान, जिस तरह से दिया जा रहा है, ठीक उसी तर्ज पर सीएम राइस स्कूल का भवन निर्माण कर क्षेत्र वासियों को मुंह चढ़ता हुआ दिखाई देगा, यह तो प्राय प्राय समस्त प्रदेश के बासीदें जानते हैं, कि किस कदर अंधी भक्ति छाई है, शिक्षा पर काले बादल छाए हैं.. किसी बुद्धिजीवी ने क्या खूब कहा है, जैसे कानून गरीबों पर शासन करता है, और अमीरों का कानून पर राज होता है, यह अपने आप में बहुत बड़ा एक प्रश्न है… चुके बैतूल जिला शिक्षा विकास खंड के कई विद्यालय में शिक्षकों की खानापूर्ति कर साक्षरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है… जिस ज्ञान को हासिल करने से देश का नाम रोशन हो सकता, उसकी लड़ाई शायद ही देश में गिने-चुने बुद्धिजीवी उठा रहे… चुकी शिक्षा का स्तर दिन-ब-दिन प्रदेश भर में गिरता चला जा रहा है… चुके कई शालाएं एवं बड़े-बड़े भवन शिक्षकों के अभाव के चलते खंडहरों में तब्दील हो रहे, वही अशासकीय शालाएं अपने ही मनमाने अंदाज में नोनीहाल के शुरुआती दौर में जहां आंगनबाड़ी केंद्र या नोनीहाल को माता-पिता के घर के बाद, एक और घर होता है, जहां शिक्षक होते हैं, जिसे कैनवेट, स्कूल, शालाओ मे बैठना सिखाया जाता है, वहां शिक्षा माफिया मोटी रकम वसूल कर रहे, जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक मौन बैठे हैं, और फिर हम एक नया भीमपुर मे सीएम राइस स्कूल भवन के लिए भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान के शुभ हंस्ते भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कर रहे, जिस कारण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म है… चुकी क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है, कि शिक्षकों की आपूर्ति सीएम राइस स्कूल का भूमि पूजन, यह कैसा खेल भीमपुर नगर में भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान का जो कि देखते बनता है..

22 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाए अधिकारी बर्खास्त.

The official caught taking a bribe of 22 lakhs has been dismissed. सतना नगर निगम आयुक्त रहते डॉक्टर दंपत्ति से की थी 50 लाख की मांगUdit Narayan, Sahara Samachaar.भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेंद्र कुमार कथूरिया को राज्य सरकार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 जुलाई 2023 को आए कोर्ट के फैसले के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से अभिमत मांगा था। अभिमत आने के बाद राज्य सरकार ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया। 2001 बैच के अधिकारी सुरेंद्र कुमार कथूरिया ने सतना नगर निगम आयुक्त रहते हुए एक डॉक्टर से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उन्हें 22 लाख रुपए नकदी और सोना लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिंहस्थ के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सम्मानित किया था। बाद में ये अवॉर्ड उनसे वापस ले लिया गया था। ऐसे की हुई कार्रवाईसामान्य प्रशासन विभाग से जारी बर्खास्तगी आदेश में कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद सुरेंद्र कुमार कथूरिया को 10 अगस्त 2023 को सेवा से पृथक करने का फैसला किया है। इसके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से अभिमत मांगा था। आयोग ने 17 अक्टूबर 23 को सामान्य प्रशासन विभाग के फैसले पर सहमति दे दी थी। इसके बाद अब 12 दिसंबर 2023 को जारी आदेश में कथूरिया को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 10 के अंतर्गत सेवा से पदच्युत करने का आदेश जारी कर दिया है।

सतना, विधानसभा सीट, मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम (2023)

Satna, Assembly Seat, Madhya Pradesh Election Result (2023). विधानसभा क्षेत्र 63 –Satna (मध्य प्रदेश), के सामान्य निर्वाचन: प्रवृत्तियाँ और परिणाम दिसंबर-2023 राउंड के रूप में स्थिति। बीजेपी : आगे, Ganesh Singh – 15487कांग्रेस : पीछे, Dabbu Siddharth Sukhilal Kushwaha – 14508

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live