लंदन 2025 का साल खेल की दुनिया के लिए अलग रहा है। इस साल कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं जो कभी नहीं हुई या कई सालों से नहीं हो पाई थीं। 2025 को चमत्कार का साल भी कहा जा रहा है। इसकी वजह है- ऐसी टीमों का ट्रॉफी जीतना जिनका हाथ लंबे समय से खाली था। कुछ तो ऐसी टीमों को जीत मिली है, जिन्हें इस साल से पहले तक कुछ नहीं मिला था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008 से आईपीएल खेल रही है। 18वें सीजन में जाकर टीम को पहला खिताब मिला। अगर आरसीबी के 17 साल कम लग रहे हैं तो इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब क्रिस्टल पैसेल को देख लीजिए। 119 साल के इतिहास में पैलेस ने अपनी पहली मेजर ट्रॉफी इसी साल जीती। एफए कप के फाइनल में पैलेस ने मैनचेस्टर सिटी को हराया। इटली की बोलोग्ना एफसी ने 51 साल बाद ट्रॉफी जीती। पीएसजी ने इतिहास में पहली बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता। इन टीमों का भी सूखा खत्म हुआ न्यूकैसल यूनाइटेड- 70 साल बाद ट्रॉफी वीएफबी स्टटगार्ट- 18 साल बाद ट्रॉफी होबार्ट हरिकेन्स- पहली ट्रॉफी टोटेनहम हॉटस्पर– 17 साल बाद ट्रॉफी रॉयल यूनियन सेंट गिलोइस– 90 साल बाद लीग टाइटल गो अहेड ईगल्स– 93 साल बाद ट्रॉफी साउथ अफ्रीका का सूखा खत्म होगा? अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम उतरने के लिए तैयार है। 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में एक है। इसके बाद भी अभी तक उसके नाम सिर्फ एक आईसीसी ट्रॉफी है। टीम ने 1998 चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। उसके बाद अधिकतर आईसीसी टूर्नामेंट में टीम नॉकआउट में जाकर हार जाती है। इसलिए उसे चोकर्स का टैग मिला है। पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में जीत के बिल्कुल करीब आकर उसे हार मिली। लेकिन चमत्कार के इस में संभव है कि साउथ अफ्रीका भी 27 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दे। जब अफ्रीका ने जीता था अपना पहला ICC का खिताब 1 नवंबर 1998 को ढाका में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच विल्स इंटरनेशनल कप का फाइनल खेला गया. साउथ अफ्रीका ने इस फाइनल मुकाबले को तब 4 विकेट से जीता था. वेस्टइंडीज ने फिलो वॉलेस के शतक (103) की बदौलत 245 रन बनाए. ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने पांच विकेट झटके थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 18 गेंद शेष रहते हुए रनचेज कम्पलीट कर लिया. तब तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए ने नाबाद 61, माइक रिंडेल ने 49 और कैलिस ने 31 रनों की पारी खेली. कैलिस अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. ‘विल्स इंटरनेशनल कप’ को प्रोटियाज टीम ने जीता, यह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से जुड़े टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की पहली जीत थी. उसके नाम यह एकमात्र आईसीसी टूर्नामेंट (सीनियर मेन्स क्रिकेट) की विजय है. 2024 में भारत ने तोड़ा सपना वैसे अफ्रीकी टीम किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023) से आगे नहीं बढ़ पाई थी. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सपनों को चकनाचूर कर दिया था. भारत ने अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. अफ्रीकी टीम वर्ल्ड क्रिकेट में कई मौकों पर चोकर्स साबित हुई . साउथ अफ्रीका के ICC टूर्नामेंट्स में निराशाजनक अतीत की बानगी कुछ ऐसी है…. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल रंगभेद के कारण 21 साल का निष्कासन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटी साउथ अफ्रीका के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और चुस्त फील्डर थे. लेकिन सेमीफाइनल में बारिश आई और उसे 7 गेंदों से 22 रनों की बजाय अब 1 गेंद में 22 रन बनाने का ‘असंभव’ संशोधित लक्ष्य मिला था. और इस तरह उसे हार मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल सभी ग्रुप मैच जीतने के बाद हैंसी क्रोनिये की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन ब्रायन लारा की जबर्दस्त बल्लेबाजी के बाद रोजर हार्पर और जिमी एडम्स की फिरकी के जाल में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फंसते चले गए और 19 रनों से मैच हार गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास का सबसे निराशाजनक मैच शायद इसी मैच में हुआ. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लांस क्लूसनर को जिसने ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. जीत के लिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे. आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी. क्लूसनर ने पहली दो गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया. सुपर सिक्स चरण में जीत दर्ज करने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल पहले बल्लेबाजी का साउथ अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ. ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स , जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स और मार्क बाउचर जैसे धुरंधर 149 के स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर बाकी रहते मैच जीता. पाकिस्तान के खिलाफ 2009 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. लेकिन शाहिद आफरीदी की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने टीम 150 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसी, ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए. एक समय 25 ओवरों में 8 विकेट पर 108 रन बनाने के बाद अगले सात विकेट 64 रन पर गंवा दिए. इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैम्पियंस ट्रॅाफी सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 80 रन था, जिसके बाद डेविड मिलर और रोरी क्लेनवेल्ट ने इसे 175 रनों तक पहुंचाया. जोनाथन ट्रॉट के नाबाद 82 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 12 ओवर और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की. भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका को हराया. न्यूजीलैंड … Read more