LATEST NEWS

यशस्वी जायसवाल विश्व कीर्तिमान बनाने के करीब, ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट में मचा देंगे खलबली

नई दिल्ली 20 जून से टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज पर सभी की नजर होगी क्योंकि 5 मैचों की इस सीरीज से ही नए WTC चक्र की शुरुआत भी होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से जायसवाल ने तेजी से प्रगति की है और उन्हें आज दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में गिना जा रहा है. हासिल कर सकते हैं ये मुकाम यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने की कगार पर है. जायसवाल ने अब तक 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 1798 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.88 है, जिसमें चार शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं. अगर वह आगामी तीन पारियों में 2000 रन पूरे कर लेते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने यह मुकाम 40 पारियों में हासिल किया था. इसलिए इंग्लैंड दौरे पर यह ऐतिहासिक मौका यशस्वी के सामने है. हालांकि, इंग्लैंड की स्विंग होती पिचों पर ओपनिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैचों में जायसवाल ने चार पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में यशस्वी का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जहां उन्होंने 391 रन बनाए, औसत 43.44 रहा और एक शतक के साथ दो अर्धशतक भी लगाए. इस शानदार फॉर्म को देखते हुए, वह इंग्लैंड में भी अपने खेल को जारी रखना चाहेंगे. इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला टेस्ट:  20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स  दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम  तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन  चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर  पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन   लीड्स में ये भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास! चकनाचूर होंगे महारिकॉर्ड्स भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से लीड्स में होना है। ये टेस्ट सीरीज जून से अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें मैच हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स और द ओवल (लंदन) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) जैसी जगह पर खेले जाने हैं। इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ी कई कीर्तिमान रचने के करीब हैं। पहले टेस्ट मैच में भी कई बड़े रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं, जिसमें केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी पर खास नजरें होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास! 1. शुभमन गिल  भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल टेस्ट में 2,000 रन पूरे करने से सिर्फ 107 रन दूर हैं। उन्होंने 32 मैचों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, जहां उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं। यह दौरा उनकी क्षमता और कप्तानी की असली परीक्षा लेगा। 2. यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने 2,000 टेस्ट रन पूरे करने से 202 रन दूर हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 19 टेस्ट में 52.88 की शानदार औसत से 1,798 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। अभ्यास मैचों में मामूली प्रदर्शन के बावजूद, जायसवाल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ 712 रन और ऑस्ट्रेलिया में 391 रन बनाकर आत्मविश्वास से भरे हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी होंगे। 3. केएल राहुल  अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल IND vs ENG Test सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9,000 रन के कीर्तिमान रचने के करीब हैं। मौजूदा समय में उन्होंने 215 मैच खेलकर 8,565 रन बना लिए हैं। 17 शतकों और 57 अर्धशतकों के साथ, राहुल अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक वार्म-अप मैच में 116 और 51 रन बनाए।  4. ऋषभ पंत  भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट में 3,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 52  रन की दरकार हैं। आईपीएल में औसत प्रदर्शन और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बावजूद, पंत का आक्रामक क्रिकेट, खासकर विदेशी धरती पर उनके आंकड़े के बताते हैं कि वह गेम चेंजर हैं। 5. रवींद्र जडेजा  टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की नजरें भी एक खास मुकाम हासिल करने पर होगी। वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन से सिर्फ 309 रन दूर हैं। इंग्लैंड में एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में, दिग्गजों  की गैरमौजूदगी में जडेजा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी। 6. मोहम्मद सिराज  भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं।   

यशस्वी जायसवाल ने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोला, खेली तूफानी पारी

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन ओपनर यशस्वी जायसवाल को धीमी पिच से कोई फर्क नहीं पड़ा। यशस्वी जायसवाल ने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोला। यशस्वी जायसवाल ने पहले तो 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर ताबड़तोड़ 75 रनों की पारी खेलकर वे पवेलियन लौटे। उन्हीं की इस दमदार पारी की बदौलत टीम ने एक अच्छा स्कोर जयपुर की इस धीमी रहती पिच पर बनाया। आरसीबी के सामने जीत के लिए राजस्थान ने 174 रनों का लक्ष्य रखा है। यशस्वी ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया था। इस पारी को उन्होंने आगे बढ़ाया। अर्धशतक तक उनका स्ट्राइक रेट 142.86 का था, जो पारी के अंत में 159.57 का हो गया। वे 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाने में सफल रहे। अन्य कोई बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ मिलकर सधी शुरुआत तो दिलाई, लेकिन वे भी नीची रहती गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान के लिए 35 रनों की पारी ध्रुव जुरेल ने खेली। वे भी शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे और उनका कैच भी छूटा। वहीं, रियान पराग ने 30 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर से उम्मीद थी, लेकिन वे 8 गेंदों में 9 ही रन बना सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी की ओर से एक-एक विकेट क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को मिला। अन्य गेंदबाज खाली हाथ रहे। आरसीबी के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य है, जो इस पिच पर काफी मुश्किल होगा। जैसी पिच पहली पारी में रही है। वैसी ही रहती है तो फिर राजस्थान के गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं।

जायसवाल इस सीरीज में तीसरी बार मिचेल स्टार्क का शिकार बने

 ब्रिस्बेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 44 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. तीसरे दिन (16 दिसंबर) स्टम्प तक भारत का स्कोर चार विकेट पर 51 रन था और वो इस मुकाबले में बैकफुट पर है. यशस्वी ने फिर किया निराश, ये कमजोरी आई सामने पहली पारी में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और दूसरी गेंद पर चलते बने. यशस्वी ने पहली गेंद पर चौका लगाया था, लेकिन अगली गेंद पर उनकी पारी खत्म हो गई. यशस्वी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट रीजन में आउट हुए. यशस्वी का कैच मिचेल मार्श ने लपका. यशस्वी गेंद को फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन शॉट की टाइमिंग गलत बैठ गई. जायसवाल को यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने किस तरह का शॉट खेला. बाएं हाथ के बैटर जायसवाल इस सीरीज में तीसरी बार मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. इससे पहले यशस्वी पर्थ टेस्ट की पहली पारी में खाता खोले बिना स्टार्क का शिकार बने थे. जबकि एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद पर भी वह इस तेज गेंदबाज का शिकार बने थे. देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ यशस्वी जायसवाल संघर्ष करते नजर आए हैं. यशस्वी जायसवाल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 9 पारियों में खब्बू तेज गेंदबाजों का सामना किया है. इस दौरान वह छह मौकों पर आउट हुए. मिचले स्टार्क के अलावा यशस्वी को साउथ अफ्रीकी गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भी तीन बार आउट कर चुके हैं. बर्गर ने 2023-24 की टेस्ट सीरीज में ऐसा किया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ यशस्वी अब तक 158 गेंद खेलकर 104 रन बना सके हैं और उनका औसत 17.33 रहा है. वैसे 22 साल के यशस्वी जायसवाल का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. वह अब तक 31 टेस्ट पारियों में 53.20 की औसत से 1596 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 8 अर्धशतक निकले. यशस्वी ने भारत के लिए 23 टी20 भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.15 के एवरेज से 723 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी ने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ यशस्वी कुल इनिंग्स- 9 गेंद- 158 गेंद रन- 104 रन आउट- 6 औसत- 17.33  

टीम बस ने रोहित शर्मा के कहने पर ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम होटल में ही छोड़ दिया

नई दिल्ली इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक इंटेंस टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया एडिलेड में एक दिन अतिरिक्त बिताने के बाद ब्रिसबेन के लिए रवाना हो गई, लेकिन एक अजीब वाकया ब्रिसबेन रवाना होने से पहले भारतीय टीम के साथ देखने को मिला। टीम बस ने रोहित शर्मा के कहने पर ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम होटल में ही छोड़ दिया। हालांकि, वह भी सेम फ्लाइट में ब्रिसबेन के लिए रवाना हुए। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने बस पकड़ने में देर कर दी थी। दरअसल, बुधवार 11 दिसंबर को टीम इंडिया ने सुबह-सुबह एडिलेड में अपने होटल से निकलकर ब्रिसबेन के लिए फ्लाइट ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का तीसरा टेस्ट शनिवार 14 दिसंबर से रिवर सिटी के प्रतिष्ठित स्टेडियम गाबा में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय खिलाड़ियों को एयरपोर्ट ले जाने वाली बस यशस्वी जायसवाल के बिना ही रवाना हो गई। ये सब कप्तान रोहित शर्मा के इशारों पर हुआ, क्योंकि यशस्वी को टीम होटल से बाहर आने में देर हो गई थी। शायद कप्तान नहीं चाहते थे कि एक खिलाड़ी की वजह से पूरी टीम लेट हो और फ्लाइट मिस हो जाए। क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट की मानें तो ऐसा लग रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के इस बर्ताव से नाराज हो गए थे। स्थानीय समय के अनुसार टीम बस के सुबह करीब 8:30 बजे एयरपोर्ट की ओर जाने की उम्मीद थी, क्योंकि सुबह 10:05 बजे ब्रिसबेन के लिए टीम की फ्लाइट शेड्यूल थी। सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट से भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य बस में चढ़ने लगे। हालांकि, यशस्वी जायसवाल कहीं नजर नहीं आए। बस के गेट के पास कुछ मिनट इंतजार करने के बाद रोहित शर्मा नीचे उतरे और टीम मैनेजर और संपर्क अधिकारी से बात की। छोटी सी बातचीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा वापस बस में चढ़ गए। रोहित के इशारे पर ड्राइवर ने बस सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर यशस्वी के बिना ही गाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दी। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बस के रवाना होने के करीब पांच मिनट बाद होटल से बाहर निकला। हालांकि, जल्द ही यशस्वी टीम के सुरक्षा अधिकारी के साथ कार में सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचे और ब्रिसबेन के लिए उन्होंने भारतीय टीम के साथ उड़ान भरी, लेकिन सवाल ये है कि क्या यशस्वी समय के पाबंद नहीं हैं या फिर किसी समस्या के कारण वे देर से होटल से निकले?

यशस्वी जायसवाल ने पहले शतक के साथ लिखवाया सूरमाओं की लिस्ट में नाम

नई दिल्ली. भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया है। उन्होंने पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद ये काम किया। दूसरी पारी में यशस्वी का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने आसानी से अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। यशस्वी पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक बनाया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवा लिया। ये यशस्वी का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है। आपको बताते हैं यशस्वी के रिकॉर्ड्स के बारे में। यशस्वी के कमाल रिकॉर्ड यशस्वी का ये टेस्ट मैच में चौथा टेस्ट शतक है। वह अभी 22 साल के हैं। यशस्वी 23 साल की उम्र से पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 23 साल का होने से पहले सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने भी चार-चार शतक जमाए थे। इस मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने आठ शतक जमाए थे। रवि शास्त्री पांच शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ये यशस्वी का इस कैलेंडर ईयर में तीसरा टेस्ट शतक है। वह 23 साल का होने से पहले एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। इस साल यशस्वी ने तीन टेस्ट शतक जमाए हैं। सचिन ने 1992 और रवि शास्त्री ने 1986 में तीन-तीन शतक जमाए थे। सुनील गावस्कर और विनोद कांबली संयुक्त रूप से चार-चार शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं। यशस्वी का ये ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है। वह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में ये काम किया था। एमएल जयसिम्हा ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था। केएल राहुल के साथ मिलकर यशस्वी ने 201 रनों की साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहले विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम था जिन्होंने 1986 में पहले विकेट के लिए 191 रन बनाए थे।

पर्थ टेस्ट में यशस्वी शतक के करीब, राहुल ने भी जमाये पेअर … AUS की न‍िकली हेकड़ी, भारत की लीड 218

 पर्थ भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 166 रन हो गया है. टीम इंडिया की कुल बढ़त 212 रनों की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 184 गेंद में 88 रनों पर हैं. केएल राहुल 59 रन पर हैं. जायसवाल 7 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. राहुल के बल्ले से 4 चौके निकले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. मैच के दूसरे द‍िन आज (23 नवंबर) स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) रन बनाकर जमे हुए हैं. भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर स‍िमट गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त म‍िली थी.  भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस  ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ. दूसरे दिन का खेल समाप्त पर्थ टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (23 नवंबर) स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी 193 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल के बल्ले से चार चौके निकले. राहुल ने 153 गेंदों का सामना किया है. भारतीय टीम की कुल लीड 218 रनों की हो चुकी है. वक्त बदला, हालात बदल गया, और ऑस्ट्रेल‍ियन टीम के जज्बात भी बदल गए हैं… यह हम इसल‍िए कह रहे हैं, क्योंकि पर्थ टेस्ट के पहले दिन (22 नवंबर) जहां लग रहा था कि बल्लेबाजी करना बेहद मुश्क‍िल है. वहीं दूसरे दिन (23 नवंबर) को भारत की दूसरी पारी में ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऐसा रंग जमाया कि लगा ही नहीं कि यह वही प‍िच है, जहां भारतीय टीम 150 रनों पर लुढ़क गई थी. द‍िन का जब खेल खत्म हुआ तो यशस्वी जायसवाल शतक (90 नॉट आउट) के करीब थे. वहीं केएल राहुल (62 नॉट आउट) भी रंग जमा चुके थे.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. मैच के दूसरे द‍िन आज (23 नवंबर) स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है.   भारत ने आज अपनी दूसरी पारी में शानदार खेल द‍िखाया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी के दौरान 20 साल बाद एक अनोखा इत‍िहास भी अपने नाम क‍िया. दरअसल, राहुल और यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतकीय साझेदारी की. इससे पहले साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरश‍िप की थी. वहीं दूसरे दिन पिच का मिजाज बदला-बदला दिखा. दूसरे दिन के खेल में केवल सिर्फ 3 विकेट गिरे. जो सभी ऑस्ट्रेल‍िया के थे. पिच के बदलते मिजाज से पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी हैरान द‍िखे. प‍िच के बदले हुए म‍िजाज पर तो इरफान पठान ने तंज भी कसा और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.  इरफान ने की पिच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है.’ इससे पूर्व ऑस्ट्रेल‍िया की दूसरी पारी 104 रनों पर समाप्त हुई. जिससे भारत को 46 रनों की बढ़त मिल गई. कुल मिलाकर पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए पहले दो दिन स्वर्ग साबित हुआ, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में यहां गिरे सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले. लेकिन जब भारतीय ओपनर्स ने दूसरे दिन बल्लेबाजी की तो ऐसा लगा ही नहीं कि प‍िच का म‍िजाज वही है, जो पहले दिन था. पर्थ टेस्ट में अब तक क्या हुआ? पर्थ के ऑप्टस में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे.  ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त म‍िली  बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं हर्ष‍ित राणा को 3 और मोहम्मद स‍िराज को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर म‍िचेल स्टार्क (26) रहे. भारत का स्कोर 150 पार दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 150 रन के पार हो चुका है और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है. यशस्वी जायसवाल 86 और केएल राहुल 58 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 205 रनों की है.

कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बने यशस्वी जायसवाल

पुणे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने दिलीप वेंगसरकर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1979 में 23 साल की उम्र में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था। वर्तमान में, जायसवाल 2024 में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में इंग्लैंड के जो रूट से पीछे दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 1305 रन बनाए हैं। इस साल जायसवाल के फॉर्म ने उन्हें केवल 10 मैचों में 59.23 की औसत से 1007 रन बनाते हुए देखा है, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। 2024 में तीन और टेस्ट मैच बचे हैं, ऐसे में उनके पास भारतीय दिग्गजों द्वारा बनाए गए कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। सबसे खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2010 में 14 मैचों में 1562 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग के 2008 में बनाए गए 1462 रन एक साल में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।  

जायसवाल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें : ज्वाला

बेंगलुरु  भारतीय क्रिकेट टीम को युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से अगले माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह का मानना है कि यश्स्वी की सबसे बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया दौरे में होगी पर जिस एकाग्रता से वह खेलते हैं उससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी। कोच ने कहा इस स्तर पर पहुंचकर ये अहम होता है कि आप दबाव को कैसे संभालते हैं। आप हमेशा तकनीक पर काम कर सकते हैं पर अगर आपके पास सही रवैया और मानसिकता नहीं है, तो आप सफल नहीं हो सकते। यशस्वी काफी परिपक्व हैं और इसका लाभ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हालात अलग होते हैं। इसका कारण है कि वे वहां काफी कठिन क्रिकेट खेलते हैं और विपक्ष पर बेहद दबाव डालते हैं। पूर्व कोच के अनुसार टेस्ट पदार्पण के बाद से ही एक बल्लेबाज के रूप में विकास किया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ रहने से उन्हें काफी सहायता मिली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से यशस्वी ने 11 टेस्ट मैचों में 64.05 की औसत से 1217 रन बनाए हैं और तीन लंबी पारियां खेली हैं जिसमें 171,209 और 214 रन शामिल हैं। साथ ही कहा कि वह हमेशा एक बल्लेबाज के रूप में आक्रामक रहा है। पहले, वह लगभग हर गेंद पर प्रहार करने जाता था पर अब वह हालात के अनुसार ऐसा करता है। वह अब अपने खेल के बारे में अधिक जानकारी रखता है। उसे इस बारे में बेहतर जानकारी है कि किस गेंद पर आक्रमण करना है और किस को छोड़ना है। इसके साथ ही उसकी फील्डिंग भी बेहतर होती है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी यशस्वी के कौशल स्तर और अनुकूलन क्षमता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, उनके पास हर तरह की परिस्थितियों में खेलने के लिए मैच है। आप उन पर दांव लगा सकते हैं और उनसे टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर सकते हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live