खाटू श्याम के दर्शन के लिए निःशुल्क बस यात्रा रवाना।श्री गिरिराज सेवा मंडल द्वारा शुरू की गई सेवा का समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने धर्म ध्वजा दिखाकर किया शुभारंभ।
संतोष सिंह तोमर
ग्वालियर। खाटू वाले से अर्जी लगाऊॅ, तू सुनेगा तुझे मैं सुनाऊॅ…. भजन के साथ जब मंदिर के पंडितजी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई और समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने धर्म ध्वजा दिखाकर बस रवाना कराई तो श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
श्री गिरिराज सेवा मंडल की ओर से खाटू श्याम के दर्शनों के लिए शुरू की निःशुल्क बस यात्रा सेवा के शुभारंभ पर यह सुखद नजारा देखने को मिला।
अचलेश्वर महादेव मंदिर से बीते रोज मुख्य अतिथि डॉ. पाण्डेय ने धर्म ध्वजा दिखाकर बस को रवाना किया। बस में 60 महिला-पुरुष श्रद्धालू मौजूद थे। जो खाटू श्याम के दर्शन कर इसी बस से वापस आएंगे।
मंडल के विष्णु भदौरिया ने बताया कि खाटू श्याम के भक्तों के लिए यह बस सेवा शुरू की गई है। जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा के साथ ही भोजन और आवास की व्यवस्था का भी निःशुल्क इंतजाम किया जाएगा। इस दौरान मनोज अरोरा, अजय अग्रवाल, मुकेश शर्मा, अरुण बंसल एवं अनिल ने सभी श्रद्धालुओं का पुष्पहारों से स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय से सभी यात्रियों को सुखद और सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।