बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के धल्लले से दबाई कर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे, झोला छाप डॉक्टर
पन्ना सिमरिया तहसील में प्रशासन की उदाशीनता के चलते जो आम जन मानस की दबाई के नाम पर लुटाई हो रही है।
क्षेत्र में झूला छाप डॉक्टरों ने अपना सिक्का जमा लिया है जो बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के धल्लले से दबाई कर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। एवं अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर दवा के नाम पर लुटाई करने में जरा भी संकोच नहीं करते। एमबीबीएस की तरह मरीज का इलाज कर रहे हैं ।दबाइयो का पर्चा लिख रहे है यहां तो हद इस बात की हो गई की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया की मुख्य मार्ग पर मंदिर की दुकान में धड़के से क्लीनिक चला रहे हैं ।
जब उनसे प्रतिनिधि द्वारा पूछा गया की डॉक्टर साहब आपके पास क्या दस्तावेज है तो उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं है हम तो सिर्फ प्राथमिक उपचार करते हैं उन्ही डॉक्टर साहब के द्वारा बाटले और इंजेक्शन लगा करआनब शनाब पैसा मरीजों से लिए जाते है ।
आम जनता बेहोश होकर मजबूरन लूट रही है।
शासन प्रशासन से अपेक्षा कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिको की जांच करवाई जाए और अवैध क्लिनिक संचालक डॉ गौतम श्रीवास्तव जबलपुर वाले
डॉक्टर प्रशांत रे लखनऊ वाले पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।