बेटी के प्रसव के बाद घर से निकाली गई महिला, कोतवाली पुलिस ने लिया गंभीरता से
कटनी। अजीब विडबना है इस समाज में आज भी किसी को बेटा चाहिए तो किसी को बेटी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है बेटे की चाह में ससुराल वालों ने बहू की कोख से बेटी के जन्म लेते ही मां बेटी को घर से बेघर कर देने के मामले में कोतवाली पुलिस खबर प्रकाश में आते ही हरकत में आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने टीम गठित कर न केवल महिला के ससुराल वालों का पता लगाने बल्कि घर से निकाली गई महिला और उसकी दूधमुही बच्ची को भी खोज कर सामने लाने के प्रयास शुरू कर दिए।
महिला पहुंच गई मायके
महात्मागांधी वार्ड निवासी प्रीति यादव पति मुकेश यादव (32) ने 30 सितंबर को जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। 2 अक्टूबर को प्रसूता को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रीति ने आरोप लगाया था कि जब गर्भ में बेटी का पता चला तो ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। बेटी जब पैदा हुई तो पति अस्पताल एक-दो बार ही पहुंचे डिस्चार्ज कराने नहीं आए। मम्मी ने डिस्चार्ज कराया। परेशान होकर महिला अपने मायका छिरपई थाना सुलतानपुर रायसेन चली गई है। कोतवाली पुलिस से बात करते हुए महिला के पिता ने कहा कि वर्तमान में प्रसव के कारण बेटी की हालत ठीक नहीं है, इसलिए देखरेख के लिए उसे मायके लेकर आए हैं। जैसे ही परिस्थितियों सामान्य हुई तो हम बेटी को ससुराल पहुंचाएंगे।
पति को भी लताड़ा
पूर्व में 16 सितंबर को महिला कोतवाली थाने भी गई थी और पुलिस को आपबीती बताई और कहा की परिवार में झगडे चल रहे हैं उसने यह बात नहीं बताई की बेटी के कारण उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला के पारिवारिक झगड़ा बताए जाने के कारण उसे परिवार परामर्श केंद्र जाने की सलाह पूर्व में दी गई थी। जब बेटी पैदा होने के बाद निकल जाने का मामला प्रकाश में आया तो कोतवाली थाना प्रभारी ने तत्काल उसके पति को लताड़ लगाई। पूछताछ के दौरान महिला के पति ने पुलिस के सामने दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कहते हुए किए गए कार्य को लेकर माफी भी मांगी।
इनका कहना है
इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि यह मामला संज्ञान में नहीं आया था की बेटी जन्म लेने के कारण महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्व में केवल पारिवारिक पति-पत्नी के झगड़े की बात सामने आई थी। जिसके कारण उन्हें महिला परामर्श जाने की सलाह दी गई थी। अब जब यह बात सामने आई है तो इस पर कार्यवाही की गई है।