September 10, 2024

महापौर ने धरना स्थल पहुंचकर महिला सफाई मित्रों को पुष्पमालाएं पहनाकर किया सम्मान

0

#image_title

कटनी। नगर पालिका निगम सफाई मित्रों द्वारा भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन प्रांतीय शाखा के आव्हान पर विगत 26 सितंबर से सफाई कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर है।

सफाई मित्रों द्वारा 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कटनी निगम गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सफाई मित्रों की हडताल समाप्त करने व उन्हें वापस काम पर लौटने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आज धरनास्थल पर पहुंचकर पुन:शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने तथा संक्रमण फैलने पर चर्चा की।महापौर ने सफाई मित्रों को आश्वासन दिया कि नगर निगम कटनी से संबंधित मांगों को पूरे विश्वास के साथ पूरा करने का प्रयास किया जायेगा तथा प्रदेश स्तरीय मांगों को उनके द्बारा प्रदेश शासन तक पहुंचाया गया है ।

संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सकतेल उमेश सोन खरे ने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के आश्वासन पर भरोसा करते हुये सोमवार सायं 6 बजे कामबंद हडताल को स्थगित करने की घोषणा की तथा रात से ही सफाई मित्रों द्बारा नगर निगम क्षेत्र में अपने अपने काम पर लौटने के लिये घोषणा की।महापौर ने महिला सफाई मित्रों को पुष्पमालाएं पहनाकर हार्दिक सम्मान किया।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सफाई मित्रों से कहा कि रक्षाबंधन में राखी बांधकर भाई बहिन का रिश्ता बनाया हैं।सफाई मित्र भाई है उनकी समस्याओं का निराकरण कराना उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

शहर के स्वच्छता मिशन में सफाई मित्रों का अतुलनीय योगदान है।उन्होंने कहा कि शहर हमारा है सफाई व्यवस्था न बिगडे इस लिये काम पर सफाई मित्रों से आग्रह है काम पर वापस लौटे।

इस मौके पर पार्षद स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष शिब्बू साहु एमआईसी सदस्य रमेश सोनी राजू माखीजा बल्ली सोनी श्याम पंजवानी श्रीमति सरला संतोष मिश्रा अज्जू सोनी निगम अधिकारी आदेश जैन अरविंद प्यासी तेजभान सिंह की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़